Back
शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान: बिहार का पिंडदान होगा राजद का!
MKMANOJ KUMAR
Aug 22, 2025 11:47:06
Purnia, Bihar
PURNEA
ANCHOR -- भाजपा प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि प्रधानमंत्री आज बिहार के गयाजी में सभा हुई है और मोकामा में गंगा नदी पर बने ब्रिज का उद्घाटन किया है । साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रिज पर वाक कर बिहार को बड़ा संदेश दिया है की बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से घबराकर लालू यादव ने ट्वीट किया है कि जदयू का पिंडदान करने आ रहे हैं । उन्हें पता होना चाहिए कि राजद का पिंडदान हो जाएगा । इस चुनाव में राजद और उसके साथियों का सफाया हो जाएगा । उन्होंने कहा कि 53 बार प्रधानमंत्री बिहार आए हैं यह किसी भी प्रधानमंत्री के लिए बिहार का सबसे ज्यादा बार यात्रा है जो दिखलाता है कि प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति क्या स्नेह है । उन्होंने कहा कि अब पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बन गया है और इसका पूरा क्रेडिट नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को है लेकिन कुछ लोग क्रेडिट लेने में लगे हैं। उन्होंने अलग अंदाज में कहा कि माल महाराज का और मिर्जा खेले होली ऐसा कभी नहीं हो सकता।
बाइट-- शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDilip Chouhan
FollowAug 22, 2025 13:17:58Ajmer, Rajasthan:
SF
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजस्थान चीता मेहरात हिंदू मगरा मेरवाडा महासभा ने मगरा क्षेत्र में हो रही धर्मांतरण की कार्यवाहीं के खिलाफ शुक्रवार को एक आक्रोश रैली निकाली। रैली से पूर्व शहर के टाटगढ़ रोड स्थित एसडी कालेज ग्राउंड में एकत्रित हुए विभिन्न क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकत्र्ताओं तथा समर्थकों की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया। सभा के पश्चात सभी लोग रैली के रूप ेमं जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। एसडी कालेज से झंडे-बैनर लिए रवाना हुए सभी लोग हिंदू एकता जिंदाबाद..., मगरा क्षेत्र में धर्मांतरण बंद करो-बंद करो आदि के नारे लगाते हुए चल रहे थे। एसडी कालेज ग्राउंड शुरू हुई आक्रोश रैली कालेज रोड, चांग गेट, पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट, एसबीआई बैंक चौराहा से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर सभी ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मगरा क्षेत्र में धर्मांतरण संबंधी विभिन्न गंभीर मुद्दों को लेकर सीएम के नाम जिला कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि हाल ही में मगरा क्षेत्र में धर्मांतरण संबंधी गतिविधियां तीव्र गति से बढ़ रही है। इन गतिविधियों ने विशेष रूप से चीता-मेहरात समाज की धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान पर गंभीर संकट उत्पन्न कर दिया है। ज्ञापन में अल्पसंखयक प्रमाण पत्र दिशा-निर्देश 2019 को तत्काल निरस्त कर 2017 के कडे दिशा-निर्देशों को पुन: लागू करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि 2019 में बदले दिशा-निर्देशों में मात्र 50 रूपए के स्टांप शपथ पत्र और दो व्यक्तियों के प्रमाण-पत्र के आधार पर अल्पसंखयक प्रमाण-पत्र मिल रहा है। जिससे अपात्र लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए गए। ऐसे में गांव-गांव में घूम रहे बाहरी लोग प्रलोभन देकर एसे प्रमाण-पत्र बना रहे है। बताया गया कि मेहरात जाति को कभी भी अल्पसंखयक जाति के रूप में मान्यता नहीं थी किंतु 2019 के आदेश के बाद मगरा क्षेत्र में बडी संखया में इनके अल्पसंखयक प्रमाण-पत्र जारी कर दिए गए। ज्ञापन में उक्त निर्देशों को निरस्त करने तथा मगार क्षेत्र में बढ़ती धर्मांतरण की गतिविधियों पर ठोस कार्यवाहीं की मांग की गई। साथ ही मगरा क्षेत्र में अवैध रूप से बन रहे धर्म विशेष के धर्मस्थलों की उच्चस्तरीय जांच करने तथा बाहरी लोगों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई। आक्रोश रैली में विधायक शंकरसिंह रावत, महासभा अध्यक्ष रामसिंह चौहान, नेमसिंह चौहान, अभिषेक सिंह चौहान, पृथ्वीसिंह भोजपुरा, विक्रांतसिंह रावत, सुरजप्रतापसिंह सहित बडी संखया में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता तथा युवा शामिल रहे।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 22, 2025 13:17:46Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में बेगूं क्षेत्र में अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपा गया। किसानों का कहना है कि लगातार हुई भारी बारिश से खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर ग्राम सेविक प्रमुख चित्तौड़गढ़ गोपाल कुमावत, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा सुभाष धाकड़ सहित भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाईट - गोपाल कुमावत ......... प्रान्त सेवा प्रमुख
बाईट - सुभाष धाकड़ ...... प्रदेश अध्यक्ष
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 22, 2025 13:17:36Sri Ganganagar, Rajasthan:
हेडलाइन:-
गजसिंहपुर के टैक्सी स्टैंड पर बढा विवाद,
टैक्सी स्टैंड यूनियन और यात्रियों के विवाद ने पकड़ा तूल,यात्रियों ने कर लिया टैक्सी स्टैंड पर कब्जा,यात्रियों से भरी पिकअप रोकने का मामला,
एंकर स्क्रिप्ट:-
गजसिंहपुर के टैक्सी स्टैंड पर देर शाम से टैक्सी स्टैंड यूनियन और यात्रियों के बीच विवाद हुआ पड़ा है,इस बीच अब विवाद ने तूल पकड़ लिया है,आक्रोशित यात्रियों ने अब टैक्सी स्टैंड पर ही कब्जा कर लिया है, बता दे की कल देर शाम से श्री करनपुर क्षेत्र के धनूर और 58 F के परिवार इक्ठे होके घर की ही पिकअप को सजावट कर के रामदेवरा के लिए रवाना हुई थे,जिसके बाद जब यात्रियों से भरी पिकअप गजसिंहपुर पहुंची तो गजसिंहपुर की टैक्सी स्टैंड यूनियन द्वारा यात्रियों की पिकअप रोकने का मामला सामने आया, जिसके बाद काफी देर तक दोनों पक्षो में विवाद चला जिसके बाद टैक्सी स्टैंड यूनियन द्वारा पिकअप को यात्रियों से ऑवरलोड बताते हुए पुलिस बुलाया और यात्रियों से भरी पिकअप को थाने ले गई, जिसके बाद यात्री अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ रात भर से अब सड़क समय बिताने को मजबूर है, वही अब यात्री बीना सुविधा से टैक्सी स्टैंड पर कब्जा कर के बैठे है, वही यात्रियों ने कहाँ जब तक हमारी गाड़ी नही छोड़ी जाती तब तक हम यात्रा नहीं करेंगे,
बाइट:- यात्रियों की
0
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowAug 22, 2025 13:16:41Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - टोल प्लाजा मोहनिया पर सड़क पार करने के दौरान ट्रक से टकराया मजदूर हुआ घायल
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास nh 19 पर सड़क पार करने के दौरान एक मजदूर ट्रक के पिछले हिस्से की चपेट में चला आया जिससे उसके सर में चोट आ गई और वह सड़क पर गिर गया। वहां मौजूद रहे लोगों द्वारा घायल मजदूर को सड़क से उठाते हुए किनारे किया गया, फिर nhai को सूचना दी गई। घायल मजदूर को उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल में भिजवाया गया जहां उपचार चल रहा है। घायल मजदूर की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के गोराइपुर गांव के 30 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई है। जो दुर्गावती में मजदूरी का काम कर गांव के ठेकेदार के साथ बस से सड़क पार करने लगा तभी शुक्रवार की शाम हुई घटना।
जानकारी देते हुए ठेकेदार संजय बिंद ने बताया कि मैं और गौतम दुर्गावती से काम करके बस से वापस घर के लिए लौट रहे थे। टोल प्लाजा मोहनिया के पास बस से उतरकर हम दोनों लोग सड़क पार करने लगे तभी ट्रक के पीछे वाले हिस्से से गौतम के सर में चोट लग गया। घटना के बाद गौतम वहीं पर गिर गया फिर nhai द्वारा उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। ट्रक वाले का भी कोई गलती नहीं था। घटना के बाद वह अपना ट्रक को घटनास्थल पर ही खड़ा कर दिया है।
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉक्टर अनूप तिवारी ने बताया गौतम कुमार जिसकी उम्र 30 साल है अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में nhai के द्वारा लाया गया है। उसके सर में और गर्दन में चोट लगी है। उसका उपचार किया जा रहा है, फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। इन लोगों द्वारा बताया गया कि सड़क पार करने के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से से चोट लगी है।
बाइट - डॉक्टर अनूप तिवारी - अनुमंडल अस्पताल मोहनिया चिकित्सक
बाइट - संजय बिंद - ठेकेदार
0
Report
APAvaj PANCHAL
FollowAug 22, 2025 13:16:33Jaipur, Rajasthan:
पैकेज
Note - 2108ZRJ_JPR_MAHILA_HOSPITAL_R,
Note - 2108ZRJ_JPR_SHIMLA_R
TVU 122
एवज पांचाल
जयपुर
दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, सवाल – कौन लेगा जिम्मेदारी?
जयपुर में दो दिनों में दो महिलाओं की इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत।
एक सरकारी तो दूसरा निजी अस्पताल दोनों में दो महिला का इलाज का अभाव से मौत का मामला आया सामने,
पहला मामला महिला चिकित्सालय, ऑपरेशन के बाद नहीं मिला समय पर इलाज।
गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी, रातभर तड़पती रही, सुबह निकाली गई बच्चेदानी।
पति ने 20 यूनिट ब्लड अरेंज किया, फिर भी नहीं बच सकी पत्नी की जान।
डॉक्टरों का जवाब – ये प्राइवेट अस्पताल नहीं, हर किसी को नहीं बचाया जा सकता।
दूसरा मामला – निजी एमक्योर हॉस्पिटल सांगानेर का।
बुखार से पीड़ित महिला को भर्ती किया, वसूली के बाद SMS रेफर।
अस्पताल से बाहर आते ही बिगड़ी हालत, एम्बुलेंस कर्मी महिला को छोड़ भागा।
दिनभर SMS अस्पताल के बाहर हंगामा, नहीं मिली जिम्मेदारी तय करने की कार्यवाही।
DIC में गई महिला की हालत गंभीर, मेडिकल एक्सपर्ट – तुरंत इलाज ज़रूरी था।
महिला चिकित्सालय अधीक्षक का चौंकाने वाला बयान – हर मरीज को नहीं बचा सकते"
तीन दिन बाद चिकित्सा मंत्री कार्यालय ने पति को बुलाया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार, जिम्मेदार अफसर बने मूकदर्शक।
एंकर
प्रदेश की राजधानी… जहाँ चिकित्सा सुविधाएं देश की मिसाल मानी जाती हैं… लेकिन बीते 48 घंटों में दो महिलाओं की मौत ने इन दावों की पोल खोल दी है। सवाल सीधा है – कौन लेगा इलाज में देरी की जिम्मेदारी? क्या सरकारी तंत्र अब सिर्फ बयान देने तक सीमित रह गया है?
Note - 2108ZRJ_JPR_MAHILA_HOSPITAL_R
केस 1 – महिला चिकित्सालय, जयपुर
ये है प्रदेश का सबसे बड़ा महिला चिकित्सालय… जहाँ एक गर्भवती महिला इलाज की आस लेकर आई… लेकिन तड़पते-तड़पते दम तोड़ गई।
पीड़ित परिवार के मुताबिक 19 अगस्त की रात 1 बजकर 12 मिनट पर महिला को भर्ती किया गया। 9 महीने की स्वस्थ गर्भावस्था थी।
19 अगस्त को दोपहर 12:35 बजे ऑपरेशन हुआ और बच्चा हुआ – एक बेटा। मगर ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद ही शाम 7 बजे के करीब महिला को दर्द शुरू हो गया।
पति दिनेश बताते हैं कि जब उन्होंने डॉक्टरों से गुहार लगाई तो जवाब मिला – "दर्द होगा, बच्चा पैदा किया है तो सहना पड़ेगा। ये प्राइवेट अस्पताल नहीं है, जो डॉक्टर बुला लें!"
मदद के लिए पति ने चिकित्सा मंत्री, उनके पीए और सांसद तक को कॉल किया… मगर कोई जवाब नहीं आया। रातभर महिला दर्द में तड़पती रही। बेड पर खून रिसाव होता रहा,
बेहतर इलाज के लिए मरीज ने कॉटेज की फाइल लगा रखी थी, क्यों कॉटेज का पैसा जमा होता है तो यह सोच कर मरीज ने कॉटेज की फाइल लगाई लेकिन रात भर तड़पती महिला को 20 अगस्त को सुबह खून बहता देख मरीज को कॉटेज में शिफ्ट किया गया। जब पति ने सवाल किए तो ऑपरेशन की सहमति पर दस्तखत करवा लिए गए और महिला की बच्चेदानी निकाल दी गई।
फिर भी हालत नहीं सुधरी। 20 यूनिट तक खून अरेंज करने के बाद भी 21 अगस्त की सुबह उसे एसएमएस अस्पताल रेफर करने की बात कहने लगे, जब पति ने सवाल जवाब किए तो प्रशासन ने पुलिस बुलवा ली, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। और पुलिस की निगरानी में SMS मोर्चरी मृतक महिला का शव रखवा दिया,
SMS मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ दीपक माहेश्वरी के निर्देशन में बनी कमेटी।
एडिशनल प्रिंसिपल डॉ मनीष अग्रवाल, गायनिक विशेषज्ञ डॉ. अनिता सिमलोत और फॉरेंसिक विभाग के डॉ. एन.एल. दिसानिया को बनी कमेटी, कमेटी को निर्देश 24 घंटे में सौंपनी होगी रिपोर्ट,
बच्चे के जन्म के 7 घंटे बाद बिगड़ी तबियत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, जांच को लेकर बनी कमेटी, बनी
पति दिनेश की जुबानी:
मेरी पत्नी को बचाया जा सकता था अगर वक्त पर इलाज मिलता। लेकिन किसी ने नहीं सुना, न डॉक्टर ने, न मंत्री ने। उल्टा मुझे धमकी दी गई कि सवाल करोगे तो पुलिस बुला लेंगे।
Note - *2108ZRJ_JPR_SHIMLA_R TVU 122*
केस 2 – निजी एडवांस एमक्योर अस्पताल, सांगानेर मुहाना
दूसरा मामला जयपुर के सांगानेर स्थित एक निजी अस्पताल का है – एडवांस एमक्योर हॉस्पिटल। जहां। परिजनों ने बताया कि बुखार से पीड़ित शिला देवी को भर्ती तो किया गया… लेकिन मोटी रकम वसूलने के बाद उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिला देवी को अस्पताल की एम्बुलेंस से ले जाया गया… लेकिन अस्पताल के बाहर निकलते ही हालत बिगड़ी और एम्बुलेंस कर्मी उसे सड़क पर छोड़कर भाग गया। पूरे दिन अस्पताल के बाहर हंगामा चलता रहा, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बाइट - परिजन
पहले केस से जुड़ा
एक्सपर्ट ओपिनियन –जिस प्रकार सांप डिससेमिनेटेड इंट्रावास्कुलर कोएगुलेशन (DIC)
मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, महिला की मौत DIC यानी डिससेमिनेटेड इंट्रावास्कुलर कोएगुलेशन के कारण हुई। यह एक गंभीर मेडिकल कंडीशन है जिसमें शरीर का खून जमने की प्रक्रिया बिगड़ जाती है और भारी रक्तस्राव होता है। समय पर इलाज जरूरी,
एक्सपर्ट कहते हैं –
DIC उतना ही खतरनाक है जितना सांप काटना या ब्रेन स्ट्रोक। यदि तुरंत इलाज न मिले, तो जान बचाना मुश्किल हो जाता है।
प्रशासन और अस्पताल का रवैया।
महिला चिकित्सालय के अधीक्षक का बयान हैरान करने वाला है।
बहुत सारे मरीज आते हैं, सभी की जान नहीं बचाई जा सकती।
क्या यही जवाब है एक सरकारी अस्पताल का? क्या आमजन की जान अब सिर्फ आंकड़ा बनकर रह गई है?
क्लोजिंग विजुअल
तीन दिन बाद 22 अगस्त को चिकित्सा मंत्री के दफ्तर से पीड़ित पति को बुलाया गया – लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अब पीड़ित सिर्फ न्याय की मांग कर रहे हैं।
एंकर क्लोजिंग
राजधानी जयपुर में हुई दो महिलाओं की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या सरकारी और निजी अस्पतालों में संवेदनहीनता हावी हो गई है? क्या आमजन की जान की कोई कीमत नहीं रही? और सबसे बड़ा सवाल – इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? जवाब देना ही होगा… नहीं तो फिर कोई और तड़पेगा, फिर कोई और परिवार टूटेगा…
एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 22, 2025 13:16:22Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर राज्य की 247 मण्डियों ने अपना व्यापार बंद रखकर राज्य सरकार द्वारा लगाये गये यूजर चार्ज का विरोध जताया है,,,,,, 21 अगस्त को राजधानी मण्डी में आयोजित मीटिंग में प्रभावित ट्रेडर्स के समर्थन में मण्डियां 24 अगस्त तक अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया गया,,,,,राज्य सरकार ने आटा, मैदा, दाले, खाद्य तेल, मसाले, पशुआहार आदि के मण्डियों में विक्रय किये जाने पर 50 पैसे सैंकड़ा यूजर चार्ज लागू किया है,,,,, व्यापारियों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि मण्डियों में क्रय-विक्रय करने पर यूजर चार्ज लगाया गया है,,,,,,, परन्तु मण्डी के बाहर क्रय-विक्रय करने पर यूजर चार्ज से मुक्त रखा है इसलिये मण्डी में बिकने वाली चीजें यूजर चार्ज के कारण महंगी होगी तो कोई भी मण्डी में माल खरीद नहीं करेगा,,,,, जिसके कारण धीरे-धीरे मण्डियां खाली हो जायेगी और व्यापारियों के अलावा मुनीम, गुमास्ते और मजदूर बेरोजगार हो जायेंगे,,,, इसलिये मजबूर होकर यूजर चार्ज से प्रभावित व्यापारी अपना व्यापार बन्द कर बैठे हैं,,,,, आज व्यापार बन्द को नौ दिन हो गए हैं परन्तु राज्य सरकार द्वारा व्यापार खुलवाने की कोई पहल नहीं की गई है,,,,,,राज्य की समस्त मण्डियों में जिनमें गंगापुरसिटी, अलवर, बड़ौदामेव, श्रीमाधोपुर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, मण्डौर मण्डी, भीलवाड़ा, राजधानी मण्डी, सूरजपोल मण्डी, मुहाना मण्डी, अजमेर, केकड़ी, हनुमानगढ़ टाऊन, हनुमानगढ़ जंक्शन, गोलूवाला, श्रीगंगानगर, केसरीसिंहपुर, पदमपुर, सादुलशहर, सीकर, दौसा, मेड़तासिटी, उदयपुर, डीग, ब्यावर, प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा, कुम्हेर, भरतपुर, बयाना, तिजारा, धौलपुर, डेगाना, खेड़ली, खैरथल, लक्ष्मणगढ़, पाली, सुमेरपुर आदि मण्डियों से बंद रखकर धरने-प्रदर्शन किये जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं,,,, व्यापारियों द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को यूजर चार्ज समाप्त किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भिजवाये गये हैं,,,,, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने मांग की है कि राज्य सरकार शीघ्र राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के प्रतिनिधिमण्डल को वार्ता हेतु आमन्त्रित करें और समस्या का समाधान करें, ताकि मण्डियों में व्यापार संचालित हो सके जिससे किसान और उपभोक्ता को हो रही परेशानी से बचा जा सके,,,,,
बाइट- बाबूलाल गुप्ता, चेयरमेन राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 22, 2025 13:16:11Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
special
pkg story
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर को लगातार मिल रही रेलवे की बड़ी सौगाते,
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री मेघवाल केमिस्ट्री का कमाल,
बीकानेर को दे रही लाभ,
वंदे भारत एक्सप्रेस और रेलवे दोहरीकरण की स्वीकृति बीकानेर के लिए बेहद खास
Intro - रेलवे को लेकर राजस्थान को कई सौगातें मिल रही है ऐसे में रेल मार्ग से प्रदेश के सभी शहर हाई क्लास ट्रेनो के ज़रिए जुड़ रहे है वही हाल ही में बीकानेर से दिल्ली को मिली वंदे भारत की स्वीकृति ने बॉर्डर शहर को देश की राजधानी से कनेक्ट कर दिया है हालांकि अब चढ़ाये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री मेघवाल केमिस्ट्री का कमाल की भी हो रही है देखिए संवाददाता रौनक व्यास की इस खास रिपोर्टिंग में !
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल का एक वीडियो गुरुवार से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर जमकर ट्रेंड हो रहा है। इसमें अर्जुन मेघवाल बीकानेर से दिल्ली केंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस स्वीकृत करने का आभार जता रहे हैं, तो रेल मंत्री इसके लिए मेघवाल के सतत प्रयासों की जानकारी देते हुए बीकानेर ईस्ट स्टेशन से लालगढ़ के मध्य रेलवे दोहरीकरण योजना की स्वीकृति की बात कर रहे हैं। बहरहाल, इससे वैष्णव और मेघवाल की बेहतर केमिस्ट्री की तस्वीर साफ दिखती है और कहीं-ना-कहीं इसी केमिस्ट्री का लाभ बीकानेर को लगातार मिल रहा है।
वैसे, बीकानेर से वंदे भारत स्वीकृत होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 5.45 बजे चलेगी। दिल्ली केंट प्रातः 11.50 बजे पहुंचेगी। सायं 4.45 बजे वापस रवाना होगी और रात 11 बजे बीकानेर जंक्शन पहुंच जाएगी। मतलब एक दिन में दिल्ली जाकर कोई भी अपना काम कर वापस लौट सकेगा। कानून मंत्री मेघवाल इसके लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे।
इसी दिन दूसरी बड़ी सौगात मिली बीकानेर ईस्ट से लालगढ़ के मध्य 11.08 किलोमीटर की रेलवे दोहरीकरण योजना की स्वीकृति। इसके लिए 278.63 करोड़ रुपए की मंजूर भी हो गए। इसमें 195.17 करोड़ का सिविल कार्य, 53.83 करोड़ का सिगनल और टेलीकम्यूनिकेशन कार्य और 29.63 करोड़ का इलेक्ट्रिकल कार्य सम्मिलित है। इससे बीकानेर के लिए नासूर बन चुके रेलवे फाटकों की समस्या का 90 प्रतिशत तक समाधान भी हो सकेगा।
वैसे, रेल मंत्री वैष्णव और कानून मंत्री मेघवाल की इस केमिस्ट्री ने बीकानेर को पहले भी कई सौगातें दी हैं। इनमें बीकानेर रेलवे स्टेशन का लगभग 450 करोड़ रुपए की लागत से होने वाला पुनरोद्धार और चूरू-रतनगढ़ रेलखण्ड दोहरीकरण कार्य प्रमुख है। इनका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 जुलाई 2023 को नौरंगदेसर में किया। इस केमिस्ट्री से बीकानेर को इस साल मिली सौगातों की लम्बी फेहरिस्त है-
- अगस्तः जोधपुर-भटिंडा एक्सप्रेस का धीरेरा, सुरपुरा और पलाना तथा बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस का देशनोक में ठहराव।
- जुलाईः खाजूवाला से जैसलमेर तक 260 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी, लागत 6.5 करोड़।
- जूनः रणकपुर एक्सप्रेस का हनुमानगढ़, बीकानेर-दादर वेस्र्टन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का श्रीगंगानगर, बीकानेर-पुरी स्पेशन ट्रेन का श्रीगंगानगर तक विस्तार।
- जूनः लागलगढ़ वर्कशाॅप कोचिंग रखरखाव सुविधाओं के विकास के लिए 82.5 करोड़ रुपए की स्वीकृति
- जूनः बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस का देशनोक ठहराव
- मईः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित कार्य का लोकार्पण। बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस की शुरूआत।
- जनवरीः प्रयागराज महाकुंभ के दौरान बीकानेर से प्रयागराज तक विशेष ट्रेन संचालन की अनुमति।
कुल मिलाकर वही मंत्री मेघवाल पिछले 11 सालों से केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री है
रेल मंत्री और बीकानेर सांसद की केमिस्ट्री से अब बीकानेर के रेलवे फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान की राह दिखने लगी है। रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं अपने पिछले दौरे में रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक कर मेघवाल ने स्टेशन की आधाारभूत सुविधाओं के विकास का कार्य भी प्राथमिकता से करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
Logsheet
shorts
मंत्री के फाइल्स शॉर्ट्स भेज रहा हूँ
आप और भी अपनी तरह से शॉर्ट्स का इस्तेमाल करके शोर्ट बना दे
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 22, 2025 13:16:07Chittorgarh, Rajasthan:
SUPERFAST
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में आज से दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संस्था प्रधान वाक पीठ का शुभारंभ हुआ। सज्जन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में 129 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। वाक पीठ का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार लाना, गुणवत्ता सुधारना और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने की। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विकास बारेगामा, शनि महाराज मंडल अध्यक्ष रतन नाथ योगी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रकाश जाट सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 22, 2025 13:16:01Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के हिरणमगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए फर्जी कॉल सेंटर चला रहे गुजरात के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग अमेरिका के व्यक्तियों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। हिरण मगरी थाना पुलिस ने सेक्टर 3 स्थित कृष्णांगन अपार्टमेंट में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लैपटॉप, 10 मोबाइल, 5 हेडफोन और इंटरनेट के राउटर जप्त किए हैं। बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर पर यह व्यक्ति अमेरिकन व्यक्तियों को सस्ती दरों पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। यह लोग अमेरिकन व्यक्तियों को कम क्रेडिट स्कोर होने और बिना किसी पहचान पत्र उपलब्ध कराए ऑनलाइन सस्ती दरो पर लोन देने के नाम पर कॉल कर रुपए ऐंठने का कार्य करते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप पटेल, आनंद डेगामडिया, अर्चित पांडेय, सूरज सिंह तोमर और आसू राजपूत को गिरफ्तार किया है।
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 22, 2025 13:15:47Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
बारिश के बाद गुरुग्राम में लगा भयंकर जाम
दिल्ली - जयपुर एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लगा लंबा जाम
राजीव चौक से नरसिंहपुर तक भीषण जाम
हजारों गाड़ियां हो रही जाम का शिकार
दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेने पर लगा लंबा जाम
जलभराव के कारण जाम की स्थिति हुई उत्पन्न
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 22, 2025 13:15:38Danapur, Bihar:
HEADLINE पटना के बिहटा मे अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गई खनन विभाग और पटना पुलिस के टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त दो होमगार्ड सिपाही मामूली रूप से घायल ।
ANCHOR पटना के बिहटा स्थित केलहनपुर गांव में बीती देर रात अवैध बालू खनन की शिकायत पर पहुंची जिला खनन विभागपटना और पटना पुलिस की संयुक्त टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दो होमगार्ड जवान और एक खनन पदाधिकारी घायल हुए हैं।
पटना खनन विभाग को सूचना मिली थी कि बिहटा के केलहनपुर गांव में अवैध रूप से बालू का खनन और भंडारण किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर खनन विभाग की टीम पटना पुलिस के साथ छापेमारी के लिए पहुंची। मौके पर कुछ बालू लदे वाहन पकड़े गए, तभी वाहन छुड़ाने को लेकर माफियाओं और अधिकारियों में विवाद हो गया। देखते ही देखते माफियाओं ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस वाहन पर हमला कर उसे तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना के संबंध मे दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 अमरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 2:45 बजे माइनिंग इंस्पेक्टर के द्वारा फोन पर सूचना मिला कि ग्राम के केलहनपुर में अवैध रूप से बालू का भंडारण और परिवहन हो रहा हैं इसी सूचना पर छापरी की गई जिसका असामाजिक तत्वों के द्वारा विरोध किया गया और उन पर हमला किया गया मेरे द्वारा बिहटा थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया आदेश के आलोक में बिहटा थानाध्यक्ष स्थिति को नियंत्रित किया खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर एफ आई आर किया गया है आगे की कार्रवाई की जा रहे हैं इस घटना में दो होमगार्ड के जवान घायल हुए है और एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है।फिलहाल घटना के बाद कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है और फरार बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
BYTE अमरेन्द्र कुमार झा डीएसपी टू दानापुर ।
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 22, 2025 13:15:27Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची के सर्किट हाउस में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त हुई बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई जिसमें मुख्य तौर पर आगामी 26 अगस्त को सदन के अंदर और सदन के बाहर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के विरोध पर सहमति बनी है।
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि पूरा इंडिया गठबंधन ने यह निर्णय लिया है कि 26 अगस्त को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR का विरोध किया जाएगा। इंडिया गठबंधन का और कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि संविधान ने एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार दिया है और आर्टिकल कांग्रेस 326 के तहत यह हमारा संवैधानिक अधिकार है जिसे कुचलना की कोशिश की जा रही है। आदरणीय नेता ने यात्रा शुरू की है हम सब भी इस लड़ाई में शरीफ होंगे और 26 नवंबर को बड़ा विरोध होगा और मुझे भरोसा है कि सदन एस ए आर के विरोध में प्रस्ताव लाएगी।
प्रदीप यादव ने बताया कि मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा की गई है
बाइट....प्रदीप यादव,नेता विधायक दल,कांग्रेस
0
Report
PSPradeep Soni
FollowAug 22, 2025 13:15:24Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
आखिर पकड़े गए लूट औऱ फायरिंग के मामले में फरार आरोपी
गोविंदगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
दो आरोपियो को पुलिस पहले कर चुकी गिरफ्तार
फायरिंग व लूट के मामले में आरोपी चल रहे थे फरार
आरोपी जेपी यादव, चंद्रदेव देवंदा को किया गिरफ्तार
गोविंदगढ़ SH0 विनोद सांखला के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर ग्रामीण की गोविंदगढ़ पुलिस ने लूट और फायरिंग की वारदात में फरार चल रहे दो आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देशन और एएसपी रजनीश पूनिया के सुपरविजन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया....गोविंदगढ़ थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर दो आरोपी जेपी यादव और चंद्रदेव देवंदा को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आरोपियो ने करीब 10 दिन पहले गोविंदगढ़ इलाके में एक दुकानदार पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पहले ही पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि अन्य फरार चल रहे थे। लगातार दबिश के बाद आखिरकार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि वारदात में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा हो सके।
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 22, 2025 13:15:17Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल विधानसभा में मानसून सत्र के पांचवें दिन नियम 67 के तहत लाई गई आपदा पर चर्चा का सरकार ने जवाब दिया. जैसे ही आपदा पर चर्चा का जवाब देने के लिए सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सदन में खड़े हुए, तो विपक्ष के विधायक विरोध जताते हुए चुपचाप सदन से बाहर निकल आए. विपक्ष के विधायकों ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पर सदन के अंदर और बाहर दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया है. विपक्ष पहले ही राजस्व मंत्री के व्यवहार को लेकर सदन से वॉकआउट भी कर चुका है. साथ ही पूरे मॉनसून सत्र के दौरान राजस्व मंत्री के बायकॉट का भी ऐलान कर चुका है. सदन के बाहर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विपिन सिंह परमार ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का अनादर करने और आपदा प्रभावितों का अपमान करने का आरोप लगाया. इस दौरान विपिन परमार ने राजस्व मंत्री को अपना व्यवहार सुधारने की भी नसीहत दी.
VO -- भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा पर विपक्ष की ओर से नियम 67 के तहत चर्चा लाई गई थी। इसका प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में लाया था। परमार ने कहा कि सरकार नियम 67 के तहत प्रस्ताव लाने में आनाकानी कर रही थी. लेकिन, विपक्ष के दबाव के बाद सदन में प्रस्ताव आया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेश में 375 मौतें हुईं, 527 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए और 2 हज़ार 128 घरों को नुकसान पहुंचा। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी और मंडी के सिराज में हुआ।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि सरकार की ओर से आपदा प्रभावित लोगों को तात्कालिक राहत नहीं मिली. बल्कि लोगों ने आगे आकर आपदा प्रभावितों को राहत बांटी। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद सरकार होती है, लेकिन मुख्यमंत्री गंभीर नहीं हैं और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी में दुर्भावना है। परमार ने कहा कि जगत सिंह नेगी ने न केवल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अनादर किया, बल्कि, आपदा प्रभावितों का भी अपमान किया। ऐसे में भाजपा विधायक दल ने तय किया है कि जब तक सत्र चलेगा, राजस्व मंत्री से न प्रश्न पूछे जाएंगे और न ही सदन में उनका वक्तव्य सुना जाएगा। इसको लेकर भाजपा विधायक दल ने शांति से सदन से वॉकआउट किया। इस दौरान उन्होंने कहा भाजपा के सभी विधायक संस्कारी हैं। साथ ही उन्होंने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को अपना व्यवहार सुधारने की भी नसीहत दी।
बाइट -- विपिन सिंह परमार, भाजपा विधायक
वहीं, इस दौरान विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस के "वोट चोर, गद्दी छोड़" कार्यक्रम पर भी निशाना साधा। विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देश को लुटा और आज भाजपा पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी के सामने ही दो गुटों में धक्का मुक्की हुई और पार्टी की आंतरिक गुटबाजी सामने आ गई. उन्होंने कहा कि देशभर में कांग्रेस खत्म हो गई है और हिमाचल में भी अपनी नीतियों के चलते खत्म होने वाली है.
बाइट -- विपिन सिंह परमार, भाजपा विधायक
0
Report
Karhal, Uttar Pradesh:
करहल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
थाना करहल क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध शराब पर चला हंटर
सीजेएम न्यायालय के आदेश पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर विनिष्ट किया।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबारियों पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
4
Report