Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jamui811307

मतदाता सूची के कागज पर परोसी गई जलेबी, जानिए क्या है सच!

ANAbhishek Nirla
Jul 13, 2025 10:00:20
Jamui, Bihar
जमुई जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाले गणना प्रपत्र अब जलेबी परोसने के काम आ रहे हैं। यह सुनकर आप चौंक सकते हैं, मगर यह घटना बिल्कुल सच है। झारखंड के देवघर शहर में एक जलेबी विक्रेता उसी सरकारी दस्तावेज पर ग्राहकों को जलेबी परोस रहा है, जो चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण के लिए उपयोग में लाया जाना था। पूरा मामला शुक्रवार शाम उस समय सामने आया, जब चकाई प्रखंड से देवघर आए एक जागरूक व्यक्ति ने वी-मार्ट के पास एक जलेबी दुकान पर जलेबी खाई। लेकिन जलेबी जिस कागज पर परोसी गई थी, वह कोई साधारण कागज नहीं, बल्कि चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 20 के मतदाताओं की सूची वाला गणना प्रपत्र था। "रद्दी समझकर खरीद लिया" राजस्थान का रहने वाला जलेबी विक्रेता देवघर में अपना ठेला लगाकर जलेबी बेचता है। उसने बताया कि दो दिन पहले उसने तीन-चार किलो रद्दी कागज खरीदा था, जिसमें ये सरकारी दस्तावेज भी थे। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये गणना फॉर्म असल में मतदाता सत्यापन से जुड़ा अहम दस्तावेज है। ग्राहकों को जलेबी परोसते हुए वह बेखबर था कि जिन कागजों का वह इस्तेमाल कर रहा है, वे मतदाता पुनरीक्षण जैसे संवेदनशील प्रक्रिया का हिस्सा हैं। यही नहीं, ग्राहक भी जलेबी खाकर इन कागजों को वहीं फेंकते जा रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीएलओ बोले– "70 फॉर्म ब्लॉक से ही नहीं मिले" जब यह मामला सामने आया तो चकाई के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) पंकज राम ने बताया कि उनके पास से करीब 70 गणना फॉर्म गायब हैं, जो ब्लॉक से उन्हें मिले ही नहीं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जिन मतदाताओं के नाम उन फॉर्मों में दर्ज हैं, उनमें से कुछ का वेरिफिकेशन उन्होंने पहले ही कर लिया था। प्रशासन ने कहा– होगी जांच इस घटना पर सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी है। देखें वीडियो: तस्वीरें देखें:
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top