Back
जालौन: निर्माणाधीन टँकी से गिरा मजदूर, हालत गंभीर!
JSJitendra Soni
FollowJul 10, 2025 01:01:38
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में निर्माणाधीन टँकी पर काम करते समय नीचे गिरा मजदूर,
टंकी से नीचे गिरने से मजदूर हुआ गम्भीर रूप से घायल,
टँकी पर काम कर रहे मजदूरों ने घायल मजदूर को एम्बुलेंस की मदद से भिजवाया मेडिकल कालेज उरई,
घायल मजदूर की हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने किया कानपुर रेफर,
आटा थाना क्षेत्र के अटरिया गांव की घटना।
बाइट:- घायल के परिजन
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Akbarpur, Vijay Gaon, Uttar Pradesh:
जनपद अंबेडकर नगर के बसखारी स्थान क्षेत्र में नया मामला सामने आया है जिसमें महिला ने युवक पर शादी करने का दबाव लगातार बना रही है वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है, महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जानकारी के अनुसार बताते चले बसखारी थाना क्षेत्र हरायया निवासिनी नेहा नाम की महिला जिसकी शादी बसहिया गांव में हुई है ,पीड़ित युवक का कहना है महिला की शादी 2000 में बसहिया गांव में हुई है और 4 साल की बेटी भी है इसके बाद वह हमारे भाई व मेरे ऊपर शादी की दबाव बन रही है, जबकि उसे महिला से हम लोगों की कभी कोई बात भी नहीं हुई है इसके बाद भी शादी की दबाव बना रही है, फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है,वही पीड़ितयुवक धर्मेंद्र ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया और महिला के खिलाफ कार्रवाई के जाने कीमांग
1
Share
Report
KSKuldeep Singh
FollowJul 10, 2025 07:41:32Gobindpura, Punjab:
ਦੇਰ ਰਾਤ ਤੋਂ ਹੋ ਰਹੀ ਲਗਾਤਾਰ ਬਰਸਾਤ ਦੇ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਿਲਾਂ ਵਧੀਆਂ ਨੇ। ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਦੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਨੂੰ ਕਾਫੀ ਦਿੱਕਤਾਂ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀਆਂ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਬਰਸਾਤ ਦਾ ਪਾਣੀ ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਦੇ ਉੱਪਰ ਜਮਾ ਹੋਣ ਦੇ ਨਾਲ ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਝੀਲ ਦਾ ਰੂਪ ਧਾਰਨ ਕਰ ਚੁੱਕੀ ਹੈ।
ਐਮਸੀ ਰੋਡ ਉੱਪਰ ਢਾਈ ਤੋਂ ਤਿੰਨ ਫੁੱਟ ਪਾਣੀ ਜਮਾਂ ਹੋਣ ਦੇ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਵਹਿਕਲ ਪਾਣੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਬੰਦ ਹੋ ਰਹੇ ਨੇ ਤੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਨੇ ਬੋਰਡ ਰਸਤੇ ਦੇ ਵਿੱਚ ਰੱਖ ਕੇ ਰਸਤਾ ਬੰਦ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ।
2
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 10, 2025 07:39:07Kota, Rajasthan:
Kota
कोटा में झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा, स्वास्थ्य विभाग का सख्त एक्शन प्लान
बिना लाइसेंस इलाज करने वालों की खैर नहीं, एसपी-कलेक्टर के निर्देशन में बनी विशेष टीम
एंकर
कोटा। शहर और ग्रामीण अंचलों में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। बिना लाइसेंस और योग्यताएं पूरी किए इलाज कर रहे फर्जी डॉक्टरों के कारण अब तक कई लोगों की जान पर बन चुकी है। मौत और अचेत होने के मामले सामने आने के बाद विभाग अब अलर्ट मोड में आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिना पंजीकरण चिकित्सा कार्य करना गैरकानूनी है और इससे मरीजों की जान को सीधा खतरा होता है। इसी के मद्देनजर कोटा जिले में एसपी, जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय झोलाछाप डॉक्टरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
अभियान का उद्देश्य न केवल फर्जी डॉक्टरों की रोकथाम करना है, बल्कि आमजन को जागरूक करना भी है कि वे केवल पंजीकृत और प्रशिक्षित चिकित्सकों से ही इलाज कराएं।
स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से इलाज करने वाले व्यक्ति की जानकारी हो तो तुरंत विभाग या प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
बाईट cmho नरेन्द्र नागर
2
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 10, 2025 07:38:50Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
पटना एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव अपने बेटे इराज के साथ बाहर निकले
साथ मे पत्नी पत्नी राजश्री और बेटी कात्यानी भी
आज इराज पहली बार पहुंचेंगे राबड़ी आवास
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 07:38:44Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: सेक्टर-73 में बारिश के बाद जलभराव, कार फंसी नाले में, बड़ा हादसा टला
नोएडा के सेक्टर-73 में देर रात हुई बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। इलाके से सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि भारी जलभराव के चलते एक कार नाले में फंस गई। गनीमत रही कि कार सवार युवक सुरक्षित निकल गया, लेकिन कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खुले नाले में धंस गया।
यह घटना उस रास्ते पर हुई जो सेक्टर-73 के इंडोर स्टेडियम से होकर जाता है। स्थानीय समिति और आसपास के निवासी लंबे समय से इस जलभराव और खुले नाले की शिकायत कर रहे हैं। उनका कहना है कि बारिश के दौरान यहां कई फीट तक पानी भर जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना और ऑफिस के लिए निकलना बेहद मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सबसे बड़ी चिंता का विषय है इंडोर स्टेडियम के पास लगा बिजली का खंभा, जिसकी केबलें जमीन पर पड़ी हैं। पानी में करंट आने की स्थिति में बड़ा हादसा हो सकता है। अगर ऐसी कोई अनहोनी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा
121 जल भराव के पास लोगों से बातचीत करते हुए
बाइट निवासी
बाइट निवासी
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 10, 2025 07:38:38Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-सागवाडा
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-सागवाडा
हेडलाइन- स्कूटी सवार छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया डिटेन, वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने स्कूटी सवार छात्राओं से छेड़छाड़ ओर मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। छात्राएं परीक्षा देकर घर लौट रही थी और बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था।
बॉडी- डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि 5 जुलाई को सागवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे पर परीक्षा देकर लौट रही स्कूटी पर सवार तीन छात्राओं से 2 युवकों ने पीछा कर छेड़छाड़ और मारपीट की थी। छात्रा ने समझदारी और सूझबूझ से काम लेते हुए स्कूटी भगा कर पादरा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंच गई थी लेकिन बदमाश पीछा करते हुए पेट्रोल पंप तक पहुंच गए थी । बदमाशों ने छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की थी । वारदात को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। छात्राओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी | थानाधिकारी ने बताया कि छात्राओं से छेड़छाड़ ओर मारपीट करने वाले आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपेश पुत्र जगदीश डामोर मीणा निवासी टोपियां थाना आसपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वही, एक नाबालिग को डिटेन किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बाईट- मदनलाल सीआई सागवाडा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 10, 2025 07:38:02Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के तीन इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारी का प्रोन्नति डीएसपी में हुआ है जिसको लेकर बोकारो के एसपी कार्यालय में पिंग सीरोमनी का आयोजन कर उन्हें बैच लगाते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बोकारो एसपी ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है की बोकारो के तीन इंस्पेक्टरो का प्रोन्नति डीएसपी लेवल में हुआ है और आशा करते हैं वो आनेवाले समय में और अच्छा काम करे। उन्होंने कहा की कुछ और पुलिस पदाधिकारी थे जिन्हे बैच लगाया है। ऐसे में उन सभी के सम्मान में ये कार्यक्रम आज किया गया है।
बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 10, 2025 07:37:54New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- टिहरी में बारिश से हो रही लोगो की परेशानी को लेकर कांग्रेस ने उठाए बीजेपी नेताओं और पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल।
Anchor- टिहरी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है जिसने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है और अब कांग्रेस ने भी बीजेपी नेताओं और पालिका की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए है,कांग्रेस का कहना है कि मास्टर प्लान सिटी नई टिहरी में ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है,बीजेपी विधायक,पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक और बड़े नेता नई टिहरी जिला मुख्यालय में रहते है लेकिन बरसात में यहां स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि लोगो के घरों में पानी घुस जाता है तो कई जगहों पर तालाब की स्थिति बन जाती है और आम लोग हर साल बरसात में ये मुसीबत झेलने को मजबूर है वही पालिका के साफ सफाई के दावे भी सिर्फ हवाई साबित हो रहे है लेकिन इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
Byte- राकेश राणा,जिलाध्यक्ष कांग्रेस
0
Share
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 10, 2025 07:37:40Delhi, Delhi:
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में टेका मत्था
समाज के लोगों से मंदिर की समस्या को लेकर की बातचीत
दिल्ली में जलभराव को लेकर मंत्री जी मीडिया की टीम को बगैर जवाब दिये ही चले गए
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के जनकपुरी विधानसभा के बिंदापुर गड़के मंदिर में आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने माथा टेका और आशीर्वाद लिया और लोगों से बातचीत की लोगों ने मंदिर और अन्य समस्याओं को लेकर मंत्री आशीष सूद से बात की और मंत्री ने मंदिर की समस्या को लेकर उनसे मुलाकात करने के लिए कहा और जल्द ही इस समस्या को हल करने के लिए कहा लेकिन जैसे ही जी मीडिया की टीम ने दिल्ली में जल भराव को लेकर मंत्री आशीष सूद से बातचीत की तो उन्होंने बगैर जवाब दिए ही वहां से निकल गए जबकि बिंदापुर में समस्याओं का अंबार है और लोगों में रोषभी है उन्होंने मंत्री से भी अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई है ।
कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Share
Report
NJNitish Jha
FollowJul 10, 2025 07:37:21Mumbai, Maharashtra:
ABU AZMI BYTE
&
MOB PROTEST VISUAL
TVU 14
महाराष्ट्र विधानसभा जन सुरक्षा बिल पेश होने से पहले अब्बू अजीम आजमी ने इसका विरोध किया है।, अब्बू अजीम आजमी का कहना है कि यह बिल लोकतंत्र को खत्म कर देगा नक्सलियों के बहाने सरकार अपने विरोधियों पर कार्रवाई करेगी यही कारण है कि वह इसका विरोध कर रहा है
0
Share
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 10, 2025 07:37:15Jammu, :
उधमपुर की रामनगर तहसील के सुनेत्र में पेश आया सड़क हादसा हादसे में 18 लोग घायल.
REPORTER: RAJAT VOHRA
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्लोर से रामनगर की ओर आ रही बस सुनेत्र क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें सवार 18 लोग घायल हो गए . बताया यह जा रहा है कि सड़क पर बारिश के चलते पेड़ गिरा हुआ था और उसे पेड़ से बचकर निकलने के प्रयास में गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई. जिसमें सवार लोग घायल हो गए वहीं स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा राहत व बचाव कार्य चलते हुए. सभी घायलों को उप जिला अस्पताल रामनगर पहुंचा जहां उनका उपचार जारी है पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
0
Share
Report
MKMohammed Khan
FollowJul 10, 2025 07:37:07Ajmer, Rajasthan:
5 ज़िल्द में कपड़े पर तैयार किया हुआ अल्लाह का कलाम कुरान मज़ीद अजमेर शरीफ़ दरगाह में पेश किया गया। सुल्तानुल हिन्द के दरबार मे इस कुरान मज़ीद को बेंगलुरु शहर की सुरैय्या कुरेशी, बीबी तबस्सुम ने तैयार किया है। बेंगलुरु की इन दोनो बहनों ने कपड़े में बेहद ही खूबसूरती के साथ कलामे इलाही लिखा है। ये पूरा कुरान शरीफ 5 ज़िल्द में 604 पेज पर लिखी हुई है। हर एक ज़िल्द मे 6 पारे कुरान लिखे है और पूरा कुरान कपड़े में लिखा और लिपटा हुआ है। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में इस कुरान पाक के दीदार करने वालो का हुजूम लग गया। हर कोई इस कलामे पाक की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद करता दिखा तो कोई आंखों से लगा कर होंटो से चूमता नज़र आया। सुरैय्या कुरेशी ने बताया कि अपनी बहन बीबी तबस्सुम के साथ मिलकर कई सालों की मेहनत से ये कुरान पाक कपड़े पर लिख कर तैयार किया है। ऐसे में दोनों बहनों की ख़्वाहिश थी कि अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा साहब के आस्ताना पर इसे पेश किया जाए। यही वजह है कि अजमेर शरीफ इस आला तोहफ़े को पेश करने आये है। आगे उम्मीद है कि इस बेमिसाल बेशकीमती तोहफ़े को सऊदी हुकूमत तक पहुंचाया जाएगा। जहा मदीना मुनव्वरा में ख़ुसूसी इलतजाओ के साथ रहमतुललील आलमीन हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की ख़िदमत में पेश किया जा सके।
बाईट, सुरैय्या कुरैशी, कुरान पाक लिखने वाली,बेंगलुरु
अजमेर दरगाह के खादिम हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती के मुताबिक़ ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में कुरान मज़ीद पेश किए जाने के बाद मुल्क के वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी हुकूमत के ज़रिया इसे सऊदी हुकूमत को भेजा जाएगा।
बाईट, हाजी सैय्यद सलमान चिश्ती, खादिम,दरगाह ,अजमेर
कपड़े पर लिखी गई कुरान मज़ीद के दीदार के लिए हर कोई बेताब नज़र आया। दरगाह के आरकाट के दालान में लोग दुआ करते रहे और बेंगलुरू की इन दोनों बहनों की दिल से तारीफ करते दिखाई दिए। अजमेर पहुंची कई ख़्वातीन भी अब सुरैय्या और तबस्सुम की तरह दीने इस्लाम की ख़िदमात का जज़्बा रखने की बात कर रही है।
0
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 10, 2025 07:36:57Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
प्रशासन ने JEB लगाकर 200 से अधिक अतिक्रमण हटाए.....
दुकानदारों का आरोप उनके पट्टा सूद जमीन में घुसकर प्रशासन ने अतिक्रमन हटाए
अतिक्रमन हटाने से दुकानदारों का हुआ करीब 2 से 3 करोड़ का नुकसान
रामदेवरा, जैसलमेर
प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थल रामदेवरा में आगामी भादवा मेला को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया पहले दिन करीब 200 से अधिक छोटे बड़े अतिक्रमण हटाए गए...... ऐसे में उन दुकानदारों को ढाई से 3 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है.......कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उनके पट्टा सूद जमीन के अंदर कच्चे पक्के निर्माण कार्य हो रखे थे जिनको भी प्रशासन ने बिना किसी जांच परख के जेसीबी लगाकर तोड़ दिए हैं..... ऐसे में उन व्यापारियों में लगातार रोश बढ़ता जा रहा है..... प्रशासन द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई में करीब ढाई से तीन करोड रुपए का नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है...... कुछ समय पश्चात बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू होने वाला है..... ऐसे में दुकानदार काफी भयभीत नजर आ रहे हैं कि वे अपनी दुकान किस तरह लगाएंगे उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है......उसकी भरपाई कहां से करेंगे प्रशासन के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की जा रही है.......दुकानों का आगे छाया करने के लिए बनाए गए टीन सेड को भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया है पहले दिन छोटे-बड़े करीब 200 से अधिक दुकानों के अतिक्रमण तोड़ दिए गए हैं वहीं अभी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासन के द्वारा की जानी है.... गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है.... वहीं अतीक्रमण हटाने के पश्चात अपने सामान को समेटते हुए नजर आ रहे हे दुकानदारों की आंखों में आंसू देखने को मिल रहे हैं वहीं कुछ दुकानदार देर रात्रि तक अपने अतिक्रमण सवेछा से हटाते हुए भी नजर आए..... प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से ग्रामीण व दुकानदार काफी नाराज नजर आ रहे हैं... चहल पहल रहने वाला बाजार मे इन दिनों सुनसान व सड़क पर मलबे का ढेर देखने को मिल रहा है.......
बाइट-दुकानदार 1-3
0
Share
Report
UCUmesh Chouhan
FollowJul 10, 2025 07:36:44Jhabua, Madhya Pradesh:
एंकर...झाबुआ जिले में लगातार भोले भाले ग्रामीण आदिवासियों को प्रलोबन देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा हैं ओर वही आदिवासीयो की जमीन पर अवेध तरीके से बने चर्चो व जिले भर में ईसाई पास्टरो द्वारा साप्ताहिक सभाएं की जा रही है उस की जाँच कर उसे तत्काल बन्द करने के लिए विश्व हिंदू धर्म प्रसार मालवा प्रान्त के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मेघनगर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोप कर विधर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं
वीओ....इस मामले में आज़ाद प्रेमसिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से हम जांच का इंतजार कर रहे थे कि धर्मांतरण मुक्त झाबुआ अभियान के 6 चरण हो चुके थे और उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा कहा गया था की हम जांच करेंगे और जांच के बाद जोभी गेर कानूनी पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही करेंगे इसलिए फिर से धर्मांतरण मुक्त झाबुआ अभियान की शुरुआत से पूर्व अनुविभागीय अधिकारी को उनके क्षेत्र की सूची सोप रहे है और मांग कर रहे है कि उनकी जांच की जावे ओर बताया जावे की यह वेध है या अवेध हमने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी पर उसमे कानूनी रूप से एक भी ईसाई नही है और नही किसी चर्च की अनुमति ली अब धर्मांतरण करने वाले किसी भी गांव में प्रवेश नही कर पायेगा
तीन दिन पूर्व भी दो लोगों पर धर्मांतरण करवाने के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हे....जिसमे आरोप था कि धर्म बदलने वाले को दस हजार दिए जाएंगे...ओर पूरे गांव वालो का धर्मांतरण करवाना हे जिसके लिए आपको दस हजार महीने अलग से दिए जाएंगे.... लगातार आदिवासी अंचल के इस तरह के मामले सामने आ रहे हे.....
बाईट...01आजाद प्रेम सिंह विहिप इकाई जिलाध्यक्ष
बाईट...02 कमल महाराज विहिप धर्म प्रचारक झाबुआ
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 10, 2025 07:36:18Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
ARREST
ANCHOR: धोखे से मोबाइल पोर्ट कर बैंक के रजिस्टर्ड नंबर के माध्यम से 3 लाख 73 हजार 812 रूपये की अवैध निकासी करने वाला साइबर फ्रॉड राकेश कुमार को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध थाना कांड संख्या 18/25 दिनांक 16.06.2025 धारा 318(4),319(2) में महलगांव थाना क्षेत्र के भूना, मजगांवा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में दी।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार के पास से पुलिस ने 20 हजार नगद,एक लैपटॉप,13 आधार और पैन कार्ड,पांच बैंकों के चेकबुक,छह पासबुक और छह विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड को बरामद किया है।बरामद समान में राकेश कुमार के सेम नाम से दो पैन कार्ड मिला है,जिसकी जांच किए जाने की बात कही।एसपी ने बताया कि सामान्यतया एक आदमी का एक ही पैन कार्ड होता है।लेकिन इन्होंने दो पैन कार्ड बनवाया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार दुकान चलाता है और उनके दुकान में मानिक चंद साह अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए दिया था।इसी दौरान राकेश ने उसके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पोर्ट कर लिया।पोर्ट के समय ओटीपी मांगे जाने पर उन्होंने ही ओटीपी बताकर नंबर को पोर्ट कर लिया।पोर्ट किए हुए मोबाइल सीम को पास में रखकर रजिस्टर्ड उस मोबाइल नंबर से मानिक चंद साह के अकाउंट को पूरी तरह खाली कर दिया।उन्होंने अवैध रूप से निकासी किए गए पैसे से बंधन बैंक का लोन चुकता करने और अन्य में खर्च कर देने की बात पुलिस को बताई।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार के इस साइबर फ्रॉड में उनके दो अन्य साथी भी साथ रहे हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
बाइट : अंजनी कुमार एसपी अररिया
0
Share
Report