Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे: 10 दिन का ट्रायल, क्या होगा बदलाव?

Deepak Goyal
Jul 02, 2025 05:30:12
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C : दिल्ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला जिले का पहला हाईटेक जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे एनई-4सी को दस दिन के ट्रायल के लिए खोला गया है। अब 10 दिन तक ट्रायल में फिर से खामियां देखी जाएंगी। जिन्हें दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद टोल शुरू कर इसे स्थायी खोल दिया जाएगा। इसके शुरू होने पर जयपुर-दौसा हाईवे का करीब 50 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा। वहीं जयपुर से दिल्ली, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार चालकों को राहत मिलेगी। खुरी इंटरचेंज के अलावा अन्य इंटरचेंज से ट्रैफिक शुरू नहीं हुआ है। सब कुछ सही रहा तो एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआइ अधिकारियों के अनुसार 1368 करोड़ रुपए की लागत से 66.91 किलोमीटर लम्बा बांदीकुई जयपुर एक्सप्रेस वे बनाया गया है। ट्रायल के दौरान ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल सहित अन्य निषेध वाहनों के अलावा अन्य किसी को नहीं रोका जाएगा। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे के खुल जाने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर आसान और कम समय यानी ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement