Back
क्या जामताड़ा की ये तस्वीर विकास की सच्चाई है?
Jamtara, Jharkhand
जामताड़ा — विकास की असली तस्वीर दिखाता है ये गांव! जिला मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर दूर फागुडीह और नामूपाड़ा के बीच बह रही है एक जोरिया, जिस पर आज तक पुल नहीं बन सका। नतीजा – बच्चे स्कूल जाने के लिए 10 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करते हैं, वो भी बारिश में कंधों पर लादकर!
ग्रामीण सलीम अंसारी कहते हैं, "बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है। स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता है। सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द यहां पुल बनाया जाए।
छात्रा सुमन खातून की आंखों में सवाल है: "बरसात में पानी भर जाता है, तो स्कूल जाना बंद हो जाता है। क्या हम डिजिटल इंडिया में भी बुनियादी सुविधा की मांग नहीं कर सकते?
बड़ा सवाल: जिला मुख्यालय के इतने करीब ये हालात हैं, तो सुदूर इलाकों में क्या हो रहा होगा?
ग्रामीणों की मांग सीधी और साफ है — हमें सिर्फ एक पुल चाहिए!
अब देखना है कि ये आवाज़ें कब तक अनसुनी रहेंगी, और प्रशासन कब नींद से जागेगा।
फागुड़ीह और नामुपाड़ा के बीच जोरिया में बनेगा पुल, मंत्री इरफान अंसारी ने दिया आश्वासन
फागुड़ीह और नामुपाड़ा के बीच स्थित जोरिया में पुल नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर जब मीडिया ने सवाल उठाया, तो झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा की मामला मेरे संज्ञान में मीडिया के माध्यम से आया है। हम जल्द ही इस जोरिया पर पुल निर्माण का कार्य शुरू कराएंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement