Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Damoh470661

क्या मवेशियों के परिवहन में पुलिस की मिलीभगत है? जानें सच!

Mahendra Dubey
Jul 06, 2025 04:31:44
Damoh, Madhya Pradesh
मवेशियों के परिवहन पर हर थाने को देने पड़ते है पैसे, कैमरे के सामने हुआ खुलासा.. एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां देर रात दमोह छतरपुर स्टेट हाइवे पर बटियागढ़ में जमकर हंगामा हुआ जब यहां एक धार्मिक संगठन के लोगो ने बकरियों से भरे तीन ट्रक पकड़े पुलिस के हवाले किये लेकिन पुलिस ने दो ट्रकों को छोड़ दिया। दरअसल भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकताओं ने बेतरतीब तरीके से भरकर ले जाये जा रहे मवेशियों की सूचना पर तीन ट्रक रोके और खबर सही निकली , इन ट्रकों में ठूंस ठूंस कर बकरियां भरी हुई थी जो कि महोबा यूपी से हैदराबाद जा रही थी। संगठन के लोगो ने बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रकों को जाने दिया जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। हालंकि कार्यकर्ता एक ट्रक जब्त किए जाने पर संतुष्ट हो गए लेकिन इस दौरान जो खुलासा हुआ उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। जिस ट्रक को जब्त किया गया उसके ड्रायवर ने बड़ा खुलासा किया है , इस खुलासे के मूताबिक एमपी की सीमा में आने के बाद इस रूट पर जितने भी थाने पड़ते है उन सभी थानों में पैसे देने पड़ते हैं, ड्रायवर के मुताबिक महोबा से निकलने के पहले गाड़ी मालिक हर थाने की लिस्ट देता है और उसमे हर थानां में कितने पैसे देना है वो भी लिखा होता है। जैसे ही गाड़िया थाना क्षेत्र में पहुंचती है पुलिस के जवान या तो बाइक से या फिर डायल 100 की गाड़ी से ट्रक के आगे आगे चलते हैं और फिर क्रासिंग के दौरान चलती गाड़ी से ही रकम उन्हें दे दी जाती है। ड्रायवर ने कैमरे के सामने बताया कि जिस बटियागढ़ थाने में गाड़ी जब्त हुई है उसकी पुलिस को हर गाड़ी वाले को 700 रुपये देने पड़ते हैं देर रात भी ट्रक के आगे डायल 100 की गाड़ी चल रही थी लेकिन जब तक पैसे देते उसके पहले ही धार्मिक संगठन के लोगो ने गाड़ी रोक ली। क्रूरता पूर्वक पशुओं को भरकर ले जाने के नाम पर हर थाने की पुलिस को पैसे दिए जाने के खुलासे के बाद अब दमोह जिले के साथ सूबे की पुलिस कटघरे में खड़ी है। बाईट- ट्रक ड्राइवर बाईट- उम्म्मेद सिंह ( कार्यकर्ता भगवती मानव कल्याण संगठन दमोह) बाईट- सिलास सिंह ( सब इंस्पेक्टर थानां बटियागढ़ दमोह)
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement