Back
गाजियाबाद में स्कूल बसों का निरीक्षण: 23 वाहनों पर कार्रवाई!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
स्कूल खुलने के साथ में गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग स्कूल की बच्चों के बस और वाहन निरीक्षण के लिए अभियान चला रहा है जहां स्कूल में लगी हुई स्कूल द्वारा संचालित बस और स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने वाली बस और वाहनों की चेकिंग की जा रही है ऐसे में इन वाहनों की फिटनेस चेक की जा रही है यदि वहां में कोई कमी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया जा रहा है। ऐसे में संभागीय परिवहन विभाग 14 टीमों के साथ सड़कों पर उतरकर ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहा है जो स्कूल से संबंधित है और बच्चों को लाने ले जाने के काम में लगे हुए हैं स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर मानक पूरे किए हुए वाहन को सड़कों पर उतारा जाए इसको लेकर संभागीय परिवहन विभाग अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरा हुआ है फूल 298 वाहनों का निरीक्षण परिवहन विभाग की टीम द्वारा किया गया जिसमें 23 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, इनमें 17 वाहनों के चालान किए गए हैं जबकि 8 वाहनों को सीज किया गया है किया गया है।
इसके साथ-साथ परिवहन विभाग यह भी सुनिश्चित कर रहा है यदि कोई स्कूल फिटनेस अपने यहां चलने वाले किसी वाहन की फिटनेस नहीं करवाता है तो इसके संबंध में वह परिवहन विभाग को भी सूचित करेगा कि वह अपने वाहन को बिना फिटनेस के सड़कों पर नहीं उतरेगा।
ऐसे में संभागीय परिवहन विभाग या निश्चित करना चाह रहा है कि जिन वाहनों के फिटनेस या मानक पूरे नहीं है उनको सड़कों पर न उतर जाए नहीं तो परिवहन विभाग की टीम द्वारा वाहन के सीज की कार्रवाई की जाएगी।
Wkt कार्रवाई के बारे में बताते हुए
बाइट के डी गौड़, सहायक परिवहन अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement