Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

लोहरदगा में 108 एम्बुलेंस सेवा की हड़ताल खत्म, सेवा फिर से बहाल!

GLGautam Lenin
Jul 31, 2025 08:16:13
Lohardaga, Jharkhand
लोहरदगा- लोहरदगा के ग्यारह 108 एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत टेक्निशियन और कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई। जिसके बाद पुनः सेवा लोहरदगा जिला में बहाल हो गई है। इस संबंध में बताया गया की ससमय मानदेय नहीं देने की वजह से यह हड़ताल पूरे राज्य में की गई थी। साथ ही मिलने वाले मानदेय में कटौती करने की भी शिकायत लगातार मिल रही थी। चूंकि इस सेवा में एजेंसी निजी तौर पर टेक्निशियन और ड्राइवर बहाल करते हैं इस वज़ह से कोई भी अपनी नौकरी खेने के डर से आगे बढ़कर अपनी बातें नहीं रख पाता है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप ने बताया की सरकार स्तर पर वार्ता करने के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है। अब जरूरतमंद लोगों को रांची आने जाने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बाइट - राजू कच्छप, सिविल सर्जन लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 01, 2025 04:49:15
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से जहां मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं मूसलाधार बारिश से लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है जगह जलभराव से आम अजंता त्रस्त दिखाई दे रही है पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर का नजारा किसी तालाब से कम नहीं दिखाई दे रहा है बारिश से पहले यहां सड़क हुआ करती थी जो अब नहीं दिखाई दे रही गाजीपुर सब्जी मंडी के पास लगभग एक किलोमीटर तक सड़क जलमग्न हो गई है ना सड़क है ना ही फूट पाथ पैदल चलने वाले लोग परेशान है वहीं। वाहनों से गुजरने वाले भी सड़क से गुजरने से परहेज कर रहे है जो जा रहा है उनकी गाड़िया पानी में फंस रही है दिल्ली में लग जग सभी जगह ऐसा ही नजारा बना हुआ है दिल्ली की सरकार तो बदली लेकिन परेशानी आज भी वहीं है जलभराव के मुद्दे को लेकर सरकार में आनी वाली भाजपा भी बेबस ही दिखाई दे रही है
4
Report
PKPrashant Kumar
Aug 01, 2025 04:48:45
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर मुंगेर: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने श्रावणी मेला के अवसर पर सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ के लिए कांवड़ यात्रा शुरू की है। मुंगेर जिला सीमा पर कमराय कच्ची कांवरिया पथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। मनोज तिवारी ने बताया कि वह 30 साल पहले सात बार पैदल कांवड़ यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने 1989 से 1995 तक कांवड़ यात्रा की थी। 1996 में वह सुपरस्टार बन गए थे। 30 साल बाद अजगैवी नाथ सुल्तानगंज गंगा घाट में स्नान कर उन्होंने कांवड़ यात्रा शुरू की। सांसद तिवारी ने कहा कि रास्ते में कांवरियों का काफी स्नेह और प्यार मिला है। उन्होंने सुझाव दिया कि सुल्तानगंज का नाम अजगैवी नाथ होना चाहिए और श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा मिलना चाहिए। यात्रा के दौरान उनके पैर में छाला भी पड़ गया है। फिर भी उन्होंने कहा कि भोले बाबा पर भरोसा है। उन्होंने कांवरिया पथ पर लगे पेड़ों की सराहना की और कहा कि इससे पूरा रास्ता हरियाली से भर गया है। मनोज तिवारी ने बिहार सरकार द्वारा कांवरियों के लिए की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा की रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी देंगे। पत्रकारों के बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूर्ण होने के बाद फिर एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को ऊंची उड़ान देनी है और राजनीतिक वादों के दलदल में नहीं फंसने देना है। बाइट मनोज तिवारी सांसद। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि कुणाल चौधरी, समाजसेवी सुधांशु कुमार सिंह, भाजपा नेता चंद्रशेखर शर्मा, विजय शंकर उपाध्याय, बंटी सिंह, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कुमार गौरव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला देकर उनका स्वागत किया
4
Report
GSGajendra Sinha
Aug 01, 2025 04:48:26
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ की टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो युवकों को 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। 12801 अप पुरी-नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस में प्रतिबंधित सामानों की निगरानी ड्यूटी के क्रम में कोडरमा एवं गझंडी स्टेशन के बीच ऑपेरशन नारकोस के तहत जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त ट्रेन के एक जनरल कोच में दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। जिसके पश्चात उनकी गहनता से तलाशी ली गई तो उनके पास से दो बैग बरमाद किए गए। जिसके अंदर कुल 3 अदद गांजा के पैकेटों को बरामद किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग भुनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहॉ पर उनके गांव के बगल के एक अन्य व्यक्ति से मिला। जिसने हमदोनों को एक-एक पीठु बैग जिसमें गांजा भरा हुआ था, थमा दिया और कहा कि इसे बिहार के भभुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचाना है। वहां पहुंचते ही एक आदमी तुम दोनों से संपर्क करेगा, उसे ये बैग थमा देना। उक्त दोनों तस्करों ने बताया कि इस काम के लिए हमें 10 हजार रुपए भी दिए गए थे। इधर उक्त दोनों तस्करों को आरपीएफ द्वारा पकड़कर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पर लाया गया, जहाँ नियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी कोडरमा के समक्ष सम्पूर्ण कार्यवाही करते हुए पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को जीआरपी को सौंप दिया गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये है।
0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 01, 2025 04:48:06
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी थाना के तार बांग्ला इलाके में अपराधियों ने फायरिंग की है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया। बताया जाता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ बदमाश अचानक तार बंगला स्थित बिजली विभाग के एक कमी सुनील कुमार के क्वार्टर पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। चुकी यह आवास बिजली विभाग के कर्मी सुनील कुमार के नाम पर आवंटित है। सूचना पर डेहरी के एएसपी अतुलेश झा पुलिस बल के साथ दलबल को लेकर पहुंचे तथा जब छानबीन शुरू की, तो बिजली विभाग के कर्मी के क्वार्टर के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। पुलिस में बिजली विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बिजली कर्मी सुनील कुमार के नाम पर यह क्वार्टर आवंटित है। लेकिन वह डालमिया नगर स्थित अपनी निजी आवास पर ही रहता आता है। वह किसी संवेदक को इस मकान का उपयोग करने के लिए दिया है। पुलिस ने यह से शराब की बोतल तथा अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही पास के सड़क पर गिरे तीन खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मौके से खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने गोली चलने की बात की पुष्टि की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस को पहले सूचना मिली कि एक बिजली विभाग के कर्मी के सरकारी क्वार्टर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है। लेकिन यहां आकर माजरा कुछ और निकला। बताया जाता है कि लगभग चार चक्र गोलियां चली है। बाइट -- अतूलेश झा (एएसपी) डेहरी, रोहतास।
0
Report
KCKumar Chandan
Aug 01, 2025 04:47:57
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_DAM_WT मानसून की लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। डैम की अधिकतम गहराई 38 फीट एक इंच है और डैम पूरी तरह लबालब भर गया है। इस डैम के गेट को पहले भी दो बार खोलने का प्रयास किया गया पर नहीं खुल पाया , आज भी इसे खोलने की कोशिश होती रही पर अब तक नहीं खुल पाया
0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 01, 2025 04:47:45
Srinagar, :
CAT Orders Removal of Dr. Mushtaq Rather from Director Post . The Central Administrative Tribunal (CAT) Jammu directed the immediate removal of Dr. Mushtaq Ahmad Rather, who is presently holding the charge of Director, Family Welfare, MCH & Immunization, J&K, terming his continuation as “unjustifiable” and in violation of the Tribunal’s earlier directives. The Tribunal passed the order while hearing Contempt Petition C.P./252/2025 arising from O.A./73/2025, filed by Dr. Poonam Sethi against Commissioner Secretary health and Medical education department Dr. Syed Abid Rasheed Shah, with Mr. Sunil Sethi appearing for the applicant and Mr. Sudesh Magotra, learned Additional Advocate General, representing the respondents. In its earlier order dated March 26, 2025, the Tribunal had quashed the appointment order dated December 23, 2024, under which Dr. Mushtaq Ahmad Rather was given the charge of Director, Family Welfare, despite not being eligible under the rules. The Tribunal had categorically directed that the charge be assigned to the senior-most eligible officer from the Jammu and Kashmir Health and Family Welfare (Gazetted) Service, and also instructed the authorities to consider the case of Dr. Poonam Sethi in that process, reported . However, the Tribunal noted that despite the lapse of over four months, the government had neither implemented the directions nor approached the High Court for a stay. The Tribunal observed that Dr. Rather continues to occupy the post without requisite eligibility, which the court found untenable. “This Court is of the opinion that it is unjustifiable for an ineligible person to continue holding the post in question till date,” the Tribunal stated, directing the government to take charge from Dr. Mushtaq Ahmad Rather with immediate effect. It further ordered that if Dr. Poonam Sethi is found to be fully eligible and the senior-most candidate, she shall be appointed to the post before the next date of hearing. The matter has faced four adjournments already, and the Tribunal’s strong remarks and explicit directions signal a stern stance against the flouting of service rules and judicial orders in administrative appointments. 
0
Report
MKMohammed Khan
Aug 01, 2025 04:47:40
Ajmer, Rajasthan:
*अजमेर।* कर्नाटक कैबिनेट मिनिस्टर बीज़ेड ज़मीर अहमद खान का 59वा जन्मदिन अजमेर शरीफ दरगाह में मनाया गया। जहा उनकी तरफ से बेंगलुरु के मुस्लिम लीडर अल्ताफ़ हुसैन की जानिब से अक़ीदत की चादर और दुआ का भी आयोजन किया गया। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में कर्नाटक मिनिस्टर ज़मीर अहमद की तरफ से चादर पेश की गई और सेहत्याबी सलामती की विशेष दुआ भी की हुई। हज़रत ख्वाजा साहब के दरबार मे बेहद आस्था रखने वाले बीजेड ज़मीर अहमद कर्नाटक की जनता के लिए किसी मसीह से कम नही है। यही वजह ही कि उनके 59वे जन्मदिन पर बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में उनका जन्मदिन एक त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। बता दे कि ज़मीर अहमद वक़्फ़ की 1 लाख 12 हज़ार एकड़ ज़मीन के हक़ की लड़ाई भी लड़ रहे है और मुस्लिम समाज के साथ साथ ग़ैर मुस्लिमो के सहयोग के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते है। यही वजह है कि बेंगलुरु के मुस्लिम लीडर अल्ताफ़ खान,असलम खान ने अजमेर शरीफ दरगाह में उनके जन्मदिन के अवसर पर अक़ीदत की चादर फूल पेश करवाए है। दरगाह के खादिम सैय्यद शक़ील अहमद ने बताया कि अल्ताफ़ खान हमेशा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ खैर करवाते रहे है। यही वजह है कि सूफ़ियाना कव्वालियों के बीच ज़मीर अहमद के जन्मदिन के मौके पर भी चादर फूल पेश करवाये गए है और उनकी सेहत्याबी सलामती के साथ लंबी उम्र की दुआ की गई है। बी जेड ज़मीर अहमद खान बेंगलुरू के चमराजपेट से 5 बार विधायक चुने जा चुके है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण,आवास एंव वक़्फ़ मंत्रालय है। कर्नाटक राज्य में बी जेड ज़मीर अहमद खान मुस्लिम समाज मे एक बड़े लीडर है जिन्हें जनता अब डिप्टी सीएम के रूप में देखने की ख़्वाहिश रखती है। बाइट.. सैय्यद शकील अहमद... खादिम... दरगाह अजमेर
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 01, 2025 04:47:12
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV इनफार्मेर- Vivek Sharma Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829 लोकेशन......VIRATNAGAR.... इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)...विराटनगर के गणगौरी चौक में रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर काट नकबजनी का प्रयास किया। चौकीदार के आने पर बदमाश गाड़ी व स्कूटी से फरार हो गए। दुकान मालिक राहुल सोनी ने सुबह ग्रिल कटी देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया। चौकीदार ने बताया कि रात को संदिग्ध वाहन देख मैने सीटी बजाई थी लेकिन चोर मेरे को देखते ही फरार हो गए
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 01, 2025 04:46:52
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--माजरा रावत (कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के माजरा रावत गांव की मुख्य सड़क पर जलभराव से ग्रामीण परेशान है। पूरे गांव में बारिश के पानी की निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। सड़क पर जलभराव, कीचड़ और गंदगी का आलम है। इससे ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की आवाजाही करना बहुत मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव नगरपालिका क्षेत्र में आता है लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। नालियों की सफाई, पानी निकासी और बुनियादी सुविधाएं नाममात्र की हैं। बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। ये स्थिति सिर्फ इस मौसम की नहीं, बल्कि बीते कई वर्षों से ऐसी ही है।
0
Report
SMSandeep Mishra
Aug 01, 2025 04:46:36
Dindori, Madhya Pradesh:
डिंडोरी में जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाईवे में जाम की स्थिति निर्मित,,, कई घंटे से जाम में फंसे हैं दर्जनो भारी वाहन,, बीच रास्ते में माल वाहक ट्रक खराब होने से लग रहा है जाम,,, सड़क के एक तरफ हो गया है गहरा गड्ढा,,, शहपुरा थाना क्षेत्र की बड़झर गांव के पास कतार में खड़े हैं बड़े वाहन। byte बीर सिंह ट्रक चालक
0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 01, 2025 04:46:25
Satna, Madhya Pradesh:
सावन के पवित्र महीने में सतना जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां नाग-नागिन के जोड़े को एक मैदान में अठखेलियां करते देखा गया। दोनों सांप खुले मैदान में घंटों तक अठखेलियां करते रहे। घटनास्थल पर मौजूद कुछ युवकों ने इस दुर्लभ दृश्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे सावन के शुभ संकेत और नाग-नागिन की कथा से जोड़कर देख रहे हैं।
0
Report
PSPiyush Sahu
Aug 01, 2025 04:46:17
Sagar, Madhya Pradesh:
घटना के पहले मारपीट का सीसीटीवी वीडियो आया था हमने
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 01, 2025 04:46:10
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
(खबर खैरागढ़ से) एंकर- पर्यटन को आर्थिक और सांस्कृतिक विकास का आधार मानते हुए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अब सुनियोजित रणनीति के तहत पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। इसी उद्देश्य से कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में जिला पर्यटन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पहले चरण में आठ प्रमुख स्थलों के समग्र विकास की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। चयनित स्थलों में करेला का मां भवानी मंदिर, गंडई का प्राचीन शिव मंदिर, लावातरा का मंडीप खोल, छिन्दारी बांध (रानी रश्मिदेवी जलाशय), इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय (खैरागढ़), नर्मदा कुण्ड, पैलीमेटा स्थित सुरही जलाशय और बैताल रानी घाट शामिल हैं। इन स्थलों को पर्यटन के लिहाज़ से आकर्षक बनाने हेतु समुचित अधोसंरचना, साफ-सफाई, डिजिटल सुविधा, साइन बोर्ड, लाइटिंग, ठहरने की व्यवस्था, पर्यावरण के अनुकूल निर्माण और धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने तय किया है कि प्रत्येक स्थल के लिए एक विशेष कार्यबल गठित किया जाएगा जिसकी अगुवाई अनुविभागीय अधिकारी (रा.) करेंगे। विकास कार्यों का क्रियान्वयन संबंधित स्थानीय निकायों की निगरानी में किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्थानीय युवाओं को गाइड, सेवा प्रदाता और अन्य भूमिकाओं में प्रशिक्षण देकर प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जोड़ा जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी प्रमुख स्थलों की विस्तृत जानकारी और हाई-क्वालिटी छवियों के साथ एक पर्यटन पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। इस पुस्तिका का डिजिटल वर्जन QR कोड सहित जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही एक समर्पित जिला पर्यटन मानचित्र भी तैयार होगा जो सभी प्रमुख स्थलों को एकीकृत रूप में दर्शाएगा। पर्यटन प्रचार-प्रसार की रणनीति भी पेश की गई, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आमंत्रित करना, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाना, स्थानीय युवाओं को पर्यटन संवाददाता और गाइड के रूप में प्रशिक्षित करना और जिला स्तर पर फ़िल्म एवं विवाह आयोजन स्थलों को प्रमोट करना शामिल है। शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में जिले की ब्रांडिंग की भी योजना है। इसके अतिरिक्त, भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थलों के आस-पास की भूमि आरक्षित कर ‘लैंड बैंक’ तैयार किया जाएगा। गंडई और साल्हेवारा के अतिथिगृहों को अपग्रेड करने की कार्ययोजना भी बैठक में स्वीकृत की गई। साथ ही प्रचार सामग्री जैसे ब्रोशर, पोस्टर और डिजिटल डिस्प्ले को विभागीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों में वितरित व प्रदर्शित किया जाएगा। बाइट- प्रेमकुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत खैरागढ़ किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 01, 2025 04:45:59
Jaspur, Uttarakhand:
स्लग : ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने लगाए निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप रिपोर्टर : सतीश कुमार स्थान :जसपुर दिनांक-1-8-2025 एंकर : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव दो चरण में सम्पन्न हुआ था । प्रथम चरण का चुनाव 24 जुलाई तथा द्वितीय चरण का चुनाव 28 जुलाई को संपन्न हुआ था । जिसके परिणाम आज 31 जुलाई को मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई । इसी बीच किसी के पहलू में खुशी मिली और किसी को दुख का सामना करना पड़ा । जनपद उधम सिंह नगर के विकासखंड जसपुर के ग्राम पंचायत तालबपुर के प्रधान पद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाये ओर ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की । प्रधान पद के प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने मतगणना में बड़ी धांधली का आरोप लगाया है । वी ओ : उन्होंने कहा है कि मेरी ग्राम पंचायत में प्रधान पद के तीन प्रत्याशी थे। ग्राम पंचायत की जनता ने तीन प्रत्याशियों को अपने मत का प्रयोग करके पेटी में बंद कर दिया गया था लेकिन जब मतपेटियां खुली तो उन मतपेटियां में चार चुनाव चिन्ह बैलट पेपर निकले । इमली के चुनाव पर भी 38 वोट पड़े । ग्राम पंचायत तालाबपुर में 1290 का मतदान हुआ था । ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने प्रार्थना पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को सोपा उनकी ओर ग्रामीणों की मांग है तालबपुर ग्राम पंचायत का नतीजा घोषित नहीं किया जाए। इसका दोबारा से चुनाव कराये जाए । जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी बात को नजरअंदाज किया जाएगा तो हम हाई कोर्ट की शरण लेंगे बाइट : शाहनवाज आलम.......प्रधान पद प्रत्याशी ग्राम पंचायत तालबपुर...विकास खंड जसपुर
0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 01, 2025 04:45:49
Jaspur, Uttarakhand:
ब्रेकिंग उधम सिंह नगर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में विधुत विभाग के कर्मचारी की मौत कर्मचारी सतीश की लाइन ठीक करने के दौरान हुई मौत मृतक के परिजन ओर विधुत विभाग के कर्मचारीयो ने हाइवे पर शव को रखकर लगाया जाम मोके पर पूर्व विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल ओर विधायक आदेश चौहान मौजूद भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद विधुत वीभाग के कर्मचारियों की उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग जांच कर कार्यवाही की की जा रही मांग
0
Report
Advertisement
Back to top