Back
कुत्तों ने काला हिरण को मार डाला, जानें पूरी कहानी!
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 08:16:00
Damoh, Madhya Pradesh
कुत्तों ने मार डाला काला हिरण..
एंकर/ दमोह में रिहायशी इलाके से लगे एक खेत मे कुत्तों ने काले हिरण को मार डाला और वन विभाग ने इस ब्लेक बक को खेत से रेस्क्यू किया है। मामला दमोह।छतरपुर स्टेट हाइवे पर नरसिंहगढ़ का है यहां के पेट्रोल पम्प के पास लोगो ने कुत्तों को एक हिरण को दबोचे हुए देखा तो लोगो ने कुत्तों को भगाया और हिरण एक खेत मे चला गया, स्थानीय लोगो ने पुलिस और फारेस्ट टीम को सूचना दी जिसके बाद फारेस्ट टीम मौके पर पहुंची , तो देखा एक काला हिरण गम्भीर हलात में खेत मे था और जब टीम नजदीक पहुंची तो काला हिरण दम तोड़ चुका था। वन अमले ने हिरण को कब्जे में लिया है और उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
बाईट- जुबेर आलम ( स्थानीय निवासी नरसिंहगढ़ दमोह)
बाईट- किशोर कोरी डिप्टी रेंजर वन मंडल पथरिया दमोह)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
FollowAug 01, 2025 05:01:03Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो चुका है नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम देवरी में बारिश ने अपना कहर बरपाया है ,,,
ग्राम देवरी में पूरा गांव डूब क्षेत्र में आ गया है,,,3 दिन हो गए लेकिंन पानी की निकासी नही हुई ,,,लोगो के घरों में रखा अनाज,,और खाने पीने की सभी सामग्री पानी में खराब हो चुकी है ,, किसान अपनी मेहनत की फसल जी अनाज घर पर रखे थे उनका अनाज पानी मे खराव हो गया है और अनाज से दुर्गंध आने के कारण रहवासियों द्वारा अपने अनाज को ट्राली में भरकर बाहर फेंकने के लिए मजबूर हो गए जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है
ग्रामीणों ने शासन प्रशासन सर्वे कराकर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है ,,,फिलहाल खाने पीने का संकट से जूझ रहे हैं ग्रामवासी
बाइट- निर्मल पटले ( तहसीलदार तेंदूखेड़ा)
बाइट- ग्रामीण
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:00:53Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_MD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए की एमडी के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए की एमडी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 23 ग्राम एमडी और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर लिया है।
रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भुवासिया गादोला मार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी तभी बाइक सवार एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मध्य प्रदेश के मंदसौर का रहने वाला दाऊद अजमेरी बताया। मामला संदिग्ध लगने पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 23 ग्राम मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दाऊद को गिरफ्तार कर लिया, मामले में पूछताछ जारी है।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:00:49Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_AAG_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : देर शाम एक मकान में लगी भीषण आग
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ के तालाब खेड़ा इलाके में देर शाम एक मकान में भीषण आग लग गई ,हादसे में घर में रखा सामान और राशन सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गई,गनीमत रही आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, हादसा खाना बनाते समय गैस की टंकी द्वारा आग पकड़ने से हुआ
समाजसेवी प्रकाश पहलवान ने बताया कि तालाब खेड़ा निवासी लाल शाह की पत्नी अपने घर में छोटे गैस सिलेंडर पर खाना पका रही थी तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस पर घर के सभी सदस्य दौड़ कर बाहर आ गए लेकिन आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर इकट्ठे हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया, कुछ ही समय में नगर परिषद की दो दमकल और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घर में रखा सामान और राशन सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 01, 2025 05:00:35Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन बिछीवाड़ा
हेडलाइन - निजी स्कूल की बस पलटी, चालक सहित 7 बच्चे घायल
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया गांव में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा वरहात फला के पास हुआ, जहां बच्चों से भरी बस सड़क पर लुढ़कते हुए दो बार पलटी मार गई। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े और तुरंत राहत बचाव शुरू किया। हादसे में चालक सहित 7 बच्चे घायल हो गए।
बॉडी: कनबा गांव की पायनियर स्कूल की बस आस पास के गांव से बच्चों को लाने के लिए गई थी। संचिया गांव के पास बस वरहात फला में किनारे के पास अचानक पलट गई। हादसे में बस चालक सहित 7 बच्चे घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। हादसे में 2 बच्चों को ज्यादा चोटें आई है वही चालक व 4 बच्चों को हल्की चोट आई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और अभिभावक भी अस्पताल की ओर भागे। इधर, हादसे के बाद अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना है कि यह बस आए दिन खराब रहती थी। इसकी शिकायत कई बार स्कूल स्टाफ को दी गई, लेकिन न बस बदली गई और न ही समय पर मरम्मत की गई। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की इसी लापरवाही ने मासूमों की जान जोखिम में डाल दी।
बाइट - 1 नारायण चालक
बाइट - 2 भूपेंद्र अभिभावक
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowAug 01, 2025 05:00:22Barmer, Rajasthan:
चौहटन (बाड़मेर) से खबर
चौहटन ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यहां सरकारी स्कूलों में छात्रों से ही सफाई करवाई जा रही है। राउमावि के जर्जर भवन का निरीक्षण करने पहुंचे पंचायत समिति चौहटन के विकास अधिकारी नरसिंहदास के सामने ही दर्जनों छात्रों को छतों पर चढ़ाकर कचरा हटाने और सफाई करवाने का मामला सामने आया। चौंकाने वाली बात यह रही कि बीडीओ ने इस गैरजिम्मेदाराना कार्य को रोकने के बजाय स्वयं छात्रों को सफाई के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों ने चौहटन ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सवाल यह है कि बच्चों से पढ़ाई कराने की जगह सफाई क्यों करवाई जा रही है?
इनफॉर्मर: विपिन भंसाली | रिपोर्टर: _दुर्गसिंह | मो.: 9828147353
ट्विटर (X): @ Vipinbhans61038
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:00:17Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने मादक पदार्थ एमडी तस्करी के मामले में 3 महीने से फरार एक तस्कर को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने मादक पदार्थ एमडी तस्करी के मामले में 3 महीने से फरार एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस दो तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हथुनिया थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि 3 महीने पहले 15 मई को कोतवाली थाना पुलिस ने किटखेड़ी फंटे पर नाकाबंदी के दौरान नीमच निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर 45 ग्राम मादक पदार्थ एमडी जप्त किया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए गए इस प्रकरण की जांच हथुनिया थाना अधिकारी द्वारा की जा रही थी। तस्कर से पूछताछ के बाद अक्षयपुर निवासी सुरेश लबाना को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच का रहने वाला तस्कर सूरज राजभर फरार चल रहा था। आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया,पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 01, 2025 05:00:10Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:-- @ amitktp888, @ viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:-- विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)....विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा से भेंट कर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ एवं विकास के बारे मे चर्चा की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व बैरवा से विधायक धनकड़ ने विधानसभा में भाजपा सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए विधानसभा की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया जिस पर उपमुख्यमंत्री ने दूरभाष से संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 01, 2025 05:00:05Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0108ZRJ_PRTP_PLANTS_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : छोटीसादड़ी
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : एक पेड़ मां के नाम, ओबीसी मोर्चा मंडल की हरियाली के प्रति पहल
एंकर/इंट्रो : छोटीसादड़ी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल ने मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान अभियान को समर्थन दिया। मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र इंदौरा ने वृक्षों के औषधीय व पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि वृक्ष न केवल जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी हैं। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी सुरक्षा का संदेश दिया गया।
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 01, 2025 04:49:15Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में लगातार बारिश से जहां मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं मूसलाधार बारिश से लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है जगह जलभराव से आम अजंता त्रस्त दिखाई दे रही है
पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी के बाहर का नजारा किसी तालाब से कम नहीं दिखाई दे रहा है बारिश से पहले यहां सड़क हुआ करती थी जो अब नहीं दिखाई दे रही गाजीपुर सब्जी मंडी के पास लगभग एक किलोमीटर तक सड़क जलमग्न हो गई है ना सड़क है ना ही फूट पाथ पैदल चलने वाले लोग परेशान है वहीं। वाहनों से गुजरने वाले भी सड़क से गुजरने से परहेज कर रहे है जो जा रहा है उनकी गाड़िया पानी में फंस रही है दिल्ली में लग जग सभी जगह ऐसा ही नजारा बना हुआ है दिल्ली की सरकार तो बदली लेकिन परेशानी आज भी वहीं है जलभराव के मुद्दे को लेकर सरकार में आनी वाली भाजपा भी बेबस ही दिखाई दे रही है
5
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 01, 2025 04:48:45Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
मुंगेर: भोजपुरी फिल्म अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी ने श्रावणी मेला के अवसर पर सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ के लिए कांवड़ यात्रा शुरू की है। मुंगेर जिला सीमा पर कमराय कच्ची कांवरिया पथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
मनोज तिवारी ने बताया कि वह 30 साल पहले सात बार पैदल कांवड़ यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने 1989 से 1995 तक कांवड़ यात्रा की थी। 1996 में वह सुपरस्टार बन गए थे। 30 साल बाद अजगैवी नाथ सुल्तानगंज गंगा घाट में स्नान कर उन्होंने कांवड़ यात्रा शुरू की।
सांसद तिवारी ने कहा कि रास्ते में कांवरियों का काफी स्नेह और प्यार मिला है। उन्होंने सुझाव दिया कि सुल्तानगंज का नाम अजगैवी नाथ होना चाहिए और श्रावणी मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा मिलना चाहिए।
यात्रा के दौरान उनके पैर में छाला भी पड़ गया है। फिर भी उन्होंने कहा कि भोले बाबा पर भरोसा है। उन्होंने कांवरिया पथ पर लगे पेड़ों की सराहना की और कहा कि इससे पूरा रास्ता हरियाली से भर गया है।
मनोज तिवारी ने बिहार सरकार द्वारा कांवरियों के लिए की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा की रिपोर्ट केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी देंगे।
पत्रकारों के बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा पूर्ण होने के बाद फिर एक बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार को ऊंची उड़ान देनी है और राजनीतिक वादों के दलदल में नहीं फंसने देना है।
बाइट मनोज तिवारी सांसद।
इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि कुणाल चौधरी, समाजसेवी सुधांशु कुमार सिंह, भाजपा नेता चंद्रशेखर शर्मा, विजय शंकर उपाध्याय, बंटी सिंह, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, कुमार गौरव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला देकर उनका स्वागत किया
8
Report
GSGajendra Sinha
FollowAug 01, 2025 04:48:26Koderma, Jharkhand:
कोडरमा आरपीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ की टीम ने अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो युवकों को 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। 12801 अप पुरी-नई दिल्ली पुरूषोतम एक्सप्रेस में प्रतिबंधित सामानों की निगरानी ड्यूटी के क्रम में कोडरमा एवं गझंडी स्टेशन के बीच ऑपेरशन नारकोस के तहत जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान उक्त ट्रेन के एक जनरल कोच में दो व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। जिसके पश्चात उनकी गहनता से तलाशी ली गई तो उनके पास से दो बैग बरमाद किए गए। जिसके अंदर कुल 3 अदद गांजा के पैकेटों को बरामद किया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लोग भुनेश्वर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहॉ पर उनके गांव के बगल के एक अन्य व्यक्ति से मिला। जिसने हमदोनों को एक-एक पीठु बैग जिसमें गांजा भरा हुआ था, थमा दिया और कहा कि इसे बिहार के भभुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचाना है। वहां पहुंचते ही एक आदमी तुम दोनों से संपर्क करेगा, उसे ये बैग थमा देना। उक्त दोनों तस्करों ने बताया कि इस काम के लिए हमें 10 हजार रुपए भी दिए गए थे। इधर उक्त दोनों तस्करों को आरपीएफ द्वारा पकड़कर आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पर लाया गया, जहाँ नियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी कोडरमा के समक्ष सम्पूर्ण कार्यवाही करते हुए पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को जीआरपी को सौंप दिया गया। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत 1 लाख 8 हजार रुपये है।
1
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 01, 2025 04:48:06Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी थाना के तार बांग्ला इलाके में अपराधियों ने फायरिंग की है। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गया। बताया जाता है कि काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ बदमाश अचानक तार बंगला स्थित बिजली विभाग के एक कमी सुनील कुमार के क्वार्टर पर पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। चुकी यह आवास बिजली विभाग के कर्मी सुनील कुमार के नाम पर आवंटित है। सूचना पर डेहरी के एएसपी अतुलेश झा पुलिस बल के साथ दलबल को लेकर पहुंचे तथा जब छानबीन शुरू की, तो बिजली विभाग के कर्मी के क्वार्टर के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। साथ ही कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। पुलिस में बिजली विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बिजली कर्मी सुनील कुमार के नाम पर यह क्वार्टर आवंटित है। लेकिन वह डालमिया नगर स्थित अपनी निजी आवास पर ही रहता आता है। वह किसी संवेदक को इस मकान का उपयोग करने के लिए दिया है। पुलिस ने यह से शराब की बोतल तथा अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही पास के सड़क पर गिरे तीन खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि वह फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। मौके से खोखा बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने गोली चलने की बात की पुष्टि की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। पुलिस को पहले सूचना मिली कि एक बिजली विभाग के कर्मी के सरकारी क्वार्टर पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है। लेकिन यहां आकर माजरा कुछ और निकला। बताया जाता है कि लगभग चार चक्र गोलियां चली है।
बाइट -- अतूलेश झा (एएसपी) डेहरी, रोहतास।
2
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 01, 2025 04:47:57Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slag
ZBJ_RNC_DAM_WT
मानसून की लगातार हो रही बारिश के बीच हटिया डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है। डैम की अधिकतम गहराई 38 फीट एक इंच है और डैम पूरी तरह लबालब भर गया है। इस डैम के गेट को पहले भी दो बार खोलने का प्रयास किया गया पर नहीं खुल पाया , आज भी इसे खोलने की कोशिश होती रही पर अब तक नहीं खुल पाया
4
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 01, 2025 04:47:45Srinagar, :
CAT Orders Removal of Dr. Mushtaq Rather from Director Post .
The Central Administrative Tribunal (CAT) Jammu directed the immediate removal of Dr. Mushtaq Ahmad Rather, who is presently holding the charge of Director, Family Welfare, MCH & Immunization, J&K, terming his continuation as “unjustifiable” and in violation of the Tribunal’s earlier directives.
The Tribunal passed the order while hearing Contempt Petition C.P./252/2025 arising from O.A./73/2025, filed by Dr. Poonam Sethi against Commissioner Secretary health and Medical education department Dr. Syed Abid Rasheed Shah, with Mr. Sunil Sethi appearing for the applicant and Mr. Sudesh Magotra, learned Additional Advocate General, representing the respondents.
In its earlier order dated March 26, 2025, the Tribunal had quashed the appointment order dated December 23, 2024, under which Dr. Mushtaq Ahmad Rather was given the charge of Director, Family Welfare, despite not being eligible under the rules. The Tribunal had categorically directed that the charge be assigned to the senior-most eligible officer from the Jammu and Kashmir Health and Family Welfare (Gazetted) Service, and also instructed the authorities to consider the case of Dr. Poonam Sethi in that process, reported .
However, the Tribunal noted that despite the lapse of over four months, the government had neither implemented the directions nor approached the High Court for a stay. The Tribunal observed that Dr. Rather continues to occupy the post without requisite eligibility, which the court found untenable.
“This Court is of the opinion that it is unjustifiable for an ineligible person to continue holding the post in question till date,” the Tribunal stated, directing the government to take charge from Dr. Mushtaq Ahmad Rather with immediate effect. It further ordered that if Dr. Poonam Sethi is found to be fully eligible and the senior-most candidate, she shall be appointed to the post before the next date of hearing.
The matter has faced four adjournments already, and the Tribunal’s strong remarks and explicit directions signal a stern stance against the flouting of service rules and judicial orders in administrative appointments.
1
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 01, 2025 04:47:40Ajmer, Rajasthan:
*अजमेर।* कर्नाटक कैबिनेट मिनिस्टर बीज़ेड ज़मीर अहमद खान का 59वा जन्मदिन अजमेर शरीफ दरगाह में मनाया गया। जहा उनकी तरफ से बेंगलुरु के मुस्लिम लीडर अल्ताफ़ हुसैन की जानिब से अक़ीदत की चादर और दुआ का भी आयोजन किया गया। हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में कर्नाटक मिनिस्टर ज़मीर अहमद की तरफ से चादर पेश की गई और सेहत्याबी सलामती की विशेष दुआ भी की हुई। हज़रत ख्वाजा साहब के दरबार मे बेहद आस्था रखने वाले बीजेड ज़मीर अहमद कर्नाटक की जनता के लिए किसी मसीह से कम नही है। यही वजह ही कि उनके 59वे जन्मदिन पर बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक में उनका जन्मदिन एक त्यौहार की तरह मनाया जा रहा है। बता दे कि ज़मीर अहमद वक़्फ़ की 1 लाख 12 हज़ार एकड़ ज़मीन के हक़ की लड़ाई भी लड़ रहे है और मुस्लिम समाज के साथ साथ ग़ैर मुस्लिमो के सहयोग के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहते है। यही वजह है कि बेंगलुरु के मुस्लिम लीडर अल्ताफ़ खान,असलम खान ने अजमेर शरीफ दरगाह में उनके जन्मदिन के अवसर पर अक़ीदत की चादर फूल पेश करवाए है। दरगाह के खादिम सैय्यद शक़ील अहमद ने बताया कि अल्ताफ़ खान हमेशा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ खैर करवाते रहे है। यही वजह है कि सूफ़ियाना कव्वालियों के बीच ज़मीर अहमद के जन्मदिन के मौके पर भी चादर फूल पेश करवाये गए है और उनकी सेहत्याबी सलामती के साथ लंबी उम्र की दुआ की गई है। बी जेड ज़मीर अहमद खान बेंगलुरू के चमराजपेट से 5 बार विधायक चुने जा चुके है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सरकार में उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण,आवास एंव वक़्फ़ मंत्रालय है। कर्नाटक राज्य में बी जेड ज़मीर अहमद खान मुस्लिम समाज मे एक बड़े लीडर है जिन्हें जनता अब डिप्टी सीएम के रूप में देखने की ख़्वाहिश रखती है।
बाइट.. सैय्यद शकील अहमद... खादिम... दरगाह अजमेर
3
Report