Back
रिंकू नगर का उद्घाटन: ग्रामीणों ने विधायक को लड्डू से तौला!
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG/GROUND REPORT VISUAL BYTE PIC
0707ZBJ_BAGA_RINKU_R
ANCHOR- वाल्मीकिनगर में नीतीश नगर की तर्ज़ पर रिंकू सिंह नगर की स्थापना बड़े हीं धूमधाम से किया गया। बगहा 2 प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत अंतर्गत दक्षिणी छोर में स्थापित नीतीश नगर तो सामने उतरी छोर में रिंकू नगर की स्थापना सोमवार को वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह द्वारा की गईं। इस ऐतिहासिक पल के हजारों लोग गवाह बनें।
दरअसल सीमा सड़क औऱ 2008 में गंडक की कटाव से विस्थापित 40 भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमींन औऱ कच्चे मकान सौंपे गए वहीं बासगीत पर्चा दिलवाने समेत पक्के भवन निर्माण औऱ गाँव में स्कूल के साथ सड़क, बिजली की भी व्यवस्था शीघ्र करवाए जाने का भरोसा दिलाया गया। हालांकि फ़िलहाल सरकारी जमींन पर कब्जा दिलाकर पेयजल की आपूर्ति समेत कच्ची सड़क बना दीं गईं है वहीं कच्चे फूंशनुमा मकान भी बनाये गए हैं फ़िर भी ग्रामीण पक्की सड़क, मंदिर, अस्पताल व स्कूल बनाने की मांग कर रहें हैं। लिहाजा नीतीश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है। यहीं वज़ह है की वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने फीता काटकर इस मोहल्ले का विधिवत उद्घाटन किया फ़िर क्या आहलादित ग्रामीणों ने विधायक को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन औऱ स्वागत किया।
बताया जा रहा है की वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत में रिंकु सिंह नगर की स्थापना को लेकर सोमवार भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक सड़क निर्माण की जद में आये करीब 4 दर्जन विस्थापितों को सरकार औऱ प्रशासन द्वारा बसाया गया है लिहाजा इसमें सराहनीय पहल को लेकर इस नये टोले का नाम स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के नाम पर रखा गया। क्योंकि कि सैनिक रोड के विस्थापितों को भूमि उपलब्ध कराने व बसानें में जेडीयू विधायक का प्रयास काफ़ी सराहनीय रहा है। यहीं वज़ह है की सोमवार को रिंकु नगर के उद्घाटन को पहुंचे विधायक को ख़ुशी से झूम उठें ग्रामिणों ने लड्डुओं से तौलकर क्षेत्र में किये गये उनके विकास कार्यो के प्रति आभार जताया । जबकि विधायक ने कहा की वें नीतीश कुमार के सिपाही हैं, मुख्यमंत्री उनके गार्जियन हैं उनसे तुलना नहीं बल्कि उनके आशीर्वाद से वाल्मीकिनगर के चहुमुखी विकास करना मेरा लक्ष्य है।
ग्रामिणो से प्राप्त सम्मान से अभिभूत वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकु सिंह ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए लोगो को आश्वस्त किया कि आप सभी निसंकोच अपनी समस्याओं को लेकर मुझे अवगत कराएं ।
बता दें की विगत 10 वर्षों से लगातार 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में जुटे जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने 2015 में निर्दलीय चुनाव जीता था औऱ फ़िर 2020 में जेडीयू से विधायक बनें औऱ 2025 में हैट्रिक लगाने को बेताब हैं लिहाजा इस नए मोहल्ले के लोगों को विधायक ने आश्वस्त किया है की जल्द हीं सरकार की सभी योजनाओं से रिंकु सिंह नगर को लाभान्वित किया जायेगा।
बाइट- शकुंतला देवी, लाभुक महिला, रिंकू सिंह नगर वासी
बाइट- धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह, जेडीयू विधायक 01 वाल्मीकिनगर
पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया रामपुर वाल्मीकिनगर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement