Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

नयागांव में बदमाशों ने दुकानदारों से मांगी रंगदारी, बच्चा अगवा करने की धमकी!

PKPrashant Kumar
Jul 18, 2025 09:03:09
Munger, Bihar
बदमाशो ने कई दुकानदारों से मांगी रंगदारी, बच्चा अगवा करने की धमकी, विरोध-प्रदर्शन।शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित नयागांव का मामला।स्थानीय बदमाश चिंटू कुमार की धमकी से दहशत में है दुकानदार मुंगेर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित नयागांव के एक दर्जन दुकानदारों से शंकरपुर का बदमाश चिंटू कुमार ने हर माह छह हजार रुपए दुकानदारों से रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदारों के बच्चों को अगवा करने की धमकी दी है। इसको लेकर शुक्रवार को नयागांव में दुकान बंद रहीं। दुकानदारों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया और रंगदारी मांगने वाले बदमाश की गिरफ्तारी की मांग की मांग की। सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और दुकानदारों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। पीड़ित कई दुकानदारों ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़ित दुकानदार शुभम कुमार, मनोज कुमार, शिवजी प्रसाद साह, मुकुल शाह, प्रीतम कुमार, विकास कुमार, दयानंद शाह, संजय शाह, सिंटू साह सहित एक दर्जन से अधिक दुकानदार थाना पहुंचकर आवेदन सौंपा। सभी ने बताया शंकरपुर के चिंटू कुमार गुरुवार देर शाम दुकान पर पहुंचा और हर महीने छह हजार रुपये रंगदारी के रूप में देने की मांग की। ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों को धमकाया कि तुम्हारा बच्चा स्कूल जाएगा तो उसे अगवा कर लिया जाएगा। इसके बाद सभी दुकानदार डर गए। दुकानदारों को बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए दुकान खोलने की अपील की ।पुलिस ने 112 सहित पुलिस को वहां तैनात किया है। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुकानदारों ने आवेदन दिया है मामले की जांच की जा रही है। रंगदारी मांगने वाले बदमाश को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी। बाइट: शिवजी प्रसाद दुकानदार बाइट: प्रीतम कुमार दुकानदार बाइट: मनोज कुमार दुकानदार बाइट: शुभम कुमार दुकानदार
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top