Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

इमलिया में प्रशासन ने बुलडोजर से हटाया अवैध प्लॉटिंग का अतिक्रमण!

NITIN CHAWRE
Jul 04, 2025 14:00:16
Katni, Madhya Pradesh
इमलिया में कई एकड़ में अवैध प्लॉटिंग, पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई नाला पाटकर बनाई थी RCC सड़क, बुलडोजर चलाकर हटाया गया अतिक्रमण करोड़ों को जमीन कराई गई मुक्त एंकर - कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत इमलिया में 17 एकड़ जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। भूमाफियाओं द्वारा सरकारी नाले को पाटकर बनाई गई पक्की RCC सड़क को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर की गई। Vo 01- प्रशासनिक अमले की दबिश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि इस जमीन पर बिना टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (T&CP) की अनुमति और बिना कृषि भूमि का डायवर्जन किए अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था।मौके पर पहुंचे तहसीलदार अजीत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश बजाज, दिनेश डोड़नी और संजय बजाज नामक तीन भूस्वामियों द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी।सरकारी नाले और लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर 12 फीट चौड़ी और करीब 250 मीटर लंबी RCC सड़क बना दी गई थी। नाले को पूरी तरह समतल कर दिया गया था, जिससे जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई थी।शिकायत मिलने के बाद तहसील ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से सड़क को हटवाया और नाले को दोबारा खुलवाने की कार्रवाई की।..इस कार्यवाही से तहसीलदार ने संदेश दिया है कि अवैध प्लॉटिंग और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई से क्षेत्र में रहने वाले लोगों और संभावित खरीदारों को भी बड़ा संदेश गया है। बाइट - अजीत तिवारी तहसीलदार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement