Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ghaziabad201002

गाजियाबाद में युवक ने पिल्ले को लाठी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल!

PGPiyush Gaur
Jul 15, 2025 04:06:38
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की सुचेतापुरी कॉलोनी में एक युवक द्वारा कुत्ते के मासूम पिल्ले को लाठी से बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, बेजुबान को बेरहमी से पीटने की घटना ने हर संवेदनशील दिल को झकझोर दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक एक निर्दोष पिल्ले को लाठी से बार-बार मार रहा है। पिल्ला लगातार तड़पता और चीखता रहा, लेकिन युवक की क्रूरता में कोई कमी नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब कुछ लोगों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो उसने उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर एक पशु कल्याण संस्था मौके पर पहुंची और घायल पिल्ले को तत्काल इलाज के लिए डॉग एंबुलेंस के जरिए पशु अस्पताल भिजवाया गया। संस्था के प्रतिनिधि हर्ष अरोड़ा ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की बर्बरता समाज में बढ़ती संवेदनहीनता को दर्शाती है। यह केवल कानून का नहीं, बल्कि नैतिकता का भी गंभीर उल्लंघन है पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज करने से समाज में पशुओं के प्रति क्रूरता और हिंसा का माहौल और अधिक गहराता जाएगा। बाइट हर्ष,स्थानीय निवासी शॉट्स सी सी टी वी कुत्ते को पीटते हुए
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top