Back
पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा पर मजदूरों का हंगामा, क्या मिलेगा न्याय?
ASArvind Singh
FollowJul 15, 2025 11:05:25
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग:- बौंली में निवाई के पूर्व एमएलए प्रशांत बैरवा के खिलाफ मजदूरी नहीं देने को लेकर जुलूस निकाला , धरना प्रदर्शन , जमकर की नारेबाजी व एसडीएम को सोपा ज्ञापन।
एंकर:- उपखंड मुख्यालय बौली में निवाई के पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के खिलाफ मजदूरी नहीं देने को लेकर मजदूरों ने उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन।
आज मजदूर इकट्ठा होकर जुलूस के रूप नारे लगाते हुए बस स्टैंड से रवाना होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। मजदूरों ने पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। उसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंकर मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने खान मालिक पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा पर तय की गई मजदूरी न देने का आरोप लगाया। बकाया मजदूरी मांगने पर व विरोध करने पर मालिक द्वारा धमकाने का आरोप भी लगाया। मजदूरों ने उपखंड अधिकारी से उचित कार्रवाई कर मजदूरी दिलाने की मांग की है। एसडीएम ने आधिकारिक जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
गौरतलब है कि निवाई के पूर्व एमएलए प्रशांत बैरवा की बड़गांव, भेडोली में पत्थरों की खदानें संचालित हैं।
खदानों पर काम करने वाले मजदूरों का खदान मालिक प्रशांत बेरवा ने मजदूरी का डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक राशि की मजदूरी का भुगतान नहीं किया है। जिससे गरीब मजदूर आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं।
तीन मजदूरों ने पूर्व एमएलए के खिलाफ न्यायालय में याचिका और बौंली पुलिस थाने में मजदूरी के पैसे नहीं देने सहित डीजल पंप के बकाया भुगतान नहीं करने का मामला दर्ज करवा रखा है। जिसकी जांच चल रही है।
बाईट:- चंद्र प्रकाश वर्मा (एसडीएम बौंली)
बाईट:- महेंद्र पुरी गोस्वामी (पेट्रोल पंप संचालक)
3
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 15, 2025 16:34:41Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : शासकीय आर.के. गौतम स्कूल में तिलक विवाद,छात्रा से टीसी लेने को कहा, प्राचार्य पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप।
एंकर - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा के मुरवारी स्थित शासकीय आर.के. गौतम हायर सेकेंडरी स्कूल का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल की एक छात्रा को माथे पर तिलक लगाने के कारण न केवल फटकार लगाई गई, बल्कि उसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने और स्कूल छोड़ने को कहा गया। यह पूरा मामला स्कूल के प्राचार्य रतन भलावे से जुड़ा है, जिनके कथित व्यवहार ने छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति के अधिकार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Vo 01- पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि वह रोज की तरह कक्षाएं चल रही थीं। इस दौरान एक वह माथे पर चंदन तिलक लगाकर स्कूल पहुंची। जब प्राचार्य रतन भलावे की नजर की नजर पड़ी, तो उन्होंने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और कथित तौर पर कहा कि ये मंदिर नहीं है, ना ही कोई आश्रम, जो तुम तिलक लगाकर स्कूल आ रही हो। इसके बाद उन्होंने छात्रा से तिलक मिटाने को मजबूर किया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, तिलक मिटाने के बावजूद प्राचार्य ने छात्रा से कहा कि कल अपने माता-पिता को लेकर आओ, टीसी ले लो और किसी आश्रम में दाखिला ले लो। तुम्हारे जाने से हमारे स्कूल का कुछ नहीं बिगड़ेगा। छात्रा सहमी, परिवार नाराज़
प्राचार्य के कथित व्यवहार से छात्रा मानसिक रूप से टूट गई और रोती हुई घर लौटी। उसने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिससे माता-पिता बेहद आहत हुए। परिवार का कहना है कि छात्रा की धार्मिक पहचान के साथ किए गए इस व्यवहार ने उसे अपमानित और असुरक्षित महसूस कराया है। घटना की खबर फैलते ही स्थानीय समुदाय में भी रोष फैल गया है। लोगों का कहना है कि अगर स्कूलों में बच्चों को धार्मिक प्रतीकों के आधार पर शर्मिंदा किया जाएगा, तो ये संविधान में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है।
Vo 01- इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है और संबंधित वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर जाकर मामले की जांच करवाई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।..यह मामला धार्मिक प्रतीकों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर गहराते तनाव की एक मिसाल बनकर सामने आया है। अब सभी की नजरें जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की जांच रिपोर्ट और संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।...क्या प्राचार्य को जवाबदेह ठहराया जाएगा? या एक छात्रा की आस्था को व्यवस्था के आगे फिर झुकना पड़ेगा? जवाब भविष्य तय करेगा।
बाइट - पृथ्वी पाल जिला शिक्षा अधिकारी कटनी
13
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 15, 2025 16:34:25Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकिरिया गांव के रहने वाले 14 वर्षीय मासूम बच्चे विशाल की गला घोट करके निर्मम तरीके से हत्या की गई थी और मृतक विशाल के शव को गन्ने के खेत में आरोपियों द्वारा फेंक दिया गया था। आज देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसके बाद देहात कोतवाली पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल कल दोपहर 12:00 बजे के करीब मृतक विशाल के पिता गोविंद बच्चों को ढूंढते हुए जा रहे थे जहां उनका एक गन्ने के खेत से दुर्गंध आई। जाकर के मौके पर पिता गोविंद ने देखा तो उनका 14 वर्षीय बेटा विशाल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। विशाल का शव पूरी तरीके से सड़ चुका था शरीर की कुछ हिस्से को जानवर भी खा चुके थे। जिसके बाद परिजनों ने गोंडा देहात कोतवाली पुलिस को फोन पर सूचना दी थी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत,देहात कोतवाल संजय कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। 14 वर्षीय विशाल 12 जुलाई से घर से लापता था जिसकी लगातार परिजन तलाश कर रहे थे जिसका कल दोपहर 12:00 के करीब मृत अवस्था में शव मिला था। बताया जा रहा है कि तीन वर्ष पहले गांव के मुकेश ने उसके बेटे को मारा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में 17 तारीख को उसी मामले में मृतक बेटे की गवाही थी लेकिन उसके पहले ही उसके बेटे की लाश मिली थी।
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 16:33:43Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर: खुर्जा में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
घर के कमरे में साड़ी के फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव।
28 जून को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुआ था गैंगरेप।
2 जुलाई को मामला दर्ज कर, पुलिस ने मुख्यारोपी भेज दिया था जेल।
घटना में शामिल तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।
पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा शव।
बुलंदशहर के खुर्जा नगर के एक मोहल्ले में हुई वारदात।
यह खबर ऑफिशियल बाइट के लिए रोक ली गई थी लेकिन बार-बार कहने बके बाद भी ना तो ब्यटेबसीओ द्वारा दी गई, ना ही एसपी देहात के द्वारा, बाइट के लिए एसएसपी से भी कहा गया उन्होंने कहा मैं कराता हूँ, लेकिन अभी कोई बाइट नहीं मिली है, इसलिए मैं अभी तक बिना बाइट की खबर भेज रहा हूं, बाइट हो जाएगी तो मैं भेज दूंगा।
1
Share
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 15, 2025 16:33:33Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज में कावड़ मार्गों पर कावड़िया की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट, नेपाल से आने वाले कावड़ियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिन रात की जा रही पैदल गस्त, कावड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जा रही नजर
लोकेशन-1507ZUP_MGHJ_ALERT_R
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद सावन माह में कावड़ियों के सुरक्षा और आस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सड़क पर उतर चुके हैं । कावड़ मार्गों पर पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिन-रात पैदल गस्त की जा रही है एवं कावड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है महाराजगंज जनपद की बात करें तो भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर जहां नेपाल से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या कावड़िया जलाभिषेक करने जा रहे है जिसको देखते हुए आज नौतनवा एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस बल ने पैदल गस्त किया है और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया है । जी मीडिया के साथ बातचीत के दौरान नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार ने बताया नेपाल से सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर रोजाना की संख्या में सैकड़ो का कांवरिया जलाभिषेक करने जाते हैं उनके सुरक्षा को लेकर कावड़ मार्गों पर पुलिस बल अलर्ट है साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की गई है खाने पीने की दुकानों पर शुद्धता बरकरार रहे इसको लेकर दुकानदारों को शुद्धता पर ध्यान देने को लेकर निर्देश दिया गया और कांवरियों की सुरक्षा रास्ता के साथ कोई भी शरारती तत्व खिलवाड़ न करने पाए इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है ।
वॉक थ्रू ऑन गस्त ऑफ कावड़ यात्रा
4
Share
Report
DSDM Seshagiri
FollowJul 15, 2025 16:33:17Hyderabad, Telangana:
AIMIM Organizes Mega Job Fair in Hyderabad
Reporter: DM Seshagiri
Location: Hyderabad
Camera:
Feed: IN LIVE VIEW 97
Hyderabad:
The All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) is organizing a Mega Job Fair in Hyderabad on 16th July, from 9:00 AM to 2:00 PM, drawing thousands of job seekers from across the city.
The fair will feature over 150 companies from various sectors, offering a broad range of job opportunities including work-from-home roles for women, and openings for both freshers and experienced professionals.
The event is being spearheaded by AIMIM and Red Hills Corporator, MIM leader Arif Rizwan. Speaking to Zee Media, he said:
> "This is a major opportunity for youth and job seekers. Everyone should take advantage of this platform. The job fair is not just about employment it’s also about social awareness and empowerment. AIMIM’s initiative is widely appreciated for blending career-building with a call for responsible citizenship and educational focus."
Fathima, a job seeker preparing for the fair, told Zee Media:
> "I was afraid of attending interviews, but after participating in the pre-fair training session, I now feel confident to attend tomorrow’s event.``
Organizers are expecting a turnout of 12,000 to 13,000 job seekers at the fair.
HERE ARE SOME COMPANIES LIST:
Sangeetha Mobiles
Netambit
Anudip
Future Property Group
Digitide
ZEPTO
Paytm
SAI GANGA PANAKEIA LTD
Vivifi India Finance Private Limited
Vlr facilitator's (apitoriya pharma)
MEDPLUS
Vegaintellisoft
KS BAKERS PVT LTD
TWG International Pvt Ltd
VARUN MOTORS PVT.LTD
MRF
D Mart
Crack ED.com
Edutech
IDBI
Yashaswi
Innov source private limited
Kreedo
EBIXCASH GLOBAL SERVICES
Vinod Hr Services
Quess Corp
Mpowermentservices
Apollo
Tata Starbucks
Donate Plus
Arcedo Systems Pvt Ltd
Big C Mobiles Pvt Ltd
HRH Next Services Pvt Ltd
Justin foundation
ICICI Loambard
vistaarfinance
VARUN MOTORS PVT LTD
3G HR SERVICES
Randstad
NS Property Guide Advisors Pvt Ltd
LAKSHMI HYUNDAI
Reliance Fashion Factory
Youth for Seva
Gennexa staffing solutions opc Pvt Ltd
Cryptomonks
KPN Fresh
HDB
GAMUT HR SOLUTIONS
Tech Mahindra
Piramal Finance
KCP Foundation
Edubridge
LIght House
Tata Strives
Genpact
KGN Management Services
Team Share
Intellectual X
Sarat tech
SSSV Solutions
SSSV - Aurobindo
Jala Academy
3G HR Services
Zifnity Global
AHW
Zap Group
Vaco
MedHub Connect Pvt Ltd
HR Globe Recruitment
India Mart
Adroit Neo Tech
Tharare Global Solutions
MedPlus
Apollo Pharmacy
Mithra Agencies, Maruti Suzuki
Varun Motors
Kotak Mahindra Bank
Axis Bank
Thredz IT (24/7)
Amazon
Obtenir Solutions
H1HR Solutions
Big C Mobiles
Shri Ram Chits
Dhara Water
Essencia Pvt Ltd
Teamlease
Needs.co.in
Bank Zone
Prolink Overseas
Drink Prime
PVR Cinemas
Meesho
Sindoori Management
Sri Akshaya HR Services
Zepto
GMR + Phoenix EFS
G4S Security Services
Kapston Management Services
Wellness Hospital
D&D Management Services
Quess Corp
HDFC Bank
Justdial
TWG International
Visas Vision
Neemans Footwear
Top Selection Computers
Smart Link
Blinkit
Skippi
KBK Solutions
TekTree
Aeronauts
Airtel
Rocket Consultants + Growlns
Dharni Developers
Nexa
MIVI
Campus Marg
TATA Strive
IFB
EUREKA FORBES
Fugetec
Al Khodari Events and Exposition
Joyalukkas India Limited
Quick IT Staffing Services
AZ Business Services
United Brothers Company
Mubarak Haj and Umrah Service
Aster Pharmacy
Avishkarana
Premier Energies Limited
Magdoom Brothers
FOMI GROUP
Highvolt Bowling & Gaming
Global Group of Institutions
MS Education
Grace Constructions Builders & Developers
Sri Salasar Balaji Agro Tech Pvt Ltd
BalMed Health Care Solutions
Monitra Healthcare Pvt. Ltd
Navasathi
Warnick Studio
City Square Pvt Ltd
Barbeque Nation Hospitality LTD
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 15, 2025 16:31:15Noida, Uttar Pradesh:
फ्रिज एकाउंट को पद का दुरुपयोग कर डिफ्रिज करने वाले गिरफ्तार
पेटीएम पेमेंट बैंक के दो कर्मचारी गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम पुलिस ने दोनो को किया गिरफ्तार
पेटीएम पेमेंट बैंक में अपने पद का दुरुपयोग कर फ्रिज एकाउंट को डिफ्रिज कर लगभग 30 लाख की धोखाधड़ी की
जांच एजेंसियों द्वारा फ्रिज करवाये गए खातों को बिना किसी अनुमति के संसादनो का दुरुपयोग कर डिफ्रिज किया
पेटीएम पेमेंट बैंक के शिकायत के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार किया
दोनो आरोपी पेटीएम पेमेंट बैंक में ही है कार्यरत
गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी थाना साइबर क्राइम पुलिस।
बाइट--शाव्या गोयल (एडीसीपी साइबर क्राइम नोएडा)
1
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 15, 2025 16:30:35Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
जयारोग्य अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों की गुंडागर्दी।
कार से अस्पताल में मरीज को अंदर ले जा रहे अटेंडर के साथ की मारपीट।
पार्किंग शुल्क नहीं देने पर की जमकर मारपीट।
अटेंडर ने मरीज को भर्ती कर पार्किंग शुल्क देने की कही थी बात।
मारपीट करने का वीडियो आया सामने।
कंपू थाना क्षेत्र की घटना।
1
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 15, 2025 16:30:24Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर मध्य प्रदेश
लोकायुक्त की कारवाई
एंकर।प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम के तहत लोकायुक्त की जबलपुर की टीम ने मंगलवार की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक श्रीमती कुक्कू दत्त को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त हयोगेश देशमुख के निर्देश है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। बिहारी लाल रजक निवासी सिविल लाइंस जबलपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में एक प्रकरण में वह दोषमुक्त हो चुके हैं शासन द्वारा इसकी इसमें अपील हेतु श्रीमती कुक्कू दत्त को नियुक्त किया गया था जिन्होंने अपील तैयार करने के लिए उनसे 15000 की रिश्वत मांगी थी लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि पर मंगलवार को सिविल लाइन से स्थित आरोपी के आवास पर ट्रैप लगाया और रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है
बाइट बी एल रजक पीड़ित
बाइट नीतू त्रिपाठी लोकायुक डी एस पी
4
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 15, 2025 16:30:13Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़ -
जबलपुर -
डुमना एयरपोर्ट पर युवक के बैग से मिले जिंदा कारतूस,
शहडोल निवासी अतीक अहमद के बैग से मिले 2 कारतूस,
बेंगलुरु जाने आया था युवक, सुरक्षा में मचा हड़कंप,
एक्स-रे जांच में बैग में संदिग्ध वस्तु पाई गई
एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने युवक को किया अलग,
खमरिया थाना पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में,
मौके पर पहुंचकर पुलिस कर रही पूछताछ,
एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच,,,,,,
0
Share
Report
SASarwar Ali
FollowJul 15, 2025 16:06:46Chirimiri, Chhattisgarh:
कोरिया जिले के बैकुंठपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आमापारा स्थित हरिजन मोहल्ले में दर्दनाक हादसा हो गया, आग की चपेट में आने से 26 वर्षीय राजू कुरें और उसका 5 वर्षीय पुत्र समर कुरें की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों अपने ही घर के कमरे में मौजूद थे, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि दोनों की लाशें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं, घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है, फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं।
14
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 15, 2025 16:04:33Munger, Bihar:
बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 25 लाभुकों को उप विकास आयुक्त ने 50 - 50 हजार रूपये की प्रथम क़िस्त की राशि दी।
मुंगेर : उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -2025 के लिए बिहार लघु उधमी योजना अंतर्गत चयनित एवं प्रशिक्षणोपरान्त संबंधित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त स्वीकृत्यादेश के आधार पर लाभुकों को प्रथम क़िस्त की राशि वितरण किया गया। जिले में चयनित 627 में से 511 लाभुकों की स्वीकृति आदेश जारी के बाद डीबीटी के द्वारा 50 -50 हजार रूपये की प्रथम क़िस्त की राशि मंगलवार को उनके खेतो में भेजी गयी। वही समाहरणालय संवाद कक्ष में उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने 25 लाभुकों को 50 -50 हजार की राशि का चेक दिया गया। इस मोके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार ने बताया की सरकार का मकसद है की जो गरीब बेरोजगार युबक -युबति है वह स्वरोजगार के प्रति उन्मुख हो।उन्होंने कहा बिहार के विकास में जब तक छोटे उधोगो को बढ़ाया नहीं जायेग तब तक बिहार में सही मायने में विकास संभव नहीं है।
बाइट : अजीत कुमार सिंह उप विकास आयुक्त मुंगेर।
लाभुक मो दानिश ने बताया की बिहार लघु उधमी योजना के तहत मुझे दूसरी क़िस्त मिली है ,पहली क़िस्त से मोबाईल रिपेयरिंगग की दुकान खोला था। उन्होंने कहा आज काम के साथ पढ़ाई भी कर रहा हूँ और अपने परिवार के भरण पोषण कर रहा हूँ। वही एक लाभुक प्रिंस कुमार ने बताया की मुझे 50 हजार की राशि मिली इससे में अचार का व्यवसाय को आगे बढ़ाऊंगा .प्रिंस ने बताया की मेरे घर के लोग अचार का व्यसाय करते है इस राशि से हम अचार उधोग को आगे बढ़ाऊंगा।
बाइट मो दानिश लाभुक
बाइट : प्रिंस लाभुक
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 15, 2025 16:04:24Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -------
बोकारो के बेरमो में हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन के बैनर तले हाइवा मालिकों एवं विस्थापितों ने बोकारो थर्मल में किया डीवीसी के एस पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप।
भाड़ा वृद्धि की मांग कर रहे हैं सभी।
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में
हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के बैनर तले मंगलवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का एस पौंड से छाई का ट्रांसपोर्टिंग कर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। आंदोलन का समर्थन डीवीसी बोकारो थर्मल के विस्थापित कमिटी ने भी किया है। छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिए जाने से ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे हाइवा डमफरो का लम्बी कतार लग गई है। आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि पूर्व में ट्रांसपोर्टिंग कार्य करने वाले कंपनी की एक्टेंशन रद्द कर छाई ट्रांसपोर्टिंग का नया निविदा निकाली जाय। एवं छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य में लगे हाइवा डमफरो का भाड़ा बढ़ोतरी कर प्रति टन 10 रुपया प्रति किलोमीटर किया जाय। मांगे नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने की बात कही। वही छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन लम्बा चलने पर छाई पौंड भर जाने से डीवीसी का पवार प्लांट बंद हो सकती हैं।इस अवसर पर विस्थापित नेता नरेश प्रजापति, भोला तुरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
बाइट -- प्रकाश साव
हाइवा ऑनर एसोसिएशन सदस्य।
Byte -- प्रफुल ठाकुर
विस्थापित नेता।
0
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 15, 2025 16:03:55Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन "कालनेमि" के तहत फर्जी बाबाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान का मकसद उन धोखेबाज़ तथाकथित साधु-संतों को बेनकाब करना है, जो भोली-भाली जनता का आर्थिक, सामाजिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। कुमाऊं मंडल में भी यह अभियान तेजी से चल रहा है। IG कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि, “कुमाऊं रीजन में अब तक करीब 300 फर्जी बाबाओं की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। कई ऐसे बाबा पकड़े गए हैं, जो अंधविश्वास फैलाकर लोगों को ठगते थे और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त थे।आईजी ने बताया कि पुलिस ने ऐसे बाबाओं और फकीरों की पूर्व की गतिविधियों, आपराधिक पृष्ठभूमि और ठगी के मामलों की जांच कर तेजी से कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की स्पेशल टीमें ग्रामीण क्षेत्रों, कस्बों और नगरों में सक्रिय हैं।उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि, यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति बाबा या साधु के वेश में लोगों को गुमराह कर रहा है, तो उसकी जानकारी नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर सक्रिय कथित गुरुओं पर भी निगरानी रखी जा रही है। धार्मिक आस्था की आड़ में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट : रिद्धिम अग्रवाल,आईजी कुमाऊं
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 15, 2025 16:03:45Indore, Madhya Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चित्रकूट के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
टॉपलीड-चित्रकूट में मंदाकिनी नदी की बाढ़ से रामघाट के आस पास पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ था । जहा रामघाट के दुकानदारों और जिले के अन्य ग्रावो में भी भारी नुकसान हुआ था । जहा आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह चित्रकूट पहुंचकर रामघाट के दुकानदारो और व्यापारियों से मिलकर मिलकर उनका हाल चाल लिया है । साथ ही उनको हरसंभव मदद देने का अस्वासन भी दिया है। बाढ़ से दुकानों में रखा व्यापारियों का सारा समान पूरी तरह से बर्वाद हो गया है जिसको लेकर,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दुकान दुकान जाकर दुकानदारों और वहां के निवासियों से मिलकर उनको हर संभव आर्थिक मदद का भरोसा दिया है ।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अचानक मध्य प्रदेश और आस पास में बारिश होने और बरसाती नालों के कारण मंदाकिनी नदी में अचानक बाढ़ आने के कारण जो घाट के किनारे और आस पास के लोग थे जो गरीब परिवार थे ,किसान थे ,दुकानदार थे जिनका नुकसान हुआ है।
,योगी जा का निर्देश था कि तुरंत क्षेत्र में जाना चाहिए और एक बार सभी पीड़ितों से मिलना चाहिए ,राहत सामग्री वितरण होनी दे चाहिए , और जिनको जन हानि हुई है उनको मदद चेक के द्वारा चार चार लाख मिलना चाहिए , और जिन दुकानों का नुकसान हुआ उनका भी सर्वे हो रहा है जिनका नुकसान हुआ है सबको दिया जाएगा ,किसी को कोई समस्या नहीं होगी ऐसा योगी जी का निर्देश है ।
बाइट - स्वतंत्र देव सिंह ( मंत्री)
4
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 15, 2025 16:03:36Aligarh, Uttar Pradesh:
*अलीगढ़ ब्रेकिंग*
थाना सासनी गेट क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर,
अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय पुष्पेंद्र नाले में गिरा हुई मौत,
पोस्टमार्टम के बाद गुस्साये परिजनों और क्षेत्रीय लोगों ने शव को अलीगढ़ मथुरा रोड पर रख कर लगाया जाम,
जाम लगा रहे गुस्साए परिजनों की मांग के मृतक के परिजनों को दिलाया जाए मुआवजा,
मृतक के परिजन बेहद गरीब है,
गुस्साए परिजनों का आरोप स्मार्ट सिटी के तहत रोडो पर लगाए गए हाईटेक कैमरा होने के बाद भी अभी तक पुलिस अज्ञात वाहन का नहीं लगा सकी सुराग,
सूचना पर पहुंचे पुलिस और क्षेत्राधिकार मयंक पाठक ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत किया,
मयंक पाठक का कहना है कि पुलिस जल्द अज्ञात वाहन को तलाश कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
आश्वासन मिलने पर परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए,
थाना सासनी गेट की पुलिस चौकी खिरनी गेट क्षेत्र का मामला।
बाईट... मयंक पाठक ( क्षेत्राधिकार)
बाइट। सचिन मृतक का भाई।
0
Share
Report