Back
सादुलपुर में 35 लाख का भ्रष्टाचार: नॉनवूवन कैनवास खरीद घोटाला!
Churu, Rajasthan
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
भ्रष्टाचार की कड़ी में एक और नॉनवूवन कैनवस खरीद घोटाला आया सामने
36 बिल स्वीकृत कर 35 लाख 32 हजार 500 रुपए गबन का लगाया आरोप
पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को की शिकायत
सादुलपुर वितीय वर्ष 2023 ,24 में नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार के एक के बाद एक मामले के बाद अब नान वूवन व कैनवास बैग खरीद घोटाला सामने आया है। पूर्व पार्षद प्रमोद पूनिया ने मामले में संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री और स्वायत शासन मंत्री को लिखित शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है। शिकायत में नॉनवूवन कैनवास खरीद में 35 लाख 32 हजार 500 रूपए राजकीय राशि मे गबन करने का आरोप पूर्व अधिशासी अधिकारी सहित वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा केश निर्माण स्टोर शाखा पर लगाया है। वही मामले में अधिशाषी अधिकारी प्रियंका बुडानिया ने बताया कि राजनीतिक प्रभाव और शिकायतकर्ता के पांच पट्टे खारिज करने की रंजिश में झूठी शिकायत की जा रही है। वही मामले में अनेक पार्षदों ने आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।शिकायत में पूनिया ने बताया कि नॉनवुमन कैनवास बैग खरीद करने के एकल प्रकृति के एकल कार्य के 99 हजार रुपए ओर 97 हजार रुपए के 36 बिल स्वीकृत कर नगर पालिका में नॉनवूवन कैनवास बैग सप्लाई के लिए बिना फर्म राजस्थान ट्रेडर्स,रॉयल सप्लाई फर्म, आदित्य कंपनी, गणपति एंटरप्राइजेज को कुल राशि 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का भुगतान कर गबन किया है। मामले में प्रमोद कुमार पूनियां पूर्व पार्षद ने उच्च अधिकारीयो, उपखण्ड अधिकारी व ई.ओ. नगरपालिका को परिवाद प्रस्तुत कर जांच की मांग की है।
यह था मामला
नगर पालिका राजगढ़ चूरू में वितिय वर्ष 2023-24 में ततकालीन अध्यक्ष रजिया, ई.ओ. प्रियंका बुडानिया, राजेश गुर्जर वरिष्ठ सहायक प्रभारी लेखा, कैश, निर्माण, स्टोर शाखा द्वारा आपस में साज कर संगठित रूप से शामिल होकर फर्म राजस्थान ट्रेंड्स फार्म रॉयल सप्लाई, आदित्य कंपनी तथा फॉर्म गणपति इंटरप्राइजे जरिये मालिक व पार्टनर के साथ आपराधिक षडयन्त्र रचकर राज्य सरकार द्वारा नगरपालिका कोष में जमा राजकीय राशि को लोक कल्याण के लिए व्यय करने के लिए लागू की गई सभी आज्ञापक वैध संविदओ,नियमो प्रावधानो का आपराधिक न्यास भंग करके नगरपालिका में उक्त फर्म से नॉनवूवन व कैनवास बैग की सप्लाई नगरपालिका में लिये बिना ही 97 हजार 500 रुपए की राशि के 11 बिल स्वीकृत कर फर्म राजस्थान ट्रेडर्स को 10 लाख 72 हजार ,500 रूपये का, 97500/-रूपये की राशि के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म रॉयल सप्लाई को को 9 लाख 75, हजार रूपये का, 99000 रूपये के 10 बिल स्वीकृत कर फर्म आदित्य कंपनी को 99 हजार रूपये का, 99 हजार रूपये के पांच बिल स्वीकृत कर फर्म गणपति एंटरप्राइजेज को 4 लाख 95 हजार रुपए की राजकीय राशि का भुगतान कर दुर्विनियोग कर मिलबाटकर गबन किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया कि इस प्रकार नगरपालिका को कुल 35 लाख 32 हजार 500 रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंचाया है
नहीं दी गई सार्वजनिक सूचना
भुगतान का नगरपालिका राजगढ़ की कैश बुक में दिनांक 07.04.2023 को पेज न. 114 से 118, दिनांक 3.11. 2023 को पेज न. 159 से 160 व दिनांक 29.01.2024 को पेज न0 242 से 244 दर्ज है उक्त कैनवास बैग बाटने के लिए किसी भी नगरपालिका पार्षद को लिखित में पत्र जारी नही किया गया ना ही अखबार में सूचना दी गई। जबकि दिनांक 03.11.2023 को विधान सभा चुनाव की आदर्श आंचार संहिता लागू हो चुकी थी। निर्वाचन शाखा की स्वीकृति लिये बिना ततसमय उक्त नॉनवूवन व कैनवास बैग खरीद करने के अधिकार नगरपालिका के पास नही थे।
इनका कहना है।
पहले स्टॉक रजिस्टर की जांच की जावे आरोप प्रत्यारोप बेबुनियाद है।तथा मामले में जो जांच की जा रही है वह राजनीतिक प्रभाव से की जा रही है। उन्होंने शिकायतकर्ता के पाँच पट्टे खारिज किया है। जिसकी रंजिश में बेबुनियाद शिकायत की जा रही है। आधी अधूरी जांच की जा रही है निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है सही जांच में ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा। प्रियंका बुडानिया पूर्व अधिशाषी अधिकारी सादुलपुर चूरू
बाइट : राकेश कुमार आरोड़ा अधिशासी अधिकारी सादुलपुर (लाइट ग्रीन टी शर्ट में )
बाइट: प्रमोद पूनिया एडवोकेट (पूर्व पार्षद राजगढ़ नगर पालिका (चेक की शर्ट में)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement