Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahdol484001

शहडोल रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक का निरीक्षण, नई सुविधाओं की उम्मीदें बढ़ीं!

PUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 05, 2025 06:30:40
Shahdol, Madhya Pradesh
एंकर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश आज रिमझिम फुहारों के बीच शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने यात्री सुविधाओं और संरक्षा मानकों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इस दौरे को लेकर स्थानीय जनता में काफी उम्मीदें जागी हैं। वीओ-1 शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, शौचालय सहित सभी प्रमुख यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा मानकों की भी विस्तार से समीक्षा की। महाप्रबंधक ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। खासतौर पर शहडोल स्टेशन में लिफ्ट और रैम्प की कमी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लिफ्ट की योजना बन चुकी है और जल्द ही यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू होगी। शहडोल-नागपुर ट्रेन की समय सारणी में संशोधन की मांग पर भी उन्होंने सकारात्मक रुख दिखाया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे धीमे निर्माण कार्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन का नवीनीकरण कार्य दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद शहडोल स्टेशन एक नए और आधुनिक स्वरूप में नजर आएगा। बाइट - 1 तरुण प्रकाश महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (वीडियो बाइट) "शहडोल स्टेशन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता पूरी है। लिफ्ट, रैम्प और अन्य आधुनिक सुविधाओं को दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement