Back
गाजियाबाद में खुले नमाज़ पर हिंदू संगठन का विरोध, क्या होगा अगला कदम?
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद में खुले में नमाज़ को लेकर एक बार फिर विवाद गर्मा गया है। गाजियाबाद में कलेक्ट्रेट परिसर में बने पार्क में खुले में नमाज पढ़े जाने को लेकर हिंदू संगठन द्वारा विरोध जताया गया,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी कविनगर से मुलाकात कर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में नमाज़ पढ़ने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। विहिप गाजियाबाद और बजरंग दल के लोगों ने बताया "अगर प्रशासन द्वारा इस खुले में नमाज़ को नहीं रोका गया तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भी ठीक उसी स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"
हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि जब सार्वजनिक स्थलों पर नमाज़ पढ़ने पर सरकार की सख्त मनाही है तो फिर कलेक्ट्रेट परिसर जो सीधे डीएम ऑफिस के अधीन आता है, वहां यह कैसे हो रहा है? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रशासन जुड़े बड़े अधिकारी यहां बैठते हैं ऐसे में यहां खुले में नमाज कैसे पढ़ी जा सकती है यहां अधिकारियों ने अब तक इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि यह मामला कानून व्यवस्था और धार्मिक संतुलन से जुड़ा है और विहिप इसका पुरजोर विरोध करता रहेगा।
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में जो लोग नमाज़ पढ़ रहे थे, वे अधिकांशतः अधिवक्ता, कर्मचारी या उनके सहयोगी हैं जो परिसर में ही कार्यरत हैं। पुलिस का कहना है कि अब उन्हें स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि परिसर में खुले में नमाज़ न पढ़ें। शुक्रवार को संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी और नमाज़ अदा नहीं करने दी गई।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर गाजियाबाद में खुले में नमाज़ पढ़े जाने को लेकर हिंदू संगठनों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाइट हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की
शॉट्स कल कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में की गई नमाज की
शॉट्स पुलिस बल तैनाती
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement