Back
भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: महिला ने देवर से की शादी!
AKAshwani Kumar
Aug 26, 2025 05:30:26
Bhagalpur, Bihar
एंकर - भागलपुर के बिरबन्ना गांव में देर रात जमकर हंगामा हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। शादीशुदा महिला चार बच्चों की माँ
ने अपने देवर से शादी कर ली साढ़े तीन साल से वह दिल्ली में अपने देवर के साथ रह रही थी हाल में वह अपने नए ससुराल आयी थी जब उसके पति को जानकारी हुई तो बच्चों के साथ उसका पति गाँव पहुँच गया जहाँ खूब ड्रामा हुआ। लोगों ने काफी समझाया बुझाया दोनों को शांत करवाने की कोशिश की लेकिन नहीं मानने पर पुलिस को बुलाया गया पुलिस ने दोनों को शांत करवाया। महिला का कहना है कि वह अपने देवर के साथ ही रहेगी सारे 3 साल से वह उसके साथ ही थी उसने शादी भी कर ली है उसका पहले वाला पति दारू पीता था मारपीट करता था 15 साल तक उसके साथ रही लेकिन बच्चों को भी वह दारू पिलाने लगा दूसरों को घर पर लाकर दारु पिलाता था इसलिए वह घर छोड़कर भाग गई और अपने देवर के संग रहने लगी
मामला नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बीरबन्ना गांव का है यहां के निवासी संजय यादव से मोना देवी ने शादी कर ली जबकि उसकी शादी पहले खगड़िया निवासी रामशरण यादव से हुई थी उसे चार बच्चे भी है तीन बेटे और एक बेटी है। महिला पिछले साढ़े 3 साल से अपने फुफेरे देवर संजय यादव के साथ दिल्ली में रह रही थी। वहीं उसने शादी भी कर ली। हाल में रक्षाबंधन में अपने ससुराल पहुँची थी। जब उसके पहले के पति रामशरण यादव को किसकी भनक लगी तो गांव पहुंच गये जहां हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। महिला अपने देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ गई वहीं महिला के देवर ने कहा कि उसने शादी की है और वह महिला उसके साथ रहना चाहती है लेकिन उसका पति अपने साथ अपने पत्नी को रखना चाहता है। बच्चों ने कहा की वह अपने पापा के साथ ही रहेगा लेकिन बच्चों ने यह भी कहा कि उसके पिता ने कभी शराब नहीं पिलाया लेकिन तरी जरुर पिलाता था। फिलहाल मामले को शांत कराया गया है लेकिन इस पर पंचायती बुलाई गई है।
Byte - मोना देवी, प्रेमिका महिला
Byte - संजय यादव, महिला के देवर
Byte- रामशरण यादव, महिला के पति
Byte- महिला का बच्चा
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATANKUR TYAGI
FollowAug 26, 2025 08:32:40Mumbai, Maharashtra:
इस बार मुंबई में गणेश चतुर्थी के मौके पर करीब 300 AI based CCtv लगाए जा रहे है जबकि शहर में कुल 11000 CCTv कैमरे से नज़र रखी जाएगीl ये एक तरह से पायलट प्रोजेक्ट है, अगर ये सफल रहा तो भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए चरणबद्ध तरीके से इन AI based CCTv को पूरे मुंबई शहर में लगाया जायेगा l
नार्मल सीसीटीवी कैमरों से बिलकुल अलग, जो केवल रिकॉर्डिंग करते हैं, एआई-सक्षम CCTv, लाइव वीडियो का विश्लेषण कर सकता हैं, भीड़ के Density और flow को ट्रैक कर सकती हैं, असामान्य गतिविधियों को चिह्नित कर सकती हैं, और ऑपरेटरों को रीयल-टाइम अलर्ट भेज सकती हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब इसे पुलिस बल की निगरानी सूची के साथ एकीकृत किया जाता है जो क्रिमिनल्स के लिए एक खास तौर पर बनाये गए डेटा बेस में मौजूद होती है , तो चेहरे की पहचान "रुचि के व्यक्तियों" और वांछित अपराधियों के चेहरों का मिलान कर सकती है, जिससे पुलिस को सत्यापन और कार्रवाई के लिए तुरंत ऑन-स्क्रीन अलर्ट मिलते हैं।
जैसे ही निगरानी सूची में शामिल कोई संग्दिग्ध व्यक्ति CCTV के सामने से गुजरता है, लाइव चेहरे की पहचान एक अलर्ट देती है, जिसके बाद पुलिस सत्यापन करती है और पुष्टि होने पर हिरासत में ले लेती है।
ये सिस्टम मुख्यतः 4 बातों पर फोकस करता हैl
1. Hotspot analysis and crowd management alert
2. Footfall analysis :-लगभग कितने लोग इन 11 दिनों में सम्बंधित पंडाल में आये हैl
3. Visibility:- Police और volunteers की visibility खासतौर पर उन respective areas में जहाँ क्राउड मैनेजमेंट में उनकी ज़रुरत होl
4. Face Detection of Criminals :- 11 दिनों के लिए बड़े बड़े footfall वाले पंडाल और विसर्जन केन्द्रो का Criminals से जुड़ा Independent data base बनाया गया हैl
कुंभ से लेकर रथ यात्रा और दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस तक, भारत में बड़े समारोहों में भीड़ को प्रबंधित करने और संग्दिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए इस तकनीक का तेज़ी से उपयोग किया जा रहा है। मुंबई में भी गणेश त्यौहार और इस दौरान आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए इन खास CCTvs को लगाया गया हैl
WT Ankur Tyagi from Lal Bag ke raja Ganesh Pandal
0
Report
DPDharmendra Pathak
FollowAug 26, 2025 08:32:27Chatra, Jharkhand:
चार दिन से लापता नाबालिग बच्ची का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
चतरा : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र में चार दिन से लापता एक नाबालिग लड़की का शव कुएं से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान गिद्धौर के मंझगांवा पंचायत के गड़के गाँव की 13 वर्षीय श्रद्धा कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, श्रद्धा 4 दिन पूर्व पढ़ाई के लिए स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा हरसंभव किया गया। परन्तु उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह, गाँव के कुछ लोगों ने घर के पास के एक कुएं में शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदरअस्पताल चतरा भेज दिया।
श्रद्धा के पिता, परमेश्वर यादव, ने दारिदाग गाँव के अजय कुमार यादव पर अपनी बेटी की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है।
इधर पुलिस सभी पहलुओं की कर रही है।
बाइट : परमेश्वर यादव, मृतका का पिता।
0
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowAug 26, 2025 08:32:21Almora, Uttarakhand:
[8/26, 13:05] Devendra: Devendra Singh
Almora
Anchor- अल्मोड़ा में महान समाज सुधारक मुंशी हरिप्रसाद टम्टा की 138 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद्र जोशी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला पुर्ननिर्माण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिरकत की। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि मुंशी हरि प्रसाद टम्टा ने समतामूलक समाज की अलख जगाई वह सर्वसमाज के नेता थे। शिल्पकार के साथ ही उन्होंने सभी समाजों के लिए काम किया शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
बाइट- अजय टम्टा, केंद्रीय राज्य मंत्री।
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 26, 2025 08:32:09Agra, Uttar Pradesh:
26 अगस्त आगरा
स्लग
ड्रग रेड
आगरा में लगातार जारी है ड्रग विभाग की नकली दवाओं के कारोबारियों पर छापेमार कार्यवाही,अब तक हुई कार्यवाही में हे मां और बंसल मेडिकल का नाम आ चुका है सामने,टीम ने अब तक साढ़े चार करोड़ की दवाएं बरामद की है और आगे भी बड़े खुलासे की उम्मीद है,फिलहाल टीम को लैब रिपोर्ट आने का इंतजार है
लोकेशन आगरा
रिपोर्ट कपिल अग्रवाल
घर का नाम हे मां,कारोबार का नाम हे मां लेकिन करतूत काली है,आपकी टीवी स्क्रीन पर दिख रहा ये घर भले ही आम सा दिखता हो लेकिन घर में रहने वाले लोग काले कारोबारी है,ये घर है हे मां मेडिकल के मालिक हिमांशु अग्रवाल का जिसने नकली दवाओं के काले धंधे से इस पूरे एम्पायर को खड़ा किया है,10 से 12 साल पहले छोटी सी दुकान में रिटेल का काम करने वाला हिमांशु अपने चाचा के साथ मिलकर नकली दवाओं के काले धंधे में उतरा और देखते ही देखते कई बड़ी फर्मों का मालिक बन गया
वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowAug 26, 2025 08:32:02Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2608ZUP_AMR_GRAM_PRAHARI
एंकर अमरोहा पुलिस लाइन में जिले भर से आए ग्राम प्रहरियों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने दिया बड़ा तोहफ़ा, एसपी ने बांटे साइकिल-टॉर्च-छाते
अमरोहा पुलिस लाइन परिसर में आज खास आयोजन देखने को मिला। जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने जिले भर से आए ग्राम प्रहरियों को सम्मानित किया। इस दौरान एसपी ने ग्राम प्रहरियों को उनकी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से समझाया।
सम्मान समारोह के बाद एसपी ने ग्राम प्रहरियों को आवश्यक सामान — छाता, टॉर्च और साइकिल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम प्रहरियों की भूमिका अहम है और पुलिस को उनसे बेहतर सहयोग की अपेक्षा है। ग्राम प्रहरियों ने भी एसपी का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे गांवों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे।
बाइट अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 26, 2025 08:31:19Haridwar, Uttarakhand:
हरिद्वार ब्रेकिंग
हरिद्वार के रिहायशी इलाके में पहुंच हाथियों का झुंड
मंगलवार तड़के जगजीतपुर क्षेत्र में सड़क पर हाथियों का झुंड देखा गया
भागते-भागते हाथी फिसल के गिरा
जगजीतपुर क्षेत्र में लगातार हाथियों की चहल कदमी जारी
वन विभाग के सभी दावे फेल
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 26, 2025 08:31:09Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा उत्तरकाशी आपदा से गायब है मंत्री,धामी मंत्री मंडल अब तक सबसे निराशाजनक मंत्रीमंडल
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत धराली जा रहे थे लेकिन गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण हरीश रावत नलूणा से वापस लौटे आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इतनी बड़ी आपदा जनपद में आई है। मुख्यमंत्री तो हेलीकॉप्टर से आपदा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं लेकिन एक भी मंत्री धराली आपदा पीड़ितों से मिलने के लिए नहीं आया उत्तरकाशी की आपदा से मंत्री गायब है। हरीश रावत ने कहा कि वर्तमान में धामी मंत्रिमंडल में अनिश्चय की स्थिति बनी हुई है और यह मंत्रिमंडल अब तक का सबसे निराशाजनक मंत्रीमंडल है।
बाइट-01 हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
2-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा हमारी विपक्षी पार्टी है मैं भाजपा को चुनाव में पराजित करूंगा लेकिन अंत्येष्टि नहीं करना चाहता वही हरक सिंह रावत के बयान पर और हरीश रावत ने कहा की हरक सिंह ने जो भाजपा के रहस्य उजागर किए और हरक सिंह के पेट में और रहस्य बाकी उसके बड़े गम्भीर परिणाम भाजपा को भुगतने पड़ेंगे।हरक सिंह के बयान ने साबित किया कि भाजपा वसूली करके अपनी पार्टी का कोष बढ़ाने का काम करते थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हमेशा नैतिकता और पारदर्शिता की दुहाई देती थी अब सबको पता चल गया है कि भाजपा लुटेरे,माफियाओं से धनउगाई करके पैसा कमाने का काम करती है भाजपा मोरल स्टैंड अब खत्म हो गया है।
बाइट-02 हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
0
Report
VTVinit Tyagi
FollowAug 26, 2025 08:31:00Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के शाकुम्भरी एनक्लेव कॉलोनी में स्थित हनुमान मंदिर से पीतल का शिवलिंग और अन्य धातु सामग्री चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि तीन युवक ठेली पर सब्जी बेचने के बहाने कॉलोनी में घुसे और मौका पाकर मंदिर से शिवलिंग समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गए।वही चोरी की यह पूरी घटना मंदिर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी किया गया सारा सामान भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वही घटना के बाद कॉलोनी की महिलाओं ने आरोप लगाया कि तीन युवक सब्जी बेचने के बहाने आए और मौका देखकर मंदिर से धार्मिक सामग्री चुरा ले गए। अब उनका कहना है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को, विशेषकर सामान बेचने वालों को कॉलोनी में बिना पहचान व जांच के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
बाईट - नेहा मेंहरवाल ( स्थानीय महिला )
बाईट - सीमा ( स्थानीय महिला )
बाईट - शेखर चंद्र सुयाल ( एसपी देहात )
पीटीसी - विनीत त्यागी
0
Report
VRVikash Raut
FollowAug 26, 2025 08:30:36Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के निकट मानसरोवर तालाब वर्षों से उपेक्षा का शिकार है मानसरोवर में जलस्तर कम है और खरपतवार से पूरा तालाब घिरा हुआ है जिसको लेकर देवघर स्थानीय पुरोहित मृत्युंजय पंडित ने हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था अपने पीआईएल में उन्होंने कहा कि मानसरोवर में जल क्षेत्र को बंद कर उस पर अतिक्रमण किया जा रहा है और भवन का निर्माण कराया जा रहा है मृत्युंजय पंडित का आरोप है कि हाई कोर्ट के सुनवाई के बाद आनन फानन में देवघर नगर निगम तालाब से खरपतवार को हटा रहे हैं जो की पूरी तरह से लीपापोती है क्योंकि यह जल क्षेत्र है और मुख्य बिंदु इस जल क्षेत्र में अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने को लेकर है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और आनन फानन में लिपा पोती कर मानसरोवर से खरपतवार को हटाया जा रहा है मानसरोवर का इतिहास काफी पुराना है यह राजा मानसिंह के द्वारा बनवाया गया था मानसरोवर में जलस्तर बढ़िया रहने से देवघर के मंदिर क्षेत्र में जल की कमी भी कम होती है।
बाइट : मृत्युंजय पंडित, स्थानीय पुरोहित
0
Report
Doda, :
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं।
7
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली के आंवला में बदायूं मार्ग पर देर रात्रि धारदार हथियार से हमला कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने शिकायत की है। वहीं लेखपाल समेत कुछ ग्रामीणों पर भी आरोप लगाए हैं
3
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 26, 2025 08:19:04Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है गणेश उत्सव के दौरान 10 दिनों में बड़ी संख्या में भक्तों के भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है वही मंदिर में भगवान गणेश का स्वर्ण आभूषणों और फूलों के साथ विशेष श्रृंगार किया जा रहा है खजराना गणेश मंदिर के पुजारी धर्मेद्र भट्ट के अनुसार यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं वहीं गणेश उत्सव के दौरान यह संख्या लाखों में होती है गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह होता है वही खजराना गणेश मंदिर में 10 दिनों तक विभिन्न आयोजन किए जाते हैं जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या सहित अन्य कार्यक्रम शामिल होते हैं इस बार भी विशेष आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध मैथिली ठाकुर की भजन संध्या मिश्रा बंधु की भजन संध्या सहित अन्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी साथ ही अलग-अलग कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को सवा लाख मोदकों का भोग लगाया जाएगा खजराना गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है श्रद्धालुओं के आगमन और प्रस्थान दोनों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार ज्यादा भीड़ होने पर भी मंदिर में 10 से 15 मिनट में श्रद्धालु आसानी से भगवान गणेश का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे इस बार बुधवार से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है ऐसे में यह गणेश उत्सव बेहद खास माना जा रहा है
बाइट धर्मेद्र भट्ट पुजारी
Wt तुषार कंछल इंदौर
2
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 26, 2025 08:18:27Delhi, Delhi:
दिल्ली की सभी जिला न्यायालयों में मंगलवार को भी वकीलों की हड़ताल जारी रही।
वकीलों ने दिल्ली पुलिस और संबंधित अधिकारियों को कोर्ट में प्रवेश करने से रोक दिया। वकीलों का कहना है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए एक नोटिफिकेशन का विरोध कर रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारियों को थाने से गवाही देने की छूट दी गई है
वकीलों ने कहा कि जब तक सरकार इस नोटिफिकेशन को वापस नहीं लेती, तब तक उनका आक्रोश जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हर दिन उनका आक्रोश अलग तरीके से देखने को मिलेगा। वकीलों का कहना है कि यह नोटिफिकेशन उनके लिए एक काला कानून है और वे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
हड़ताल के कारण कोर्ट के कामकाज पर असर पड़ा है और कई मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी गई है। वकीलों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर गंभीर हैं और जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, वे हड़ताल जारी रखेंगे।
4
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 26, 2025 08:18:18Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 2608ZTJALG_JDCC_BANK
Assigned by -
Date- 26-08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
जळगाव
जळगाव जिल्हा मध्यवर्ती सहकारी बँकेची पार पडली 109 वी वार्षिक सर्वसाधारण सभा..
वार्षिक सर्वसाधारण सभेला अनेक संचालकांनी मारली दांडी , मोजके संचालक सभेला व्यासपीठावर होते उपस्थित
शेतकरी सभासदांनी सभेत कर्मचारी भरती, अवसायनात गेलेल्या विकासो सुरू करा, कापूस पिकासाठी कर्ज वाढवून देण्यासह इतर मांडल्या समस्या
शेतकरी सभासदांच्या समस्यांसह प्रश्नांचे सभेत करण्यात आले निरसन...
वार्षिक सर्वसाधारण सभेला जिल्हाभरातून शेतकरी सभासदांची होती उपस्थिती..
2
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowAug 26, 2025 08:16:06Delhi, Delhi:
मंगोलपुरी में स्नैचिंग के मामले में कुख्यात अपराधी और पीओ गिरफ्तार
अशोक विहार थाना क्षेत्र में डकैती के एक मामले में भी उद्घोषणा जारी
सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट के एक मामले में भी ज़मानती वारंट जारी
आरोपी पहले भी डकैती, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट आदि के 10 जघन्य मामलों में शामिल रहा है।
अपराध शाखा, उत्तरी रेंज-I ने एक वांछित घोषित अपराधी (पीओ) हरीश पुत्र भगवान दास, निवासी सुल्तानपुरी, दिल्ली, उम्र-32 वर्ष को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। वह एफआईआर संख्या 08/19, धारा- 356/379/34 आईपीसी, थाना मंगोलपुरी, दिल्ली के तहत मामला दर्ज कराने के लिए वांछित था। माननीय न्यायालय सुश्री रीतिका जैन, वरिष्ठ जेएमएफसी, रोहिणी कोर्ट, दिल्ली द्वारा दिनांक 12/11/2024 के आदेश द्वारा अभियुक्त को घोषित किया गया था। अभियुक्त थाना अशोक विहार और सुल्तानपुरी के दो अन्य मामलों में भी वांछित था।
25 अगस्त, 2025 को, अपराध शाखा, उत्तरी रेंज-I ने एक कुख्यात अपराधी और उद्घोषित अपराधी (PO) हरीश पुत्र भगवान दास, निवासी ई ब्लॉक, सुल्तानपुरी, दिल्ली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार करके जन सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया, जो विभिन्न थानों में स्नैचिंग, डकैती और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में वांछित था।
उत्तरी रेंज-1, अपराध शाखा टीम को उपर्युक्त मामलों में शामिल व्यक्तियों को पकड़ने का काम सौंपा गया है।
इस दौरान, 25.8.2025 को, एनआर-I, अपराध शाखा, दिल्ली के प्रधान सिपाही हरजीत को रोहिणी कोर्ट, सेक्टर-14, रोहिणी, दिल्ली के पास आरोपी हरीश के स्थान के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना मिली। तदनुसार, मुखबिर के कहने पर, टीम ने एक अच्छा जाल बिछाया और रोहिणी कोर्ट, सेक्टर-14, रोहिणी, दिल्ली के पास से आरोपी हरीश को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद आरोपी को कार्यालय एनआर-1, अपराध शाखा, रोहिणी, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।
04/01/2019 को, शिकायतकर्ता संजय राठौर, हसन लेन विजय नगर, दिल्ली से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर आर ब्लॉक मंगोलपुरी, दिल्ली जा रहे थे। जब वह वेस्ट एन्क्लेव, दिल्ली पहुंचे तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका बैग छीन लिया जिसमें कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन था मामले की सुनवाई के दौरान, आरोपी को अदालत ने जमानत दे दी थी, लेकिन वह अदालत में कभी पेश नहीं हुआ और बाद में, आरोपी को माननीय न्यायालय सुश्री रीतिका जैन, वरिष्ठ जेएमएफसी, रोहिणी कोर्ट, दिल्ली द्वारा दिनांक 12/11/2024 के आदेश द्वारा पीओ घोषित कर दिया गया।
1
Report