Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001
मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर, युवक की सड़क दुर्घटना में मौत!
MKManitosh Kumar
Jul 30, 2025 01:00:21
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में दिखा तेज रफ्तार का कहर,सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत Anchor -मुजफ्फरपुर में एक बार फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है और एक युवक को तेज रफ्तार में बाईक चलाना महंगा पड़ गया,जिससे वह फोरलेन पुल के रैलिंग से टकराया गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा फ्लाईओवर पर की है.प्रत्यक्षदर्शी मनोज कुमार ने बताया कि सड़क अभी निर्माणाधीन है और वही मोतीहारी की ओर से तेज गति बाइक सवार युवक आकर रेलिंग से टकरा गया और टक्कर इतनी तेज थी कि युवक रोड के दूसरी तरफ जा गिरा.जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान सारण जिले के दामोदरपुर निवासी विपिन कुमार पांडे के पुत्र सौरभ कुमार पांडे के रूप में हुई है.वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.इसके बाद इसकी सूचना काँटी थाना की पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची काँटी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.वहीं इसकी सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे.जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. बाइट-विश्वनाथ सिंह, एसआई,काँटी थाना बाइट-मनोज कुमार, स्थानीय *इनपुट - मणितोष कुमार*
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jul 30, 2025 16:57:03
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बाबुगढ़ के उपेड़ा गांव में एक लाख दस हजार की लूट की सूचना दी बाबुगढ़ पुलिस तुरन्त मोके पर पहुची ओर जांच में जुटी सीसी फुटेज ओर बैंक की फुटेज खंगाली गयी आखिर छह घण्टे पुलिस की मेहनत रंग लाई थानां अध्यक्ष ने महिला से सच उगलवाया तब महिला ने बताया कि चोरों के भय से यह झूठ बोला मेने चोरों के डर के मारे यह झूठी सूचना दी आखिर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने फर्जी लूट का खुलासा किया
0
Report
Jul 30, 2025 16:51:20
Khaira, Bihar:
जमुई जिले के खैरा थाना की पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी खैरा थाना क्षेत्र के चौंहांडीह गांव के बूटा सिंह के मकान में सालों से चल रहे महंगी ब्रांड की अवैध डुप्लीकेट दबाव का काला कारोबार नकली दबाव बनाने और पैकिंग करने का काले कारोबार का जमुई पुलिस ने खुलासा किया। वहीं पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के चौहानडीजह गांव में बड़े पैमाने पर महंगी महंगी ब्रांड की दावों की नकली पैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है जिसको लेकर जांच पड़ताल करते हुए टीम का गठन किया गया जिसमें एक मकान से हिमालया सिपला जेडएक्स सहित कई महंगी ब्रांड की दवा बनाने का काले कारोबार का खुलासा हुआ है जिसको बाजार में अगर बेचा जाता तो इसकी मूल्य करोड रु
0
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 16:45:57
Tonk, Rajasthan:
पीपलू (ओपी शर्मा) मो.8387002409 opsharmapeeplu83@gmail.com पीपलू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, खेतों में भरा पानी, फसलें बर्बाद सोहेला, हाडीकला, जौंला, नाथड़ी, कठमाणा, रानोली, बोरखड़ी खुर्द, झिराना, नीमेड़ा, पासरोटियां, जवाली सहित बनवाड़ा और आसपास के कई गांवों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। सोमवार को क्षेत्र में लगातार 9 घंटे झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के कारण सोहेला पीएचसी, व आंगनबाड़ी जाने वाले रास्ते व घरों में पानी भर गया जिससे वहां के रहवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मण्डावर के उच्च राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहित बनवाड़ा हॉस्पिटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति और पावर हाउस जलमग्न हो गए। सड़कों और खेतों में बारिश का पानी भर गया, जिससे मूंग, मूंगफली और उड़द जैसी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। कई जगहों पर खेतों में पानी लंबे समय तक भराव की स्थिति में रहा।महेंद्र प्रजापत, कमलेश चंदेल, रामजीलाल शर्मा और बाबूलाल रैगर ने बताया कि भारी बारिश के कारण खेतों की फसलें गल चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द फसल की गिरदावरी करवा कर मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
1
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 30, 2025 16:45:48
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी मे एक मजदूर का मिला शव। शव मिलने से रिफाइनरी क्षैत्र मे फैली सनसनी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर। पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में। शव को रखवाया हॉस्पिटल की मोर्चरी में। कल मजदूर की पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट हुईं थीं दर्ज।
2
Report
VKVishwas Kumar
Jul 30, 2025 16:45:44
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ VISHWAS KUMAR 3007ZRJ_HMH_HUNGAMA_R एंकर विजुअल - भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की संचालन मंडल की बैठक में आज हंगामा हो गया। बैठक में मनोनीत डायरेक्टरों को प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर दो डायरेक्टरों ने विरोध जताया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बैंक चेयरमैन ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई हुई। इस दौरान चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने बैंक सचिव पीथदान चारण पर बैठक का माहौल खराब करने के आरोप लगाए वहीं बैंक डायरेक्टर योगेश झोरड़ ने बैंक चेयरमैन राजेंद्र सिहाग पर जबरन मनोनीत प्रतिनिधियों को बिना नियमों के बैठक में शामिल करने के आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ बैंक सचिन पीथदान चारण ने आरोपों को निराधार बताया। बाइट - राजेंद्र सिहाग, चेयरमैन बाइट - योगेश झोरड़, डायरेक्टर
2
Report
AMAjay Mehta
Jul 30, 2025 16:45:33
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एचटेट लेवल - 1 की परीक्षा हुई संपन्न, फतेहाबाद में आज 3385 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 393 रहे अनुपस्थित भारी बरसात के बाद भी परीक्षार्थियों में।परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह जलभराव के बीच परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा न अधिक मुश्किल न आसान कल होगी लेवल 2 और लेवल 3 की परीक्षा
4
Report
AMAjay Mehta
Jul 30, 2025 16:45:24
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एचटेट लेवल - 3 की परीक्षा हुई संपन्न, फतेहाबाद में आज 3385 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 393 रहे अनुपस्थित भारी बरसात के बाद भी परीक्षार्थियों में।परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह जलभराव के बीच परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा न अधिक मुश्किल न आसान कल होगी लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा
4
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jul 30, 2025 16:45:17
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ की गई मारपीट का मामला सामने आया है। घटना आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी, गौर सिटी-2 की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फ्लैट के बालकॉनी में महिला के साथ मारपीट कर रहा है। सामने के फ्लैट के लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की पहचान शिब्बू (24) पुत्र इकबाल के रूप में हुई है। वह न्यू उस्मानपुर, अरविन्द नगर, थाना उस्मानपुर, दिल्ली का रहने वाला है। पीड़िता भी उस्मानपुर, दिल्ली की निवासी है। थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी शिब्बू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। घटना 30 जुलाई 2025 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि फोन पर पबजी खेलने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद युवती ने युवक के फोन को फेंक दिया और इसी बात से युवक नाराज हो गया ।युवती युवक से बचते हुए बालकनी की तरफ आ गई, जहां पर आकर उस युवक ने युवती के साथ में मारपीट की।
1
Report
PSPramod Sharma
Jul 30, 2025 16:33:31
Noida, Uttar Pradesh:
BHOPAL *बिना हेलमेट के दो पहिया चालको नही मिलेगा पेट्रोल भोपाल का फरमान* *नो हेलमेट नो पेट्रोल* - भोपाल कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए... - बिना हेलमेट के चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा पेट्रोल पंप से... - कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किया... *1 अगस्त से यह आदेश लागू रहेगा*
6
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 16:33:23
Tonk, Rajasthan:
टोंक उनियारा में भारी बारिश का कहर उनियारा उपखण्ड मे भारी बारिश कई इलाके हुए जलमग्न उनियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ जलमग्न करोड़ों रुपए की लागत से बनी सामुदायिक भवन की बिल्डिंग में भरा बारिश का पानी मरीजों को हो रही खासी परेशानी
4
Report
RKRaj Kishore Soni
Jul 30, 2025 16:33:15
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर रायसेन जिले के बरेली में आई बाढ़ से शहर के कई इलाके जलमग्न हैं लोग घर कि छतों पर शरण लिए हुए हैं का मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने दौरा कर राहत कैम्पो में रुके बाढ़ प्रभावित लोगो से मिले मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए नरेंद्र शिवाजी पटेल को अपने बीच पाकर राहत केम्प में रुके परिवारों ने अपनी व्यथा बताई.... भारी बारिश ओर बारना नदी घोघरा नदी के बेक वाटर से आई बाढ़ , बाढ़ में फंसे रहवासियों को कल रात से स्थानीय प्रशासन ने स्कूल छात्राबास में रुकने की व्यवस्था की ओर भोजन नाश्ता कराया गया मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा राहत शिविर में रह रहे लोगों को कोई समस्या ना हो उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र नर्मदा किनारे फैला हुआ है ऐसे में नर्मदा भी पूरे उफान पर है नर्मदा किनारे बसे गावो में मुनादी कराकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है बाइट - नरेंद्र शिवाजी पटेल मंत्री
4
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 16:33:07
Ratlam, Madhya Pradesh:
_R CHANDRASHEKHAR SOLANKI/रतलाम रतलाम में जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के अमृतसर से रतलाम ट्रेन में लाए गए धारदार हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर स्टेशन के बाहर एक युवक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 7 तलवारें, 25 खटकेदार चाकू, 5 धारदार गुप्तियां और 6 अन्य हथियार बरामद हुए। आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में बताया कि ये हथियार रतलाम में बेचने के लिए लाया गया था। जसप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि ये हथियार वह गुरुद्वारे के बाहर सड़क किनारे जूते-चप्पल की दुकान चलाने वाले बलदेव सिंह को देने आया था। बलदेव सिंह जूते-चप्पल के व्यवसाय की आड़ में इन हथियारों को बेचने का काम करता था। जीआरपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बलदेव सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि ये धारदार हथियार पंजाब से सस्ते दामों पर मंगाए जाते थे और रतलाम में महंगे दामों पर बेचे जाते थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां पुलिस ने उनका रिमांड मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य साथियों और सप्लाई चेन का भी खुलासा जल्द किया जाएगा। यह कार्रवाई जीआरपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। बाइट - मोतिराम चौधरी ( जिआरपी थाना प्रभारी रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
2
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 16:32:49
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ फर्जी डिग्रियों और बिना परीक्षा फीस वसूली के आरोपों को लेकर अब छात्र संगठन भी मैदान में आ गए हैं। पीसीसी सदस्य के निर्देश पर युथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द की जाए और छात्र-छात्राओं को उनकी फीस लौटाई जाए। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे यूनिवर्सिटी का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाईट - दीपक सिंह ......... छात्र नेता
2
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 30, 2025 16:32:35
Pali, Rajasthan:
जिम्मेदारों की आंख में लगा तिनका ! क्योंकि एक जर्जर स्कूल का वीडियो जो हो गया वायरल ! हालांकि जी मीडिया नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि, लेकिन समग्र शिक्षा विभाग के एक आदेश ने दे दी है हवा, मामला है रोहट क्षेत्र के सिराणा गांव की उच्च प्राथमिक विद्यालय का, जहा की जर्जर स्कूल इमारत अब चर्चा बटोर रही है क्योंकि.. वही पर कार्यरत एक अध्यापक के खिलाफ समग्र शिक्षा ने दिया नोटिस, जिसमें बताया कि अध्यापक ने की है राजकीय सेवा नियमों की अवहेलना, जांच होने तक मुख्यालय अन्यत्र कर दिया गया, जिसमें उक्त अध्यापक पर है जर्जर स्कूल का वीडियो वायरल करने का शक, जबकि SMC सदस्य कह रहा है की मैंने बनाया है वीडियो, हालांकि इस मामले को लेकर अब विभाग की होगी किरकिरी, क्योंकि कमियों को उजागर करना नियम विरुद्ध है तो फिर सही क्या है ? फिलहाल अब इस पूरे मामले को लेकर सभी की है चुप्पी ।
1
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 16:30:56
Tonk, Rajasthan:
पीपलू (ओपी शर्मा) मो.8387002409 opsharmapeeplu83@gmail.com टोंक जिले कै पीपलू उपखंड क्षेत्र के रानोली क्षेत्र में भारी बारिश से गुडारामदास गांव के घरों में भरा पानी रहने खाने की व्यवस्था बिगड़ी। रानोली सहित आसपास गांवों में सुबह चार बजे से बारिश का दौर शुरु हुआ । पानी कि निकासी नहीं होने से गांव के कच्चे पक्के मकानों में पानी भर गया । लोगों को रहनें खानें में काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। नरपत सिंह प्रथ्वी सिंह नाथू सिंह रधुवीर सिंह मदन मोहन सिंह प्रभु लाल शर्मा ने बताया कि बताया की गांव के नीचले इलाके के 50 घरों में बारिश का पानी भरा हुआ है। में मांसी नंदी की मुख्य नहर है।नहर में गांव के पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बनाया गया। जिससे चलते बारिश एवं गांव का गंदा पानी गांव भरा रहता है। ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत सरपंच तहसील पीपलू उपखंड अधिकारी पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन कोई आज कोई भी अधिकारी मोके पर नहीं पहुंचा पटवारी हीरालाल यादव मोके पर पहुंचा था। समस्या गंभीर होने पर पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाने का आश्वासन देते हुए चला गया शाम तक इंतजार कर ग्रामीणों ने स्वयं पंप सेंट लगा कर पानी की निकासी का प्रयास किया। घरों में पानी भरने से अनाज पशुओं का चारा खराब हो गया। ग्रामीणों ने नहर के नीचे पाइप लगाकर स्थाई पानी निकासी की मांग की रानोली के तालाब की चादर भी शुरू हो गई। जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत रानोली पुलिस चौकी रानोली कृषि विभाग केंद्र में पानी भर गया है।वही रानोली से इनायत गंज तक जाने वाले रास्तों में घुटनों तक पानी भर गया। बनवाड़ा में पावर हाउस जीएसएस उपस्वास्थ्य केंद्र भी जलमग्न हो गया। किसान श्योजी राम गुर्जर, गिर्राज प्रसाद सेन, महेंद्र प्रजापत ने बताया कि मूंग उड़द मुंगफली बाजरा की फसलों में पानी भर गया। नायब तहसीलदार राजेश चौधरी ने सभी से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति पानी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाएंगे। सभी ग्रामीण सुरक्षित रहे।
1
Report
Advertisement
Back to top