Back
गजरौला में तेज रफ्तार का कहर! पुलिस की बुलेरो पलटी, तीन पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 01:00:51
Amroha, Uttar Pradesh
स्लग 1907ZUP_AMR_HADSA_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में रफ्तार का कहर! तेज टक्कर से पुलिस की बुलेरो पलटी, बाल-बाल बचे TSI समेत तीन पुलिसकर्मी
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के चौपाल इलाके में शुक्रवार रात को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (TSI) की बुलेरो गाड़ी को एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पुलिस की गाड़ी पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। हादसे के समय बुलेरो में TSI सहित तीन पुलिसकर्मी सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद चोपड़ा चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना के बाद वैगनआर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में टीमें जुट गई हैं। क्रेन की मदद से पलटी हुई पुलिस की गाड़ी को सीधा किया गया। इस हादसे ने एक बार फिर शहर में बेकाबू रफ्तार और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 07:39:35Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,
अलवर शहर में बाइक चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े मास्टर चाबी से ताला तोड़कर बाइक चोरी कर रहे हैं. ताजा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के मुल्तान नगर का है. जहां एक मकान के बाहर खड़ी बाइक को एक युवक ने महज दो मिनट में चोरी कर ली. आरोपी पहले बाइक का लॉक तोड़ता है. और फिर उसका साथी पीछे बैठकर मौके से फरार हो जाता है. पीड़ित राहुल मीणा ने इस घटना को लेकर वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
इसी तरह, कोतवाली थाना क्षेत्र में भी दो और बाइक चोरी की वारदात सामने आई हैं. पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. और जल्द कार्रवाई की मांग की है. शहर में जगह-जगह अभय कमांड सेंटर के कैमरे लगे हैं. फिर भी चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस समय-समय पर चोरों को पकड़ती भी है. मगर वारदातें नहीं थम रही हैं. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है. लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन चुकी है.
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 19, 2025 07:39:29Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- राजस्थान प्रदेशभर के अधीनस्थ न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के मंत्रालयिक एवं आशुलिपिक संवर्ग के कर्मचारी आज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ नाराजगी जताई, बांसवाड़ा शहर में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे है,साथ ही मांग पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर चले जाने की बात कही हैं। यह कदम माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रस्तावानुसार कैडर पुनर्गठन आदेश जारी नहीं होने के विरोध में उठाया गया है। संघ के पत्र क्रमांक 292-293 एवं 295 दिनांक 17 जुलाई 2025 के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया। संघ की ओर से बताया गया कि जब तक पुनर्गठन आदेश जारी नहीं होते, तब तक सभी कर्मचारी, जिनमें प्रशिक्षण अवधि पर कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं, अवकाश पर रहेंगे। इससे न्यायिक कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
वीओ- धरना प्रदर्शन
बाइट - राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ पदाधिकारी
बाइट - राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ पदाधिकारी
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:39:21Jhalawar, Rajasthan:
खानपुर (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के खानपुर उपखंड क्षेत्र से होकर गुजर रहे कनवास अरनिया वाया पनवाड़ स्टेट हाईवे पर खोखेड़ा में निर्माणाधीन पुलिया का अस्थाई डायवर्सन खाल में आए उफान के कारण बह गया। जिसके चलते देर रात्रि में वहां से गुजर रहा एक ट्रक खाल के पानी में बह गया। हालांकि खुशकिस्मती यह रही कि चालक और खलासी ने समय रहते ट्रक से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली और सुरक्षित बच निकले, अन्यथा बड़ी जनहानि भी हो जाती।
गौरतलब है कि कनवास अरनिया वाया पनवाड़ स्टेट हाईवे पर खोखेड़ा के समीप पुलिया निर्माणाधीन है। ऐसे में डाइवर्जन बनाया हुआ था। लेकिन खाल के उफान के चलते यह डायवर्जेंन बह गया। इस दौरान वहां से रात्रि में निकल रहा ट्रक पानी के ऊफान में फंसकर बह गया। हालांकि चालक खलासी ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
लेकिन खाल के तूफान से डायवर्सन रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में दरा अरनिया स्टेट हाईवे पर सारोला से अरनिया की ओर जाने वाला मार्ग बीते दो दिनों से बंद हो गया है। ऐसी में यहां पहुंचने वाले लोगों को करीब 90 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा।
उधर मौसम विभाग के अनुसार झालावाड़ जिले में बारिश का दौर अभी आगामी 24 घंटे और जारी रहेगा, ऐसे में फिलहाल आमजन को राहत मिलती नजर नहीं आ रही।
@maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 19, 2025 07:39:16Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट
राजस्थान के अलवर स्थित राज ऋषि महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर RR सर्किल से रैली निकालते हुए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेता अंकित गुर्जर ने खून से पत्र लिखकर सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग दोहराई.
अंकित गुर्जर का कहना है कि पिछले दो साल से वे लगातार खून से पत्र लिख रहे हैं. लेकिन उनकी बात को अनदेखा कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ चुनाव जल्द नहीं कराए गए .तो वे विधानसभा का घेराव करेंगे और बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि अलवर के कई बड़े नेता छात्र संघ चुनाव जीतकर ही राजनीति में आगे बढ़े हैं. ऐसे में नए छात्रों को भी वही अवसर मिलना चाहिए. छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं. तो आंदोलन और भी उग्र होगा.
बाइट___ अंकित गुर्जर,, छात्र नेता
बाइट_हार्दिक वर्मा,, छात्र नेता
(गले में नीला दुप्पटा)
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 19, 2025 07:38:41Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
खजीना गौशाला विधायक खंडेलवाल ने किया पौधरोपण, गौशाला में टीन शेड के लिए 10 लाख की घोषणा
सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में श्री देव गौ नन्दी शाला समिति में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने पौधारोपण किया, वही इस दौरान विधायक खंडेलवाल ने गौशाला में टीन शेड के लिए 10 लाख की घोषणा की । गौ नन्दी शाला समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने गौशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचकर पौधारोपण किया, गौशाला में नीम, जामुन, कदम, अशोक, बादाम, सिसम आदि के 101 पौधे लगाकर समिति के सदस्यों ने देखभाल की जिम्मेदारी ली । इस दौरान नंदराय मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, आकोला डॉ अनिमेष जांगिड़, घनश्याम राठी सिंगोली गौशाला अध्यक्ष, आकोला प्रशासक शिवलाल जाट, बड़ला प्रशासक शिवराज जाट, प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा, आदि कई मौजूद रहे ।।
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 19, 2025 07:38:26Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
कोटडी भीलवाड़ा
बरामदे में सो रही विकलांग महिला के आभूषण खोलें
कोटड़ी। कस्बे में तेली खेड़ा गांव में तीन बदमाशों ने घर में सो रही एक पैर से विकलांग महिला के गले से सोने के रामनवमी मादलिये व कान के टॉप्स खोलकर ले गए, वही जाग होने पर चोर मौके से भाग गए, सूचना कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची ।
प्रार्थी घनश्याम तेली ने बताया कि बीती रात्रि को तीन अज्ञात चोर छत के रास्ते नाल से होकर घर में घुसे, और कमरे के बाहर से लॉक कर दिया और बाहर बरामदे में सो रही मेरी मां काली देवी के गले में पहने हुए साढ़े तीन तोला सोने के रामनवमी मादलिये व मोती को काट लिए तथा कान में पहने सोने के टॉप्स खोल रहा था, इसी दौरान मेरी मां की नींद खुल गई, मेरी मां के चिल्लाने व चोर के साथ छीना झपटी करने पर कान का एक टॉप्स जो आधा तोला का उसे लेकर भाग गये । वहीं इसकी सूचना कोटड़ी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची । पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बार चोर दिखाई दिए । इस संबंध में थाने में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया शुरू की ।
0
Share
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 19, 2025 07:38:01Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या के राम मंदिर परिसर के किनारे 45 करोड़ की लागत से हाईटेक बाउंड्री वॉल, संग्रहालय और लाइटिंग प्लान को अंतिम रूप आज दे दिया जायेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक के पहले कहा कि मंदिर परिसर की 4 किमी लंबी बाउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा। इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अनधिकृत प्रवेश की सूचना तत्काल मिले। परियोजना की अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है।
उन्होंने बताया कि संग्रहालय निर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक संदर्भ, आंदोलनकारियों की भूमिका, 3D व मिक्स्ड रियलिटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से दर्शाए जाएंगे। आज ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा। लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक संग्रहालय श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए।मंदिर निर्माण की प्रगति पर मिश्र ने कहा कि कार्य अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक मंदिर परिसर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। न्यास से हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।फसाद की लाइटिंग डिजाइन पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि तीन कंपनियों के मॉडल संतोषजनक नहीं थे। लाइट और शैडो के संतुलन से कलश, डम और मंदिर की आइकॉनोग्राफी को उभारने पर जोर रहेगा। नई डिजाइन पर कंपनियों से दोबारा प्रस्तुति मांगी गई है, जो अगली बैठक में पेश की जाएगी।चार प्रमुख द्वारों के स्पष्ट नामकरण और मंदिर परिसर में शांति को प्राथमिकता देते हुए, अत्यधिक चमक-धमक वाली लाइटिंग से परहेज किया जाएगा।
Byte - नृपेंद्र मिश्र, अध्यक्ष राम मंदिर निर्माण समिति
0
Share
Report
CJCHAMPESH JOSHI
FollowJul 19, 2025 07:37:47Kondagaon, Chhattisgarh:
सावन मे मई और जून वाली गर्मी से हाल बेहाल 15 दिनों से बारिश नहीं होने से खेतोँ मे आई दरारे किसानो का झलका दर्द कहा सावन मे बारिश नहीं होंगी सोचा न था अब फ़सलो को होगा नुकसान
सावन में भी सूरज का कहर,इस कदर है की लोग गर्मी से परेशान है तो वही सूखे खेत से किसान अब तो सिर्फ बारिश की आस है
"गर्मी ने सावन की मिठास भी छीन ली है अब किसानो को राहत की बूंदों का इंतजार है
सावन मे "38 डिग्री की तपिश में लोग छाव ढूंढ रहे है बच्चों को बाहर निकाल रहे है तो उन्हें छांव देने के लिए गमछा का इस्तेमाल ये नजारा मई, जून का नहीं बल्कि सावन के महीने का है —
अब लोगों को सावन की झड़ी कब आएगी इसका इंतजार है ताकि आम लोगों के साथ किसानो को भी राहत मिल सके
आने वाले सप्ताह भर मे अगर बारिश नहीं होती है तो किसानो की चिंता और भी बढ़ जाएगी
वाकथ्रू किसानो के साथ महिला किसानों की बाइट..
1
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 19, 2025 07:37:37Jind, Haryana:
थोड़ी सी कमी रह गई, नही तो आपने भी भेज दिया था चंडीगढ़ : सीएम नायब सैनी
महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान
अग्रवाल भवन का उद्घाटन व कामधेनू गौशाला का किया पूजन
गऊशाला व धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा
जींद से गुलशन चावला
हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी ने कहा कि आपके आर्शीवाद से जिन्होंने इस क्षेत्र में चुनाव लड़ा (योगेश बैरागी), थोड़ी सी कमी रह गई नही तो भेज दिया था चंडीगढ़। अगली बार यह कमी दूर कर दियो।
हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सैनी शनिवार को जुलाना में आयोजित दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम नायब सैनी ने यहां अग्रवाल भवन का उद्घाटन किया और दूसरा कामधेनू गऊशाला का भूमि पूजन किया। उन्होंने गऊशाला व धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। सीएम नायब सैनी ने कहा कि आज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रेखा गुप्ता पहली बार अपने पैतृक गांव में आई है। महाराजा अग्रसेन के आदर्शों का जीता जागता प्रमाण अग्रवाल धर्मशाला है। जो समाज को समर्पित हुई है। महाराजा अग्रसेन ने वर्षों पहले एक नई दिशा देने का काम किया था। वो महाराज अग्रसेन को श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं। उन्होंंने सिखाया है कि समाज एक व्यक्ति से नही बल्कि सबके सहयोग से बनता है और आगे बढ़ता है। समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। यह धर्मशाला सामाजिक समरस्ता का केंद्र बनेगी।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि साधारण परिवार के बच्चे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व भाजपा के नेतृत्व के अंदर देश और प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि रेखा गुप्ता एक साधारण परिवार में जन्म लेकर, एक विचार से जुड़ कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। आजादी के बाद अगर भारत ने विकास की नई ऊंचाई छुई है तो वर्ष 2014 के बाद भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से बदला है। प्रधानमंत्री नए-नए प्रकल्पों के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत 91वें स्थान से विकास के मामले में चौथे स्थान पर आज आर्थिक शक्ति के रूप में खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों का यह एजेंडा नही था। मोदी के नेतृत्व में दोनों सरकारें दिल्ली व हरियाणा को आगे बढाने का काम कर रहे हैं। वर्ष 2047 में भारत विकसित राष्ट बनेगा, इस सपने को साकार करने का काम दोनों सरकारें कर रही हैं।
सीएम ने कहा कि एबीवीपी में, संगठन में रह कर देशहित में रेखा गुप्ता ने काम किया है। साधारण परिवार के बालक को महत्पूर्ण पद बैठा कर देश को आगे बढाने का काम करेंगे। दिल्ली विकास के मामले में नई ऊंचाई छुएगा। वो रेखा गुप्ता को जन्मदिन की बधाई देते हैं। हम सभी संकल्प लें कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चल कर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सैनी।
2
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 07:37:11Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1907ZUP_AMR_HANGAMA_R
एंकर अमरोहा जनपद में बाइक की टक्कर से कांवरिया हुआ घायल साथी कांवरियों ने किया हंगामा , सड़क पर जल कलश रखकर लगाया जाम , आरोपी बाइक सवार से कान पकड़कर उठक बैठक लगवाकर माफी मंगवाने के बाद पुलिस के किया हवाले
अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गजरौला हसनपुर मार्ग पर सावन के पावन महीने में भोले के भक्तों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब एक तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ यात्रा कर रहे शिवभक्त को टक्कर मार दी। गुस्साए कांवड़ियों ने घायल साथी की पीड़ा को देखते हुए सड़क पर जल से भरे कलश रखकर रास्ता जाम कर दिया। मामला गजरौला-हसनपुर मार्ग स्थित मनौटा चौकी के समीप का है। शनिवार सुबह बुलंदशहर के मलकपुर निवासी शीशपाल और संदीप अपने साथियों संग हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे। तभी पीछे से आई एक बाइक ने एक भोले भक्त को साइड से टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। नाराज कांवड़ियों ने बाइक सवार को पकड़कर पहले तो मौके पर ही उठक-बैठक कराई, फिर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। शिवभक्तों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने सड़क पर जल कलश रखकर यात्रा रोक दी। जाम की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाकर कांवड़ियों को शांत किया और जाम खुलवाया। पुलिस ने आरोपी बाइक सवार को हिरासत में लेकर कोतवाली हसनपुर भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा लेकिन स्थिति अब सामान्य है।
बाइट शीशपाल साथी कांवड़िया
बाइट संजू साथी कांवड़िया
बाइट मोनू साथी कांवड़िया
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 19, 2025 07:36:47Kota, Rajasthan:
Kota
प्रेम प्रसंग के चलते युवती खुशबू ने खाया जहर, इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में हुई मौत,
पति कुलदीप सिंह के साथ हिंडोली में रह रही थी युवती,
5 साल पहले अपने घर से भाग गई थी लड़की,
टिकम सिंह निवासी मथुरा(UP) के साथ पूर्व में रिलेशन में थी युवती,
पति ने बताया लगातार टीकम दे रहा था धमकी,
लड़की के माता पिता का कहना 5 साल से नहीं कोई जानकारी,
एंकर - प्रेम प्रसंग के चलते युवती खुशबू ने खाया जहर। अपने पूर्व प्रेमी टिकम सिंह निवासी मथुरा UP द्वारा लगातार मिल रही धमकी से आहत होकर युवती ने खाया जहर। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत। 5 साल पहले अपने घर से प्रेमी के साथ भाग गई थी लड़की। बाद में हिंडोली निवासी कुलदीप सिंह के साथ शादी कर ली। आरोप है कि पूर्व प्रेमी टीकम जो कि राजकीय सेवा में कार्यरत है उसके द्वारा लगातार धमकियां मृतक खुशबू को दी जा रही थी। गुड़गांव में किसी फैक्ट्री में काम करता था मृतका का पति कुलदीप सिंह। वहीं पर एक दूसरे से हुई थी जान पहचान। लड़की के परिजनों का कहना जब से घर से भागी है, लगभग 5 साल से नहीं है कोई संपर्क।
बाइट - 1. कुलदीप सिंह पति
2. खुशबू की मां
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 19, 2025 07:36:21Charkhi Dadri, Haryana:
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया दादरी-रोहतक रोड जाम
: बारिश के मौसम में भी पीने के पानी को तरस रहें गांव लाम्बा के ग्रामीण
चरखी दादरी। जिले के गांव लांबा में बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक सड़कमार्ग के बीचो-बीच बैठकर जाम लगा दिया है। जिससे वहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई है। सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना एसएचओ सतबीर सिंह व सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वहां डटे हुए हैं।
बता दें कि गांव लांबा के सरपंच अनिल कुमार की अगुवाई में रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव का जोहड़ खाली पड़ा है वही जलघर में पानी नही होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते वे रोड़ जाम करने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीण रोहतक-दादरी सड़कमार्ग के बीच बैठकर जाम लगाए बैठे हैं जिसके चलते करीब एक घंटे से यातायात व्यवस्था बाधित है। वहीं महिलाआें का कहना है कि धूप में बैठकर कौन राजी है म्हारे छोटे-छोटे बालक दूसरे गांव तै पानी ल्यावै है। पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले तो उनका हर बार एक ही जवाब रहता है कि एक सप्ताह में उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। लांबा गांव के सरपंच का कहना है कि प्यासा मरने से तो अच्छा है कि किसी वाहन की टक्कर से मर जाएं। बारिश के मौसम में यहीं हाल रहा तो आगे क्या होगा। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने ग्रामिणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
शाटस : पीने के पानी की समस्या को लेकर दादरी-रोहतक रोड जाम करते ग्रामीण, वाहनों की लगी लंबी लाइनें, ग्रामीणों को समझाते अधिकारियों के शाटस
बाइट : सुनीता, ग्रामीण
अनिल कुमार, सरपंच
सतवीर सिंह, पुलिस थाना प्रभारी
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 19, 2025 07:35:48Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल श्री गुरु हरकिशन जी के प्रकाश पर्व पर झिंडा की अपील – "गबन करने वाले 15 दिन में रकम लौटाएं, नहीं तो होगी कार्रवाई
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने श्री गुरु हरकिशन साहिब जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कमेटी में वर्ष 2014 से 2025 तक हुए वित्तीय गबन की जांच के लिए 7 सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
बाइट
झिंडा ने बताया कि अब तक की प्रारंभिक जांच में लगभग 3.75 करोड़ रुपये के गबन की आशंका है। यह राशि हरियाणा, पंजाब, जम्मू समेत कई राज्यों में "सहायता" के नाम पर खर्च की गई, लेकिन खर्च की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि, “हमारा बजट 107 करोड़ रुपये का है, लेकिन 345 करोड़ रुपये खर्च हो गए। ये पैसे किसने खर्च किए, कहाँ खर्च हुए – इसकी जवाबदेही तय होगी। मैंने संगत से वादा किया था कि हर खर्चे की जांच होगी और वही अब हो रहा है।”
झिंडा ने यह भी ऐलान किया कि, “जिसने भी गुरु घर का पैसा गलत तरीके से इस्तेमाल किया है, वह अगले 15 दिन में गुरु घर की गोलक में रकम जमा करा दे, वरना उसका नाम पूरी संगत के सामने लाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
धर्म प्रचार कमेटी के मौजूदा चेयरमैन पर भी झिंडा ने शक जताया और संकेत दिए कि कई बड़े नाम इस फर्जीवाड़े में शामिल हो सकते हैं।
पूर्व प्रधान बलजीत सिंह दादूवाल के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए झिंडा ने कहा कि, “वो कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन सच्चाई संगत के सामने लाने का हमारा फर्ज है।”
अब देखना होगा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट में क्या सामने आता है और संगत के पैसे की जिम्मेदारी किस पर तय होती है।
1
Share
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowJul 19, 2025 07:35:40Buxar, Bihar:
एंकर - डुमराव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास एक अनियंत्रित ट्रक चाय दुकान में घुस गई। हादसे में चाय दुकान में बैठे दो लोग की मौत हो गई। मृतक में एक पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज की तरफ से डुमरांव आ रही अनियंत्रित ट्रक हवाई न के पास चाय दुकान में घुस गई। हादसे के बाद चारों तरफ माहौल कायम हो गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे में घायल एक महिला और पुरुष को निकाल कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जमकर मुआवजे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
3
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 19, 2025 07:34:48Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1907ZUP_AMR_PRINCE_R
एंकर अमरोहा में लेट-लेट कर भक्ति की मिसाल बना ‘भोला प्रिंस , 40 KM का सफर तय कर चढ़ाएगा गंगाजल
अमरोहा में श्रावण मास में शिवभक्ति अपने चरम पर है और आस्था का ऐसा अद्भुत नज़ारा गजरौला में ब्रजघाट पुल पर देखने को मिल रहा है, जहां एक प्रिंस नाम का कांवड़िया ‘लेटकर’ 40 किलोमीटर की दूरी तय कर भोलेनाथ को जल चढ़ाने निकला है। गांव पीठखेड़ा निवासी प्रिंस, जिन्हें लोग अब "भोला प्रिंस" कहकर पुकार रहे हैं, ने बृजघाट से गंगाजल लिया है और पूरे रास्ते को लेटते हुए पार करेंगे। उनका कहना है कि सोमवार को वह शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे और इस संकल्प को पूरा करने में उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई है। शिवभक्त प्रिंस का यह अनोखा अंदाज़ जहां लोगों को हैरान कर रहा है, वहीं श्रद्धालु उनकी इस भक्ति से प्रेरित हो रहे हैं। प्रिंस ने कहा, "जब दिल में आस्था हो और भोलेनाथ की कृपा हो, तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती।"
श्रावण के इस पवित्र माह में भोले के इस भक्त की आस्था वाकई भक्तों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है।
बाइट भोला प्रिंस
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report