Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Charkhi Dadri127308

बारिश में भी पानी की कमी: ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक रोड जाम किया!

PKPushpender Kumar
Jul 19, 2025 07:36:21
Charkhi Dadri, Haryana
पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया दादरी-रोहतक रोड जाम : बारिश के मौसम में भी पीने के पानी को तरस रहें गांव लाम्बा के ग्रामीण चरखी दादरी। जिले के गांव लांबा में बारिश के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों ने दादरी-रोहतक सड़कमार्ग के बीचो-बीच बैठकर जाम लगा दिया है। जिससे वहां यातायात व्यवस्था बाधित हुई है। सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना एसएचओ सतबीर सिंह व सीआईए इंचार्ज दिलबाग सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण वहां डटे हुए हैं। बता दें कि गांव लांबा के सरपंच अनिल कुमार की अगुवाई में रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है। गांव का जोहड़ खाली पड़ा है वही जलघर में पानी नही होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे समस्या को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक को समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते वे रोड़ जाम करने को मजबूर हुए हैं। ग्रामीण रोहतक-दादरी सड़कमार्ग के बीच बैठकर जाम लगाए बैठे हैं जिसके चलते करीब एक घंटे से यातायात व्यवस्था बाधित है। वहीं महिलाआें का कहना है कि धूप में बैठकर कौन राजी है म्हारे छोटे-छोटे बालक दूसरे गांव तै पानी ल्यावै है। पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से मिले तो उनका हर बार एक ही जवाब रहता है कि एक सप्ताह में उनकी समस्या का हल कर दिया जाएगा। लांबा गांव के सरपंच का कहना है कि प्यासा मरने से तो अच्छा है कि किसी वाहन की टक्कर से मर जाएं। बारिश के मौसम में यहीं हाल रहा तो आगे क्या होगा। मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार ने ग्रामिणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। शाटस : पीने के पानी की समस्या को लेकर दादरी-रोहतक रोड जाम करते ग्रामीण, वाहनों की लगी लंबी लाइनें, ग्रामीणों को समझाते अधिकारियों के शाटस बाइट : सुनीता, ग्रामीण अनिल कुमार, सरपंच सतवीर सिंह, पुलिस थाना प्रभारी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top