Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ayodhya224123

राम मंदिर के लिए 45 करोड़ की हाईटेक बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू!

PKPravesh Kumar
Jul 19, 2025 07:38:01
Ayodhya, Uttar Pradesh
Anchor - अयोध्या के राम मंदिर परिसर के किनारे 45 करोड़ की लागत से हाईटेक बाउंड्री वॉल, संग्रहालय और लाइटिंग प्लान को अंतिम रूप आज दे दिया जायेगा। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण समिति की महत्वपूर्ण बैठक के पहले कहा कि मंदिर परिसर की 4 किमी लंबी बाउंड्री वॉल के निर्माण का कार्य अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा। इसमें अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, सेंसर और वॉच टावर लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अनधिकृत प्रवेश की सूचना तत्काल मिले। परियोजना की अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि संग्रहालय निर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक संदर्भ, आंदोलनकारियों की भूमिका, 3D व मिक्स्ड रियलिटी टेक्नोलॉजी के माध्यम से दर्शाए जाएंगे। आज ही इसका टेंडर जारी किया जाएगा। लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक संग्रहालय श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए।मंदिर निर्माण की प्रगति पर मिश्र ने कहा कि कार्य अंतिम चरण में है और दिसंबर 2025 तक मंदिर परिसर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। न्यास से हस्तांतरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।फसाद की लाइटिंग डिजाइन पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि तीन कंपनियों के मॉडल संतोषजनक नहीं थे। लाइट और शैडो के संतुलन से कलश, डम और मंदिर की आइकॉनोग्राफी को उभारने पर जोर रहेगा। नई डिजाइन पर कंपनियों से दोबारा प्रस्तुति मांगी गई है, जो अगली बैठक में पेश की जाएगी।चार प्रमुख द्वारों के स्पष्ट नामकरण और मंदिर परिसर में शांति को प्राथमिकता देते हुए, अत्यधिक चमक-धमक वाली लाइटिंग से परहेज किया जाएगा। Byte - नृपेंद्र मिश्र, अध्यक्ष राम मंदिर निर्माण समिति
3
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top