Back
कुशीनगर में तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही, 4 लोग गंभीर घायल!
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 21, 2025 03:05:02
Sonbarsa, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर
- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने एक बाइक सहित दो स्कूटी सवारों को मारी टक्कर
- टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से हुके घायल
- सभी घायलों की हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर
- पुलिस कार को कब्ज़े में लेकर आगे की जांच में जुटी
- हाटा कोतवाली अंतर्गत परागपुर देवरिया मोड़ की घटना।
-
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPravesh Kumar
FollowJul 21, 2025 12:31:06Ayodhya, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेसनल के लिये है
yte - डॉ दिवेशाचार्य महंत अयोध्या
बाइट - विष्णु दास संत अयोध्या
बाइट - सीताराम दास महंत अयोध्या
0
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 21, 2025 12:30:52Ayodhya, Uttar Pradesh:
ये फीड नेसनल के लिये है
Byte 1 - डॉ दिवेशाचार्य महंत अयोध्या
Byte 2 - सीताराम दास महंत अयोध्या
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 21, 2025 12:30:23Jalore, Rajasthan:
जालोर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के न्यायिक कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। कर्मचारियों ने केडर पुनर्गठन की मांग को लेकर जिला न्यायालय परिसर में धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
जिला संघ अध्यक्ष जैसाराम राठौड़ ने बताया कि केडर पुनर्गठन की मांग लंबे समय से लंबित है, जिसे लेकर अब प्रदेशभर में न्यायिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं। यह आंदोलन उच्च न्यायालय के सम्मान और कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए किया जा रहा है।
धरने के दौरान न्यायालयों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयों में कार्य पूरी तरह ठप रहा। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, अन्यथा आंदोलन जारी रहेगा।
byte__01 न्यायिक कर्मचारी
0
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के विशेश्वरगंज स्थित डाकघर के सामने सावन के सोमवार को एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब एक रिक्शा चालक सड़क के बीचों-बीच बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर रिक्सा पर ही दंडवत प्रणाम करता हुआ नज़र आया । तो लोगो ने इस क्लिप को अपने कैमरे में कैद कर लिया । कांवड़ यात्रा के इस पावन महीने में शिवभक्तों की भक्ति चरम पर होती है, लेकिन इस तरह की झलक केवल बनारस जैसे आध्यात्मिक नगरी में ही देखने को मिलती है। जहां भक्ति, परंपरा और आस्था सड़कों पर उतर आती है, वहां समय भी कुछ पल के लिए ठहर सा जाता है
सच ही कहा गया है जो ना देखा बनारस, वो क्या देखा संसार!"
3
Report
Manpur, Madhya Pradesh:
मानपुर-ब्योहारी मुख्य मार्ग पर आज HPCLकंपनी के नए प्रतिष्ठान सौम्या पेट्रो-प्लाजा का भव्य शुभारंभ नगर एवं क्षेत्र के गणमान्यों की गरिमामई उपस्थिति में हुआ जिसमें कांग्रेस नेता pcc ओपी द्विवेदी पूर्व सरपंच शारदा प्रसाद गौतम जनपद सदस्य सुश्री रोशनी सिंह भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी रामशिव द्विवेदी रिटायर्ड बैंकर राजेश द्विवेदी समाजसेवी अंबिका प्रसाद प्यासी राज नारायण भट्ट उर्फ पुच्चू,राजेंद्र प्रताप द्विवेदी-सेमरा हाउस पुष्पेंद्र प्रताप द्विवेदी नीतीश ओझा नवज्योति अकादमी के संचालक अशोक कुमार गौतम राजस्व महकमें से ri मनोज तिवारी शिवमूर्ति सरल पटवारी मनोज पटेल mpwju अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी सहित पत्रकार रवि सेन जी की विशेष तौर पर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विकास गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन संचालककौशल्या शंभू प्रसाद ने किया
6
Report
Shamshabad, Uttar Pradesh:
आगरा के शमशाबाद पहुंचे कांवड़िए
सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़िए
शमशाबाद के नयाबांस स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता
नयाबांस में मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से बुरे हालात
जलभराव और कीचड़ में से निकलने को मजबूर कांवड़िए
जिम्मेदारों की अनदेखी से कांवड़ियों और राहगीरों को हो रही भारी परेशानी
3
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 12:08:03Bundi, Rajasthan:
बूंदी
बूंदी कृषि पर्यवेक्षकों का आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया
एंकर...जिले में आज सभी कृषि पर्यवेक्षकों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार की चेतवानी देते हुए, जिला कलेक्ट्रेट प्रदर्शन किया । प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत आज कृषि पर्यवेक्षकों ने बूंदी में भी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन किया वहीं जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
11 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि पर्यवेक्षक का पद स्वीकृत हो, कृषि पर्यवेक्षक ,वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक के सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर अनुपात किया जाए ,आदी 11 सूत्रीय मांग पत्र सरकार को भेजा है । वही मांगे नहीं माने जाने पर और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा दी गई है।
बाइट 01 ... जिला अध्यक्ष
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 21, 2025 12:07:54Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर
उदयपुर से बड़ी खबर,
कृषि मंडी में खड़ी दो गाड़ियों में लगी आग,
307 मिनी ट्रक और एक पिकअप में लगी आग,
आग लगने से मची अफरा तफरी,
गाड़ियों में भरा हुआ था अनाज,
सूचना पर पहुँची नगर निगम की दो दमकलें,
कड़ी मशक्कत कर आग पाया काबू,
बिजली की लाइन गिरने से लगी आग,
0
Report
NJNeeraj Jain
FollowJul 21, 2025 12:07:20Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर-प्रशासन की लापरवाही ने ली दो बच्चो की जान,
- तूमैन नदी में डूबने से 2 बच्चे की मौत,
- नदी में बने गहरे गड्ढे में फसे गए थे बच्चे,
- कावड़ियों के साथ दियाधारी गाँव के लोगो के साथ से तुमेंन त्रिवेणी नदी गए थे बच्चे,
- मरने बालों में एक लड़का और एक लड़की शामिल,
- मोके पर पुलिस मौजूद,पर नही किया निकलने का कोई प्रयास,
- सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चो को ढूंढा,
- दोनों बच्चो को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला,
- अशोकनगर में केवल त्रिवेणी नदी से जल भरकर लाते है लोग,
- इसके बाद भी पुलिस प्रशासन नहीं किया कोई इंतजाम,
बाइट - मृतक युवकों का पिता
बाइट -राजकुमार साहू,,प्रत्यक्ष दर्शी
बाइट - मृतक के परिजन
बाइट - विवेक शर्मा sdop अशोक नगर
0
Report
ADArjun Devda
FollowJul 21, 2025 12:05:58Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - आरोपी से 10 लाख 70 हजार बरामद
एंकर - मूँग की फसल बेचकर लौट रहे किसान के ट्रक में रखे 10 लाख 70 हजार रुपए 24 घंटो में बरामद कर चलन न्यायाल में पेश किया जल्द ही किसान को अपने पैसे कोर्ट माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे
वीओ 1 - हरदा जिले में 19 तारीख की मध्यरात्रि को आठनेर निवासी मोहित पिता रमेश राठौर ने हरदा जिले रहटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई की टेमगांव के पास ढाबे पर खाना खाने रुके थे तभी आयशर गाड़ी में रखे 10 लाख 70 हजार रुपए रखे थे वे पैसे किसीने निकालकर फरार हो गया फरियादी मोहित की शिकायत पर रहटगांव पुलिस ने मर्ग कायमकर जाँच में लिया और मुस्तेदी से 24 घंटो में ही आरोपी ट्रक ड्राइवर शेख समीर ओर उसके साथी शेख शाबिर को गिरफ्तार कर आरोपियों के पार से 10 लाख 70 हजार रुपए ओर अपराध में प्रयुक्त 1 मोटर सायकिल जप्त की आज बरामद की गई राशि और आरोपियो को न्यायाल में पेश किया
बाइट1 _मोहित राठौर फरियादी
बाइट2 - अभिनव चौकसे SP हरदा
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 21, 2025 12:05:06Munger, Bihar:
धरहरा मानगढ समपार फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर
धरहरा स्टेशन के पास बड़ा हादसा टला, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रैक्टर फंसने से बाल-बाल बची
किउल-जमालपुर रेलखंड स्थित धरहरा रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 19 सीटी मानगढ़ समपार फाटक के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। किउल से मालदा जाने वाली 3410 डाउन किउल-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस समपार फाटक के समीप उस वक्त दुर्घटना का शिकार होते-होते बची जब सीमेंट पाइप लदा एक ट्रैक्टर ट्रैक पर फंस गया।इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल पर करीब आधे घंटे तक रोकना पड़ा। उस समय धरहरा के डाउन प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि मेन लाइन पर भी मालगाड़ी पहले से मौजूद थी। इसी दौरान अप लाइन से भी मालगाड़ी आ रही थी, जिसे पूर्वी केबिन के पास रोककर इंटरसिटी एक्सप्रेस को निकाला गया।फंसे हुए ट्रैक्टर को हटाने में रेलवे स्टेशन के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे ट्रैक्टर की मदद से फंसे ट्रैक्टर को हटाया गया। इसके बाद रेल यातायात सामान्य हो सका। स्टेशन प्रबंधन ललित कुमार ने बताया कि यदि समय रहते ट्रैक क्लियर नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 21, 2025 12:04:35Jhajjar, Haryana:
हरियाणा वाटर पोलो टीम का हुआ चयन।
51वें जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा।
बैंगलोर में 4 अगस्त से 8 अगस्त तक होगी प्रतियोगिता।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में किया गया टीम का चयन।
बॉयज और गर्ल्स की टीम के लिए 13-13 खिलाड़ियों का हुआ चयन।
अनिल खत्री बोले- जल्द दोनो टीमों का कैम्प लगा कर दिया जाएगा प्रशिक्षण।
देश भर में टॉप 8 में शामिल है हरियाणा की टीम।
नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों से हैं काफी उम्मीदें।
एंकर:-
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी में हरियाणा वॉटर पोलो टीम का चयन किया गया। हरियाणा वॉटर पोलो बॉयज और गर्ल्स टीम में 13-13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में टीम के चीन की प्रक्रिया पूरी की गई। अनिल खत्री ने बताया कि 51वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप बेंगलुरु में 4 से 8 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के स्विमर भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।
हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन के महासचिव और हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री का कहना है कि जल्द ही चयनित बॉयज और गर्ल्स दोनों ही टीमों का कैंप लगाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें खेल किट भी प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं खिलाड़ियों के आने जाने और ठहरने की व्यवस्था भी हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से की जाएगी।
अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा की वाटर पोलो खिलाड़ियों की टीम देशभर में टॉप 8 में शामिल है। इस बार होने जा रहे जूनियर नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा।
बाइट:- अनिल खत्री महासचिव हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन।
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
न्यायालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग बच्चों के यूडीआईडी कार्ड और कृतिम अंगों को लेकर अलग-अलग ब्लॉकों में कैंप लगाए जा रहे हैं, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी प्रशासन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से किया जा रहे इस कार्य में ऐसे कई बच्चे सामने आ रहे हैं जिनके आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, ऐसी स्थिति में उनके यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पा रहे हैं,उन्होंने मांग की है कि इसी कैंप के माध्यम से ऐसे बच्चों के आधार कार्ड भी बनवा जाए,जिससे कैंपों का पूर्ण लाभ पात्र दिव्यांग बच्चों को मिल सके, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से बात करने पर आधार कार्ड की मशीनों की कमी बताई जाती है, जिसके चलते हजारों की तादाद में बच्चों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 21, 2025 12:04:16Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
कांवड़ शिविर मेँ चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गैंग गिरफ्तार
भेष बदल कांवड़ शिविर मेँ देते थे चोरी की घटना को अंजाम
हिन्दू नाम और कांवड़ियों के भेष मेँ सेवा शिविर मेँ रहते थे मौजूद
गिरफ्तार आरोपी मुस्लिम समुदाय से है ताल्लुक
गिरफ्तार आबिद व आसिफ है हिस्ट्रीशीटर बदमाश
गिरफ्तार बदमाशो पर है नफ़रत फैलाने का आरोप
आबिद आशिफ़ आशिफ़ सुहैल और शादाब हुए गिरफ्तार
सभी आरोपीयों पर पहले भी दर्ज है आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस ने आरोपियों की जाँच के लिए तीन टीम का किया गठन
एसओजी सर्विलांस व एसआईंटी टीम करेगी इन चोरो की जाँच
गिरफ्तार चोर गिरोह पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी
कांवड़ शिविर से 72 मोबाईल चोरी कर चूका है आबिद
थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया इस गैंग को गिरफ्तार
बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 21, 2025 12:03:51Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ जिले में बढ़ते नशे के खिलाफ नागरिकों ने आज नगराना गांव से हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय करीब 15 किलोमीटर तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसपी हरिशंकर को ज्ञापन सौंप कर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग रखी। इस दौरान नागरिकों ने कहा कि जिले में हेरोइन चिट्टे से युवाओं की लगातार मौतें हो रही है,इस दौरान नागरिकों ने नशा तस्करी पर सख्त कार्रवाई कि मांग कि
0
Report