Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में मां-बेटे की हत्या और आत्महत्या का रहस्य: क्या है असली कहानी?

Vinay Pant
Jul 01, 2025 15:04:13
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर– राजधानी के मुहाना थाना इलाके में पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में 64 वर्षीय वृद्धा का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका फ्लैट में अपने बेटे के साथ निवास किया करती थी और मृतका के बेटे का शव जवाहर सर्किल थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या और आत्महत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच कर रही है। वीओ 1– डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़े होने की सूचना राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के पास से मुहाना थाना इलाके में स्थित पार्श्वनाथ कॉलोनी के एक अपार्टमेंट के फ्लैट की चाबियां पाई गई और फ्लैट के मालिक का नाम व नंबर भी मृतक की जेब से बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने फ्लैट के मालिक से संपर्क कर जब उसे मौके पर बुलाया तो उसने मौके पर पहुंच मृतक की शिनाख्त अभिजीत भदुरी के रूप में की। फ्लैट मालिक ने बताया कि उसने अपना फ्लैट कुछ समय पहले ही मृतक और उसकी मां को किराए पर दिया था। मृतक अपनी मां के साथ अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहता है। जिस पर मृतक के पास से बरामद हुए मोबाइल से जब फ्लैट में रह रही है उसकी मां पुष्पांजलि भदुरी को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पुलिस ने शव को मुर्दाघर में रखवाया और फ्लैट मालिक को अपने साथ लेकर मुहाना स्थित अपार्टमेंट में पहुंची। बाइट– दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ– जयपुर वीओ 2– फ्लैट मालिक को लेकर जब पुलिस अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट पर पहुंची और फ्लैट का लॉक खोला तो कमरे के अंदर खून से लथपथ 64 वर्षीय पुष्पांजलि की लाश बिस्तर पर पड़ी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और पुष्पांजलि की हत्या धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर किया जाना सामने आया। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुर्दाघर में रखवाया। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर अभिजीत आखरी बार अपार्टमेंट से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसे देखकर पुलिस अभिजीत द्वारा अपनी मां पुष्पांजलि की हत्या करने और फिर उसके बाद जवाहर सर्किल पहुंच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या करने की आशंका जता रही है। बताया जा रहा है कि अभिजीत एक आईटी कंपनी में काम किया करता था और उसकी शादी नहीं हुई थी। हालांकि हत्या और आत्महत्या के पीछे के कारण अभी तक अज्ञात हैं, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है। बाइट– दिगंत आनंद, डीसीपी साउथ– जयपुर फाइनल वीओ–आखिर क्या मजबूरी रही जो बेटे ने ही अपनी मां की निर्मम हत्या की और उसके बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर खुद आत्महत्या कर ली। इस सवाल का जवाब पुलिस के साथ अपार्टमेंट में रहने वाला हर कोई व्यक्ति ढूंढ रहा है। बताया जा रहा है कि पुष्पांजलि काफी मिलनसार थी और अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों से काफी आत्मीयता से मिला करती थी। इस पूरे प्रकरण के पीछे क्या कोई दूसरा एंगल भी है इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि मृतकों के कोई भी रिश्तेदार की जानकारी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है और पुलिस मृतकों के रिश्तेदारों का पता लगाने में जुटी हुई है ताकि कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट। नोट– घटनास्थल से किया गया वॉक थ्रू लगाएं। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं। नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement