Back
श्रीमाधोपुर में झमाझम बारिश, तापमान में आई गिरावट!
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
शहर सहित आस पास के इलाके में झमाझम बारिश,बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट, सड़कों पर चली पानी की चादर,बूंदाबादी के साथ हुइ तेज बारिश,
निचले इलाकों में भरा पानी,फिलहाल भी बारिश का दौर जारी
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर सहित आस-पास के इलाकों में अचानक मौसम ने रुख बदला और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब आधे घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया। बारिश की बूंदाबांदी के साथ तेज़ बौछारें चलीं, जिससे शहर की सड़कों पर पानी की चादर सी बिछ गई। बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में पानी भर जाने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को मुश्किल हुई और पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फिलहाल बारिश का दौर थमा नहीं है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जिससे अभी और बारिश की संभावना बनी हुई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement