Back
सिवनी में भारी बारिश: ग्रामीण जीवन पर पड़ा गहरा असर!
Seoni, Madhya Pradesh
देर रात से सिवनी में झमाझम बारिश का दौर जारी
ग्रामीण क्षेत्र के नदी नाले उफान पर
जनजीवन पर पड़ा असर
ग्रामीण मार्ग बंद
सिवनी जिले में देर रात से तकरीबन 14 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। घँसौर क्षेत्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं, जहां तेज बारिश के चलते कई इलाकों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। बारिश के कारण क्षेत्र की नदियां और नाले उफान पर हैं। किंदरई से घँसौर मार्ग, पुटरई से बरेली गांव को जोड़ने वाला ग्रामीण रास्ता, और घँसौर से जबलपुर जाने वाला मुख्य मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सरसडोल के पास स्थित रेलवे अंडरब्रिज में पानी भर गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीणों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है।प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जा रही है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक और बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement