Back
पहली बारिश में सड़क टूटी, भ्रष्टाचार का सवाल खड़ा!
Shahdol, Madhya Pradesh
व्यौहारी से टेटका तक बनाई गई सड़क पहली बारिश में ही टूटी — निर्माण में घोर लापरवाही, उठे सवाल
एंकर - व्यौहारी से लेकर टेटका तक बनाई गई सड़क पहली ही बरसात में जगह-जगह से टूट चुकी है। सड़क पर गहरे गड्ढे और दरारें उभर आई हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति न सिर्फ आमजनों के लिए खतरनाक है, बल्कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और लापरवाही की वजह से यह हालात बने हैं।
एमपीआरडीसी (MP-RDC) अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उनका कहना था:
"यह पहली बरसात है। अगर कहीं पर सड़क टूटती है तो इसकी जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।"
हालांकि यह बयान जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा प्रतीत हो रहा है, क्योंकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच पहले ही होनी चाहिए थी।
लोगों की मांग:
सड़क की जांच हो और दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।
निर्माण कार्य में लिप्त अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो।
क्षतिग्रस्त सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
"पहली बारिश और सड़क फट गई! व्यौहारी से टेटका तक की रोड बनी भ्रष्टाचार का शिकार — जनता भुगत रही है, अधिकारी बयानबाज़ी में व्यस्त!"
बाइट 01-सौरभ तिवारी (स्थानीय नागरिक)
बाइट 02-अवधेश सोनकर(जनरल मैनेजर एमपी आरडीसी)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement