Back
सूरजपुर में वृद्ध की नदी में बहने की दिल दहला देने वाली घटना!
OTOP TIWARI
FollowJul 06, 2025 05:06:04
Surajpur, Chhattisgarh
ब्रेकिंग सूरजपुर,,,
नदी पार करते समय वृद्ध के बहने का मामला,,
45 घंटे बीत जाने का बाद भी बुजुर्ग का नहीं हो सका रेस्क्यू,,
DDRF की टीम मौके पर मौजूद लगातार रेस्क्यू का कर रहे प्रयास,,
लगातार जिले में हो रही बारिश से नदी नाले है उफान पर,,
रामानुजनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर आमा झरिया झीक नदी का मामला,,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 15, 2025 13:32:05Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--बिजनौर की मंड़ावर पुलिस की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। पुलिस सन्नी नाम के युवक के साथ कर रही गुंडों की तरह व्यवहार। पुलिस ने युवक की साथ की जमकर की मारपीट दीं भद्दी भद्दी गालियां। युवक पुलिस से पूछता रहा अपना गुनाह। मेरी खिलाफ कहाँ हैँ रिपोर्ट लेकिन पुलिस मारपीट कर युवक को थाने ले गयी।
पुलिस की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।मंड़ावर थाना इलाके के काजीवाला गांव का मामला।
0
Share
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 15, 2025 13:31:45Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:-- शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इन दिनों गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। मरीजों की बीपी (ब्लड प्रेशर), पल्स और ऑक्सीजन लेवल जैसी जरूरी जानकारियाँ मापने वाली विटल साइन मॉनिटरिंग मशीन कई दिनों से खराब पड़ी है। जिसके चलते इमरजेंसी में पहुंचने वाले गंभीर मरीजों का प्रारंभिक इलाज प्रभावित हो रहा है। मालूम हो कि इमरजेंसी वार्ड में हर दिन बड़ी संख्या में गंभीर स्थिति में मरीज लाए जाते हैं। जहां इलाज की पहली और सबसे अहम प्रक्रिया होती है मरीज की बीपी, पल्स और ऑक्सीजन सैचुरेशन की जांच। यह प्रक्रिया आमतौर पर विटल साइन मॉनिटरिंग मशीन से होती है ताकि डॉक्टर को रोगी की तत्काल स्थिति की सटीक जानकारी मिल सके और समय पर सही इलाज शुरू हो सके। लेकिन अस्पताल की इस महत्वपूर्ण मशीन के कई दिनों से खराब होने के कारण अब मरीजों की जांच या तो देर से हो रही है या पूरी तरह मैन्युअल तरीके से जो न सिर्फ समय लेता है बल्कि सटीकता पर भी सवाल खड़े करता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इमरजेंसी में अगर मरीज की बीपी या पल्स अनियंत्रित है और उसकी तुरंत पहचान नहीं हो पाती तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में विटल साइन मशीन का खराब होना न केवल लापरवाही का मामला है बल्कि मरीजों की जान से खिलवाड़ के समान है।।वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था की इस अनदेखी से मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी है। परिजनों ने कहा कि मशीन खराब होने की जानकारी स्टाफ को पहले से है लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया गया। इससे अस्पताल प्रशासन की इस उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोग और मरीजों के परिजनों ने मांग की है कि इस तकनीकी गड़बड़ी को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल ठीक किया जाए और इमरजेंसी वार्ड में वैकल्पिक मशीन की भी व्यवस्था की जाए ताकि इलाज में कोई बाधा न आए।
बाइट:--- धर्मेंद्र कुमार ( प्रभार सुपरीटेंडेंट )
1
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 15, 2025 13:31:31Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG- नाला सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत
-जहरीली गैस से सफाई कर्मचारी की मौत
- 10 फीट गहरे नाले में उतरा था, दम घुटने से गई जान
एंकर-पनकी में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। नाला सफाई के दौरान कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराए गए थे, जिस कारण हादसा हुआ। वहीं सफाई कर्मचारी के दो साथी बाल-बाल बच गए। हादसे की जानकारी पर परिजन रोते-बिलखते हुए हैलट पहुंचे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
V/O- विजय नगर का रहने वाला अनिल बीते एक साल से जल संस्थान में ठेकेदार कमलेश व सुपरवाइजर सौरभ के साथ काम कर रहा था। उसके परिवार में गर्भवती पत्नी संतोषी और ढाई साल की बेटी परी है। आज अनिल जरौली निवासी सफाई कर्मी छोटेलाल व विजय नगर निवासी बिरजू के साथ काम पर जाने के लिए निकला था।
पनकी सुंदर नगर में 10 फीट गहरे नाले में अनिल बिना सुरक्षा उपकरणों के उतरा था, जबकि छोटेलाल और बिरजू बाहर खड़े थे। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से अनिल बेसुध हो गया। छोटेलाल और बिरजू ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिस पर उन्होंने नाले में उतर कर अनिल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।
अनिल की मौत की सूचना पर पत्नी बेहोश हो गई। सफाई कर्मचारी की मौत की सूचना पर ठेकेदार मौके से फरार हो गया, परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
बाइट-म्रतक की बहन
बाइट- म्रतक के साथ काम करने वाला युवक
1
Share
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 15, 2025 13:31:22Kasganj, Uttar Pradesh:
एसपी का डीपी पर फोटो लगाकर रौब झाड़ता था महिला एसपी की आवाज में बनकर लोगों को धमका कर ऑनलाइन ठगी करता था
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है है आरोपी, कासगंज एसपी का डीपी पर फोटो लगाकर और उनकी आवाज में बात करके लोगों से ठगी करता था और अधिकारियों पर रौब झाड़ता था
कासगंज में सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति व्हाट्सएप पर कासगंज एसपी अंकिता शर्मा का डीपी पर फोटो लगाकर व्हाट्सएप, मोबाइल कॉल द्वारा कई लोगों को डरा धमका कर धोखाधड़ी कर ऑनलाइन अवैध रूप से रूपयों की मांग करता था इसी सूचना पर पुलिस ने बीएनएस 66 C/66 D के तहत मुकदमा पंजीकृत दर्ज किया था कासगंज एसपी अंकित शर्मा ने उक्त घटना का गंभीरता से संज्ञान लेकर टीम गठित की गठित पुलिस टीम द्वारा निरंतर किया जा रहे प्रयासों के क्रम में अभियुक्त संकेत यादव पुत्र उमाशंकर निवासी मोहल्ला थापक वार्ड पाटन थाना पाटन जनपद जबलपुर मध्य प्रदेश को रेलवे स्टेशन कासगंज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में नियमांनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कासगंज एसपी की आवाज की नकल कर कासगंज के थानों और चौकी प्रभारी को कॉल करता था और कहता था किसी व्यक्ति के पैसे धोखे से ग्राहक सेवा केंद्र में ट्रांसफर हो गए हैं इस तरह वह पुलिस के लोगों पर रौब झाड़ता था और ग्राहक सेवा केंद्रों के लोगों से छोटी-छोटी रकम वसूलता था
एएसपी राजेश भारती
1
Share
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 15, 2025 13:31:14Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-15-07-2025
Note,,, ये खबर आरती मैम के निर्देश पर भेजी जा रही है।
Walkthrough from spot
एंकर ,,,, सिद्धार्थ नगर जिले में एक मजार पर आज सुबह ज़िला प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए मजार को जमीनदोज़ कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल, अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम की मौजूदगी में बुलडोजर की यह करवाई डुमरियागंज तहसील के 105 साल पुराने फागू शाह की मजार पर की गई। प्रशासन का दावा है कि यह मजार चारागाह की जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई थी। जिसकी शिकायत डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र सिंह ने प्रशासन की थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को लेकर इटवा के सपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने मुस्लिम समाज के उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है।
वीओ,,, पूरी तरह मैदान दिख रहे इस जगह पर फागु शाह बाबा की मजार हुआ करती थी और हर बृहस्पतिवार को यहां पर भव्य मेले का आयोजन होता था । प्रशासन ने आज सुबह फागू बाबा की मजार को सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण मानते हुए बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया । प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि पिछले 105 सालों से यहां पर हर समुदाय के लोग आकर बाबा के मजार पर अपनी मन्नत मांगते थे और उनकी मन्नत भी पूरी होती थी । उन्होंने कहा कि कुछ लोग यहां पर धार्मिक उन्माद फैलाने की नीयत से शासन सत्ता का दुरुपयोग कर इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं।
बाईट,,, 1,,, आबुल्लाह ,,,, दरगाह के ज़िम्मेदार
बाईट,, 2,, असगर अली,,, दरगाह के जम्मेदार
बाईट,, 3,, स्थानीय नागरिक
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडेय कहां की फागूज बाबा की मजार सैकड़ो वर्ष पुरानी थी यहां पर उन्होंने अपने निधि से लोगों के बैठने और रहने के लिए रैन बसेरे का निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार ने दोषपूर्ण रवैया अपनाते हुए इस मजार को गिरा दिया। उन्होंने कहा कि इस जगह पर हिंदू और मुस्लिम सभी आते थे यह हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता था। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे और इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे
बाईट,,,4,, माताप्रसाद पांडेय ,,, नेता प्रतिपक्ष
फागु शाह बाबा की मजार को फागु प्रसाद की समाधि स्थल का दावा करने वाले और जिला प्रशासन को इस मजार के पशुचर की जमीन पर होने की लिखित शिकायत करने वाले पूर्व विधायक हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मजार के गिराए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज इस मजार के ध्वस्तीकरण के बाद मौलाना और मौलवियों के पाखंड से यहां के लोगों को छुटकारा मिल गया । उन्होंने कहा कि मजार की आड पर यहां पर बहुत से गलत काम होते थे। सपा की सरकार में जहां पर हिंदू लगातार अपमानित होते रहे और यहां के सांसद और विधायक ने अपनी निधियां का दुरुपयोग कर यहां पर कुछ काम भी कराया। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से बनाई गई इस मज़ार पर बुलडोजर लगाकर प्रशासन ने जो कार्रवाई की है उसका वह समर्थन और सराहना करते हैं।
बाईट,,5,,, रघुवेन्द्र प्रताप सिंह ,,, पूर्व विधायक डुमरियागंज
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि 105 साल पुराने मज़ार को कानूनी प्रकिर्या अपनाते हुए आज ध्वस्त किया गया है। ये मज़ार सरकारी जमीन पर बना था। कानूनी प्रकिया अपनाते हुए नोटिस दी गई। और आज सुबह पुलिस फ़ोर्स लगा कर सरकारी जमीन को खाली कराया गया। मौके पर शांति वेवस्था कायम है।
बाईट,,6,,, राजा गणपति आर ,,, जिलाधिकारी
0
Share
Report
DSDeepesh shah
FollowJul 15, 2025 13:31:05Vidisha, Madhya Pradesh:
“नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान पर पुलिस अधीक्षक का बयान।
एंकर - विदिशा में युवाओं को नशे के जाल से बचाने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान शुरू किया गया है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पत्रकारों से संवाद किया।
वॉइस ओवर - पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि यह अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। इसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों में कार्यक्रम होंगे, रैलियां और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पोस्टर, होर्डिंग्स और सोशल मीडिया के माध्यम से नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
एसपी ने बताया कि विगत माह की कार्रवाई में विदिशा पुलिस ने नशे के खिलाफ 45 मामलों में 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया और ₹14.60 लाख से अधिक की अवैध नशीली सामग्री जब्त की।
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी को नशे के सौदागरों के बारे में जानकारी हो तो 7587637810 हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
“नशे से दूरी है ज़रूरी” जैसे अभियानों से जहां एक ओर समाज में जागरूकता बढ़ेगी, वहीं युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से बचाया जा सकेगा।
बाइट - रोहित काशवानी, पुलिस अधीक्षक, विदिशा।
0
Share
Report
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 15, 2025 13:30:36Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अधिवक्ता की हत्या के मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना 13 जुलाई को अशोक राजपथ पर हुई थी, जहां अधिवक्ता को गोली मार दी गई थी। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि अधिवक्ता की हत्या उनके ही घर से जुड़े एक प्रेम प्रसंग के चलते हुई। मृतक की बड़ी बेटी का एक युवक सोनू उर्फ शोएब से प्रेम संबंध था, जिससे अधिवक्ता लगातार विरोध कर रहे थे। वर्ष 2022 में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन अधिवक्ता इस रिश्ते से खुश नहीं थे और इसका लगातार विरोध कर रहे थे।
इसी नाराजगी को लेकर सोनू उर्फ शोएब ने अधिवक्ता की हत्या की साजिश रची। हत्या की साजिश पूरी तरह प्री-प्लांड थी। इसके लिए सोनू ने दो लोगों – आकाश उर्फ कल्लू और मोहम्मद अली की मदद ली, जिन्होंने शूटर्स की व्यवस्था की। शूटर्स आदित्य कुमार और निरंजन कुमार को डेढ़ लाख रुपये में सुपारी दी गई।
हत्या के दिन आदित्य ने अधिवक्ता को गोली मारी जबकि निरंजन बाइक चला रहा था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार, पिस्टल, दो मैगजीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। हथियार से कुल तीन राउंड फायरिंग की गई थी। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में साक्ष्य जुटाकर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
यह वारदात न केवल एक अधिवक्ता की हत्या है, बल्कि यह परिवार के अंदर रिश्तों की खटास और अपराध के खौफनाक गठजोड़ को भी उजागर करती है।
बाइट--कार्तिकेय शर्मा एसएसपी पटना
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 15, 2025 13:08:12Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार सिंह
संबद्ध डिग्री कालेज के शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मी ने दिया धरना .पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं सभी लोग
मुंगेर : बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ राज्य इकाई के आह्वान पर विश्वविद्यालय इकाई के सभी सदस्यों ने मंगलवार को एमयू के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया। इस संबंध में महासंघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के 220 संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग पच्चीस हजार शिक्षाकर्मी अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे हैं। इसकी पहली कड़ी में कालेज स्तर पर काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दूसरी कड़ी के रूप में मंगलवार को संबद्ध कालेजों के सभी सदस्य विश्वविद्यालय मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया इसके बाद भी अगर बात नहीं बनी तो 22 जुलाई को विधानमंडल के समक्ष महाधरना व वेतन पेंशन भुगतान की मांग को लेकर संकल्प सभा करेंगे। हमारी प्रमुख मांगों में उच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में वेतन व पेंशन भुगतान, लंबित अनुदान राशि का बजटीय उपबंध सुनिश्चित कर बढ़ी हुई मंहगाई दर से एकमुश्त राशि शिक्षाकर्मियों के बैंक खाते में भुगतान किया जाना, न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी कोटि की छात्रा व एससी-एसटी विद्यार्थियों को नामांकन व अन्य प्रकार की राशि अन्य कल्याणकारी योजनाओं की भांति उनके बैंक खाते में भुगतान करना, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा व जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की रोक रखी गई वेतनानुदान राशि को अतिशीघ्र निर्गत करना तथा 2008 के संकल्प का पालन करते हुए परीक्षा परिणाम आधारित वेतनमद सहायक अनुदान राशि स्नातक खंड के लिए 1.50 करोड़ रुपये और इंटर खंड के लिए 50 लाख रुपये की अधिकतम सीमा के बंधेज को समाप्त किया जाना शामिल है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हम लोगों को सात बार के मूल्यांकन व वीक्षण कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। इस धरना में संबद्ध कालेजों के दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।
बाइट : सत्येंद्र कुमार सिंह महासंघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष
12
Share
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 13:07:23Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार चोर के पास से 14 मोबाइल फोन के साथ एक जिंदा कारतूस और एक पेनड्राइव बरामद किया।शेखपुरा पुलिस ने यह करवाई शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के भटचक गांव से किया।गिरफ्तार आरोपी विभिन्न मेला क्षेत्रों में घूम घूम कर श्रद्धालु के भेष में श्रद्धालुओं के सामान चुराने का काम करते थे।जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिला और पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार किया।पुलिस के इस सफलता पर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना की विस्तृत जानकारी दी।एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी विभिन्न धार्मिक मेला में घूम घूम कर श्रद्धालुओं के सामान के साथ मोबाइल चुराने का काम करते थे जिसे गिरफ्तार किया।पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अन्य साथियों की जानकारी ले रही है।जबकि मौके से 14 मोबाइल एक जिंदा कारतूस और एक पेनड्राइव बरामद किया है।पुलिस आरोपी का अपराधिक इतिहास की भी जानकारी में जुट गया है।
वाईट - डॉ राकेश कुमार एसडीपीओ शेखपुरा।
1
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 15, 2025 13:07:13Ujjain, Madhya Pradesh:
\\B2C INPUT
\\B
उत्तराखण्ड में फर्जी साधुओं को पकड़ने के लिए जो ऑपरेशन कालनेमि चल रहा है... इस पर रिएक्शन
1- बनियान मै विजय पुजारी
2 - शर्ट मै आयुष जोशी
3- पगड़ी मै हेमराज पोषवाल
4- चोला ओढे योगेश जोशी
2
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 15, 2025 13:06:35Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां कल तिलौथू की दो बहने इंद्रपुरी स्थित नहर में डूब गई थी। जिसमें से एक बहन श्वेता कुमारी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। वहीं दूसरी बहन सुरुचि के शव की तलाश जारी है। तिलौथू के रहने वाले मुन्ना यादव की दो पुत्री श्वेता कुमारी तथा सुरुचि कुमारी दो दिन पहले घर से यह कहकर निकली थी कि वह अपने एक सहेली के यहां पुस्तक लाने जा रही है। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों बहने इंद्रपुरी में नहर में कूद गई है। घटना के पीछे का कारण अब तक नहीं पता चला है। लेकिन बड़ी बहन 13 वर्षीय श्वेता का शव बरामद हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद किया है। वहीं दूसरे सब की तलाश जारी है। इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।
बाइट -- श्रीनिवास राम (पुलिसकर्मी) इंद्रपुरी थाना।
0
Share
Report
DRDamodar Raigar
FollowJul 15, 2025 13:06:26Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजधानी जयपुर के दिल्ली रोड स्थित खोरा मीण के भगतों की ढाणी में आज दो सांडों की लडाई में एक सांड कुएं जा गिरा,,,,कुंआ जमीनी समतल होने के कारण दो सांडों की जोर आजमाईश में एक सांड कुएं में गिर गया,,,,,कुएं में गिरे सांड के जोर जोर से चिल्लाने पर समाजसेवी नरेंद्र मीणा ने बेजुवान की जान बचाने के लिए एसडीआरएफ को फोन कर मौके पर बुलवाया,,,,,एसडीआरएफ की टीम ने 3 तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी बाहर नहीं निकाल पाएं तो क्रेन की सहायता से बाहर निकाल बेजुवान सांड की जान बचाई,,,,,इसके लिए सभी ग्रामीणों ने एसडीआरएफ की टीम का धन्यवाद जताया,,,,,
0
Share
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 15, 2025 13:06:15Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 16 घंटे के अंदर चर्चित अमित कुमार की हत्या का उद्वेदन कर लिया है। साथ ही साथ हत्या में आरोपित सुपारी किलर सूरज कुमार, शुभम कुमार एवं एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस घटना में सम्मिलित पांच अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों के साथ-साथ एडवांस में दिए गए ₹300000 में से 278000 नगद, घटना में प्रयुक्त हथियार एवं बाइक को भी बरामद कर लिया है।गौरतलब है कि 14 जुलाई को दिनदहाड़े बेख़ौफ़ अपराधियों ने अमित कुमार और प्रिंस कुमार नामक युवक को की गोली मारकर दिया था। जिसमें अमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी। साथ ही साथ अमित के दोस्त प्रिंस कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया था।घटना के बाद पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान का सहारा लेते हुए जब जांच पड़ताल शुरू की तो पूरा मामला आपसी विवाद से संलिपित नजर आया। पुलिस के अनुसार मृतक अमित कुमार के चचेरे भाइयों प्रेम एवं एक अन्य भाई के द्वारा सूरज कुमार को तीन लाख की सुपारी दी गई थी। और इस घटना को अंजाम देने की बात कही गई थी। अपराधियों ने इस घटना को अंजाम भी दिया तत्पश्चात अपराधी देवघर जाने की फिराक में थे। लेकिन बेगूसराय की पुलिस डी आई यू की टीम एवं जमुई तथा लखीसराय की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि आपसी विवाद में चचेरे भाई ही सुपारी देकर हत्या का साजिश रच था। उन्होंने बताया है कि भगाने के दौरान एक अपराधी को भी शुभम कुमार नामक को गोली लगी है। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया है की कुल मिलाकर इसमें जो शामिल अपराधी थे दिन की गिरफ्तारी हो गई है और घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि अपराधी के पास से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस सुपारी का नगद रुपया 271000 और दो मोबाइल एक मोटरसाइकिल और एक हेलमेट बरामद पुलिस ने किया है। वही अपराधी की पहचान सूरज कुमार दीपक कुमार और शुभम कुमार के रूप में की गई है।
बाइट - मनीष एसपी बेगूसराय
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 13:05:52Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी ने किया लोसल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
अस्पताल परिसर में फैली गंदगी सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं पर प्रभारी को लगाई फटकार।
खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर मंगलवार को दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर ने लोसल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने अस्पताल परिसर सहित मरिज भर्ती वार्ड, एक्सरे रूम, डॉक्टर्स चैंबर ,मरिज वैटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया । अस्पताल परिसर में बेसहारा मवेशियों के विचरण करने सहित वार्ड में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल प्रभारी अशोक वर्मा की जमकर कलास लगाई। उपखंड अधिकारी ने ऑफिस में उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रिकार्ड रजिस्टरो का निरीक्षण किया। लंबे समय से एम आर एस की मीटिंग नहीं बुलाने तथा एम आर एस का लेखा-जोखा कैस रजिस्टर ऑफिस में नहीं होने को लेकर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए एम आर सी मीटिंग रजिस्टर तथा कैश रजिस्टर को दो-दिन में उनके समक्ष पेश करने को लेकर निर्देशित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर निर्देशित किया।
बाइट 01 - मोनिका सामौर , उपखंड अधिकारी ,दांतारामगढ़
2
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 13:05:34Khunti, Jharkhand:
बडका कमडा गांव में जंगली हाथी ने तोड़ा किसान का घर खाया धान
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - धान खाने के लिए हाथी ने धँसाया घर , कमड़ा गांव में दहशत।
एंकर - खूँटी जिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। तोरपा प्रखंड क्षेत्र के बड़का कमड़ा गाँव में दो जंगली हाथियों के घुस घुस जाने से ग्रामीण भयभीत हो गये। जहाँ जंगली हाथी ने बिरसमणी देवी का मकान को तोड़कर अंदर रखे धान को खाकर छति पहुँचाया है। जंगली हाथी ने कच्चा खपरैल मकान का दीवार को तोड़कर अंदर रखे बोरियों से भरे धान को सूंड से निकलकर खाने के बाद बर्बाद कर दिया। गरीब किसान का घर टूट जाने से अब बरसात में चिंता सताने लगी है। वहीं हाथियों के प्रकोप का भय सताने लगा है।
हाथियों के द्वारा पहुँच गए नुकसान की जानकारी मिलते ही वनरक्षी संजय साहू पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी लिया और पटाखा सौपा। बताया गया की जंगली हाथी के द्वारा पहुंच गए नुकसान का मुआवजा पीड़ित परिवार को जल्द मिले इसे लेकर वन विभाग के कर्मी कागजी कार्रवाई शुरू कर दिया है।जंगली हाथी के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने और लोगों को तोड़ने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोग पूरी रात जगकर अपने जान माल की रक्षा करने को भी विवश है।
विजुअल।
0
Share
Report