Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prayagraj211002
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बांके बिहारी ट्रस्ट अध्यादेश पर सुनवाई आज!
MGMohd Gufran
Jul 30, 2025 01:15:06
Prayagraj, Uttar Pradesh
प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश 2025 को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज, राज्य सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में आज दाखिल किया जा सकता है जवाब, ट्रस्ट अध्यादेश के संवैधानिक वैधता को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, प्रणव गोस्वामी व अन्य की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वैधता को चुनौती दी गई है, याची का आरोप है कि अध्यादेश मंदिर के लिए सरकार नियंत्रित ट्रस्ट बनाने का प्रावधान करता है, पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी ने कहा बांके बिहारी मंदिर निजी संपत्ति है, श्री बांके बिहारी जी मंदिर का प्रबंधन स्वामी हरिदास जी के वंशज करते आ रहे हैं, एमिकस क्यूरी ने आरोप लगाया है कि यह अध्यादेश पिछले दरवाजे से मंदिर पर नियंत्रण का प्रयास है, याचियों ने अध्यादेश के जरिए ट्रस्टीज के गठन को लेकर सवाल खड़े किए, कहा सात पदेन ट्रस्टियों में डीएम मथुरा, एसएसपी और नगर आयुक्त के शामिल करने पर सवाल उठाए, कहा सरकार की तरफ से इन अधिकारियों की नियुक्ति निजी मंदिर में राज्य सरकार का पिछले दरवाजे से प्रवेश है, याचियों ने कहा यह राज्य सरकार की ओर से हिंदुओं के अधिकारों पर अतिक्रमण है, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SJSubhash Jha
Jul 30, 2025 17:02:12
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल। स्लग= छातापुर की बदहाली को लेकर VIP नेता ने किया डोर टू डोर कैम्पेन। एंकर= आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर हर दल के नेता अपने अपने इलाके में अभी से ही जनसम्पर्क अभियान में जुट गए हैं, VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा भी लगातार छातापुर इलाके में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में संजीव मिश्रा आज छातापुर बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने छातापुर बाजार में डोर टू डोर कैम्पेन किया। इस दौरान वो बाजार में घूम घूमकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों से मिलकर छातापुर इलाके की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान VIP नेता संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर इलाके की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है। सब कुछ अस्तव्यस्त है। कोई देखने वाला नहीं है। छातापुर नेता विहीन इलाका हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है। जिससे आम जनता परेशान हैं। कहा कि छातापुर में एक डिग्री कॉलेज नहीं है। जिसके चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि ऐसे में सरकार को इस दिशा में समुचित पहल करनी चाहिए। बाइट= संजीव मिश्रा, VIP नेता।
1
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 17:01:39
Tonk, Rajasthan:
टोंक के निवाई से बड़ी खबर जीवली गाँव में फँसे दो परिवार के 11 जनों का किया रेस्क्यू 4 पुरुष, 4महिला और 3 बच्चों का एसडीआरएफ की टीम ने राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में किया रेस्क्यू परिजनों ने एसडीआरएफ की टीम का जताया आभार
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 30, 2025 17:01:32
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - खाटूश्यामजी में अवैध बस पार्किंग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 19 निजी बसें की सीज ,मारपीट के बाद मचा हड़कंप, नगरपालिका और पुलिस की सयुक्त कार्रवाई, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच खाटूश्यामजी कस्बे में निजी बस संचालकों की मनमानी अब प्रशासन के निशाने पर आ गई है। सवारी बैठाने को लेकर बस चालकों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 19 निजी बसों को सीज कर दिया। इनमें दिल्ली और जयपुर रूट की लंबी दूरी की बसें भी शामिल हैं।घटना के दौरान बस स्टैंड के पास यात्रियों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने स्थिति को संभालते हुए बसों को जब्त कर थाने भिजवाया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली जाने वाली एक बस ऑनलाइन बुकिंग से पूरी भर चुकी थी, जिससे अन्य बस संचालक नाराज हो गए और विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया।पुलिस कार्रवाई के साथ ही नगर पालिका प्रशासन भी हरकत में आया और हनुमानपुरा रोड पर बिना अनुमति संचालित हो रही अवैध पार्किंग को बंद करवा दिया। पालिका ने इस अवैध पार्किंग संचालक को नोटिस भी जारी किया है।थाने में जब्त सवारियों से भरी दिल्ली जाने वाली बस को बाद में चालान जमा करवाने के बाद छोड़ा गया जिससे यात्रियों को राहत मिली। नगरपालिका व पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से निजी बस ऑपरेटरों में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस व पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और नगर की व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई की जाएगी। बाईट - पवन चौबे, थानाधिकारी खाटूश्यामजी, बाईट - हनुमान ड्राइवर दिल्ली बसका,
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 17:01:21
Chittorgarh, Rajasthan:
#कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने रुपाखेड़ी के पास बाइक सवार दो युवकों को रोका, जिनके पास से 58.10 ग्राम अवैध एमडीएमए मौली पाउडर बरामद हुआ। दोनों युवक प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं और मादक पदार्थ का परिवहन बिना लाइसेंस कर रहे थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल सहित पाउडर जब्त कर लिया है। आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
4
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 30, 2025 17:01:12
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बुधवार को लोकसभा में आदिवासियों के अवैध धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, दुर्ग में बीते दिनों दो नन की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक भाजपा को घेरने में लगी हुई है वहीं अब इस मामले में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने लोकसभा में मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस को धर्मांतरण का समर्थक होने का आरोप लगाया , सांसद महेश कश्यप ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा बस्तर को माओवाद अशिक्षा गरीबी देने का काम कांग्रेस ने किया अब सेवा शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है उन्होंने केंद्र सरकार से देश में सख्त और स्पष्ट कानून बनाने की माँग की, जिससे आदिवासी बेटियों की पहचान, सुरक्षा और संस्कृति की रक्षा हो सके।
1
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 30, 2025 17:00:56
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के उमरड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रस्तावित रेलवे यार्ड निर्माण के लिए हो रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि उनकी आबादी एवं खातेदार भूमि को रेलवे अधिग्रहण से मुक्त किया जाए और अन्य उपयुक्त स्थान पर यार्ड बनाया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उमरड़ा गांव की लगभग 137.401 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण स्वच्छता सुविधा एवं विकास कार्य के लिए किया जा रहा है। जिसमें अधिकांश ज़मीन आबादी और खातेदार किसानों की है। यह भूमि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन है। भूमि अधिग्रहण से करीब 200 परिवारों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उमरडा ग्राम पंचायत को पहले ही परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा उमरड़ा ग्रोथ सेंटर यूरेनियम जोन के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है। जिससे क्षेत्र में विकास कार्यों की संभावना और योजनाएं पहले से ही चल रही हैं। प्रस्तावित रेलवे यार्ड के लिए अन्य वैकल्पिक सरकारी भूमि उपलब्ध है, जैसे उमरड़ा रेलवे स्टेशन के दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित अकृषि भूमि एवं खारव रेलवे स्टेशन के पास की भूमि, जिन पर यार्ड निर्माण संभव है। बाईट - प्रभुलाल प्रजापत, ग्रामीण
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 17:00:32
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले की बिजयपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डोडाचूरा तस्करों को गिरफ्तार किया है। सेमलिया से माणकपुरा रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोका, जिसमें सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पीछा कर पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कैरी बैग में 11 किलो 460 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों में एक एमपी के नीमच जिले का और दूसरा चित्तौड़गढ़ के पारसोली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में बिजयपुर थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत की टीम ने अंजाम दी।
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 17:00:24
Chittorgarh, Rajasthan:
#डूंगला, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला क्षेत्र के सेठवाना गांव में अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश एक बार फिर सामने आया है। चरागाह, स्कूल और बिलानाम जमीन से कब्जे हटाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण डूंगला उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को हुई कार्रवाई अधूरी रही और कुछ स्थानों से कब्जा नहीं हटाया गया। वहीं, तहसील टीम के दोबारा पहुंचने पर विवाद की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए और चेताया कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
0
Report
Jul 30, 2025 16:57:03
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड थानां बाबुगढ़ के उपेड़ा गांव में एक लाख दस हजार की लूट की सूचना दी बाबुगढ़ पुलिस तुरन्त मोके पर पहुची ओर जांच में जुटी सीसी फुटेज ओर बैंक की फुटेज खंगाली गयी आखिर छह घण्टे पुलिस की मेहनत रंग लाई थानां अध्यक्ष ने महिला से सच उगलवाया तब महिला ने बताया कि चोरों के भय से यह झूठ बोला मेने चोरों के डर के मारे यह झूठी सूचना दी आखिर इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने फर्जी लूट का खुलासा किया
3
Report
Jul 30, 2025 16:51:20
Khaira, Bihar:
जमुई जिले के खैरा थाना की पुलिस को आज एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी खैरा थाना क्षेत्र के चौंहांडीह गांव के बूटा सिंह के मकान में सालों से चल रहे महंगी ब्रांड की अवैध डुप्लीकेट दबाव का काला कारोबार नकली दबाव बनाने और पैकिंग करने का काले कारोबार का जमुई पुलिस ने खुलासा किया। वहीं पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि खैरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के चौहानडीजह गांव में बड़े पैमाने पर महंगी महंगी ब्रांड की दावों की नकली पैकेजिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है जिसको लेकर जांच पड़ताल करते हुए टीम का गठन किया गया जिसमें एक मकान से हिमालया सिपला जेडएक्स सहित कई महंगी ब्रांड की दवा बनाने का काले कारोबार का खुलासा हुआ है जिसको बाजार में अगर बेचा जाता तो इसकी मूल्य करोड रु
2
Report
PJPurshottam Joshi
Jul 30, 2025 16:45:57
Tonk, Rajasthan:
पीपलू (ओपी शर्मा) मो.8387002409 opsharmapeeplu83@gmail.com पीपलू क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित, खेतों में भरा पानी, फसलें बर्बाद सोहेला, हाडीकला, जौंला, नाथड़ी, कठमाणा, रानोली, बोरखड़ी खुर्द, झिराना, नीमेड़ा, पासरोटियां, जवाली सहित बनवाड़ा और आसपास के कई गांवों में भारी बारिश से नुकसान हुआ है। सोमवार को क्षेत्र में लगातार 9 घंटे झमाझम बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश के कारण सोहेला पीएचसी, व आंगनबाड़ी जाने वाले रास्ते व घरों में पानी भर गया जिससे वहां के रहवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मण्डावर के उच्च राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहित बनवाड़ा हॉस्पिटल, ग्राम सेवा सहकारी समिति और पावर हाउस जलमग्न हो गए। सड़कों और खेतों में बारिश का पानी भर गया, जिससे मूंग, मूंगफली और उड़द जैसी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं। कई जगहों पर खेतों में पानी लंबे समय तक भराव की स्थिति में रहा।महेंद्र प्रजापत, कमलेश चंदेल, रामजीलाल शर्मा और बाबूलाल रैगर ने बताया कि भारी बारिश के कारण खेतों की फसलें गल चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द फसल की गिरदावरी करवा कर मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके।
4
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 30, 2025 16:45:48
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा के पचपदरा रिफाइनरी मे एक मजदूर का मिला शव। शव मिलने से रिफाइनरी क्षैत्र मे फैली सनसनी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर। पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में। शव को रखवाया हॉस्पिटल की मोर्चरी में। कल मजदूर की पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट हुईं थीं दर्ज।
5
Report
VKVishwas Kumar
Jul 30, 2025 16:45:44
Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ VISHWAS KUMAR 3007ZRJ_HMH_HUNGAMA_R एंकर विजुअल - भूमि विकास बैंक हनुमानगढ़ की संचालन मंडल की बैठक में आज हंगामा हो गया। बैठक में मनोनीत डायरेक्टरों को प्रतिनिधि नियुक्त करने को लेकर दो डायरेक्टरों ने विरोध जताया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और बैंक चेयरमैन ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में बैठक की कार्रवाई हुई। इस दौरान चेयरमैन राजेंद्र सिहाग ने बैंक सचिव पीथदान चारण पर बैठक का माहौल खराब करने के आरोप लगाए वहीं बैंक डायरेक्टर योगेश झोरड़ ने बैंक चेयरमैन राजेंद्र सिहाग पर जबरन मनोनीत प्रतिनिधियों को बिना नियमों के बैठक में शामिल करने के आरोप लगाए वहीं दूसरी तरफ बैंक सचिन पीथदान चारण ने आरोपों को निराधार बताया। बाइट - राजेंद्र सिहाग, चेयरमैन बाइट - योगेश झोरड़, डायरेक्टर
4
Report
AMAjay Mehta
Jul 30, 2025 16:45:33
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एचटेट लेवल - 1 की परीक्षा हुई संपन्न, फतेहाबाद में आज 3385 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 393 रहे अनुपस्थित भारी बरसात के बाद भी परीक्षार्थियों में।परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह जलभराव के बीच परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा न अधिक मुश्किल न आसान कल होगी लेवल 2 और लेवल 3 की परीक्षा
7
Report
AMAjay Mehta
Jul 30, 2025 16:45:24
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। एचटेट लेवल - 3 की परीक्षा हुई संपन्न, फतेहाबाद में आज 3385 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 393 रहे अनुपस्थित भारी बरसात के बाद भी परीक्षार्थियों में।परीक्षा को लेकर दिखा उत्साह जलभराव के बीच परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी प्रश्नपत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने कहा न अधिक मुश्किल न आसान कल होगी लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा
5
Report
Advertisement
Back to top