Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

अलीगढ़ में प्रधानाध्यापक ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

MSManish Sharma
Aug 31, 2025 04:32:19
Aligarh, Uttar Pradesh
एंकर। अलीगढ़ थाना गोधा क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ बुरी नीयत से की छेड़छाड़, प्रधान अध्यापक पिछले काफी समय से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसे फेल करने की दे रहा था धमकी, छात्र के द्वारा परिजनों को बताए जाने पर परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। वीओ।1 पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बच्ची उच्च प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक शकील अहमद पिछले काफी दिनों से उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता रहा है और बच्ची को फेल करने की धमकी देता है। पहले तो बच्ची ने डर की वजह से घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी प्रधानाध्यापक दूसरी छात्रों के माध्यम से बच्ची को लव लेटर भी भेज रहा था। जब बच्ची प्रधानाध्यापक के कारनामे से परेशान हो गई तो उसने घर आकर उससे कहा कि मम्मी मेरा स्कूल से नाम कटवा दो मैं यहां नहीं पढ़ूंगी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की। तो बच्ची ने बताया कि प्रधान अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत कर बुरी नजर से छेड़छाड़ करता है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। वीओ।2 सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना गोधा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में नाबालिक छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट हुई है। बाइट। राजीव द्विवेदी सीओ अतरौली अलीगढ़। बाइट। पीड़ित छात्रा की मां।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 01, 2025 03:58:18
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ की तीर्थ नगरी बृजघाट के आरती स्थल पर बडे ही धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी महोत्सव कार्यक्रम। गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में आरती स्थल पर राधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों ने राधा रानी के रस गीतों से माहौल भक्तिमय कर दिया। राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां ने सभी भक्तों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में दूर-दराज़ से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। गंगा तट पर सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय सकीर्तन से हुई। भजन-कीर्तन की धुनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। इसके बाद विधिविधान से राधा-कृष्ण का अभिषेक कराया गया। अभिषेक के समय राधे-राधे और हरे कृष्ण के जयकारों से गंगा तट गूंज उठा।
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 03:50:31
Shahabad, Uttar Pradesh:
मटक के भाई श्रवण कुमार ने पुलिस पर अपने भाई को मार डालने का आरोप लगाया उसमें लड़की पक्ष की मिली भगत का भी आरोप लगाया गया है। 28 अगस्त को दर्ज लड़की भगाने के एक मामले में रवि को हिरासत में पुलिस द्वारा लिया गया था।
0
comment0
Report
Sept 01, 2025 03:49:39
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने चाइनीज लोनिंग और गेमिंग/बेटिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े साइबर क्राइम गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अबुल आस उर्फ अबुलास और विनीत मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके उसे क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदला और फिर विदेश भेजा। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस साइबर धोखाधड़ी में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका हैं।
4
comment0
Report
Sept 01, 2025 03:49:26
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली पुलिस की हिरासत में रविवार की रात 8:00 बजे युवक की मौत के मामले में हंगामे के बाद घटना के विवेचक, हंड्रेड पुलिसकर्मी और लड़की के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 28 अगस्त को एक गांव की नाबालिक लड़की को भगाने के आरोप में रवि पुत्र रामराज निवासी ग्राम अहमदनगर को हिरासत में लिया गया था। पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया था। रविवार को रात में कोतवाली पुलिस 7:50 पर सीएचसी शाहाबाद में रवि को लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई कि उसके पुत्र की तबीयत खराब है। परिजन खबर पाकर कोतवाली पहुंचे। बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।
1
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 01, 2025 03:46:13
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले में एक बार फिर से गजराज के दस्तक के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बीती रात को एक जंगली हाथी ने जिले के सरिया थाना क्षेत्र के घुठिया पेसरा गांव में एक महिला को पटक - पटक कर मार डाला, इस दौरान मौक़े पर मौजूद दूसरी महिला ने किसी तरह वंहा से भाग का जान बचाई है. घटना के संबंध में बताया गया की घुठिया पेसरा गांव निवासी राजू यादव की 28 वर्षीय पत्नी किरण देवी और एक और महिला जंगल की ओर अपने खेत में लगाए धान की फसल को देखने के लिए गई थी. इसी बीच अचानक एक हाथी ने किरण देवी पर हमला कर दिया और कुचल कर मार डाला. उसके साथ गई गांव के ही रामकिशुन यादव की पत्नी किसी तरह भाग कर गांव पहुंची और हो हल्ला कर घटना की सूचना दी. इसके बाद ग्रामीण दौड़ कर जंगल की ओर गए और हाथी को खदेड़ कर भगाया. घटना के बाद ग्रामीणों में एक ओर जंहा दहशत का माहौल है तो दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी आक्रोश भी है. ग्रामीणों का कहना था कि घटना की सूचना मिलने के बाद कई बार फोन कर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन एक बार भी फोन ना ही उठाया और ना ही मदद के लिए पहुंचा. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सरिया पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
1
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 01, 2025 03:46:02
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-1-9-25 Slug-Hathya update Anchor-वीते दिन आभूषण विक्रेता हत्याकांड का आइजी ने की जांच Vo-बीसी बाजार में हाई प्रोफाइल तरीके से हुए आभूषण विक्रेता हत्याकांड की गूंज पूरे इलाके में है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) विवेक कुमार रविवार को बौसी पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके पूर्व बीसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष के कार्यालय वैशम में एसपी उपद्रनाथ वमाँ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमारी अर्चना, बौसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार से आइजी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. जांब को तेज करने का निर्देश दिया, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस जधन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा, Vo-अपराधियों की तलाश में एसपी के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स टीम गठित कर दी गयी है और आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आइजी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जायेगा, इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस बल को सतर्क रहने और आम जनता में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के निर्देश भी दिए. कार्यालय परिसर में बैठक के बाद आईजी मृतक आभूषण विक्रेता नवीन भुवानियां के आवास पर गये और उनकी पत्नी, मां सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. साथ ही जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया. घटनास्थल आभूषण विक्रेता की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने हर बिंदु पर जांच की और एसपी व थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी ली, इस दौरान बौसी, बंधुवा कुरावा, बाराहाट, रजौन, शंभूगंज सहित विभिन्न जगहों के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौजूद थे. Byite-IG-Vivak Kumar Report-Birendra banka
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 01, 2025 03:45:51
Bharatpur, Rajasthan:
JAIPUR गृह मंत्री जवाहर सिंह बेढंम का जन्मदिन आज, जन्मदिन पर सुबह पहुंचे गोविंद की शरण में,अपने 57 वे जन्मदिन पर गोविंद देव जी का लिया आशीर्वाद,माता रेशम देवी,पत्नी विनीता बेढंम और नाती गजेंद्र बेढंम और पुत्री के साथ पहुंचे थे गोविंद देव जी मन्दिर,आज दिन भर में कई कार्यक्रम,सुबह से बधाई देने वालो का मंत्री आवास पर लगा तांता,सोशल मीडिया के जरिये भी लोग दे रहे हैं बधाई,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेश अध्य्क्ष मदन राठौड़ सहित साथी मंत्रीगण और विधायक सहित विभिन्न संगठनों के लोग दे रहे है बधाई,आज डीग के जरखोंड में बड़ा आयोजन,जन्मदिन पर बड़ी सभा का आयोजन,कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा मनाया जावेगा जन्मदिन,हेलीकॉप्टर से बेढंम सहित मंत्री मंडल के कई साथी पहुचेंगे जरखोंड धाम,
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 01, 2025 03:45:39
Sheikhpura, Bihar:
वोटर अधिकार यात्रा के समापन आज पटना में होने बाली बड़ी रैली को लेकर इंडिया गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।शेखपुरा जिले से भी बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन से जुड़े नेता पटना रवाना हुए।शेखपुरा के बरबीघा से कांग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष रौशन कुमार के अगुआई में करीब 100 गाड़ियों से कांग्रेस के कार्यकर्ता रवाना हुए।इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 01, 2025 03:45:32
Patna, Bihar:
रजनीश पटना वोट अधिकार रैली को लेकर गांधी मैदान,पटना और आस-पास आज का ट्रैफिक प्लान 1. गांधी मैदान के चारों तरफ टेंपू तथा ई–रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। 2. पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर टेंपू तथा ई–रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। 3. कुर्जी की तरफ से आनेवाले वाहन एकता भवन से डायवर्ट कर दिए जाएंगे। गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे। 4. भट्टाचार्य चौराहा से गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 5. रामगुलाम चौक से सभी प्रकार के वाहनों को भट्टाचार्य चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा। जेपी गोलंबर की ओर नहीं जाएंगे। 6. छज्जूबाग से गांधी मैदान की ओर आनेवाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। गांधी मैदान की ओर नहीं जाएंगे। पुलिस लाइन के रास्ते गंतव्य स्थल की ओर जा सकते हैं। 7. मछुआटोली की तरफ से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को दिनकर गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। गांधी मैदान की ओर नहीं आ सकेंगे। 8.डाकबंगला चौराहा पर वोट अधिकार रैली के आगमन के समय भट्टाचार्य चौराहा, स्वामीनंदन तिराहा महाराणा प्रताप गोलंबर, स्टेशन गोलंबर एवं कोतवाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी प्रकार के वाहन को डाकबंगला चौराहा की ओर आने की अनुमति नहीं होगी।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 01, 2025 03:45:25
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल आरटीओ की चैकिंग परिवहन आयुक्त के निर्देश पर सड़कों पर उतरी भोपाल आरटीओ की टीम आरटीओ टीम ने यात्री बसों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर कुल 19 बसों पर कार्रवाई की गई 47 हजार का शमन शुल्क वसूला दो महीने में 1.28 करोड़ की वसूली
0
comment0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
Sept 01, 2025 03:45:16
Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - अक्कलकोट तालुक्यातील युवा शेतकऱ्याचा ओढ्यामध्ये बुडून दुर्दैवी मृत्यू - सोलापूर जिल्ह्यातील अक्कलकोट तालुक्यात घडली दुर्दैवी घटना - अक्कलकोट तालुक्यातील शावळ गावातील 35 वर्षीय युवा शेतकऱ्याचा ओढ्यात बुडून दुर्दैवी मृत्यू - योगेश उर्फ बाळू भास्कर माने असे मृत्यू झालेल्या शेतकऱ्याचे नाव - कोल्हापूर पाटबंधारे वरून पाय घसरल्याने ओढ्यात पडून घडली घटना - मृतदेह शवविच्छेदनासाठी दाखल करण्यात आला असून पुढील तपास सुरू आहे
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Sept 01, 2025 03:34:11
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर (वेबसाइट के लिए) सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के पुराने मकान का हिस्सा गिरा, जनहानि नहीं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना शहर के छावनी क्षेत्र स्थित नमक चौराहा की है, जहां यह मकान वर्षों से जर्जर हालत में खड़ा था। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान खाली था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने इस भवन को पहले ही कंडम घोषित कर दिया था और सूची में शामिल कर लिया था। प्रशासन की सतर्कता के चलते मकान को काफी समय पहले ही खाली करा लिया गया था। इसी वजह से परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं रह रहा था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि मकान में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की खबर सामने आते ही पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुयायियों में चिंता की लहर दौड़ गई। देशभर में फैले उनके भक्त और श्रोता यह जानकर परेशान हो गए कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो। हालांकि बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि मकान खाली था और किसी को चोट नहीं आई, तो सभी ने राहत की सांस ली और ईश्वर का आभार जताया।
4
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 01, 2025 03:34:00
Noida, Uttar Pradesh:
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर साझा की तस्वीरें पोस्ट में लिखा ----- राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है! Always a delight to meet President Putin!
3
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Sept 01, 2025 03:33:56
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - पहाड़ी नालों से निकलकर गांव में पहुंच भारी भरकम मगरमच्छ - देर रात एक घर में घुसा मगरमच्छ - चारपाई पर सो रहे किसान के चारपाई के नीचे छुपा मगरमच्छ - पिता को जगाने गए बेटे ने देखा नजारा तो हो गया हैरान - मगरमच्छ को देख बेटे की निकली चीख मौके पर इकट्ठा हुए लोग - सूचना पर पहुंची वन विभाग के मझगाई रेंज की टीम - ग्रामीणों को सहयोग से वन विभाग टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा - 5 से 6 फीट का बताया जा रहा है मगरमच्छ - वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को चंद्रप्रभा बांध में छोड़ा - नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत का मामला... चंदौली। तहसील नौगढ़ के अमृतपुर गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के घर के भीतर चारपाई के नीचे भरी-भरकम मगरमच्छ छिपा मिला। शनिवार की रात किसान मोहन यादव अपने घर में चारपाई पर चैन से सो रहे थे। सुबह उनका बेटा पवन नींद से जागा तो अपने पिता के चारपाई के नीचे लगभग 6 फीट लंबा मगरमच्छ लेटा देख दहशत में चीखने-चिल्लाने लगा। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मगरमच्छ दिखाई न देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मझगाई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के निर्देश पर दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक निर्भय सिंह, बीपी सिंह समेत वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वनकर्मियों ने जाल डालकर काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। मगरमच्छ को चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया गया। गांव में अचानक मगरमच्छ के घुस आने की इस घटना से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
1
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 01, 2025 03:33:35
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग-जालौन में बुलडोजर एक्शन के बीच सीओ सिटी अर्चना सिंह का मार्मिक संदेश रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-01-09-2025 एंकर जालौन के उरई जेल रोड पर का माहौल तनाव और कानूनी कार्रवाई से भरा हुआ था। उपद्रव और मारपीट के आरोपी माजिद के आलीशान मकान पर बुल्डोज़र गरज रहा था। चारों ओर मलबे की धूल उड़ रहा थी, लोग दूर से तमाशा देख रहे थे, और कानून का पहिया अपने रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। लेकिन इस शोर-शराबे और सख्ती के बीच एक पल ऐसा आया जिसने मौके पर मौजूद हर शख्स के दिल को छू लिया मलबे के बीच, धूल के गुबार में, सीओ सिटी अर्चना सिंह की नजर उस सामान पर पड़ी जो टूट-फूट के बीच भी अपनी गरिमा में खड़ा था संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर। पल भर के लिए माहौल थम-सा गया। अर्चना सिंह ने तुरंत आगे बढ़कर वह तस्वीर उठाई, मानो सामान से कोई अनमोल धरोहर निकाल रही हों। उन्होंने तस्वीर को दोनों हाथों में संभाला, धूल को हल्के से झाड़ा और उपस्थित कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक सौंपते हुए निर्देश दिया धार्मिक और महापुरुषों की तस्वीरें, मूर्तियां और प्रतीकों को हमेशा सम्मान दें। यह सिर्फ कागज़ और फ्रेम नहीं, हमारी विरासत और आत्मा का प्रतीक हैं। यह दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी, कर्मचारी और स्थानीय लोग भी सीओ की इस संवेदनशीलता को देख दंग रह गए। सख्त एक्शन और नरम दिल का यह संगम यह साबित कर गया कि कानून के साथ-साथ इंसानियत भी उतनी ही ज़रूरी। जहां एक ओर प्रशासन ने आरोपी माजिद के अवैध निर्माण को ढहा दिया, वहीं सीओ अर्चना सिंह ने यह दिखा दिया कि कानून के साथ-साथ सम्मान और संवेदना भी ज़िंदा है। उस पल वह सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं थीं, बल्कि एक ऐसी संवेदनशील नेता थीं जो अपने पद की गरिमा और इंसानियत दोनों को निभाना जानती हैं। यह खबर जालौन के इतिहास में सिर्फ बुल्डोज़र एक्शन के तौर पर नहीं, बल्कि एक महिला अधिकारी के संवेदनशील दिल की मिसाल के रूप में याद रखी जायेगी ।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top