Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ambala134005

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने CET परीक्षा के लिए छुट्टियां रद्द की!

AKAMAN KAPOOR
Jul 25, 2025 10:33:38
Ambala, Haryana
एंकर -- हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की डीजी अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल पहुंचे यहां पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा CET परीक्षा को लेकर दो दिन की छुटियां रद्द करने के बारे में जानकारी दी ! इस मौके पर डीजी स्वास्थ्य विभाग ने सभी परीक्षार्थियों को शुभ कामनाएं दी ! वहीं उन्होंने नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया और यहां के सभी वार्ड में जाकर उन्होंने गहनता से जांच की कि कहीं कोई कमी तो नहीं है ! विओ -- 26 व 27 जुलाई को होने वाली CET की परीक्षा लेकर जहां सभी विभागों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है वहीं अब स्वास्थ्य विभाग ने भी CET परीक्षा को लेकर दो दिन की छुटियां रद्द कर दी गई है ताकि किसी प्रकार इमरजेंसी के चलते 24x7 हर जिले के अंदर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है इसके लिए डॉक्टर्स को बैकअप में रखा गया है ! डीजी स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि किसी भी प्रकार की इमर्जेंसी नहीं आने दी जाएगी ! एम्बुलेंस लगवाई गई है इसके साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को शुभ कामनाएं भी दी ! बाइट --01 ब्रह्मदीप , निदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ! वि ओ -- स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने आज अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल का निरीक्षण किया ! इस मौके पर उन्होंने आज हस्पताल में किए गए दौरे के बारे का मकसद बताया ! मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम ये देखना चाहते थे कि सरकार ने जो लोगों को सुविधा को देखते हुए ये हस्पताल बनाया है यहां की सुविधा से मरीज संतुष्ट है के नहीं ! उन्होंने हस्पताल में साफ सफाई और वर्क लोड के बारे में जाना की ठीक तरह से चल रहा है या नहीं ! इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिन मरीजों अभी तक पूछा है वो अभी तक मरीज डॉक्टर्स के व्यवहार से संतुष्ट नजर आ रहे हैं ! नई चीजों के लिए भी डॉक्टर्स के साथ मीटिंग रखी गई है जिसमें तय किया जाएगा कि किस तरह से हस्पताल को और अपग्रेड किया जा सकता है ! उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगातार प्रयासरत है कि यहां की जनता को इसका लाभ बेहतर तरीके से मिल सके ! इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास तभी बन पाता है जब हम बेहतर तरीके से काम करते है ! बाइट -- 02 ब्रह्मदीप निदेशक स्वास्थ्य विभाग हरियाणा !
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:03:21
Nagaur, Rajasthan:
मकराना मकराना के बोरावड़ कस्बे में लावारिश हालत में मिला जिन्दा नवजात,नवजात मिलने की सूचना मिलते ही लोगो की लगी भारी भीड़. वही लोगो ने पुलिस को दी सूचना. इस दौरान नवजात को राजकीय अस्पताल मे करवाया भर्ती.
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 06:03:14
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के चौमूं से खबर झीड़ा ,जाटावाली में नदी नालों की जमीन पर बनी अवैध फैक्ट्रियां चौमूं प्रशासन ने करीब 6 महीने पहले की थी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एक दर्जन से ज्यादा अवैध फैक्ट्रियों को किया था ध्वस्त फैक्ट्री मालिकों ने फिर से अतिक्रमण कर किया अवैध निर्माण अधिकांश फैक्ट्रियों में फिर से शुरू हुआ अवैध निर्माण शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने राजस्व टीम का किया गठन तहसीलदार डॉ विजयपाल ने पटवारी, गिरदावर की टीम का किया गठन अवैध निर्माण को चिन्हित कर फिर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई एंकर-चौमूं उपखण्ड के झीड़ा व जाटावाली इलाके में नदी-नालों की जमीन पर एक बार फिर अवैध फैक्ट्रियों का निर्माण शुरू हो गया है। गौरतलब है कि करीब 6 महीने पहले प्रशासन ने इन अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को ध्वस्त किया था। उस समय इन फैक्ट्रियों को अतिक्रमण मानते हुए जेसीबी चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। हालांकि अब फिर से फैक्ट्री मालिकों ने पुराने ढर्रे पर लौटते हुए अतिक्रमण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अधिकांश जगहों पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और कुछ में काम तेजी से चल रहा है। इस अवैध निर्माण की सूचना मिलने पर तहसीलदार डॉ. विजयपाल ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग की टीम गठित की है।तहसीलदार ने पटवारी और गिरदावर की टीम को मौके पर भेजकर अवैध निर्माणों की जांच और चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। राजस्व टीम द्वारा अवैध रूप से खड़ी की जा रही फैक्ट्रियों की सूची तैयार की जा रही है। तहसीलदार डॉ विजयपाल ने दोबारा सख्ती दिखाते हुए जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही है।... बाइट-डॉ विजयपाल तहसीलदार चौमूं
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 06:02:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्री गंगानगर के श्रीकरणपुर से खबर झालावाड़ हादसे के बाद Zee मिडिया की ग्राउंड रिपोर्ट जिनको सौंपी विद्यालय भवनों के सुरक्षित व असुरक्षित होने की सर्वे करने की जिम्मेदारी उनके खुद के कार्यालय ही असुरक्षित जर्जर भवन में बैठ लोगो के काम कर रहे तहसीलदार से बाबू तक कर्मचारी श्रीकरणपुर में है क्षेत्र का 70 वर्ष पुराना तहसील कार्यालय अब जर्जर हालात मे छत के प्लास्टर गिरने की घटनाये रोज आ रही सामने डर के साये मे काम करने को मजबूर तहसीलदार से लेकर बाबू तक कर्मचारी वहीं दिनभर आमजनता का भी रहता है तहसील कार्यालय में जमावड़ा ऐसे में बड़ा सवाल कौन होगा किसी बड़ी अनहोनी का जिम्मेदार
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 06:02:54
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ ब्लॉक में टपकती छते,भिकता भविष्य,सोता सिस्टम आ रहा नजर!! भोपालगढ़ इनफॉर्मर किशोर जाखड़ ने धरातल की ग्राउंड रिपोर्ट पेश की, बारिश की हर बूंद जैसे चेतावनी बनाकर गिर रही है,लेकिन सिस्टम गहरी नींद में है।भोपालगढ़, पीपाड,बिलाड़ा, बावड़ी, ओसिया क्षेत्र के हाल भी ऐसे ही है, हर ब्लॉक में 60 से ज्यादा स्कूलों के भवनों की छतें टपक रही,दीवारें चव रही,और फर्श पानी मे डूबे है, खतरे की आशंका के बीच शिक्षा जारी है। देखा जाए तो बारिश के मौसम में यहां पढ़ाई नहीं संघर्ष होता है, ऐसे में बच्चों की न केवल किताबें भीगती है बल्कि उनका भविष्य भीगता है। क्षेत्र की स्कूलों में छात्र किताब खोलने से पहले छत की ओर देखकर दुआ करते हैं, आज कोई हादसा ना हो,भवनों की जर्जर स्थिति और टपकती छते बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है साथ में सिस्टम के संवेदनहीनता पर बड़ा सवाल भी खड़ा कर रही है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर समग्र शिक्षा विभाग जोधपुर भेजा जाता है,लेकिन वहां से बजट के अभाव में यही हाल नजर आते हैं। सिर्फ भोपालगढ़ ही नहीं जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र के सभी स्कूलों में ही बुरे हाल हैं!!
0
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 26, 2025 06:02:46
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt बालोतरा जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित जूना जेरला गांव आजकल नगर परिषद और कार्यकारी एजेंसी की लापरवाही का शिकार बना हुआ है। बालोतरा शहर से निकलने वाला अधिकांश कचरा गांव के पास स्थित खाली भूखंडों में डाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कचरा निस्तारण प्लांट बना शोपीस नगर परिषद द्वारा जूना जेरला गांव में कचरा निस्तारण के लिए एक प्लांट स्थापित किया गया था, लेकिन वह प्लांट अब पूरी तरह से खराब हो चुका है। वहीं दूसरी ओर, बालोतरा शहर का कचरा संग्रहण और निस्तारण का जिम्मा एक कार्यकारी एजेंसी को सौंपा गया है। यह एजेंसी शहर के घर-घर से कचरा इकट्ठा कर जेरला गांव तक लाती तो है, लेकिन उसे तय डंपिंग यार्ड में डालने की बजाय गांव के आसपास की खुली जमीनों पर फैला देती है। ग्रामीणों के घरों के पास कचरे के पहाड़ कई जगहों पर ग्रामीणों के घरों के पास बड़े-बड़े कचरे के ढेर बन गए हैं। बदबू, मक्खियां, मच्छर और बीमारियों का खतरा हर समय बना रहता है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। गांव का पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन तक पहुंची आवाज, फिर भी नहीं मिला समाधान ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार रात्रि चौपाल, कलेक्ट्रेट कार्यालय और अन्य सरकारी मंचों पर शिकायतें दर्ज करवाईं। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। न ही प्लांट की मरम्मत हुई और न ही कचरा डालने की प्रक्रिया में सुधार हुआ। ग्रामीणों में रोष ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका सवाल है कि जब कचरे का प्लांट है और उसके लिए ठेका भी दिया गया है, तो फिर गांव को कचरे का ढेर क्यों बनाया जा रहा है? जूना जेरला गांव के हालात एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनहीनता को उजागर कर रहे हैं। ग्रामीण अब साफ-सुथरे पर्यावरण और अपने हक के लिए एकजुट हो रहे हैं, लेकिन कब मिलेगी उन्हें राहत – ये बड़ा सवाल बना हुआ है। BT - MAYANK AWASTHI
0
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 06:02:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हासामपुरा गांव स्थित शासकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे संवाद करते दिखे। बच्चों की आंखों में झाँककर उन्होंने उनके सपनों को जाना और उन्हें जीवन में बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की। किसी ने डॉक्टर बनने की बात कही, किसी ने कलेक्टर तो किसी छात्रा ने आर्मी और पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जताई। कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा – जो भी सपना देखो, उसे पूरा करने के लिए हर दिन स्कूल आना जरूरी है। लक्ष्य बड़ा हो लेकिन मेहनत रोज़ की छोटी-छोटी ईंटों से ही मकान बनता है। उन्होंने छात्रों को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के समय तीन घंटे के भीतर उत्तर कैसे लिखा जाए, कैसे समय का प्रबंधन किया जाए और कैसे कम गलतियों के साथ ज़्यादा अंक अर्जित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे केवल परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में अपने सपनों को हासिल करने के लिए पढ़ाई करें। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए और छात्राओं की उपस्थिति एवं पढ़ाई के प्रति गंभीरता को कलेक्टर ने विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि हासामपुरा की बेटियां बहुत सिंसेयर हैं, ये उज्जैन का भविष्य चमकाएंगी। इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने हासामपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने नन्हे बच्चों से संवाद कर उनके मन की बात सुनी। उन्होंने आंगनवाड़ी में टीवी डोनेट करने की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए लर्निंग इंटरएक्टिव और रुचिकर होनी चाहिए, इसी भावना से टीवी देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के दौरे जारी रहेंगे और विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने पर प्रशासन सतत कार्य करेगा। बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
0
Report
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 06:02:18
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_ अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जरना के साथ जमकर बरसे बदरा हर तरफ पानी ही पानी आया नजर,सड़के हुई जलमग्न कई स्थानों पर रास्तो में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित सुबह 5 शुरू हुई बारिश लगातार रुक रुक कर हर जारी नावां सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी बारिश की सूचना BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी में लोगो को राहत प्रदान की। सुबह 5 बजे से पहले तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी उसके बाद तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ होता है बारिश का दौर जो हर इलाको में पानी का सैलाब ला देता है। नावां शहर में सड़कों पर 1 फिट से ऊपर तक पानी बहता हुआ नजर आ रहा है ,वही शहर के अंदर तंग गलियों में आवागमन तक बाधित हो गया। 5 दिनों से तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल था तो वही किसानों के चेहरों पर भी बारिश का एकदम से थम जाना चिंता बढ़ रहा था जो आज की बारिश से चिंताओं की लकीरें समाप्त होकर चेहरों पर खुसी छा गई। अल सबह से आई तेज बारिश का दौर सुबह 8 बजे तक रुक रुक का जारी रहा जिससे आमजन को आवागमन सहित रोजमर्रा के कार्यो में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नावां सहित मारोठ,मिण्डा, देवली ,पंचोता, मिठड़ी, कुचामन आदि गांवों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सांभर झील का भी जलस्तर बढ़ा है यहां अब लोगो का पिकनिक स्पॉट बना नजर आने लगा है,लोग सुबह और शाम के समय झील किनारे घूमते हुए नजर आने लगे है।
0
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 26, 2025 06:02:10
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के शहरी अमरपुर गांव में आज मातम पसरा है। शुक्रवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो बेटियों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उनके पिता प्रमोद पासवान बताते हैं कि गांव का मुखिया इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद भी उनसे मिलने तक नहीं आया । गांव के ही कुछ दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों के ट्रैक्टर चालक को पकड़ने और उसके साथ मारपीट करने से गांव के कुछ लोग नाराज हैं। गांव के दबंग लोगों से मिल रही धमकी से दलित परिवार दहशत में है। उनका कहना है कि वे लोग गांव से बाहर भगा देने की धमकी दे रहे हैं। शहरी अमरपुर गांव में करीब 50 घर दलित परिवार का है। प्रमोद बताते हैं कि वे अपनी दोनों बेटियों को पढ़ा लिखकर बड़ा अफसर बनाना चाहते थे। वे किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। उनकी चार बेटियां थी।सड़क हादसे में दो बेटियों के खो देने के बाद आज घर का आंगन सूना है। बच्चों की किलकारियां की जगह आज घर से महिलाओं के रोने की आवाज आती है। बाइट प्रमोद पासवान, मृतक के पिता और अन्य परिजन
0
Report
MKMANOJ KUMAR
Jul 26, 2025 06:01:37
Purnia, Bihar:
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे जहां निर्माणाधीन पोटा केबिन और कनेक्टिविटी रोड का निरीक्षण किया । इस दौरान कई लोगों ने सांसद पप्पू यादव से शिकायत की कि उनके घर तोड़ दी गई है और मुआवजा की राशि उन्हें नहीं दी गई है । मौके पर अधिकारियों से पप्पू यादव ने बात कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की बात कही । साथ ही अपने निजी कोष से सभी को 10 10 हजार की राशि दी । वही पप्पू यादव ने कहा कि 17 अगस्त या 1 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होना है लेकिन इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी । पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जायजा लिया हमारे पूर्णिया संवाददाता जे पी मिश्रा ने - बाईट -- पप्पू यादव ,सांसद पूर्णिया
0
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 06:00:05
Thane, Maharashtra:
भिवंडी.. भारतरत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उड्डाण पुलावर खड्ड्यांचे साम्राज्य... पालीका प्रशासन मात्र करते कानाडोळा... ॲंकर... भिवंडी महानगरपालिका कार्यक्षेत्रातील भारतरत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम या उड्डाण पुलावर मोठ-मोठे खड्डे पडले असून दररोज येथे मोटरसायकल चालकांचे अपघात होत आहेत. दररोज अपघाताच्या एक ते दोन घटना समोर येत असून ही भिवंडी महानगरपालिका प्रशासन उड्डाण पूलावर जिवघेणे पडलेले खड्डे बुजविण्याकडे दुर्लक्ष करताना दिसत आहे. अशी नागरिकांची ओरड आहे. उड्डाण पूलवर सध्या पडत असलेल्या पावसाचे खड्ड्यांमध्ये मोठ्या प्रमाणात पाणी साचल्याने मोटरसायकल व अवजड वाहनांना अंदाज येत नसल्याने येथे‌ मोठ्या प्रमाणात अपघात होत आहेत. सदरचे खड्डे बुजवण्यासाठी वारंवार नागरिकांनी निवेदन देऊन सुद्धा भिवंडी महापालिका जाणून याकडे कानाडोळा करत करताना दिसत असल्याचा आरोप नागरिक करत आहेत.
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 05:50:13
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पिपलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के हादसे में मृतक बच्चो को श्रद्धांजलि दी गई,राजकीय प्राथमिक विधालय काँटीवालो मेघवालों की ढाणी तांबड़िया कल्ला के विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि, शिक्षक विष्णु गोदारा की मौजूदगी में दी। वहीं अनेक स्कूलों में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया।
1
Report
RVRajat Vohra
Jul 26, 2025 05:49:57
Jammu, :
*FEED INGESTED THROUGH TVU29, SERVER 111* 1) WALKTHROUGH WITH BYTES OF PANEER SELLER SHOPKEEPER AND DEVOTEES: पनीर की दुकान पर दुकानदार से tic tac किया है, जिसमें असली पनीर बता कर दुकानदार ने बताया कि असली नकली में फर्क कैसे करें. 2) TIC TAC WITH DEVOTEES SAYING WE ARE SHOCKED: हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, कुछ लोग जानबूझ कर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
2
Report
PSPramod Sharma
Jul 26, 2025 05:49:53
Noida, Uttar Pradesh:
(MP) SATNA *सालाना आय केवल 3 रुपए,MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट* - सतना जिले में एक मामले ने सभी को चौंका दिया... - यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये बताई गई आय प्रमाण पत्र में... - यानी औसतन मासिक आय सिर्फ 25 पैसे... - यह जानकारी एक आय प्रमाण पत्र में दर्ज की गई थी, जिसे देखकर न केवल स्थानीय प्रशासन हैरान हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस दस्तावेज की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं। (आय प्रमाण पत्र)
6
Report
PSPramod Sharma
Jul 26, 2025 05:49:49
Noida, Uttar Pradesh:
GWALIOR *एमपी के ग्वालियर में युवक - युवती के शव पेड़ लटके मिलने से हड़कंप* - एमपी के ग्वालियर जिले में घने जंगल में युवक और युवती की पेड़ से लड़की हुई डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में हड़कंप... - महिला और युवक की पेड़ से फंदा लगाकर फांसी की आशंका... - युवक के जेब से आधार कार्ड और आर्मी कार्ड बरामद किया। - युवक थल सेना आर्मी में पदस्थ बताया गया है। - घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस। - झांसी रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंसर पहाड़िया स्थित मंदिर के पीछे जंगल की घटना। - मौके पर फोरेंसिक अधिकारी पहुंचे। (वीडियो)
5
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 05:49:33
Dholpur, Rajasthan:
पार्वती बांध आँगई में पानी की हो रही जबरदस्त आवक , बांध के 4 गेटों को 2 -2 फ़ीट खोलकर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी किया जा रहा डिस्चार्ज , आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा के नेतृत्व में बांध पर पुलिस जाब्ता तैनात सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड के आँगई पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के बाद बांध भी लबालब हो गया। पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पार्वती बांध के 4 गेटों को दो - दो फुट खोल दिया हैं जिससे करीब 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकाला जावेगा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता पर पहुंच गया। एवं पार्वती बांध में लगातार पानी की आवक हो रही हैं। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर धौलपुर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 4 गेट खोल कर 4 हजार 401 क्यूसेक पानी निकासी की गई। प्रशासन ने भी गिरदावर, हल्का पटवारियों को नदी किनारे स्थित गांवों में मुनादी कराने के निर्देश दे दिये है। एवं सतर्कता की दृष्टि से थाना प्रभारी संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
3
Report
Advertisement
Back to top