Back
कलेक्टर का बच्चों से संवाद: सपनों को पूरा करने का मंत्र!
ASANIMESH SINGH
Jul 26, 2025 06:02:30
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने शुक्रवार दोपहर को अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान हासामपुरा गांव स्थित शासकीय विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे बच्चों के बीच जमीन पर बैठकर उनसे संवाद करते दिखे। बच्चों की आंखों में झाँककर उन्होंने उनके सपनों को जाना और उन्हें जीवन में बड़ा सोचने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत की। किसी ने डॉक्टर बनने की बात कही, किसी ने कलेक्टर तो किसी छात्रा ने आर्मी और पुलिस सेवा में जाने की इच्छा जताई। कलेक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा – जो भी सपना देखो, उसे पूरा करने के लिए हर दिन स्कूल आना जरूरी है। लक्ष्य बड़ा हो लेकिन मेहनत रोज़ की छोटी-छोटी ईंटों से ही मकान बनता है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के समय तीन घंटे के भीतर उत्तर कैसे लिखा जाए, कैसे समय का प्रबंधन किया जाए और कैसे कम गलतियों के साथ ज़्यादा अंक अर्जित किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे केवल परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि जीवन में अपने सपनों को हासिल करने के लिए पढ़ाई करें।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए और छात्राओं की उपस्थिति एवं पढ़ाई के प्रति गंभीरता को कलेक्टर ने विशेष रूप से सराहा। उन्होंने कहा कि हासामपुरा की बेटियां बहुत सिंसेयर हैं, ये उज्जैन का भविष्य चमकाएंगी।
इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने हासामपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया, जहां उन्होंने नन्हे बच्चों से संवाद कर उनके मन की बात सुनी। उन्होंने आंगनवाड़ी में टीवी डोनेट करने की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों के लिए लर्निंग इंटरएक्टिव और रुचिकर होनी चाहिए, इसी भावना से टीवी देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के दौरे जारी रहेंगे और विद्यालयों के परीक्षा परिणाम को बेहतर करने पर प्रशासन सतत कार्य करेगा।
बाइट - कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nagar Khas, Uttar Pradesh:
धरने पर उतरे मंत्री के कार्यकर्ता, प्रशासन बना मूकदर्शक जल संकट पर गरमाई सियासत
भानपुर तहसील क्षेत्र के महनुआ चौराहे के समीप पकड़ी रजवाहा माइनर पर सुहेलदेव समाज पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया
पार्टी के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता नहर में उतर गए और "नहर विभाग होश में आओ" जैसे नारों के साथ जोरदार विरोध जारी
धरने में किसान नहर के भीतर खड़े होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है
प्रमोद चौधरी ने कहा—“ये सिर्फ नहर नहीं, हमारी रगों का पानी है। हम चुप नहीं बैठेंगे
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सुबह से धरना चल रहा है, लेकिन अभी तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है
प्रशासन की यह उदासीनता जल संकट से जूझते किसान।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 26, 2025 14:15:33Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पीटीसी वॉक थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 26-07 2025
स्थान:गोरखपुर
स्लग: फिरौती देने के बहाने बुलवाकर फिल्मी स्टाइल में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा।
- कार सवार बदमाशों ने सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी का दिन दहाड़े किया था अपहरण, गोरखपुर पुलिस ने महज 12 घण्टों के अंदर 3 आरोपियों को गिरफ्तार, अपहृत अशोक जायसवाल को किया बरामद।
एंकर: शुक्रवार की सुबह गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में टहलने निकले सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मचारी अशोक जायसवाल का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उनकी पत्नी जो एक सरकारी डॉक्टर हैं से 1 करोड़ की फिरौती मांगी। अशोक जायसवाल शुक्रवार सुबह 5:30 बजे साइकिल से रेलवे स्टेडियम में घूमने और स्विमिंग करने के लिए निकले थे तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने जेल बाईपास के पास स्थित कौवाबाग रेलवे अंडर पास के पास उन्हें रोका और जबरन कार में बैठाकर भाग निकले अशोक जायसवाल ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंखों पर काली पट्टी बांध रखी थी और उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर घुमाया बदमाशों के द्वारा आपस में बात करते हुए उन्हें कभी बिहार तो कभी बंगाल ले जाने की बात करते रहे। बदमाशों की बात सुनकर अशोक जायसवाल काफी डरे व सहमे रहे। बदमाशों ने अशोक का अपहरण करने से पहले उनके घर की रेकी की थी। उन्होंने अशोक को कार में बिठाया और लगभग 4 घंटे तक शहर और अयोध्या तक घुमाते रहे। फिर उन्होंने अशोक की पत्नी सुषमा जायसवाल को फोन कर 1 करोड़ की मांग की और कहा कि अगर वह अपने पति को जीवित देखना चाहती हैं तो पैसे भेज दें।
सुषमा जायसवाल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने 6 टीमें बनाईं और जांच शुरू की। पुलिस ने श्रीमती जायसवाल को बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान पर पैसे लेकर जाने को कहा। पुलिस के प्लान के तहत, जब श्रीमती जायसवाल पैसे देने पहुंचीं, तो पुलिस ने तीन बदमाशों - गुड्डू उर्फ श्याम सुंदर, जनार्दन गौड़ और करुणेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन के सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अशोक जायसवाल को कालेसर जीरो पॉइंट के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। इस घटना में कुल 3 बदमाश शामिल थे और वे कार से आए थे।
पुलिस ने घर से रेलवे स्टेडियम तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कॉल करने वाले नंबर को ट्रेसिंग पर लगा दिया। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अशोक जायसवाल शाहपुर के पादरी बाजार स्थित जेल बाईपास के पास रहते हैं। उनके मकान की तीसरी मंजिल पर उनका निजी आयुष्मान अस्पताल संचालित होता है। जिसके वह संचालक हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अमेरिका में रहता है। पति अशोक जायसवाल को बदमाशों के चंगुल से सकुशल बरामद करने वाली पुलिस के प्रति दम्पत्ति ने आभार प्रकट किया। व एसएसपी को बुकें भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
पुलिस लाइन के सभागार में आज एसएसपी राजकरन नय्यर ने घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को पेश किया वहीं दो अन्य घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस कप्तान ने कहा इस घटना में शामिल कुछ अन्य आरोपियों की अभी तलाश जारी है। और जल्दी ही अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक वाहन को जप्त कर अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
बाईट: राजकरन नय्यर, एसएसपी गोरखपुर।
बाईट: अशोक जायसवाल,अपहृत रिटायर्ड एयरफोर्सकर्मी।
बाईट: डॉक्टर: सुषमा जायसवाल, पत्नी।
पीटीसी_वॉक_थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
0
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार, अनूपशहर:अनूपशहर क्षेत्र के गांव गरहरा में रजवाहे की पटरी पर 12 फीट लंबे अजगर के दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शनिवार दोपहर को बच्चों एवं ग्रामीणों ने अजगर को रेंगता देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी।
आसपास के किसानों ने भी तुरंत वन विभाग को जानकारी दी। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।
रेंजर प्रवेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं पर अजगर दिखे तो उसकी सूचना विभाग को दें, ताकि उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 26, 2025 14:15:09Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- सावन की तीसरी सोमवारी पर लाखों काँवरिया करेंगे जलाभिषेक,भिड़ को देखते हुए डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, भीड़ को लेकर रहेगी खास व्यवस्था
Anchor - सावन की तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए इस बार लाखों की भीड़ आ रही हैं,ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं. कांवारियों को लेकर मुजफ्फरपुर में विशेष व्यवस्था की गई हैं,अलग अलग टेंट सिटी बनाए गये हैं, वहीं कई जगहों पर स्पेशल कैम्प भी बनाये गये हैं.जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुजफ्फरपुर में कांवरियों के लिए गये व्यवस्थाओ का जायजा लिया. मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज मैदान में बने टेंट सिटी का निरीक्षण किया, इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि तीसरी सोमवारी पर सबसे ज्यादा भीड़ होती हैं, ऐसे में इस बार विशेष निगरानी रखी जा रही हैं, काँवरिया पथ से लेकर मंदिर तक पदाधिकारी की तैनाती की गई हैं, भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए खास व्यबस्था की गई हैं.
वहीं विधि व्यवस्था को लेकर जिले के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि इस बार भीड़ काफी बढ़ेगी, ऐसे में हर जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई हैं. चप्पे चप्पे पर बल मौजूद रहेंगे.
बाइट - सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी , मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
SBSantosh Bhagat
FollowJul 26, 2025 14:07:02Godda, Jharkhand:
अस्तित्व में आने के मात्र पांच सालों के भीतर आज गोड्डा से पंद्रहवीं रेलगाड़ी खुल गई।सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर गोड्डा अजमेर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन रवाना किया ।हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी नई दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ना था,लेकिन वे अपने पिता के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में व्यस्त थे।
मौके पर सांसद निशिकांत दुबे ने गोड्डा से वंदे भारत,गोड्डा पुणे और गोड्डा बंगलुरु गोवा ट्रेन जल्द खोलने की घोषणा की।
मौके पर उन्होंने विकास विरोधी एटीट्यूड के लिए झारखंड सरकार और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की कड़ी आलोचना की।
उन्होंने भरे मंच से बंगाली और मारवाड़ी समाज की तारीफ करते हुए उनके संरक्षण पर जोर दिया।
गोड्डा से अजमेर और खाटू श्याम के लिए सीधी गाड़ी होने से लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।
बाइट 1निशिकांत दुबे _MP _गोड्डा
byte2_Manish Gupta_DRM_MALDA
बाइट 3 राजेश टेकड़ीवाल
बाइट 4_MD अशफाक
1
Report
ASAmit Singh
FollowJul 26, 2025 14:06:53Siwan, Bihar:
एंकर
बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय सीवान पहुंचे।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने गयाजी जिले में होम गार्ड भर्ती दौड़ में बेहोश हुई महिला से एंबुलेंस में हुए गैंगरेप मामले पर बड़ा बयान दिया है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।वहीं सरकार और प्रशासन सतर्क भी है और कार्रवाई भी कर रही है।सीवान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंगल पांडेय ने यह बयान दिया है।
बाइट- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार।
4
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 26, 2025 14:06:38Ujjain, Madhya Pradesh:
मथुरा के वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी – जिसमें उन्होंने कहा कि "25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता और 14 वर्ष की उम्र में शादी कर देनी चाहिए" – अब तूल पकड़ती जा रही है। इस बयान को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
इस टिप्पणी को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने मथुरा एसएसपी से शिकायत की है। बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव शिवकुमार लवानिया ने इस बयान को "यौनाचार की श्रेणी" में बताते हुए कथावाचक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
उज्जैन के संत रामेश्वरदास जी महाराज ने किया कड़ा विरोध
इस मामले पर उज्जैन के वरिष्ठ संत रामेश्वरदास जी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा:
यह बयान तो प्रशासन के नियमों की सीधी चुनौती है। देश में 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह गैरकानूनी है। ऐसे में 14 साल में विवाह की बात करना न केवल बाल विवाह को बढ़ावा देना है, बल्कि एक नासमझ बच्ची के जीवन से खिलवाड़ है।
बच्ची को उस उम्र में सही-गलत की समझ भी नहीं होती। अगर अनिरुद्ध आचार्य जी को वृद्धाश्रम चलाना है तो वे चलाएं, लेकिन ऐसी अनर्गल बयानबाजी कर समाज को भ्रमित न करें।
25 वर्ष की महिलाओं के चरित्र पर प्रश्नचिन्ह लगाना अत्यंत अपमानजनक है। कई महिलाएं जीवनभर सतीत्व और आदर्श का पालन करती हैं, क्या उनके चरित्र पर ऐसे ही लांछन लगाए जाएंगे?
संत रामेश्वरदास ने संत समाज की ओर से इस बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि धर्म का मंच मर्यादा और नैतिकता का संदेश देने के लिए होता है, न कि किसी वर्ग विशेष को अपमानित करने के लिए।
बाइट - संत रामेश्वरदास जी महाराज
2
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 26, 2025 14:06:02Rewa, Madhya Pradesh:
मौके से GROUND REPORT रीवा....
भारत का 24 वन सबसे ऊंचा जलप्रपात रीवा मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर सिरमौर विधानसभा अंतर्गत लाल गांव के समीप स्थित है जो क्योटी जलप्रपात के नाम से मशहूर है.. प्राकृतिक सौंदर्य या का आनंद लेने के लिए सैलानी दूर दराज से यहां आते जाते हैं.. लगातार हो रही बारिश से यह जलप्रपात इन दोनों खूब लोगों को आकर्षित अपनी ओर कर रहा है प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था की यहां आवश्यकता है कोई भी कहीं भी जाकर सेल्फी लेने को तैयार है अगर पुलिस की तैनाती यहां कर दी जाए और एक यहां चौकी बनवा दी जाए तो जो यहां हादसे और घटनाएं होते हैं उसे पर लगाम लग सकेगी।।।।
4
Report
Reaso, Uttar Pradesh:
हरदोई की संडीला पुलिस ने 7 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा है और उनके पास से 9 लाख 54 हजार नगदी,मोबाइल और कार बरामद की है।हरदोई जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत यह एक बड़ी कार्रवाई हुई है जिसके तहत 26 जुलाई 2025 को थाना संडीला पुलिस ने अवैध जुआ खेलते 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में राजीव कुमार, सतेंद्र पाल, अनिकेत, मोहम्मद समीम, संदीप सिंह, सूरज और चंदन शामिल हैं। ये सभी हरदोई जनपद के है।
1
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 26, 2025 14:05:14Etah, Uttar Pradesh:
PTC
एटा में मामूली कहासुनी के बाद आरोपी भाई ने भाभी और भतीजे को मारी गोली
1
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 14:05:07Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- रात के वक्त आसमान में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन का आतंक अब मुजफ्फरनगर तक पहुंच गया है
CLOSE PTC- संदिग्ध ड्रोन के आने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है...वहीं लोग रात में जागकर पहरा दे रहे हैं
1
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 26, 2025 14:05:01Kanpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- गोंडा में पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई
CLOSE PTC- फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है
1
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 26, 2025 14:04:54Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मुजफ्फरनगर में 2 बहनों के साथ तमंचे के बल पर रेप का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश में जुटी है
2
Report
STSumit Tharan
FollowJul 26, 2025 14:04:27Jhajjar, Haryana:
झज्जर में हुआ लिंग जांच गिरोह का भंड़फोड़,मां और बेटा गिरफ्तार
:लिंग जांच करने वाला ऑपरेटर फरार,पुलिस ने किया तीन के खिलाफ मामला दर्ज
:स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके से मिली पीएनडीटी किट और औजार
:गिरफ्त में आए आरोपियों को अदालत ने पूछताछ के लिए सौंपा दो दिनों के रिमांड पर
:लिंग जांच के साथ-साथ चल रहा था गर्भपात का गौरख धंधा
:खुद को बीएएमएस डॉक्टर बताकर महिला चला रही थी अवैध लिंग जांच का गोरख धंधा
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
झज्जर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां चल रहे अवैध लिंग जांच गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। आरोपियों में मां और बेटा मुख्य तौर पर शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आराेपियों को अदालत में पेश किया जहां से आरोेपियों को दो दिनों के पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए सौंपा गया है। बताया जाता है कि मामले की मुख्य आरोपी डा.हेमलता खुद को बीएएमएस डॉक्टर बताती थी और उसने इस पूरे घटनाक्रम में बाहरी लोगों के साथ-साथ अपने बेटे को भी शामिल किया हुआ था। मामले में पोर्टेबल अल्ट्रसाउंड से गर्भ की जांच करने वाले दिल्ली नांगलोई के एक ऑपरेटर की पुलिस को तलाश है जिसकी गिरफ्तारी का दावा जल्द ही पुलिस द्वारा किया गया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि यहां झज्जर में हेमलता नामक एक महिला जोकि खुद को बीएएमएस डॉक्टर बताती है गर्भ में पल रहे लिंग की जांच करती है और बाद में सम्बंधित गर्भवती महिला को उसके पेट में बेटी होने का हवाला देकर अपने क्लीनिक पर ही उसका गर्भपात मोटी रकम लेकर करती है। इसी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ संदीप कुमार, डॉ आकृति हुड्डा , डॉ हर्षदीप एवं विनोद कुमार की टीम ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए एक मिथ्या ग्राहक को तैयार किया जो कि चार महीने की गर्भवती है। इस ग्राहक ने पीएनडीटी टीम के कहने पर डॉ हेमलता को फोन किया और कहा कि उसको पहले तीन लड़कियां हैं और उसको अब लड़का चाहिए आपसे अल्ट्रासाउंड जांच करवानी है। कुछ देर बातचीत के बाद डॉ हेमलता ने मिथ्या ग्राहक के साथ 55000 रु में लिंग जांच का सौदा तय किया और उसको पैसे लेकर अपने घर शिव कॉलोनी नजदीक बेरी गेट झज्जर बुलाया। पीएनडीटी टीम ने मिथ्या ग्राहक को 55000 रुपए देकर हेमलता के घर भेजा। पैसे लेने के बाद हेमलता ने कहा कि तुम्हारा अल्ट्रासाउंड कल रात 8 बजे होगा आ जाना। इसके बाद 18 जुलाई को हेमलता ने फोन करके कहा कि अल्ट्रासाउंड आज नहीं कल होगा। फिर 19 ओर 20 जुलाई को भी मना किया ओर 22 जुलाई को बुलाया, 22 जुलाई को फिर से मना किया ओर 24 जुलाई को बुलाया। 24 जुलाई को कहा कि 25 जुलाई को रात साढ़े सात बजे आ जाना अल्ट्रासाउंड हो जाएगा । इस तरह एक सप्ताह चक्कर कटवाने के बाद आखिरकार 25 जुलाई को डॉ हेमलता ने मिथ्या ग्राहक का अपने निजी क्लीनिक पर आशीष सैनी उर्फ सुरेश नाम के व्यक्ति से अवैध लिंग जांच करवाया जो नांगलोई से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन झज्जर लेकर आता है। अशीष सैनी और हेमलता ने मिथ्या ग्राहक को बताया कि पेट में लड़की है और वे इसकी सफाई कर देंगे जिसके 25000 रुपए लगेंगे। फिर हेमलता ने स्कूटी पर अपने बेटे विक्रम को बुलाया और उसकी मदद से मिथ्या ग्राहक को अपने घर ले आई। मिथ्या ग्राहक ने घर के पास खड़े पीएनडीटी टीम के सदस्यों को हाथ से इशारा किया। छानबीन के दौरान टीम को हेमलता के घर से गर्भपात की दवाइयां और औजार मिले। फिर टीम हेमलता और मिथ्या ग्राहक के साथ संगम क्लीनिक आई लेकिन तब तक अवैध अल्ट्रासाउंड करने वाला व्यक्ति मशीन के साथ फरार हो चुका था। पीएनडीटी टीम ने डॉ हेमलता, विक्रम एवं आशीष सैनी उर्फ सुरेश के खिलाफ पीसी पीएनडीटी, एम टी पी एवं भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। झज्जर की जिला सिविल सर्जन डा.जयमाला ने पकडे़ गए इस लिंग जांच गिरोह की पुष्टि करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक सूचना मिली थी और उसके बाद ही योजनाबद्ध तरीके से उनक द्वारा बनाई गई टीम ने पुलिस की मदद से इन्हें गिरफ्तार किया है। झज्जर थाना प्रभारी इंसपैक्टर सरिता ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना पर ही आरोपियों को काबू किया गया है। एक आरोपी फरार है,जबकि इस मामले में संलिप्त डा.हेमलता और उसके बेटे विक्रम को काबू किया गया है। इन्हें अदालत ने दो दिनों के रिमांड पर पूछताछ के लिए सौंपा है। तीसरे आरोपी की भी जल्द ही गिरफ़तारी कर ली जाएगी। गिरफ्त में आई डॉक्टर हेमलता के क्लीनिक से पीएनडीटी की किट और गर्भपात में उपयोग करने वाले औजार भी बरामद हुए है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पर्चा दर्ज किया गया है।
बाइट: सरिता,थाना प्रभारी झज्जर।
बाइट: डा.जयमाला,सिविल सर्जन झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
4
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 26, 2025 14:04:17Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत आज 250 किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया गया। रक्षाबंधन में मिठाई की डिमांड बढ़ने पर कुछ डेयरी फार्म सिंथेटिक पनीर बनाकर मिठाई दुकानों में सप्लाई करते हैं। यहां से पटना और झारखंड के भी कुछ क्षेत्रों में पनीर की सप्लाई की जाती थी। बाढ़ एसडीओ चंदन कुमार के निर्देश पर फूड सेफ्टी विभाग ने आज अन्नपूर्णा, राहुल डेयरी और अनामिका स्वीट हाउस तीन जगहों पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान दो डेयरी के पास रजिस्ट्रेशन पेपर नहीं होने पर फैक्ट्री सील कर दी गई। वहीं अनामिका मिष्ठान भंडार का रजिस्ट्रेशन पेपर होने पर सील की कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन मिठाई का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। वहीं दोनों डेयरी फैक्ट्री सील करने के बाद वहां से पनीर का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। खाद्य इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दोनों डेयरी फैक्ट्री से पनीर में फैट पूरी तरह से निकाल लिया जाता था और अरारोट मिलाकर दूध को गाढ़ा कर दिया जाता था। इसके बाद पनीर को लंबे समय तक प्रिजर्व रखने के लिए खतरनाक कैमिकल मिलाया जाता था। सिंथेटिक पनीर से बनी मिठाई खाने से फूड पॉइजनिंग और लिवर डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है।
बाइट अजय कुमार, फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर
1
Report