Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

हरियाणा के नए डीजी जेल आलोक राय ने सुधारों का किया ऐलान!

DRDivya Rani
Jul 24, 2025 08:46:09
Panchkula, Haryana
हरियाणा के नए डीजी जेल आलोक राय ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अपने पहले बयान में उन्होंने राज्य की जेल व्यवस्था में किए जा रहे सुधारों और भविष्य की योजनाओं पर रोशनी डाली। आलोक राय ने बताया कि अब तक कैदियों की सुरक्षा, महिला व पुरुषों के लिए अलग सुरक्षा प्रबंध, कैंटीन व्यवस्था और हस्तशिल्प कार्य को बढ़ावा देने जैसे कई अहम कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा, जेल परिसर में गौशालाओं का निर्माण भी किया गया है। डीजी आलोक राय ने जेल स्टाफ को सख्त हिदायत दी है कि जेल के आसपास किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि यह निगरानी भविष्य में जांच का हिस्सा बन सकती है और समय रहते कार्रवाई करने पर सरकार की सराहना भी मिलेगी। फिलहाल हरियाणा में 20 जेलें हैं, जिनमें 17 जिला और 3 केंद्रीय जेल शामिल हैं। कुल क्षमता 22,000 कैदियों की है, लेकिन वर्तमान में 27,000 कैदी बंद हैं। इसके बावजूद, हरियाणा की जेलों में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर सुविधाएं और हरियाली है। गैंगस्टरों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हाई सिक्योरिटी जेल रोहतक में निर्माणाधीन है, और तकनीकी उपकरणों की मदद से बाहर की गतिविधियों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। वहीं, जिला रेवाड़ी में नई जेल का निर्माण पूरा हो गया है और मुख्यमंत्री ने 15 जून 2025 को इसका उद्घाटन किया। सुरक्षा को और मजबूत करते हुए जेलों में 1350 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम लगाए गए हैं। आलोक राय ने जेल सुधारों को और गति देने का भरोसा दिलाया है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGManoj Goswami
Jul 25, 2025 17:18:08
Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया दतिया में सिंधी समाज का प्रमुख धर्मस्थल ज्योति मंदिर में ज्योति स्नान वार्षिक पर्व चल रहा है . इस पर्व में पूरे देश से सिंधी समुदाय के श्रद्धालु शामिल होने के लिए आते हैं. आज मुख्य आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा पहुंचे. सिंधी समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. ज्योति मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित रहती है कल अखंड ज्योति का स्नान करण सागर पर देशभर से आए सिंधी समाज के संत महात्मा और सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. सिंधी समाज का यह जुलूस देखने के लिए दतिया शहर के अलावा झांसी ग्वालियर डबरा के लोग भी आते हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
3
Report
SSSUNIL SINGH
Jul 25, 2025 17:17:44
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 24/7/2025 संभल । एस डी एम विकास चंद्र प्रशासन की टीम के साथ ASI संरक्षित ऐतिहासिक सौधन किले पहुंचे । एस डी एम ने किले और कुएं के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया । एसडीएम विकास चंद्र ने किला परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाए जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को सख्त अल्टीमेटम दिया। अतिक्रमण / अवैध कब्जे न हटाने पर सख्त कार्य वाही की चेतावनी दी । जिला प्रशासन और ASI की देख रेख में चल रहा है किले के जीर्णोद्वार का काम । 500 साल पहले शाहजंहा के शासन काल का है ऐतिहासिक किला । कैला देवी थाना इलाके के गांव सौधन मोहम्मदपुर का मामला । बाइट विकास चंद्र ,SDM संभल
4
Report
CRCHANDAN RAI
Jul 25, 2025 17:17:19
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के शहरी अमरपुर गांव में एक बेलगाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर दो सगी बहन की मौत हो गई। अंजलि अपनी छोटी बहन अनीषा के साथ घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का ही एक ट्रैक्टर तेजी से शहरी सरमेरा रोड से होकर गुजरा। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर के साथ गांव के ही दो अन्य लोग ट्रैक्टर में बैठे थे। सभी आपस में ट्रैक्टर चलाने को लेकर नशे में झगड़ रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोग ट्रैक्टर चलाते समय समोसा खा रहे थे। तभी ट्रैक्टर बेकाबू होकर घर के बाहर खेलती दोनों बच्ची पर चढ़कर निकल गई। एक बच्ची ट्रैक्टर के रोटर में फंस कर दूर तक घसीटती चली गई। अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अनीषा को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बच्ची के शव को शहरी सरमेरा रोड पर रखकर तीन घंटे तक जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक को बंधक बनाकर घर में रखा था, जिसे पुलिस ने छुड़ाया और इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य ड्राइवर मौके से फरार हो गए। बाइट स्थानीय ग्रामीण
1
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 25, 2025 17:17:11
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - कुशीनगर पुलिस ने दो होटलों पर की छापेमारी - छापेमारी में पुलिस ने 10 महिलाओं और 6 लड़कों को पकड़ा - स्थानीय प्रशासन व पुलिस को देह व्यपार की मिली थी सूचना - पर्ल होटल व उत्सव मैरिज लॉन पर हुई छापेमारी - मजिस्ट्रेट व सीओ के इलावा कसया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई छापेमारी - कसया थाना क्षेत्र के देवरिया कसया मार्ग पर स्थित दोनों होटलों पर हुई छापेमारी।
3
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 25, 2025 17:17:02
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- इस्लाम धर्म छोड़ युवती शाजिया ने सनातन धर्म अपनाकर रचाई शादी। काव्या बन अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे साथ जीने मरने की खाई कश्मे। दिल्ली की रहने वाली शाजिया पुत्री हसमुद्दीन ने गाजियाबाद निवासी अरुण के साथ आर्य समाज मंदिर खुर्जा में की काव्या बनकर शादी। मुस्लिम समाज में सिर उठाकर महिलाओं को जीने की नहीं है इजाजत-शाजिया आज सनातन धर्म अपनाने के बाद मिली है आजादी की खुशी-शाजिया सुनील सोलंकी, विश्व हिंदू परिषद प्रांत के प्रवर्तन प्रमुख ने विवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद।
4
Report
KHKHALID HUSSAIN
Jul 25, 2025 17:16:41
Chaka, :
( TVU 9 ) MLA HAZRATBAL and Spokesperson of NC SALMAN SAGAR said on SIR issue “ it’s already controversial issue we are seeing what uprising is in Bihar and there are already questions marks on ECI working and Kashmir is a sensitive place and there should be no interference in democracy and it should not happen here rather not anywhere we should allow democracy to flourish
1
Report
Jul 25, 2025 17:04:18
Govardhan, Uttar Pradesh:
फूड पॉइजन हो जाने से गांव बोरपा में मचा हड़कंप गोवर्धन क्षेत्र के गांव वोरफा में दो दर्जन करीब हुए फूड पॉइजन के शिकार।कुछ लोगो को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया तो कुछ को मथुरा के जिला अस्पताल किया गया रेफर।चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव बोरपा।सीएमओ संजीव यादव पहुंचे बोरपा और जाना फूड पॉइजन के हुए शिकार बच्चो और लोगो को हाल चाल जाना
5
Report
Jul 25, 2025 17:01:11
Bahraich, Uttar Pradesh:
नानपारा नवयुवक कांवरिया संघ के तहसील अध्यक्ष कुंवर बद्रीनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में ढाई हजार कावड़ यात्री नेपाल स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए कांवरिया नानपारा तहसील के तकिया घाट से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर जुंगे महादेव बागेश्वरी मंदिर की ओर निकले नेपालगंज उपनगर महापालिका स्थित बागेश्वरी मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।
1
Report
SKSundram Kumar
Jul 25, 2025 17:01:07
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट सुन्दरम राजधानी पटना के ताज होटल मे द हिन्दू फाउंडेशन के द्वारा कारगिल विजय दिवस की 26वि वर्षगांठ पर बिहार के वीर अमर शहीदो के शहादत को समर्पित शौरयांजलि समारोह मनाया गया इस आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार के उप मुख्य्मंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान , बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे. कार्यक्रम के संयोजक श्री जीवन कुमार MLC के द्वारा किया गया इस दौरान कारगिल युद्ध के दौरान शहीदों के परिजनों को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र दिया गया. कार्यक्रम के समाप्ति के बाद बिहार विधान परिषद के सदस्य जीवन कुमार ने कहा कि बचपन से ही अमर शहीदों के प्रति मेरे मन में श्रद्धा भाव बहुत ज्यादा था और हमको याद है जब कारगिल युद्ध हुआ था 1999 मे उसके लिए पुरे देश मे एक कार्यक्रम चलाया गया था खास करके कारगिल युद्ध के परिवारों को मदद करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कार्यक्रम चलाई थी उसे समय हम छोटे थे और 1999 में हम घर से 11000 रुपए चंदा पिताजी से मांग के जो कार्यक्रम चला था उसमें मैंने डोनेट किया था. और अभी जब हमें मौका मिला इस कार्यक्रम को आयोजन करने का हम लोगों ने तुरंत इस कार्यक्रम का आयोजन किया. पूरे बिहार में एक अच्छा आज मैसेज भी गया है जितने भी शहीदों के परिवार थे सब परिवार के लोग आज यहां मौजूद थे और हम लोगों ने हम सबको सम्मानित करने का काम किया आज हमारे यहां राज्यपाल आरिफ खान साहब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी और भी लोग मौजूद थे बाइट : जीवन कुमार, सदस्य, बिहार विधान परिषद
2
Report
VRVIJAY RANA
Jul 25, 2025 17:00:49
DMC, Chandigarh:
संत कबीर कुटीर में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर से आयी बहनों को दी शगुन की कोथली महामहिम राज्यपाल की धर्मपत्नी मित्रा घोष, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष सुमन सैनी, कैबिनेट मंत्री आरती राव समेत पूरे प्रदेश से महिलाओं ने लिया कार्यक्रम में भाग संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आई महिलाओं का सुमन सैनी ने किया अभिनंदन
4
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 25, 2025 17:00:30
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को तेजाब डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं इस हत्या की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के पीछे एक खेत की है। मृतक व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के जयंतिग्राम शेरपुर निवासी शिवनंदन राम के करीब 35 वर्षीय पुत्र रमेश राम उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि रमेश उर्फ कन्हैया 23 जुलाई को घर से शौचालय करने के लिए निकला था। लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। आज उसका शव शेरपुर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के पीछे एक खेत से बरामद हुआ। इस दौरान परिजनों का कहना है कि अज्ञात अपराधी ने तेजाब डालकर निर्वाण तरीके से रमेश उर्फ कन्हैया को हत्या कर सबको खेत में फेंक दिया है। फिलहाल इस घटना के बाद घटनास्थल पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस घटना के बाद मृतक की मां गोदो देवी और पत्नी लक्ष्मी देवी सहित उसके परिजनों के चीख व चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक की मां ने बताया कि 23 जुलाई को सुबह में शौच जाने के नाम से मेरा बेटा निकला था। काफी खोजबीन के बाद आज उसका शव मिला है। परिजनों बताया है कि किसी ने उसे ले गया और तेजाब शरीर पर डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चेहरा तेजाब से जला हुआ प्रतीत हो रहा है। शव के साथ एक लोटा मिला है। उन्होंने कहा कि आगे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बुन्दुओं पर छानबीन की जा रही है। बाइट परिजन बाइट परिजन बाइट चौकीदार
4
Report
Jul 25, 2025 16:51:57
Maharajganj, Uttar Pradesh:
श्यामदेउरवा। पुलिस ने गुरुवार रात परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर पंचायत इंटर कॉलेज के पास खड़ी पिकअप से पांच गोवंश बरामद किए। तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है। फरार तस्करों की तलाश जारी है।
4
Report
PSPramod Sinha
Jul 25, 2025 16:47:47
Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर... खण्डवा पुलिस अवैध तरीके से देसी पिस्टल बनाकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्तौल और बड़ी मात्रा में पिस्तौल बनाने का समान जप्त किया है। तीनों आरोपी देवास जिले के रहने वाले हैं। यह तीनों लोग  कच्चे माल की डिलीवरी खरगोन जिले के सिंगुर गांव में देने जा रहे थे।   वी ओ, पिछली रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुनासा के  रास्ते  देवास से  आ रही  एक बोलेरो कार में देसी पिस्टल बनाने वाले आरोपी कच्चा सामान लेकर डिलीवरी देने जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने एक पुलिस टीम गठित की और खंडवा  खरगोन रोड  से इस गाड़ी को पकड़ा। गाड़ी की  तलाशी और उसमे बैठे हुए लोगों से पूछता की गई तब इनके पास से तीन देशी पिस्तौल और  बड़ी मात्रा में पिस्तौल बनाने का सामान जप्त किया गया।  आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि देवास के ही रहने वाले एक लेथ मशीन कारीगर  नारायण तिवारी से इन्होंने यह कच्चा माल तैयार करवाया था और गोगावा थाना क्षेत्र के मुद्दा सिंह को देने जा रहे थे। मुद्दा सिंह अवैध तरीके से पिस्तौल बनाने का काम करता है। पुलिस ने उनके पास से तीन देशी पिस्तौल लगभग 9000 रु नगद, लोहे की बैरल 350 नग,  लोहे के शटर नली 297 नग इस प्रकार कुल 647 नग पिस्टल बनाने का सामान सहित उक्त बोलेरो वाहन जप्त किया। पुलिस ने आर्म्स अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस  अब इनसे आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पुलिस ने लेथ मशीन कारीगर को भी देवास में गिरफ्तार किया है। साथ ही  उसकी लेथ मशीन फैक्ट्री को सील कर दिया गया। तीनों ही आरोपियों का देवास जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पिछला आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। बाइट, मनोज कुमार राय एसपी खंडवा  
8
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 16:47:34
Jodhpur, Rajasthan:
*फलोदी* गौभक्त अनिल मांजू की गाड़ी को तोड़ फोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास मामला ANCHOR_ फलोदी जिले में अपराधी ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते शहर के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश में लोग डरने लगे है, खासकर बीती रात को गौशाला संचालक अनिल मांजू पर जिले के खीचन आमला सड़क मार्ग पर जाति विशेष के लोगों द्वारा उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी तोड़फोड़ कर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया। गनीमत रही की गौ सेवक माजू जैसे तैसे खुद को बचाने में कामयाब रहा। गौसेवक मांझू पर हुए हमले से आक्रोशित बिश्नोई समाज के साथ सर्व समाज के प्रबुद्ध जन व युवाओं द्वारा आज महादेव गौशाला मोरिया परिसर में एकत्रित होकर आरोपियों के चार दिनों में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन से मांग की गई। इस दौरान विश्नोई समाज के संतो प्रबुद्धजनों ने कहा कि चार दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। हम आपको बता दे कि बीती रात जिले के खीचन आमला सड़क मार्ग पर गौसेवक अनिल मांजू पर जाति विशेष के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था इस दौरान बाल बाल बचा था गौसेवक अनिल। बाइट_ भगवानदास _महंत_जांबा_फलोदी
8
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 25, 2025 16:47:25
Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस प्रेसिडेंट द्वारा RSS को लेकर दिए बयान पर साधा निशाना, कहा उन्हें जमीन पर रहकर देना चाहिए बयान हवा में नहीं चाहिए उड़ना, मनोहर लाल ने कहा जिन्हें समाज की संस्थाओं का ज्ञान नहीं वह ऐसी ही सवाल करते, वही मनोहर लाल ने कहा कि करनाल - यमुनानगर रेलवे मार्ग पर रेलवे मंत्री से हुई बातचीत इस इलाके के प्रोजेक्ट के लिए हमारी अगली डिमांड यही, करनाल में मनोहर लाल ने घंटों तक अधिकारियों से बैठक की और बैठक के बाद मीडिया से हुए रूबरू, CET परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को दिए अपनी शुभकामनाएं, कहा सभी इंतजाम है पूरे। एंकर - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर 3 महीने में यह बैठक होती है जिसमें विकास कार्य को लेकर जो अधिकारियों के साथ चर्चा होती है उन्होंने कहा कि आज करनाल जिले में यह दोनों जगहो पर पानीपत और करनाल में बैठक हुई जिसमें हमारे विधायक और अधिकारी मौजूद रहे इनमें कई मुद्दों पर जो है चर्चा हुई कई घंटे तक यह बैठक चली उन्होंने कहा कि 50 के करीब जो मुद्दे थे जिन पर चर्चा की गई और किस तरह से विकास की गति को आगे बढ़ाना है और योजनाओं का जो लाभ लाभार्थियों को मिले और जो जिले में कार्य हो रहे हैं उन सब को लेकर चर्चा की गई है । वही उन्होने CET परीक्षा को लेकर कहा कि सभी तरह की जो है तैयारी हो चुकी है और जिस तरह से जो लाखों के करीब परीक्षार्थी है और उनको लेकर प्रदेश सरकार ने भी सभी व्यवस्था कर दी गई है उन्होंने कहा कि सब कुछ जो है अच्छे से होगा क्योंकि सभी व्यवस्था पूरी है । वहीं कांग्रेस प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को समाज की संस्थाओं की विचारधाराओ का ज्ञान की जानकारी नहीं होती वह ऐसा ही करते हैं वह उन संस्थाओं के बारे में बोलते हैं जो अच्छा कार्य कर रहे हैं और हमारे कितने ही लोग जो है अच्छा शासन भी दे रहे हैं उसे विचारधारा से प्रभावित होकर । उन्हें संभाल कर बोलना चाहिए हवा में नहीं उड़ाना चाहिए जमीन पर रहकर बोलना चाहिए बात करनी चाहिए मनोहर लाल ने कहा कि जिस रखे वह बयान देते जिस तरह की यह विपक्ष के लोग जिन्हें जनता की कुछ पड़ी नहीं है जो जनता के लिए कुछ करना नहीं चाहते हैं जबकि हम जो है जनता के हित में कार्य कर रहे हैं और जिस तरह से योजनाएं हमने लेकर आए हैं और जनता को फायदा भी मिला है और जिस तरह से अब यह बयान देते हैं वह गलत है इन्हें जो है जमीन पर रहकर ही बोलना चाहिए। वही उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर कहा कि जो हमने यह नई शिक्षा नीति बनाई थी जिस तरह से इस नीति के तहत बच्चे पढ़ सकते हैं और आगे इनको रोजगार मिल सकता है उन सब चीजों को जो लेकर जो है कार्य होते हैं मनोहर लाल मीडिया के उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था नई शिक्षा नीति के तहत भी कई सीटे आज भी खाल क्यों है । कहां की करनाल से जो यमुनानगर की रेलवे लाइन का कार्य है उसको लेकर जो है रेलवे मंत्री से मेरी बात हुई थी और उन्होंने कहा कि इस इलाके का हमारा अगला यह प्रोजेक्ट है कई चीजे हैं जिस पर कार्य किया जा रहा है जिसके बाद जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा उन्होंने साथ ही साथ उन्होंने नए बड़े जमीन के कलेक्टर रेट और उसके बाद उसे फैसले को वापस लेने को लेकर उन्होंने इस पर अपनी पृथ्वी की यदि उन्होंने बताया कि किस तरह से जो है इसके रेट बढ़ते हैं और जबकि जो जमीन में मार्केट में बिकती है उसके हिसाब से क्या रेट लगता है मनोहर लाल ने बताया किस तरह से यह सब कार्य होता है। बाइट - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
10
Report
Advertisement
Back to top