Back
अखिलेश यादव के केदारनाथ मंदिर निर्माण का तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध!
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 17, 2025 14:02:19
Rudraprayag, Uttarakhand
केदारनाथ की तर्ज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री अखलेश कुमार बनाये जा रहे सेफई केदारनाथ मंदिर का केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने विरोध दर्ज किया है।
अगर बंद नहीं किया तो अगर धरने पर भी बैठना पडें तो हम बैठैगें।
लेकिन केदारनाथ मंदिर नहीं बनने देगें।
हरेन्द्र नेगी
स्लग- अखलेश यादब द्धारा बनाये जा रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध।
स्लग- केदारनाथ मंदिर का विरोध
दिनांक -17जुलाई एबीबी
एंकर- मुखर होने लगे स्वर- केदार सभा के तीर्थ पुरोहितों ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्धारा हुब हु केदारनाथ का मंदिर अपने गृह जनपद ईटावा सेफई में बनाये जा रहें केदारनाथ मंदिर बनाने का विरोध दर्ज किया है। किसी भी तर्ज पर केदारनाथ का शिब मंदिर नहीं बनना चाहिये ।
बीओं - केदारनाथ भगवान का मंदिर किसी तर्ज पर कहीं नहीं बन सकता यह कहना है केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने उनका कहना है कि जिस प्रकार उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ धाम का मंदिर दिल्ली के बुरोड़ी में बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी जब केदारसभा और तीर्थ पुरोहितों ने उस मंदिर का विरोध किया तो उत्तराखण्ड ़के मुख्य मंत्री झुकना पड़ा और केदारनाथ का मंदिर का निर्णय वापस लेना पड़ा अगर उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्य मंत्री द्धारा अगर हु ब हु केदारनाथ का मंदिर अपने गृह जनपद में बनाया जा रहा है। तो केदारनाथ के सभी तीर्थ पुरोहित समाज इसकी निंदा करता है। और किसी भी कीमत पर केदारनाथ का मंदिर नहीं बनने देगें केदारनाथ प्रतिष्ठा धूमिल नहीं होने देगें। अगर धरना प्रर्दशन भी करना पडेगा तो हम लोग वहां भी जाकर विरोध प्रर्दशन करेगें लेकिन मंदिर किसी भी कीमत पर नहीं बनने देगे।।
वाइट- संतोष त्रिवेद्धी सदस्य केदारसभा केदारनाथ ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement