Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

साईं अंगना में भव्य पालकी शोभायात्रा से शुरू हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव!

IKIsateyak Khan
Jul 10, 2025 04:05:11
Danapur, Bihar
Headline साईं अंगना मंदिर से निकली भव्य पालकी शोभायात्रा, गुरु पूर्णिमा पूजनोत्सव का हुआ शुभारंभ Anchor दानापुर छावनी परिषद परिसर स्थित साईं अंगना मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय पूजनोत्सव की शुरुआत भव्य पालकी शोभायात्रा के साथ हुई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की गूंज के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। पालकी यात्रा दानापुर के तकिया पर और मुख बाजार होते हुए फिर साइन अंगना पहुंची इसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक आशा सिन्हा, बीजेपी के जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष संजय यादव, छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सभी भक्त साईं बाबा की झांकी के दर्शन कर भाव-विभोर नजर आए। इस शोभायात्रा के साथ ही दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत हो गई है, जिसमें विविध धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन और साईं बाबा के विशेष पूजन का आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि अगले दिन हवन, भंडारा और भक्ति संगीत संध्या का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकार भाग लेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए हैं। गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें सभी ने बाबा के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित की। बाइट संजय सिंह, साईं सेवक बाइट दयानंद पांडे साइन मंदिर पुजारी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top