Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitamarhi843302

सीतामढ़ी में रंगदारी के लिए दवा दुकान पर गोलियां, दुकानदार बच गया

TSTripurari Sharan
Oct 02, 2025 08:01:19
Sitamarhi, Bihar
सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर थाना के भीमपुर भपुरा गांव स्थित एक दवा दुकान पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने पांच लाख रुपए रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ गोलियां चलाई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। इस घटना में दुकानदार की जान बाल बाल बच गई। मामले को लेकर सीतामढ़ी के SP अमित रंजन के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Oct 02, 2025 09:56:54
Jaipur, Rajasthan:जयपुर JDA ने जोन-1 में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जोन-1 में चौमू हाउस स्थित प्रभुराज अपार्टमेंट में अपार्टमेंट की छत पर बिना अनुमति अवैध पेंट हाउस का निर्माण किया गया था। इस निर्माण को लेकर JDA ने सख्त रुख अपनाया और प्रवर्तन शाखा की टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। JDA प्रवर्तन शाखा ने अवैध निर्माण को लेकर संबंधित फ्लैट धारकों को नोटिस भी जारी किया था, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया। आखिरकार बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई की गई। DIG राहुल कोटोकी के निर्देशों के पर JDA प्रवर्तन शाखा की टीम मौके पर पहुँची और पेंटहाउस की स्थाई सीलिंग प्रक्रिया को पूरा किया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए ताकि किसी तरह का विवाद या विरोध सामने न आए।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 02, 2025 09:56:42
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली देसी घी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सेंट्रल रेंज की टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार, करावल नगर और मुस्तफाबाद में छापेमारी कर 1,625 किलो नकली देसी घी जब्त किया और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन अवैध फैक्ट्रियों का पर्दाफाश किया, जहां से केमिकल, सिलेंडर, स्टोव और बड़े पैमाने पर नकली घी बनाने का सामान बरामद हुआ। क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि दशहरे और दिवाली पर बढ़ती मांग का फायदा उठाकर धड़ल्ले से नकली घी तैयार किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर वीर सिंह की अगुवाई में लगातार तीन छापेमारियां की गईं। पहली कार्रवाई शिव विहार में हुई, जहां 520 किलो नकली घी और एक आरोपी साफीक को पकड़ा गया। दूसरी रेड में यूसुफ मालिक, उसका बेटा महबूब और दो साथी गिरफ्तार हुए, जिनके पास से 440 किलो नकली घी और उपकरण मिले। तीसरी छापेमारी मुस्तफाबाद में हुई, जहां 665 किलो नकली घी और आरोपी जामालुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी दलडा और सस्ता रिफाइंड ऑयल खरीदकर उसे गर्म कर मिलाते थे और फिर खतरनाक केमिकल और फ्लेवर डालकर असली घी जैसा दिखाते थे। तैयार घी को नामी कंपनियों जैसी पैकिंग में भरकर दुकानों और डेयरियों में बेचा जाता था। आरोपी 1 टिन नकली घी 1,300–1,400 रुपए में तैयार कर 3,500–4,000 रुपए में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से यूसुफ मालिक पहले भी खाद्य पदार्थों की मिलावट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से त्योहारों के दौरान लोगों की सेहत के साथ होने वाला बड़ा खेल रोका गया है। पुलिस ने साफ किया कि जनता की सुरक्षा के लिए ऐसे मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 02, 2025 09:56:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर जनपद में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने आज सुबह उनके छुटमलपुर स्थित आवास पर डिटेन कर लिया। दरअसल, सांसद ने देर रात एक्स पर पोस्ट किया था कि वह बरेली जाकर वहां की घटनाओं का जायजा लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया था। रात से सांसद पुरकाजी से अपने छुटमलपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आवास पर तैनात हो गया। सुबह तक जिले के सात थानों की पुलिस छुटमलपुर पहुंच गई और हरिजन कॉलोनी स्थित उनके आवास जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर निगरानी शुरू कर दी गई। सीओ मुनीष चंद्र और सीओ LIU मौजूद रहे और हालात पर नजर रखे रहे। भारी पुलिस तैनाती के बीच सांसद अपने आवास के भीतर रहते हैं और दिनभर किसी से मुलाकात नहीं कर रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रशासन की कोशिश है कि सांसद बरेली न पहुंच पाएं ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो। एहतियातन उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। सांसद ने बरेली जाने से रोक को लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि यह जांच जरूरी है कि दंगाई कौन है किसका दिमाग लगा है, किस पर आरोप लगे हैं या जिन्होंने आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। अब तक 2000 से अधिक मामलों में आरोपित लोग जेल जा चुके हैं; लोग मस्जिदों में नमाज अदा नहीं कर पा रहे हैं और अपने धर्म के नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं, जो सरासर गलत है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 02, 2025 09:56:07
Morena, Madhya Pradesh:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज विजयदशमी के मौके पर राजशाही परिधान में महाराज बाड़े स्थित सिंधिया राज परिवार के गोरखी देव में सिंधिया राजवंश के शाही अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपने देवताओं का भी आशीर्वाद दिया और पूरे देशवासियों को प्रदेशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी, उनके साथ उनके पुत्र युवराज महान आर्यमन सिंधिया भी राजशाही पोशाक में दिखाई दिए ग्वालियर में सिंधिया राजपरिवार बड़े शाही अंदाज में दशहरे का त्योहार मानता है शाम के वक्त सिंधिया दशहरा मैदान मांढरे वाली माता के नीचे शमी पूजन करेंगे। इस दौरान सिंधिया राज परिवार के सरदार भी पूजन में शामिल रहे उनके कुल पुरोहित ने पूजा अर्चना कराई।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 02, 2025 09:55:55
Jalore, Rajasthan:जालोर में भक्ति, उत्साह और रंगारंग गरबों के संग शारदीय नवरात्रा महोत्सव का बुधवार रात भव्य समापन हुआ। जिलेभर के मंदिरों और गली-मोहल्लों में देर रात तक युवक-युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में डांडिया-गरबा खेलकर, माँ अम्बा की आराधना की। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जबकि आज शाम रावण दहन के साथ उत्सव का अंतिम पड़ाव होगा。 सिरे मंदिर रोड स्थित ब्राह्मणी माता मंदिर, सुन्देलाव तालाब के चामुण्डा माता चौक, लेटा रोड स्थित खिमज माता मंदिर और लाल पोल स्थित कालका माता तलहटी मंदिर सहित कई स्थानों पर भव्य आयोजन हुए। महंत पवनपुरी महाराज के सानिध्य में युवकों ने देवी-देवताओं का रूप धरकर नृत्य प्रस्तुत किया। मां दुर्गा, कालका व हनुमानजी की झांकियां बच्चों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 02, 2025 09:55:43
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद आतिशबाजी के साथ आज होगा रावण के पुतले का दहन, कांकरोली में 51 फीट, धोइंदा और राजनगर में 35-35 फीट के पुतले का दहन, इन तीनों जगहों पर राजसमंद नगर परिषद द्वारा होता है आयोजन. राजनगर में रावण के पुतले की बनावट को लेकर स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी. मौके पर अपनी टीम के साथ नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय पहुंचे, रावण के पुतले को सही करवाने के दिए निर्देश, तो वहीं कांट्रेक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई की कही बात. आज विजयादशमी के अवसर पर राजसमंद जिले में रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाएगा। कांकरोली, धोइंदा और राजनगर में नगर परिषद द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांकरोली में 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा, वहीं धोइंदा और राजनगर में 35-35 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा। लेकिन इस बीच एक विवाद वाली खबर सामने आई। बता दें कि राजनगर में रावण की पुतले की बनावट, फटे कपड़े को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। पुतले की शक्ल और बनावट पर सवाल उठाते हुए लोगों ने विरोध जताया। सूचना मिलते ही नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और पुतले को सही करवाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने इस लापरवाही के लिए ठेकेदार पर उचित कार्रवाई करने की बात भी कही है। राजसमंद नगर परिषद द्वारा तीनों स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 02, 2025 09:54:55
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 02, 2025 09:54:38
Rudraprayag, Uttarakhand:भालू के हमले से जनपद में दहशत। मानव बन्यजीव संघर्ष की घटना से रूद्रप्रयाग जनपद सहमा, हरेन्द्र नेगी स्पेशल पैकेज एंकर- जनपद में इन दिनों भालू का आंतक फैला हुआ है। आये दिन कहीं न कही से भालू के हमले की घटना की सूचना लगातार आ रही है। जिससे जनपद में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीओं- रुद्रप्रयाग -- जनपद में मानव बन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन बन्यजीव के हमले की घटना आम होती जा रही हैं। गुलदार, भालू व बंदरों के आंतक की घटनाओं से गॉव के लोग सहमें हुए है। ताज़ा घटनाक्रम बचणस्यूं क्षेत्र का है। जहां एक अधेड़ व्यक्ति पर भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। लहूलुहान व्यक्ति को ग्रामीणों द्धारा उपचार के लिये वेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया। हमला ज्यादा हेने के कारण घायल व्यक्ति को श्रीकोट बेस से महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून रैफर कर दिया गया है। जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के पटटी बचणस्यूं की ग्राम चौथला निवासी गिरीश चंद्र मलाशी पुत्र स्वण् दिनेश मलाशी को भालू ने घायल कर दिया। ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल उपचार हेतु बेस अस्पताल श्रीकोट ले जा गया श्रीकोट बेस अस्पताल ने उन्हे देहरादून रैफर कर दिया। स्थानीय व्यक्ति गिरीश मलाशी रासन डीलर भी है। बन विभाग के अधिकारियों के अनुसार घायल ग्रामीण की स्थिति सामान्य है तथा घटना के बाद वन विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम ,द्वारा संवेदनशील क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है तथा स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क और जागरूक किया जा रहा है। साथ ही भालू की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप और ड्रोन की सहायता से चिन्हीकरण किया जा रहा है। आपकों बता दें कि दो दिन पहले कालीमठ घाटी में भाले ने एक महिला को घायल कर दिया था तो वहीं बसुकेदार तहसील अंतर्गत महिला पर गुलदार ने हमला किया था साथ ही जनपद में बंदरों व भालू सुवरों के आंतक की भी कई घटनाएं सामने आई है। बन्य जीवों द्वारा लगातार हो रहे हमलों से लोगों चिंतित है व बन विभाग से बन्यजीवों से सुरक्षा की गुहार लगा रहे है।तो वहीं वन विभाग के डीएफओं का कहना है कि इस सीजन में भालू अपने भोजन के तलाश में दूर दूर तक चले जाता हैं जो जगल छोड कर शहर व गॉव की ओर भी आ जाता है और अपने लिए भोजन के साथ फैट तैयार करता हैं और शीतकालीन सीजन आने पर यह शुशक अवस्था में आ जाता हैं और आराम करने लगता हैं इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रा में बरसाती फसल जैसे कोदा झंगोरा और अन्य फसलों को भोजन के लिए भालू जगंल से नीचे स्थानों पर आ जाता है। जबकि सर्दियें में भी भालू का आक्रमण जारी है।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 02, 2025 09:54:28
Baghpat, Uttar Pradesh:दशहरे के त्योहार पर देश भर में असत्य पर सत्य की जीत के उत्साह के बीच यूपी के बागपत में क्षत्रिय समाज के लोगों ने दशहरे के मौके पर शत्रु पूजन कार्यक्रम किया, जिसमें तलवारों की पूजा अर्चना की गई और भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया गया. गोरीपुर मीटली गांव के ओसीयन वाटर पार्क में दशहरे का त्योहार मनाया गया जहां पूजा पाठ की गई, जिसमें आसपास के गांव के समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने हथियार पूजा का आयोजन किया. ठाकुर के गणमान्य लोगों का कहना है कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और दशहरे के पर्व को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया गया, जिसमें भगवान श्री राम की तस्वीर के सामने अपने शस्त्र रखकर पूजा अर्चना की गई.
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 02, 2025 09:53:34
Jasa, Bihar:कैमूर जिले में केंद्रीय विद्यालय की सौग़ात: शिक्षा का नया अध्याय भभुआ में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी, मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान की पहल से कैमूर के छात्रों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सुनहरा अवसर, पूरे जिले में ख़ुशी की लहर。 कैमूर जिले को आखिरकार शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौग़ात मिल गई है। लंबे समय से जिले में केंद्रीय विद्यालय की मांग हो रही थी, जिसे अब केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। भभुआ मुख्यालय में यह विद्यालय स्थापित ہوگا। आपको बताते चलें कि पूरे बिहार में एक साथ 19 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है, जिसमें कैमूर का भी नाम शामिल है। इस फैसले को जिले में शिक्षा के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है। इससे स्थानीय बच्चों को अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर यहीं मिलेगा और उन्हें बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। इस पहल के पीछे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद जमा ख़ान की विशेष भूमिका बताई जा रही है。 मंत्री जमा ख़ान ने बताया कि वर्ष 2024 में वे स्वयं दिल्ली जाकर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग को लेकर पत्र सौंपे थे। उनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद उनका सपना था कि कैमूर में केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो। अब इन सपनों को साकार करने की दिशा में सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। मंत्री जमा ख़ान ने कहा कि वे केंद्र सरकार व एनडीए सरकार को इस सौग़ात के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में ही उन्होंने डिग्री कॉलेज समेत जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई नई उपलब्धियां दिलाई हैं। केंद्रीय विद्यालय के खुलने से कैमूर जिले के विद्यार्थियों को न केवल आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलेगा बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सर्वांगीण विकास के लिए भी यह संस्थान बड़ा मंच साबित होगा। लोगों को विश्वास है कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए सुनहरा भविष्य तैयार करेगा。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top