Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193502
गुरेज़ घाटी: संघर्ष से शांति की ओर, पर्यटन का नया केंद्र!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 21, 2025 07:51:20
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2108ZS_BPR_GUREZTROUSIM_R Gurez Valley’s Transformation: From Conflict to Calm, Emerging as a Tourism Hotspot Once a tense border zone, Gurez Valley is now witnessing a tourism boom, bringing peace, livelihood opportunities, and new hope for its residents Anchor:-With guns falling silent along the Line of Control (LoC), the remote border region of Gurez Valley in North Kashmir’s Bandipora district is finally breathing a sigh of relief. Once considered a tense border zone due to its proximity to the LoC and recurring security concerns, Gurez has undergone a remarkable transformation following the recent ceasefire agreement between India and Pakistan. Over the past few months, the valley has witnessed a surge in tourism and significant socio-economic changes, igniting hope for a brighter future among border residents. According to data shared by the District Administration of Bandipora, with an impressive total of 29,479 visitors, including 26,234 local and 3,245 non-local tourists, Gurez Valley has now emerged as one of Kashmir’s most vibrant tourist destinations in 2025, attracting a record number of local, non-local, and even foreign visitors. A group of visitors from Gurugram, speaking to the media, shared their heartfelt experience “We salute the people of Kashmir from the core of our hearts. The warmth and affection we have received here is something we have never experienced before. Thank you very much for your love and respect,” said one of the tourists emotionally. Vashree, a female tourist from Bangalore, stated: “I came to Kashmir as a tourist and currently I’m at Gurez Valley. It is truly amazing. The tents along the banks of the Kishanganga River are a unique and refreshing experience. I believe more and more tourists should visit Gurez and explore this hidden paradise. With so many trekking trails, it’s a perfect destination for adventure lovers. I also urge foreign tourists to visit Gurez Valley to witness this beauty firsthand.” Another tourist praised the valley’s char said that “Gurez Valley is a wonderful tourist destination. If you are in Kashmir, you must visit here, even if it’s just for a day or two. The snow-capped mountains, lush meadows, and the pristine Kishanganga River make it one of the most beautiful places in the region.” Tourists also highlighted the excellent arrangements for food, accommodation, and hospitality “This place is simply amazing. The people here are very kind and helpful. I will definitely come again and strongly urge others to visit Gurez Valley, as it is truly a remarkable tourist destination,” one tourist added. Locals too are optimistic about the valley’s new chapter of peace and prosperity. Ajaz Dar, a resident said that “Since the ceasefire, life has returned to normal. Earlier we lived in constant fear and often had to flee or hide in bunkers. Now, tourists are coming in large numbers, giving us opportunities to earn our livelihood. We only hope peace continues so we can live without fear.” Bytes By Non Locals Tourists
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PGPiyush Gaur
Aug 21, 2025 10:39:42
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय युवती की आत्महत्या मामले में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने और कार्रवाई करने में गंभीर लापरवाही दिखाई, जिसकी वजह से उनकी बेटी को इंसाफ की उम्मीद ही टूट गई। पीड़िता के भाई ने बताया कि वारदात के बाद परिवार ने कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कई घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं, मेडिकल परीक्षण के लिए भी युवती को करीब 30 घंटे तक इंतजार करवाया गया। भाई के मुताबिक, पुलिस पहले तो कार्रवाई टालती रही और जब मामला दर्ज हुआ, तब भी जांच की गति बेहद धीमी रही। परिजनों का कहना है कि इसी निराशा और पुलिस की ढीली कार्रवाई के चलते पीड़िता ने बीती देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो उसे सम्मानजनक तरीके से एम्बुलेंस की बजाय एक टेंपो में रखा गया, मानो किसी जानवर का शव ले जाया जा रहा हो। इससे परिजनों का आक्रोश और बढ़ गया। घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनशील मामलों में उनकी जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो। वहीं पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है और जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है। बाइट पीड़िता के भाई की शॉट्स फाइल फोटो दिनांक 18.08.2025 को थाना लोनी पर एक लड़की के साथ कुछ लोगों के द्वारा रेप किये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था और टीमों का गठन कर दिया गया था। सूचना जो आयी थी वह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थी। पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों व सर्विलांस का उपयोग किया गया । इसमें कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 05 पुलिस टीमें प्रयासरत हैं। आज रात में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई । लड़की द्वारा आत्महत्या की गई । शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। फील्ड यूनिट टीम मौके पर है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वीडियो बाइट सुरेन्द्रनाथ तिवारी, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन ।
2
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 21, 2025 10:39:34
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला कैंट में बर्फ खाना जमीन का मीटर काटने के मामले में सस्पेंड चल रहे एलडीसी गुरविंदर के समर्थन में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पिछले डेढ़ महीने से जारी है। कर्मचारियों ने आज चेतावनी दी है कि अगर जल्द बहाली न हुई तो सोमवार को बड़ा एलान होगा। वीओ :-- अंबाला सर्कल ने बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन पिछले डेढ़ महीने से लगातार जारी है। बर्फ खाना जमीन का मीटर काटने के मामले में बिजली कर्मचारी एलडीसी गुरविंदर की बहाली की मांग कर रहे है। अधिकारियों से बातचीत व आश्वासन के बाद भी एलडीसी गुरविंदर की अभी तक बहाली नही हुई है। जिसके बाद आज कर्मचारियों ने चेतावनी जारी है कि अधिकारी उनकी बात नही सुन रहे है वे बिजली मंत्री के नाम मांग पत्र भी दे चुके है। आज कोई फैंसला अधिकारियों ने बहाली का नही लिया तो सोमवार से अंबाला सर्कल में वे बड़ा फैंसला लेंगे। बाईट :-- सतबीर देसवाल : यूनियन प्रधान, अंबाला छावनी(लाइनिंग वाली कमीज) बाईट :-- राजकुमार शैला : यूनियन सर्कल सेक्टरी(सफेद प्रिंट कमीज)
1
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 21, 2025 10:39:24
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ में जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ हे...कलेक्टर नेहा मीना ने शासकीय हाईस्कूल भैरूगढ की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 9वीं के छात्राओं के साथ अभ्रद, अशिष्टता, छेड़-छाड़ की जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर को निलंबित किया । प्राचार्य, सांदीपनि विद्यालय खवासा विकास खण्ड थांदला जिला झाबुआ का द्वारा प्रेषित पत्र अनुसार शासकीय हाईस्कूल भैरूगढ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर द्वारा संस्था की कक्षा 8वीं एवं कक्षा 9वीं के छात्राओं के साथ अभ्रद, अशिष्टता, छेड़-छाड़ की जाने के संबंध में पंचनामा तैयार किया जाकर, कार्यालय को प्राप्त हुआ है। प्राप्त शिकायत की जांच हेतु 03 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया। गठित जांच दल समिति द्वारा 21 अगस्त 2025 को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर का व्यवहार विद्यालय की छात्राओं के प्रति अत्यन्त अभद्र एवं अशिष्टता पूर्ण किया जाना पाया गया है। यह प्रकरण छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित होकर, अत्यन्त ही गंभीर एवं संवेदनशील होने से श्री विकास डामोर, माध्यमिक शिक्षक, शा. हाईस्कूल भैरूगढ विकास खण्ड थांदला जिला झाबुआ को उक्त कृत्य हेतु म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में माध्यमिक शिक्षक श्री विकास डामोर का मुख्यालय खण्ड शिक्षा कार्यालय वि.ख. झाबुआ जिला झाबुआ नियत किया जाता है। निलंबन काल में इन्हें मूल-भूत नियम 53 के अधीन विधिवत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। उक्त खबर को जी मीडिया के बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसके बाद झाबुआ कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया हे...
1
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 21, 2025 10:39:17
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: बहलोलपुर गांव के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित, पुलिस जांच में जुटी नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत बहलोलपुर गांव स्थित एक मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति खंडित पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। मूर्ति के खंडित होने की खबर से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया, जिसके चलते मौके पर भीड़ जुट गई और तनावपूर्ण माहौल बन गया। पुलिस ने समय रहते स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बरती। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दोषियों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना की जाए। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बाइट स्थानीय लोग
1
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 21, 2025 10:39:03
Chaka, :
( TVU 3 ) भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास IED विस्फोट की धमकी वाला कबूतर पकड़े जाने के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन अलर्ट पर BSF ने आरएस पुरा के खटमारियां इलाके में एक कबूतर पकड़ा जिसके पैर में एक कागज बंधा हुआ था कबूतर से बंधे कागज पर लिखा था "जम्मू स्टेशन IED विस्फोट" इस कबूतर के पकड़े जाने के बाद, BSF ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस 'धमकी' की सूचना दी।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Aug 21, 2025 10:38:55
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग बरेली। जन्मदिन के अवसर पर गांव में दबंगो ने बुलाई डांस पार्टी और डीजे डांस पार्टी में अश्लील गानों पर रात भर जमकर लुटाए नोट डांस पार्टी और नोट लुटाने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुँची स्थानीय पुलिस सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी मेवा कुँवर का मामला ।
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 21, 2025 10:38:42
Gariyaband, Chhattisgarh:
NILAMBIT गरियाबंद ब्रेकिंग...जिला पुलिस अधीक्षक ने किया थाना प्रभारी को निलंबित...एसपी निखिल राखेचा ने किया पाण्डुका थाना प्रभारी को निलंबित....आम लोगों से पैसा लेन देन और पदीय कर्तव्यों में कार्यवाही बरतने के चलते किया निलंबित...पाण्डुका थाना प्रभारी जय प्रकाश नेताम को निलंबित कर रक्षित कार्यालय गरियाबंद में किया अटैच,
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Aug 21, 2025 10:38:34
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-21-8-25 Slug-Apradhi grifter Anchor-बांका टाउन थानान्तर्गत किसी बडे घटना को अंजाम देने के फिराक में जा रहे तीन कुख्यात अपराधकर्मी को अवैध तीन देशी कट्टा, नौ जिंदा कारतुस के साथ किया गिरफ्तार।    Vo बांका पुलिस को गुप्त सुचना मिला था कि थाना क्षेत्र के दोमुहान की ओर से कुछ अज्ञात अपराधकर्मी आग्नेयास्त्र के साथ किसी गंभीर अपराध करने के उद्देश्य से बांका शहर की ओर जा रहे है। प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक, महोदय बांका से प्राप्त निर्देश मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बांका एवं STF टीम में शामिल पुलिस पदा०/कर्मी एवं बांका थाना के पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों क DIU टीम के पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के साथ टीम बनाकर उक्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु बांका दोमुहान मुख्य सडक के घुटिया मोड पुल के पास पहुँचकर वाहन जॉच प्रारंभ किये, जॉच के कम में दो मोटरसाईकिल सवार तीन संदिग्धों को रोककर जाँच पडताल किया गया तो तीनों के पास से एक-एक लोडेड देशी कट्टा व 2-2 जिंदा कारतुस कुल तीन देशी कट्टा व नौ जिंदा कारतुस एवं दो मोटरासईकिल बरामद हुआ। मनोज यादव के विरूद्ध (दिल्ली) में बसंत बिहार थाना कांड सं0-380/09 (मूर्ति एवं रूपया लूट) एवं बांका के चानन, कटोरिया एव (झारखण्ड) दवेघर जिला में मिलाकर कुल पाँच सम्पतिमूलक कांड दर्ज है। अन्य अपराधी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। Byite - Sp Banka -Upandra nath Verma Report-Birendra banka
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 21, 2025 10:38:22
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने गुरुवार को पटना में प्रदर्शन किया.. दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी करने,आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद कर के स्थाई बहाली करने..समान काम समान वेतन समेत नौ सूत्री मांग को लेकर कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया,नगर निगम कर्मियों की मांग जानी जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वॉक थ्रू रिच विजुअल है
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 21, 2025 10:37:30
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज छतरपुर। तेज रफ्तार कार ने खडे टृक से भिडी ,कार सवार एक महिला सहित दो की मौत ,तीन गंभीर रूप से हुये घायल ,मृतक परिवार सहित नौगांव थाने के चौबारा गांव से कही घूमने जा रहे थे तभी हुआ हादसा ,तीनो गंभीर घायलो का जिला अस्पताल मे इलाज जारी ,ओरछा रोड़ थाने के नेशनल हाईवे 39 के कैडी गांव की घटना।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Aug 21, 2025 10:37:23
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor जेडीयू अल्पसंख्यक संवाद के जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर अपने खेमे में होने की दावेदारी की,जेडीयू एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बेहतर काम किए हैं लिहाजा अल्पसंख्यक समुदाय किसी के बहकावे में नहीं आयेंगे,जबकि दूसरी ओर विपक्ष जेडीयू के दावेदारी को खारिज करने में जुटा है,जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वन टू वन विद खालिद अनवर, जेडीयू एमएलसी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 21, 2025 10:37:18
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ गोशाला के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी श्रद्धा चौधरी को प्रांतीय उपाध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर के मांगीलाल पारासारिया के नेतृत्व में सौंपा गया। गोशाला को दिये जाने वाले अनुदान के दिशा -निर्देश में संशोधन करवाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में गौशाला संचालकों की ओर से ज्ञापन दिया गया।
0
comment0
Report
Aug 21, 2025 10:36:06
New Delhi, Delhi:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का गलत डेटा साझा करके विवाद में आए चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है। महाराष्ट्र में उनके खिलाफ पहला केस दर्ज हुआ है। नासिक के जिला निर्वाचन अधिकारी ने संजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह एफआईआर देवलाली विधानसभा सीट के गलत डाटा के लिए दर्ज की गई है। संजय कुमार ने कई विधानसभा का डाटा पोस्ट करे सवाल खड़े किए थे। जो कि विपक्ष के वोट चोरी के नैरेटिव को मजबूत करता था। संजय कुमार लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक हैं। वह मीडिया चुनावी प्रिडिक्शन और सर्वे के लिए जाने जाते हैं

14
comment0
Report
Aug 21, 2025 10:35:44
halwaadian, Uttarakhand:

उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था और थप्‍पड़ मारा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।…पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है..पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।

14
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 21, 2025 10:35:35
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेशर्म है देश से माफी मांगना चाहिए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि यह लोग वही है जो नौटंकी करने के लिए जब चुनाव आते है। तो खलनायक के भूमिका में कहीं ना कहीं बिहार के अंदर अराजकता का दलदल बनाना चाहते हैं। सामाजिक सौहार्द को ट्टूरकर दुष्टीकरण की राजनीति से यह अपना बूथ से जीव निकालना चाहते हैं। लेकिन संविधान इनको विश्वास नहीं है। विश्वास होता तो संवैधानिक संस्था के निर्णय पर प्रश्न नहीं उठाते। अरे यह लोग सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाले राहुल गांधीऔर तेजस्वी यादव जी अपने परिवार बाद के राजनीतिक जमीदारी को जागीर समझ लिए हैं। और उसके लिए किस हद तक गिर सकते है की बोट बाहर के आए हुए लोगों को भी वोटर बनाकर अपनी सत्ता को किसी तरह काबिज करना चाहते हैं। यह लोग देश के लिए अभी साफ है। जो संवैधानिक को संस्था का अपमान करें संविधान में जिसको भी विश्वास ना हो लोकसभा में भी इसी तरह की नौटंकी करके संविधान खतरे में है। और लोगों को बरगलाने का काम किया। इस बार बिहार में चुनाव है यह लोगों को भटकाने के लिए वोट कटवा की भावना भड़का कर के यह देश के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति संवैधानिक संस्था का अपमान करें इस पद का राहुल गांधी योग नहीं है। और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल यात्रा के दौरान लखीसराय में गुंडाराज फिर काम करना चाह रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जंगल रात के पाठशाला में पढ़ने वाला गुंडाराज का प्रदर्शन किया। सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली गलौज करने का काम किया। लेकिन शायद भूल गया यहां के लालू प्रसाद जैसे नौटंकी बाज लोगों की सरकार नहीं है। यह सुशासन की सरकार है। यहां पर गुंडाराज की सरकार नहीं चलने वाला है यह कानून का राज है यहां कानून का राज चलता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश और मोदी जी की सरकार है और यहां गुंडाराज नहीं बल्कि विकास राज स्थापित है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से बेशर्म हो चुके हैं। यह खलनायक की भूमिका में है सिर्फ अफवाह का वातावरण भ्रम का वातावरण फैलाते हैं। इस लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर संवैधानिक संस्था को लज्जित करने का काम करते हैं तो उसे पर कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बताते चले की 22 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सिमरिया गंगा नदी पर बना रहे सिक्स लाइन पुल का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई। इसी कड़ी में आज उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पुल का स्थिति का जायजा लिया जहां उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा 22 अगस्त को सिमरिया गंगा नदी पर बना रहे हैं सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे देश में विकास की गंगा बहाने का काम किया है। बाइट विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top