उत्तराखंड के काशीपुर में एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से गंभीर घायल शिक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने छात्र को डांटा था और थप्पड़ मारा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में रखकर तमंचा स्कूल लाया था।…पुलिस ने शिक्षक की तहरीर पर केस दर्ज कर छात्र को संरक्षण में ले लिया है..पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
*4 बार सांसद व 1 बार विधायक रहे कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन*
*बाड़मेर*
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और जाट समाज के कद्दावर नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार को निधन हो गया।
कर्नल चौधरी बुधवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल के पास किसी मिटिंग में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उनके सीने में दर्द होने पर खुद गाड़ी में बैठकर अपोलो अस्पताल पहुंचे और वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उन्होंने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी अस्पताल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोट अधिकार यात्रा में भाग लेने के लिए पटना से रवाना हो गए हैं तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कल बिल लाया है यूनियन टेरिटरी बिल उसे बिल के तहत जिन पर आरोप लगेगा या जो हिरासत में दिए जाएंगे उनका पद छोड़ना पड़ेगा कहा कि यह बिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के लिए लाया गया है यह लोग ब्लैकमेल करना जानते हैं यह लोग नहीं चाहते हैं कि देश आगे बड़े यह लोग सीधे तौर पर ब्लैकमेल की राजनीति कर रहे हैं देश बनाने का काम करना चाहिए तो यह लोग देश बिगड़ने का काम कर रहे हैं
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा की सीयोर नहीं है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि बिहार की जनता ने मन बना लिया है इन लोगों की विदाई का समय आ गया है बिहार में अपराध पलायन और शिक्षा के साथ-साथ व्यवस्था की क्या हालत है वह सब लोग देख रहे
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
वोट अधिकार यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि भारी जन समर्थन वोट अधिकारी यात्रा को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी का चुनाव आयोग का वोट अधिकार यात्रा में पर्दाफाश हो गया है
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
एक लंबे अरसे के बाद नीतीश कुमार का अल्पसंख्यक संवाद में भाग लेने पर उन्होंने कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है यह कुछ भी कर ले क्योंकि जनता ने अपना मन बना लिया है
बाइट -------तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
पानी के अंदर पीने के पानी की तलाश, एक अजब तश्वीर आई सामने..
एंकर/ एमपी के दमोह में मेघ मेहरबान है और जिले भर में अच्छी खासी बरसात हो रही है ऐसे में चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है उसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में लोगो को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, हलक की प्यास बुझाने पानी के लिए लोग क्या कर रहे हैं उसको अजब तश्वीर सामने आई है। जिले के जबेरा ब्लाक के रमपुरा गावँ में पीने के पानी के लिए केवल एक हेण्डपम्प लगा है, जिस जगह पर ये हेण्डपम्प है वो जगह बरसात के दिनों में तालाब में बदल जाती है , और ऐसे में हेण्डपम्प से पानी निकालना कितना मुश्किल होता होगा इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है लेकिन गावँ की महिलाएं औऱ ब बच्चे इसी हेण्डपम्प से पानी भरने मजबूर हैं और रोजाना यहाँ आकर पानी भरते हैं। यकीनन ये पानी दूषित भी होगा क्योंकि आधे से ज़्यादा हेण्डपम्प पानी मे डूबा है। गावँ के लोग कई दफा पीएचई विभाग के साथ और दूसरे अफसरों को इसकी शिकायत कर चुके है लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नही गया और मजबूरी लोगो से ये सब करा रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर तंज कसते भूपेश बघेल ने किया सोशल मीडिया पोस्ट. भूपेश बघेल ने लिखा- छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में थोड़ा भी आत्मसम्मान है..तो आगे बढ़ें, थोड़ी हिम्मत दिखाएं..!. साथ ही बघेल ने मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का भी कल बयान देकर आरोप लगाया था. इस मामले में पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा-
भूपेश बघेल कब से भाजपा के शुभचिंतक हो गए? वरिष्ठों को सम्मान देना था तो भूपेश अपने मंत्रिमंडल में देते. कांग्रेस शासन में उपमुख्यमंत्री ने इस्तीफा भी दिया था विभाग से, ये भूल गए भूपेश बघेल. किस तरह पत्रकारवार्ता बुलाई गई थी उसे याद कर लेते पहले
बाईट- रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़.....
सूरजपुर ब्रेकिंग
गांव के नजदीक दिखा 30 हाथियों का दल,,
मेन रोड किनारे खेतों में घुसकर फसलों को पहुंचा रहे भारी नुकसान,,
हाथियों के साथ कई छोटे-छोटे शावक भी मौजूद,,
बड़ी संख्या में आए हाथियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,,
वन विभाग की टीम मौके पर, लोगों को सतर्क रहने की सलाह,,
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार गांव का मामला,,,
बुलंदशहर
सिकंदराबाद में बाइक सवार दो भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा।
दोनो भाइयों की मौके पर मौत, सिकंदराबाद नवीन फल सब्जी मंडी जा रहे थे दोनों भाई।
दनकौर के मंडी श्यामनगर निवासी बताये जा रहे हादसे में जान गंवाने वाले भाई।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे, सिकंदराबाद में दनकौर रोड अग्रेसन डिग्री कॉलेज के पास हुआ हादसा।
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@sanwarm52344848
आसींद क्षेत्र में गवरी नृत्य का हुआ आयोजन
आसींद की बोरेला पंचायत मुख्यालय के बामणी गांव में गवरी नृत्य का आयोजन ताखा जी महाराज, सगस जी महाराज पाबूजी राठौड़ के चौक में आयोजित हुआ जिसमें भूली बिसरी संस्कृति को याद किया गया
गवरी नृत्य के कलाकार देवाराम भील सरदारगढ़ जिला राजसमंद
ने बताया कि हम वर्षों से देश प्रदेश में ग्रामीण अंचल सहित ढाणीयो आयोजन करते आ रहे हैं जिसमें कानजी महाराज, कालू कीर भाणीया जोगी, भोलिया भूत, काजर हटिया, राजा रानी
खेतु रत्नीया रेबारी, जागड़, रिछी, छीतरा, बंजारा किला, शंकर पार्वती सहित 51 कलाकारों ने ढोल की थाप, थाली की झणकार, के साथ नृत्य की आयोजन किए गए जिसमें सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिलाएं युवक युवतियों कलाकारों की प्रदर्शन देखने के लिए भीड़ उमड़ी
लक्ष्मण नाथ योगी ने बताया कि गांव में गवरी नृत्य के आयोजन से मवेशियो के रोग पीड़ा कष्ट का निवारण होता है वही गांव में अमन चैन खुशहाली की भी गवरी नृत्य का आयोजन संदेश देता है
बाइट कलाकार किशन
बाइट ग्रामीण
एंकर - जशपुर जिले की कांसाबेल पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी के अपहरण और शारीरिक शोषण के मामले में आरोपी तेजराम निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल कांसाबेल थाना में 1 अगस्त को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत उसके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने संदेह जताया था कि उसे बहला-फुसलाकर भगाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जहां पुलिस को 18 अगस्त को मुखबीर और टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि लड़की रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ थानाक्षेत्र में आरोपी तेजराम निषाद के साथ है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश देकर नाबालिग को बरामद किया और आरोपी तेजराम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी ने फोन पर बातचीत के बाद शादी का झांसा देकर उसे भगाया और उसका शारीरिक शोषण किया। मामले में पुलिस ने बताया कि नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। और आरोपी तेजराम निषाद को बीएनएस की धारा 137(2), 64(1)(2)(ड़) और पॉस्को एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बाइट - अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - डूंगरपुर में बारिश का येलो अलर्ट: सीमलवाड़ा में तेज बरसात, सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहा, डूंगरपुर में हल्की बरसात, चिखली में पौने 4 इंच बरसे
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में रुक रुककर बरसात का दौर जारी है। सुबह से डूंगरपुर शहर में हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया। जबकि सीमलवाड़ा क्षेत्र में तेज बरसात हुई।सड़कों पर दरिया की तरह पानी बहने लगा। वही आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। जिससे दिन में भी अंधेरे का अहसास हुआ। चिखली में सबसे ज्यादा पौने 4 इंच बरसात हुई है। वही जिले में 5 बांध, तालाब ओवर फ्लो चल रहे है।
बॉडी - मौसम विभाग की ओर से डूंगरपुर में आज गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट है। सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। करीब 8.30 बजे बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। रुक रुककर बरसात का दौर चल रहा है। वही सीमलवाड़ा क्षेत्र ने सुबह 7 बजे से ही बरसात का दौर चल रहा है। बारिश की वजह से सड़को पर पानी बहने लगा। कई खाली जगहों पर पानी बहने लगा। वही सीमलवाड़ा में तेज बारिश से सड़कों पर दरिया की तरह पानी की चादर चली। बारिश की वजह से रोज़मर्रा के कामकाज वाले लोगों को परेशानी हुई। वही सीमलवाड़ा में आज 2 सीटो पर मतदान के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही डूंगरपुर के कई इलाकों में बुधवार रात के समय भी अच्छी बरसात हुई है।
जिला कंट्रोल रूम के अनुसार डूंगरपुर जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में औसत 18 एमएम बारिश हुई है। चिखली में सबसे ज्यादा 89 एमएम (पौने 4 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही धम्बोला में 27 एमएम, गलियाकोट ओर कनबा में 21-21 एमएम बारिश हुई। देवल में 20 एमएम, निठाउवा में 13 एमएम, आसपुर में 11 एमएम, सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 9 एमएम बारिश हुई है। सोम कमला आंबा बांध अब भी ढाई मीटर से ज्यादा खाली है। आकरसोल का नाका, मारगिया, बोड़ीगामा, टामटिया, पुंजेला तालाब व बांध ओवर फ्लो चल रहे है।
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
News
slug
2108ZUP_MZP_AJAGAR_R
Place : मीरजापुर
Date : 21.8.2025
Report : राजेश मिश्र
Anchor : ग्रामीण के झोपड़ी में निकला विशाल अजगर, जिसे देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे बोरे में भर कर अपने साथ ले गई, देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा जंगल में छोड़ दिया गया। एक रिपोर्ट
Vo : चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में रात मेवा लाल प्रजापति के घर में विशालकाय अजगर पहुंच गया। लगभग 15 फीट लंबा और 60 किलो वजनी अजगर को देख मेवालाल प्रजापति के होश उड़ गए । परिजनों के शोर मचाने पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई । ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस सूचना देकर वन विभाग को बुलाया गया । अजगर निकलने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा मनोज कुमार, वन दरोगा आलोक पटेल , संजीव सिंह वनरक्षक ,सुनील कुमार और वीरेंद्र यादव ने आधा घंटा रेस्क्यू कर अजगर को किसी तरह बोरे में बंद किया गया । अजगर के पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू के दौरान अचानक अजगर के हमले से वन कर्मी विरेंद्र यादव मामूली रूप से ज़ख्मी हो गए वन कर्मियों ने जख्मी वनकर्मी का मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर में उपचार कराया गया।वन दरोगा मनोज कुमार ने बताया गंगा बाढ़ आने के कारण अजगर कहीं से पानी में बहकर आ गया था उसको ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।
Bite : सूरज कुमार, रेस्क्यू करने वाला
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर में बुधवार रात को मुस्लिम समाज द्वारा 40वें के अवसर पर एशिया का सबसे बड़ा दुलदुल जुलूस निकाला गया। रात लगभग 12 बजे शुरू हुआ यह जुलूस शहर के छोटा चौक से प्रारंभ हुआ। जुलूस सिंधी मार्केट, आजाद चौक, मीरकाला बाजार, कसाईवाड़ा और किला रोड होते हुए पुनः छोटा चौक पर पहुंचा।
मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया। पूरे मार्ग पर या अली-या हुसैन के नारे गूंजते रहे। आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक जुलूस को देखने पहुंचे। हल्की बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और अधिकारी लगातार जुलूस के साथ मौजूद रहे।
चालीसवां या अरबईन कर्बला की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में मनाया जाता है। इमाम हुसैन पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे थे। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया और कर्बला के मैदान में शहादत दी। मुस्लिम समाज में उनकी शहादत के 40 दिन बाद यह पर्व मनाया जाता है। इसी परंपरा के तहत हर साल शाजापुर में एशिया का सबसे बड़ा दुलदुल जुलूस निकाला जाता है।
नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे युवक फायरिंग करता दिख रहा है।यह वायरल वीडियो नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बीकू गांव का बताया जा रहा है।मगर इसकी पुष्टि नही हुई है।हालांकि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोगों के बीच में झड़प हो रही है। और इसी बीच एक युवक पिस्तौल लहराते हुए आता है लोगों को धमकता है और फिर फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर जाता है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच में झड़प हुई। जिसके बाद युवक फायरिंग कर इलाके में भय का महल पैदा कर देता है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
SUPERFAST
गुलाबपुरा,
वार्ड 28 में उपचुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी,
उपचुनाव को लेकर भाजपा की विधायक सांखला के सानिध्य में बैठक हुई
किसी को भी टिकट मिले सभी संगठित होकर उम्मीदवार को जिताये
आज होगा पार्टी स्तर पर नाम पर मंथन
बैठक में चुनाव प्रभारी, भाजपाई पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गुलाबपुरा की बैठक वार्ड 28 के उपचुनाव को लेकर सम्पन्न हुयी। भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह राठौड़ ने बताया की आज की बैठक विधायक जब्बर सिंह सांखला एंव उपचुनाव प्रभारी भगवतीलाल जोशी के आतिथ्य मे सम्पन्न हुयी।
विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा की भाजपा नगरपालिका चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है और पार्टी ये उपचुनाव अवश्य रूप से जीतेगी, उम्मीदवार कोई भी हो संगठित होकर जिताना है । गुलाबपुरा मे वर्तमान कांग्रेस के बोर्ड ने गुलाबपुरा को विकास से 4 साल पीछे कर दिया और गुलाबपुरा की जनता के सामने ये बोर्ड पूरी तरह से फ़ैल साबित हुआ है। चुनाव प्रभारी भगवतीलाल जोशी ने कहा की हमारे कार्यकर्ताओ के जोश को देखकर हम पूर्ण रूप से आश्वस्त है की भाजपा उपचुनाव भी जीतेगी और 3 महीने बाद होने वाले चुनाव मे भी भाजपा बोर्ड बनाएगी। इस मौक़े पर बैठक मे जिला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे...
एंकर: रीवा के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित टीआरएस महाविद्यालय के एक शिक्षक का ठेले में बैठकर शराब पीते हुए वीडियो सामने आया। जिसके बाद मामले को लेकर बवाल छिड़ गया है। जहां एक तरफ उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश टीआरएस महाविद्यालय के प्राचार्य को दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठन ने महाविद्यालय में शिक्षक के खिलाफ चारों तरफ पोस्टर चश्पा कर दिए हैं, और कार्यवाही की मांग करते हुए कॉलेज में नारेबाजी की।
वी ओ 01.........यह वीडियो बुधवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जहां शिक्षक कॉलेज से कुछ ही दूरी पर एक ठेले पर बैठकर जाम छलका रहे थे। इसी बीच किसी ने कार के भीतर से उनका वीडियो बनाकर मीडिया और शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक को सौंप दिया। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक आरपी सिंह ने बताया कि यह वीडियो संज्ञान में आया है। मैंने टीआरएस महाविद्यालय के प्राचार्य को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अगर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो मैं कार्यवाही करूंगा क्योंकि वह मेरे क्षेत्राधिकार में भी आता है।
बाइट: 01 आरपी सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा
वी ओ 02........वहीं मामला सामने आने के बाद विद्यार्थी परिषद ने भी कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। और कालेज में शराबी शिक्षक को निलंबित करने के पोस्टर कॉलेज में चस्पा कर दिया। और ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक पीएन पांडेय ने बताया कि पहले भी इन शिक्षक की शिकायत मिल चुकी है। इनके द्वारा कॉलेज में छात्राओं से दुर्व्यवहार किया जा चुका है, ऐसे शिक्षक को तत्काल सेवा से पृथक कर देना चाहिए।
बाइट: 02 पीएन पांडेय, जिला संयोजक विद्यार्थी परिषद