Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला पुलिस ने 24 घंटे में विनोद अग्रवाल हत्याकांड का किया खुलासा!

Randhir Nidhi
Jul 07, 2025 16:34:21
Gumla, Jharkhand
*ब्रेकिंग न्यूज़* *गुमला पुलिस की बड़ी सफलता, चर्चित व्यापारी विनोद अग्रवाल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा – मास्टरमाइंड समेत तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार* गुमला – गुमला जिले में दिनदहाड़े हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की निर्मम हत्या की गुत्थी को गुमला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस सनसनीखेज कांड में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता (मास्टरमाइंड) समेत कुल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना की पृष्ठभूमि दिनांक 6 जुलाई 2025, दिन रविवार को गुमला शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी विनोद अग्रवाल पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में लोगों को यह सड़क दुर्घटना लगी, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो हत्याकांड की साजिश सामने आ गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। पुलिस की त्वरित कार्रवाई गुमला के पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव,अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार करमाली,थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे। टीम ने सोमवार सुबह 7:30 बजे गुमला थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर दो अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, वहीं तीसरे आरोपी को दोपहर में उसके घर से दबोचा गया। *गिरफ्तार अपराधियों के नाम व पते* 1. अंचल ब्यूम तिर्की उर्फ चीकू टिग्गा – लोयला नगर, थाना गुमला 2. जुलियस मिंज उर्फ जुली – डुमरटोली, सिरसिया रोड, थाना गुमला 3. समीर टोप्पो – डुमरटोली, सिरसिया रोड, थाना गुमला इनमें से अंचल और जुली के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों अपराध की दुनिया में पहले से ही सक्रिय रहे हैं। *बरामद सामग्री* गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त घातक हथियार व आपराधिक साजो-सामान बरामद किए हैं एक काला बैग (चोरी का मोबाइल, दस्ताने, रेनकोट) धारदार चाकू नीले रंग का लोहे का हथौड़ा एक लोहे की रॉड (तीन बिता पाँच उंगली लंबी) एक तलवार (लाल हैंडल वाली) एक काली टोपी और सफेद-काले रंग की जैकेट एक मोटरसाइकिल – JH07C-4318 पूछताछ में अपराधियों ने स्पष्ट रूप से कबूल किया कि पुरानी आपसी रंजिश के कारण उन्होंने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया। *एसपी की अपील* पुलिस अधीक्षक हरीस बिन जमा ने प्रेस वार्ता में कहा की गुमला पुलिस ने प्रतिबद्धता के साथ इस हत्याकांड का उद्भेदन किया है। यदि किसी को किसी भी अपराधी के बारे में कोई सूचना हो, तो वह निडर होकर सीधे पुलिस को सूचित करें। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की अपने-अपने प्रतिष्ठानों में CCTV कैमरे अवश्य लगवाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जांच में मदद मिल सके। वाइट - हरीश बिन जमा एसपी गुमला
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top