Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला पुलिस ने ब्राउन शुगर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 तस्कर गिरफ्तार!

Randhir Nidhi
Jul 02, 2025 15:31:00
Gumla, Jharkhand
*गुमला पुलिस की बड़ी सफलता: ब्राउन शुगर गिरोह का पर्दाफाश, 4 तस्कर गिरफ्तार, 10.50 लाख रूपये कैश व 40 पुड़िया नशीला पदार्थ बरामद* गुमला - गुमला पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के अवैध धंधे में लिप्त एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस अभियान में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 40 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹10 लाख 50 हजार की नगद राशि जब्त की गई है। यह कार्रवाई गुमला पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मा के नेतृत्व में की गई। एसपी ज़मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मण नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष छापेमारी दल गठित किया गया। टीम ने लक्ष्मण नगर पहुंचते ही एक संदिग्ध युवक को दौड़ाकर पकड़ा, जिसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने तीन अन्य साथियों के नाम उगले, जिनकी गिरफ्तारी बाद में अलग-अलग स्थानों से हुई। सभी के पास से ब्राउन शुगर और नकदी बरामद की गई। गिरफ्तार तस्करों के नाम 1. आकाश राज उर्फ आकाश पासवान 2. बादल साहू 3. मनित कुमार 4. छोटू साहू उर्फ जनेश्वर साहू एसपी ने बताया कि छोटू साहू और बादल साहू के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और आपूर्ति शृंखला की गहराई से जांच कर रही है। एसपी श्री ज़मा ने स्पष्ट किया कि गुमला जिले में नशे के कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार निगरानी रख रही है और जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ी कामयाबी है। वाइट - हरीश बिन जमा SP GUMLA
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement