Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Kunzer में बागवानी जागरूकता कार्यक्रम: किसानों के लिए subsidy योजनाओं की नई पहल
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 26, 2025 11:22:57
Gulmarg,
Horticulture Department, Abraq Nurseries & J&K Bank Hold Awareness Programme in Kunzer The Department of Horticulture Kashmir, in collaboration with Abraq Nurseries and J&K Bank, today organised a mega awareness programme on modern horticulture technologies and subsidy-related schemes for farmers. The event witnessed the participation of hundreds of farmers and locals from various villages of Kunzer, who gathered to learn about the latest advancements in hybrid nursery production. During the programme, experts from the department and partnering organisations highlighted the benefits of government-sponsored schemes, including how farmers can avail subsidies for modern horticulture practices. They also explained the importance of adopting new technologies to enhance nursery production and boost income. Officials provided detailed guidance on efficient nursery management, modern tools, high-density plantation techniques, and financial assistance available through different schemes. The programme was attended by HDO Kunzer, Managers of J&K Bank branches Tangmarg, Kunzer and Druroo, along with other dignitaries.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 26, 2025 11:31:42
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। मध्यप्रदेश के शहडोल से शुरू हुआ प्रवीण तोगड़िया का चार दिन का छत्तीसगढ़ दौरा अब तेज हो गया है। बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, भिलाई एक के बाद एक जिलों में तोगड़िया अपनी योजना हर गांव में हनुमान चालीसा हर घर में ओम श्री परिवार को विस्तार दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर में उन्होंने मीडिया से बात की जहां उन्होंने कई बड़े बयान दिए। चार दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर निकले हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने बिलासपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अपनी नई योजना की रूपरेखा समझाई। उनका कहना है कि देशभर में 1 लाख जगहों पर साप्ताहिक हनुमान चालीसा और 3 करोड़ घरों में ओम श्री परिवार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।यह हनुमान चालीसा केंद्र सिर्फ धार्मिक गतिविधि नहीं ये हिंदू वेलनेस सेंटर है। रोग-मुक्ति, तनाव-मुक्ति, सेवा और सुरक्षा यही हमारा विज़न है। डॉ तोगड़िया ने कहा कि ये अभियान किसी इवेंट का हिस्सा नहीं, बल्कि हिंदुओं की सेवा और सुरक्षा का मिशन है। साथ ही गुमनामी के दौर पर उठे सवाल का जवाब भी दिया।कौन सी गुमनामी? अगर मैं गुमनाम होता तो आप पत्रकार क्यों आते? मैं आज भी ग्रासरूट में हूं, 1 लाख गांवों में काम कर रहा हूं।अयोध्या में हुए भगवा ध्वजारोहण पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि भव्य राम मंदिर बन चुका है, यह उनके 40 साल के संघर्ष का परिणाम है।इस बार मुझे बुलावा नहीं था लेकिन कोई नाराज़गी नहीं। मंदिर बना यही मेरी खुशी है। 40 साल हमने गिलहरी का योगदान दिया।धर्मांतरण और लव जिहाद के मुद्दे पर भी तोगड़िया ने कड़ा रुख दिखाया। उन्होंने दावा किया कि गांव-गांव में धार्मिक गतिविधि और सेवा कार्य बढ़ने से धर्मांतरण अपने आप रुकेगा।जहां हनुमान चालीसा चलेगा, अनाज मिलेगा, डॉक्टर मिलेगा वहां धर्मांतरण की जरूरत ही नहीं बचेगी।दिल्ली ब्लास्ट मामले में कुछ डॉक्टरों के शामिल पाए जाने पर तोगड़िया ने कहा कि जिहाद किसी पेशे से नहीं, विचार से जुड़ा है।पतंग की डोर जहां बंधी होगी वहीं जाएगी डॉक्टर हो या इंजीनियर। मसला पेशे का नहीं, जिहाद की डोर का है।जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा का बयान स्थानीय मुद्दा हो सकता है, पर उनका लक्ष्य पूरे भारत में हिंदुओं का वर्चस्व स्थापित करना है। हनुमान चालीसा केंद्रों से लेकर अयोध्या के आमंत्रण विवाद, धर्मांतरण और सुरक्षा तक कई बड़े मुद्दों पर अपनी बात रखी। आगे उनके इस अभियान का छत्तीसगढ़ में कितना असर दिखता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बाइट–प्रवीण तोगड़िया (अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद AHP) के अध्यक्ष)
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 26, 2025 11:31:09
Kishanganj, Bihar:किशनगंज के बस स्टैंड और खगड़ा मेला ग्राउंड दो जगहों पर जुग्गी-झोपड़ियों में स्मैक, गांजा जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा था। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गृह विभाग का कमान संभालते ही नशा माफियाओं को चेतावनी देने के बाद किशनगंज पुलिस हरकत में आ गयी। आज सुबह ही नशा के दर्जनों अवैध कारोबारी के ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर नशा माफियाओं के अवैध अड्डे को ध्वस्त कर दिया है। किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशा कारोबारी मेला ग्राउंड पर अवैध कब्जा कर नशा का कारोबार और नशा का सेवन करते थे, जिससे युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसते जा रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की मदद से अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है ताकि नशा का कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाया जा सकें उन्होंने कहा कि किशनगंज पुलिस के द्वारा आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 26, 2025 11:30:29
Noida, Uttar Pradesh:देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बांग्लादेश की गिरफ्तार दोनों महिलाओं से जहां पूछताछ की गई है इस बात को भी पुलिस लगातार पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। कि उनके दस्तावेज कैसे बने और उनके दस्तावेज बनाने में किन की भूमिका रही है उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि बबली खातून भूमिका शर्मा बन गई और ममून ,सचिन चौहान बन गया इनके न सिर्फ वोटर आईडी कार्ड बने अन्य कार्ड भी बना दिए गए। जिसको लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और इस फर्जी वाले का तार दिल्ली से जुड़ा बताया जा रहा है । दिल्ली में कोई सोफिया दीदी नाम की महिला है जिसने उनके दस्तावेजों को बनवाने में मदद की है जिसकी तलाश पुलिस भी कर रही है बाइट अजय सिंह एसएसपी देहरादून
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Nov 26, 2025 11:30:13
Noida, Uttar Pradesh:सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गाहलोत आज शाम जेपी नड्डा के आवास पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.... गहलोत ने बताया कि बिहार चुनाव में जिन प्रवासी नेताओं ने वहां की लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में काम किया था उन सभी को जेपी नड्डा ने आज शाम डिनर और बैठक के लिए बुलाया है..... गौरतलब है कि राजस्थान से राजेंद्र राठौड़ सतीश पूनिया सीपी जोशी अविनाश गहलोत और दामोदर अग्रवाल ने बिहार चुनाव में लंबे समय तक रहकर काम किया था.... प्रदेश में मतदाताओं के लिए चल रहे SIR को लेकर अविनाश गहलोत ने कहा कि कांग्रेस इसलिए हल्ला मचा रही है क्योंकि उन्होंने रोहिंग्याओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वा रखे हैं अब उनका नाम काटने से कांग्रेस को तकलीफ हो रही है..... उन्होंने कहा कि इस तरह का काम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के सभी जमाने में हुआ है लेकिन तब किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी इसलिए मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए चल रहे अभियान की खिलाफत नहीं करनी चाहिए
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Nov 26, 2025 11:28:13
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 11:24:59
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 26, 2025 11:22:42
Sehore, Madhya Pradesh:Vit यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अचानक हुई तबीयत खराब, इलाज के दौरान मृत्यु। सीहोर के vit यूनिवर्सिटी में पहले तो छात्रों की तबीयत खराब हुई इसके बाद हंगामा हुआ फिर वहां पदस्थ प्रोफेसर की अचानक तबीयत खराब हुई जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक संग्राम केसरी दास इलेक्ट्रॉनिक विषय के प्रोफेसर थे, जो मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले थे, चाणक्यपुरी के एक किराए के मकान में रहते थे। घटना के बारे में जानकारी बताती हैं कि चाणक्यपुरी में किराए से रहने वाले प्रोफेसर की तबीयत खराब हुई जिन्हें मकान मालिक के द्वारा अस्पताल लाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव पोस्टमार्टम रूम में रखा हुआ है; परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा और मृत्यु के कारण पता चलेगा।
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 11:22:08
Bachhram Pur, Uttar Pradesh:बीकापुर। बीकापुर तहसील में गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के एस आई आर कार्य में जुटे बीएलओ की समीक्षा बैठक में धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी टीकाराम पुंडे ने प्रत्येक दशा में फार्म को नियत 4 दिसंबर तक डिजिटलाइज्ड करने के निर्देश दिए। इससे पहले वाचक निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी ने एआर ओ तथा सुपरवाइजर के साथ मीटिंग करते हुए जरूरी निर्देश जारी किए। मीडिया से रूबरू हुए जिलाधिकारी ने बताया कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के 437 बूथों पर बीएलओ डोर टू डोर फॉर्म लेकर पहुंच रहे हैं। तथा द्वितीय चरण की फॉर्म प्रत्येक दशा में निर्धारित तिथि 4 दिसंबर तक डिजिटल रिकॉर्ड पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान मीटिंग में नायब तहसीलदार रामखेलावन तहसीलदार दिनेश कुमार के अलावा 44 सुपरवाइजर मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 11:21:26
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top