Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग में पहली इंटरनेशनल Mountain Downhill चैंपियनशिप: ब्राजील के डगलस ने जीता पहला स्थान
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 13, 2025 06:52:02
Gulmarg,
Five-time international champion from Brazil named Douglas won first position in a mountain biking competition at Gulmarg. The First International Mountain Downhill Cycling Event, the Zabarwan Legends Series, was held successfully at Gulmarg, marking a milestone in promoting adventure tourism in Jammu and Kashmir. The event, flagged off at Kongdori, Gulmarg, was chaired by Minister for Sports J&K, Satish Sharma, who attended as chief guest. The competition witnessed participation from several countries, bringing together international bikers to showcase their skills on Gulmarg’s challenging mountain trails. Speaking on the occasion, Minister Satish Sharma praised the initiative, calling it a positive step toward promoting adventure sports and tourism in Gulmarg. He noted that it was the first time such an international event was organized in Gulmarg and highlighted the region’s immense potential for hosting world-class adventure sports. “Events like these will open new opportunities for sports and tourism development in Jammu and Kashmir,” he added. Among the dignitaries present were CEO Gulmarg Development Authority (GDA) Tariq Hussain Naik, General Manager Cable Car Corporation Riyaz Ahmad Malik, Assistant Director Tourism Gulmarg Tahir Wani, SDPO Gulmarg, and other officials. The event concluded amid enthusiasm from participants and spectators alike, strengthening Gulmarg’s reputation as a premier destination for adventure sports in the Himalayas. Visual and bytes: official champion from Brazil Douglas.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
Oct 13, 2025 09:05:55
Bassi Akbarpur, Haryana:एंकर- करनाल सर्व समाज के लोगों का प्रदर्शन किया दरसल करनाल के करण पार्क से लेकर प्रदर्शन करते हुए सेक्टर 12 में पहुंचकर सभी ने ज्ञापन सौंपा । इन सब लोगों में आईपीएस आत्महत्या मामले में कार्रवाई न करने को लेकर गहरा रोष है जिसको लेकर आज एक बड़ा प्रदर्शन करनाल में किया गया और इस प्रदर्शन में कई राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भी अपना समर्थन दिया सर्व समाज के लोग और साथमें SC समाज के लोगों प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करी और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही उन्होंने कहा अगर सख्त कार्रवाई नहीं होती तो हम कोई बड़ा फैसला लेंगे । आज किस प्रदर्शन में सैकड़ो लोग हाथ में भीमराव अंबेडकर जी की के पोस्ट के साथ प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतरे और मामले को लेकर कार्रवाई की बात कहिए । हरियाणा के करनाल में एससी समाज ओर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ADGP वाई पूरन कुमार की सुसाइड को लेकर रोष मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से घटना की जांच करवाने की मांग की। कांग्रेस के नेताओं ने साफ किया कि कांग्रेस का पूरा कुनबा ADGP के परिवार के साथ खड़ा है। करनाल कर्ण पार्क से लेकर जिला सचिवालय तक पैदल marcher कई संगठन और पार्टियों के लोग इस पैदल मार्च में शामिल जिला सचिवालय में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 13, 2025 09:04:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- राजधानी के आस-पास अवैध खनन के खिलाफ खान विभाग जीरो टॉलरेंस मोड पर सक्रिय है। जनवरी से अगस्त 2025 के दौरान अवैध खनन के 184 मामले दर्ज हुए हैं। खान विभाग को परिवहन विभाग और पुलिस का सहयोग मिला है। इस अवधि में उपयुक्त क्षेत्र- बस्सी के हरड़ी हरध्यानपुरा, कानोता, मानगढ़ खोखावाला, दयारामपुरा, जमवारामगढ़ क्षेत्र, सांगानेर के दांतली-सिरोली क्षेत्र, फुलेरा के आसलपुर-जोबनेर और अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन के मामले सामने आए हैं। 2025 में जनवरी-अगस्त के दौरान 184 प्रकरणों के साथ 5 FIR दर्ज, 82 ट्रैक्टर, 77 डम्फर और 25 अन्य वाहन जब्त हुए हैं। पुलिस ने 69 ट्रैक्टर, 11 डम्फर और 1 अन्य वाहन जब्त किए। परिवहन विभाग ने 238 मामलों में लगभग 69 लाख रुपये जुर्माना वसूला, 19 ट्रैक्टर, 72 डम्फर और 33 अन्य वाहन जब्त किए गए। वन विभाग ने भी 7 मामलों में लगभग 9 लाख 80 हजार रुपये वसूले। इस संबंध में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी और पिछले वर्षों की तुलना में कार्रवाई बढ़ी है। वार्षिक जुर्माने के साथ-साथ अवैध खनन और परिवहन के कुल 184 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही अवैध खनन से जुड़ी नीलामी के लिए घाटा तहसील बस्सी, फुलेरा, दूदू, मौजमाबाद, आमेर, तूंगा आदि क्षेत्रों में प्लॉट्स चिन्हित कर नीलामी की जाएगी, ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 13, 2025 09:04:15
Churu, Rajasthan:चांदगोठी भाजपा एसटी मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच आईपीएस अभिजीत पाटिल के निर्देशन में की गई। IPS अभिजीत पाटिल ने बताया कि मारपीट मामले में आरोपी बैरासर बुद्धू निवासी योगेन्द्र धायल, ढाणी मौजी निवासी अंकित कुमार और नवीन कुमार को गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों को सुलखनियां गांव के मालीयों की ढाणी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और लाठी-डंडे भी जब्त किए हैं, जिनका उपयोग वारदात में किया गया था। इस कार्रवाई को हमीरवास थाना प्रभारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में चांदगोठी क्षेत्र में भाजपा एसटी मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 13, 2025 09:03:36
Nalhar, Haryana:Story :- वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार। साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नूंह साइबर क्राइम टीम को एक बार फिर सफलता मिली है। टीम ने वर्क फ्रॉम होम और पेंसिल पैकिंग जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर साइबर अपराधी साहाजत अली पुत्र युनुस निवासी अकबरपुर थाना पिनगवा जिला नूंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से साइबर ठगी के माध्यम से लोगों से पैसे हड़प रहा था और अपनी पहचान छुपाने के लिए फर्जी सिम कार्ड और सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करता था। साइबर टीम पिनगवां क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान सूचना मिली कि अकबरपुर-गंगवानी रोड पर बने एक मकान के बाहर बैठा एक युवक मोबाइल फोन के जरिए साइबर ठगी कर रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंची, जहां आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया । आरोपी युवक की तलाशी लेने पर में उससे एक मोबाइल फोन बरामद हुआ,जिसमें एक सिम लगी हुई थी । जांच में पाया गया कि यह सिम हरिश पुत्र खुर्शीद निवासी बीसरू के नाम पर जारी थी और इसका उपयोग ठगी करने में किया जा रहा था । मोबाइल की तकनीकी जांच में दो व्हाट्सऐप अकाउंट, फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी, फोनपे ट्रांज़ैक्शन स्क्रीनशॉट,बार कोड और संदिग्ध चैट मिले। जांच के दौरान साइबर अपराध पोर्टल पर आरोपी के मोबाइल नंबर के खिलाफ पहले से 21 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज थी। आरोपी वर्क फ्रॉम होम और पेन्सिल पैकिंग जॉब के नाम पर फर्जी विज्ञापन डालता था और लोगों से एडवांस फीस वसूलकर पैसे हड़पता था। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपी ऑनलाइन अपनी पहचान छुपाकर ठगी करता था और ठगी की रकम बैंक खातों और ऑनलाइन वॉलेट में मंगवाकर आगे भेज देता था । संदेह है कि आरोपी किसी बड़े साइबर गिरोह का हिस्सा हो सकता है । इस मामलें में अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी अभी बाकी है। इस मामलें में साइबर थाना नूंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । नूंह पुलिस की लोगों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन जॉब ऑफर या लिंक पर भरोसा न करें और साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएँ.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 13, 2025 09:03:11
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी आज दोपहर अस्पताल की ओपीडी भवन में लगे इलेक्ट्रिक पैनल में अचानक चिंगारियां उठने लगीं। आसपास धुआं फैलते ही अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही इलेक्ट्रीशियन और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित तकनीकी स्टाफ को पैनल की जांच कर आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने के निर्देश दिए। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घटना में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यह हादसा समय रहते टल गया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी बाइट - डॉ अनिल सामरिया, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 13, 2025 09:02:58
Delhi, Delhi:एटीएम फ्रॉड करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, 9 पीड़ितों की पहचान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल ने राजधानी में सक्रिय एटीएम फ्रॉड गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों के एटीएम कार्ड फंसाकर और फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए ठगी करते थे। पुलिस ने अब तक 9 पीड़ितों की पहचान की है, जिनमें से 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि अन्य मामलों की जांच जारी है। इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व और एसीपी रमेश चंदर लांबा की देखरेख में गठित टीम ने रौशन कुमार (23 वर्ष) और पिंटू कुमार (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि ये दोनों अब तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में करीब 50 एटीएम फ्रॉड घटनाओं में शामिल रहे हैं। आरोपियों का तरीका बेहद चालाकी भरा था। ये लोग एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में गोंद या फेवीस्टिक लगाकर कार्ड फंसा देते थे। फिर मशीन पर एक फर्जी बैंक कस्टमर केयर नंबर का पोस्टर चिपका देते थे। जब ग्राहक कार्ड फंसने पर उस नंबर पर कॉल करते, तो फोन इन्हीं में से एक आरोपी उठाता, जो खुद को बैंक अधिकारी बताता था। इसी दौरान दूसरा आरोपी ग्राहक का एटीएम पिन नंबर याद कर लेता और उनके जाने के बाद कार्ड निकालकर खाते से पैसे निकाल लेता। पुलिस ने उनके पास से तीन एटीएम कार्ड, और पास्चिम विहार घटना में पहने गए कपड़े बरामद किए हैं, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि की गई। इसी मामले में पीड़ित अवतार सिंह के साथ ₹35,000 की ठगी हुई थी। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि एटीएम पर किसी अजनबी की मदद न लें और केवल आधिकारिक बैंक नंबरों से ही संपर्क करें।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Oct 13, 2025 09:02:39
Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता — क्राइम ब्रांच ने गोखलपुरी में नकली इंजन ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4000 लीटर फर्जी तेल बरामद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी में चल रहे नकली इंजन ऑयल के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। एईकेसी टीम (Anti Economic Offences Cell) ने पूर्वी गोखलपुरी इलाके में चल रही एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर लगभग 4000 लीटर नकली लुब्रिकेंट तेल बरामद किया है। पुलिस ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड नवीन सिंघल उर्फ बॉबी (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया है。 जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गोखलपुरी क्षेत्र में TVS, JCB और Tata Motors जैसी नामी कंपनियों के नाम पर नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचा जा रहा है। इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में एसीपी पंकज अरोड़ा की देखरेख में गठित टीम ने Protect IP India Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि टी.एन. झा के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 62 कार्टन भरे तेल, 5 बड़े ड्रम, सैकड़ों खाली बोतलें, ढक्कन, रैपर, और पैकिंग सामग्री, साथ ही सीलिंग व प्रिंटिंग मशीनें बरामद कीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले कई वर्षों से इस धंधे में लिप्त था और उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चार मजदूरों की मदद से नकली तेल तैयार करता था。 आरोपी हर महीने करीब 8,000 से 10,000 लीटर नकली इंजन ऑयल तैयार कर स्थानीय बाजारों, ऑटो वर्कशॉप्स और दुकानों में बेचता था, जिससे उसे लगभग ₹5 लाख मासिक मुनाफा होता था। आरोपी नवीन सिंघल के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में FIR नंबर 304/25 दर्ज की गई है。
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 13, 2025 09:02:28
Delhi, Delhi:तुगलकाबाद विधानसभा के ओखला अंडरपास की जर्जर स्थिति के मद्देनजर स्थानीय विधायक सही राम पहलवान ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में कहा गया है कि सरिता विहार लेन के बाद ओखला अंडरपास पूरी तरह जर्जर है और अंधेरे के कारण यात्रियों को सड़क टूटने का पता नहीं चलता जिससे दुर्घटनाएं होती हैं. यह अंडरपास कई मुख्य मार्गो को जोड़ता है तथा दिल्ली-गुरुग्राम-नोएडा और मथुरा रोड को जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है. यह अंडरपास DDA के अधीन आता है और मरम्मत कार्य जल्द करवाने तथा अंदर LED लाइट लगाने की मांग की गई है. Zee Media के साथ बातचीत में पहलवान ने कहा कि पिछले 6 साल से सड़क की स्थिति अंडरपास के अंदर बेहद खराब है. हमने कई बार उपराज्यपाल को पत्र लिखा है क्योंकि DDA LG देखरेख करता है. Maa Anandamayi Marg पर धूल से वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है; कूड़े के घर के कारण ट्रक नियमों का पालन नहीं करते, जिससे धूल बढ़ती है. विधायक को मिलने वाले फंड विकास कार्यों के लिए उपयोग किया जा रहा है.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 13, 2025 09:02:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर केसरिया ध्वज फहराने के ऐतिहासिक तैयारी चल रही। और वह ऐतिहासिक क्षण धीरे धीरे करीब आ रहा है। जब मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज लहराएगा। 25 नवंबर को विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अयोध्या পৌঁँचकर श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। यही दिन श्रीराम और माता सीता के दिव्य विवाह का पर्व भी है, और इसी पावन दिन से पूरी दुनिया को राम मंदिर की पूर्णता का संदेश दिया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पुष्टि की है कि ध्वजारोहण से पहले मंदिर परिसर में पांच दिनों तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। वैदिक आचार्यों के सान्निध्य में पूजन, हवन और भजन संध्या के कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के शिखर पर लहराने वाला ध्वज 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा होगा, जो पूरी तरह केसरिया रंग का होगा। ध्वज पर रामायण कालीन कोबेदार वृक्ष, ओंकार और सूर्य का पवित्र चिन्ह अंकित रहेगा, जो धर्म, शक्ति और सत्य के प्रतीक माने जाते हैं। गोविंद देव गिरि ने बताया कि विवाह पंचमी के इस ऐतिहासिक अवसर पर अयोध्या के संत-महात्माओं, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों को विशेष निमंत्रण भेजा जाएगा। यह आयोजन पूरी तरह अयोध्या केंद्रित रहेगा और देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में यह संदेश जाएगा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्णता को प्राप्त कर चुका है। राम मंदिर शिखर पर ध्वज का रंग केसरिया होगा जिसके बाद अयोध्या के संतों ने कहा हमारी पूर्व से इच्छा थी कि केसरिया ध्वज ही फहराया जाए। केसरिया सनातन का प्रतीक हैं। राघवेंद्र सरकार सूर्यवंश के थे प्रातःकाल सूर्य जब उगता है तो वह भी केसरिया का रंग होता है। भगवा रंग होता है ट्रस्ट का निर्णय सर्वमान्य हैं। और अयोध्या सन्त ट्रस्ट के इस फैसले का समर्थन करते है। केसरिया रंग पराक्रम, त्याग, सत्य, समर्पण, ज्ञान व सनातन का प्रतीक हैं। और जब कलंकित ढांचा बाबरी को विध्वंस किया गया था तब भी राम भक्तों ने विवादित ढांचे को विध्वंस करके केसरिया ध्वज ही फहराया था। 25 नवम्बर को होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही केसरिया ध्वज को राम मंदिर के शिखर पर फहरायेंगे।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 13, 2025 09:01:33
Shravasti, Uttar Pradesh:अवैध खनन पर डीएम सख्त, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर मशीन सीज। यूपी के श्रावस्ती जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने इकौना और गिलौला क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से बालू और मिट्टी का खनन कर रही 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर मशीन को पकड़ा है। पकड़े गए सभी वाहनों को संबंधित थानों में सीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई देर रात तक चली। प्रशासन की इस सख्ती के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीएम का साफ निर्देश है जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही खनन से जुड़े अधिकारियों को नियमित निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं खनन विभाग की इस कार्रवाई से रात के अंधेरे में चोरी छुपे खनन कर रहे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 09:01:22
Nuh, Haryana:Story :- जमीनी विवाद में जानलेवा हमला और लूट, पीड़ित ने मोहम्मदपुर अहीर थाना में दी शिकायत। नूंह जिले के तावडू खंड के गांव बेरी में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को जमशेद पर जानलेवा हमला और लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित जमशेद ने इस मामले की शिकायत मोहम्मदपुर अहीर थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित जमशेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक फार्महाउस पर केयरटेकर का काम करता है और वहीं उसका एक जमीन भी है। शनिवार शाम करीब 5 बजे वह अपनी जमीन की पैमाइश कर रहा था, तभी कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित जमशेद ने बताया कि गांव बेरी निवासी बसीर पुत्र दीनू, अबुल कलाम उर्फ शाहरुख पुत्र गोरख, ननुन पत्नी गोरख, आमिर पुत्र गोरख और गोरख पुत्र कान्हा दो गाड़ियों — एक काले रंग की स्कार्पियो और
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top