Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
शहीद शाहिद मसूद बुख़ारी को सलामी: जम्मू-कश्मीर के पत्रकारों के बीच शोक
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 08, 2025 08:52:53
Gulmarg,
Press Club Gulmarg Pays Tribute to Late Journalist Shahid Masood Bukhari on His Fourth Death Anniversary Dua-e-Maghfirat and Condolence Program Held at Press Club GULMARG Gulmarg Press Club Pays Tribute to Late Journalist Shahid Masood Bukhari on His Fourth Death Anniversary The Gulmarg Press Club paid heartfelt tribute to the late senior journalist, broadcaster, and former Editor-in-Chief of KTV News Urdu, Shahid Masood Bukhari, a resident of Qazipora Tangmarg, on his fourth death anniversary. Remembered as “the voice of the voiceless” in the field of journalism, Shahid Masood Bukhari’s contributions to media and society continue to inspire journalists across Kashmir. On the occasion, Chairman Press Club Gulmarg B.A. Sagar and General Secretary Press Club Gulmarg Aadil DAR led the members in paying rich tributes to the late journalist. The gathering offered prayers for the eternal peace of his soul and sought the highest place for him in Jannah. Bukhari was known for his honesty, dedication, and integrity throughout his distinguished career. He served at All India Radio Srinagar, Doordarshan Srinagar, ANN News As News Editor and KTV Urdu News, among other media platforms. He was the pioneer behind several popular programs, including “Akse Parwaz” on Doordarshan Srinagar, and introduced various Gojri-language shows on AIR Srinagar, including the renowned program “Wadi Ki Awaz.” His relentless efforts to uplift journalism and his commitment to truth and social causes have left an indelible mark on Jammu and Kashmir’s media landscape. His work and legacy will continue to be remembered for generations. The Gulmarg Press Club once again expressed its deepest respect and prayers for Shahid Masood Bukhari, acknowledging his invaluable contributions to journalism and society. visual and bytes Chairman Press Club Gulmarg B.A. Sagar
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Nov 08, 2025 10:37:49
Patna, Bihar:बीजेपी मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस किया , प्रेस को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा एनडीए के साथी दलों के प्रत्याशी के समर्थन में मैं बिहार आई हूँ , लंबे समय के बाद मैं बिहार आई…. एयरपोर्ट पर उतरते ही लगा बिहार बदला है , लोगो से जानकारी मिली की कई फ्लाइओवर बन गए है , मुझे खुशी हुई बिहार बदलाव के राह पर आगे बढ़ा है , बिहार की जानता को बधाई देती हूँ की रिकॉर्ड मतदान पहले चरण में हुआ है….एनडीए के लिए शुभ संकेत है ये , डबल इंजन की सरकार ने गति के साथ बिहार में काम किया , बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में लग कर मतदान किए , 14 नवंबर को जब नतीजा आयेगा तो बिहार का मतदाता एनडीए की सरकार बनाने जा रही है …. आज तो सीधे पीएम के कान पर कट्टा लगाने की बात हो रही है , आरजेडी का रंग कांग्रेस पर भी चढ़ गया है ,पवन खेड़ा के बयान से ऐसा ही लग रहा है। आज बिहार बीमारू राज्य नहीं है ,केंद्र और राज्य सरकार की योजना लोगो के जीवन में परिवर्तन ला रही है …आरजेडी महिलाओं के साथ गुंडागर्दी करती है , आरजेडी के प्रत्याशी है शमशाद आलम जिनके ख़िलाफ़ श्रेयसी सिंह चुनाव लड़ रही है …. शमशाद आलम ने श्रेयसी सिंह के कार्यालय में तोड़ फोड़ किया , ये ऐसे करेंगे महिलाओं का सम्मान …. मैं सभी बहनों से अपील करूंगी की इस तरह की मानसिकता को जड़ से मिटाना है। बाइट: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 10:37:39
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 08, 2025 10:37:21
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। नीमच जिले में एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) मनोज यादव द्वारा कथित तौर पर शराब के नशे में अनियंत्रित कार चलाकर शिक्षक दशरथसिंह को कुचल देने और उनके परिवार को घायल करने की घटना के बाद ज़िले में भारी बवाल और जनआक्रोश देखने को मिला। दुर्घटना में दशरथसिंह की दुखद मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ललिता, बेटे हर्षित (10 वर्ष), बेटी जया (6 वर्ष) और एक अन्य व्यक्ति भोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें ललिता और हर्षित की हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण न्याय की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए। उन्होंने नीमच-हाईवे सहित जावद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिसके कारण सैंकड़ों वाहनों के पहिए थम गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। ग्रामीणों की मुख्य मांग थी कि दशरथसिंह की मौत के लिए जिम्मेदार एएसआई मनोज यादव की जगह मृतक की पत्नी ललिताबाई को सरकारी नौकरी दी जाए और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए। वही रात्रि में घटना के बाद ही नीमच पुलिस प्रशासन ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने मामले में संज्ञान लेते हुए एएसआई मनोज यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। घायल भोपाल सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी एएसआई के खिलाफ कैंट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 08, 2025 10:37:02
Panna, Madhya Pradesh:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पन्ना पहुंचकर मंदिरों के दर्शन किए। बुंदेलखंड की कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपने चित्रकूट भ्रमण के दौरान कुछ देर के लिए पन्ना पहुंची, जहाँ पन्ना में जुगल किशोर मंदिर बलदेव मंदिर, प्राणनाथ मंदिर में दर्शन करके कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात भी की। उमा भारती ने गौ सेवा एवं गंगा संरक्षण पर जोर दिया, बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की उमा भारती ने पैरवी की। हिंदू सनातन एकता पदयात्रा पर उमा भारती ने कहा पैदल चलने से यदि हिन्दू एकता होती है तो अच्छी बात है। वो (धीरेन्द्र शास्त्री) हमारे छोटे भाई है। बुंदेलखंड में जन्मे है बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है, मुझे बिल्कुल जरूरत नहीं है उनकी यात्रा में शामिल होना। एक सवाल में कहा कि यदि आपको बुलाया जाए तब भी उमा भारती ने जाने से स्पष्ट मना कर दिया। बुंदेलखंड हमारा अलग राज्य होना चाहिए, लेकिन यह जो मांग रहे हैं यह दो राज्यों को मिलाकर मांग रहे हैं; जनप्रतिनिधियों की बैठक एवं जन आंदोलन से बनेगा बुंदेलखंड राज्य। हमारी पार्टी ने बुंदेलखंड प्रांत बना दिया था, लेकिन कुछ लोग नहीं माने, जिन्होंने बुंदेलखंड के लिए किया आंदोलन करि प्रयास वह अब इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए मांग आंदोलन की शक्ति कमजोर हो गई; बुंदेलखंड पृथक राज्य होना चाहिए, हमारी पार्टी छोटे राज्यों का समर्थन करती है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 08, 2025 10:36:02
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले के ग्राम हथखोज स्थित तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. 7 नवम्बर को बच्चा अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था लेकिन कल देर शाम घर नहीं पहुंचने पर माता-पिता ने आसपास ढूंढ़ना शुरू किया. बच्चा कहीं भी नहीं मिला, वहीं आज बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने बच्चे के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. दरअसल आद्योगिक क्षेत्र हथखोज निवासी प्रणय सतपति के 13 वर्षीय पुत्र दीपक सतपति को लगातार होमवर्क नहीं किए जाने के कारण स्कूल के शिक्षकों ने अपने पेरेंट्स को बुलाने के लिए कहा था. लेकिन दूसरे दिन दीपक घर से स्कूल जाने के लिए निकला लेकिन वह स्कूल जाना छोड़ तालाब की तरफ घूमने निकल गया. वहीं तालाब में नहाने अंदर गया, लेकिन वहां से बाहर नहीं निकल सका. परिजनों ने बताया कि दीपक को तैरना नहीं आता था तो वही टीचर ने दीपक से कहा था कि अपने परिजनों को बुलाकर लाने कहा था लेकिन दीपक ने यह बात घर में नहीं बताई और वह इस बात को छिपाते हुए स्कूल नहीं गया. दीपक के पिता मजदूरी करते हैं. घटना के बाद से घर में मातम पसरा है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 08, 2025 10:35:46
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना गांव में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में राहगीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रोले ने सड़क किनारे पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि युवक ट्रोले के नीचे फंस गया और वाहन करीब 300 फीट तक उसे घसीटता हुआ आगे बढ़ गया। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और मौके पर भयावह दृश्य बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रोला चालक तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद भी चालक नहीं रुका और एक किलोमीटर तक ट्रोला भगाता रहा। गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा हादसा और भी बड़ा हो सकता था। अंततः अनियंत्रित होकर ट्रोला पलट गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रोला चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, लेकिन अफरातफरी के बीच चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और ट्रोला जब्त किया। घटनास्थल पर फैले खून से सड़क लहूलुहान हो गई थी, जिसे प्रशासन ने पानी डालकर साफ करवाया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 08, 2025 10:35:08
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी देगराय ओरण क्षेत्र में एक पखवाड़े में में 11 प्रवासी पक्षियों की हुई मौत लाठी,जैसलमेर देगराय ओरण में बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक पखवाड़े में कुरंजा ,बाज सहित 11 से अधिक प्रवासी पक्षियों की हाइटेंशन लाइन कि चपेट में आने से प्रवासी पक्षियों कि मौत हो चुकी है। शनिवार को भी देगराय ओरण में बिजली कि हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो टोनी ईगल पक्षियों दर्दनाक की मौत हो गई। पक्षी प्रेमी सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि देगराय ओरण से निकल रही बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर प्रवासी पक्षियों की मौत व घायल होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही घटनाओं में प्रवासी पक्षी काल का ग्रास बन रहे हैं। इसकी रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा उचित कदम नहीं उठाए जाने के कारण पक्षी प्रेमियों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार देगराय ओरण से हाइटेंशन की बिजली लाइन निकल रही है। देगराय ओरण व आसपास के क्षेत्र में गिद्ध, कुरजां व गोडावण निवास करते हैं। ये पक्षी रात को आसपास की पशुखेळियों व नाडियों में पानी पीने के लिए आते हैं। इस दौरान अंधेरे में बिजली के तार दिखाई नहीं देने से गिद्ध, गोडावण, कुरजां पक्षी तार में उलझ जाते हैं तथा करंट लगने से उनकी मौत हो जाती है। बाइट -सुमेरसिंह भाटी,पक्षी प्रेमी
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 10:35:03
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 08, 2025 10:34:48
Bhilwara, Rajasthan:लोकेशन - मांडल जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- मांडल Twitter:- विधायक द्वारा गोद लिए गांव में किसानों की फसलों पर संकट, समेलिया में ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी से किसानों की बुआई पर संकट, दो माह में दूसरी बार वारदात, दो गांवों में एक दर्जन चोरिया। मांडल#भीलवाड़ा क्षेत्र के समेलिया गांव में इन दिनों चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि किसान अपनी रबी की फसल बुआई के लिए चिंतित और परेशान हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीते डेढ़ से दो माह पहले विद्युत ट्रांसफॉर्मरों से ऑयल चोरी होने के बाद विभाग ने ट्रांसफॉर्मर दोबारा सुचारू किए ही थे कि बीती रात चोरों ने फिर से ट्रांसफॉर्मरों पर हाथ साफ कर दिया। दो माह में यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिसके चलते गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और किसानों की बुआई पर संकट गहरा गया है。 स्थानीय किसान पपन सिंह का कहना है कि “हमारी फसल बुआई का यही समय है। एक बार ट्रांसफॉर्मर खराब होने के बाद उसे शुरू कराने में हमें दो माह तक इंतजार करना पड़ा था। अगर यह स्थिति दोबारा बनी रही तो किसान भूखे मरने तक की नौबत आ जाएगी।” ग्रामीणों ने बताया कि गांव को स्थानीय विधायक उदय लाल भडाणा ने गोद ले रखा है, इसके बावजूद ना तो विद्युत विभाग समय पर कार्रवाई कर रहा है और ना ही पुलिस चोरों को पकड़ पा रही है। समेलिया गांव में कुल 9 किसानों के ट्रांसफॉर्मरों से ऑयल चोरी हुई है, जिनमें भैरू लाल तेली, मोहन तेली, भंवर कंवर राजपूत, बक्शू लाल विश्नोई, हिरा विश्नोई, हरक चंद जैन, गोपाल कंवर और पन्ना राम, नानू माली शामिल हैं। वहीं दो ट्रांसफॉर्मरों से चोरी की वारदात मालीखेड़ा में भी हुई है। कुल क्षैत्र भर में एक दर्जन ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी हुआ है。 चोरों ने इस बार ऑयल चोरी के लिए ड्रिल मशीन का उपयोग किया। वे ट्रांसफॉर्मर के नीचे से पाइप जैसी जगह पर छेद कर सीधे ऑयल निकाल लेते हैं, जिससे न तो समय लगता है और न ही करंट का खतरा रहता है। इस वजह से खेतों में मौजूद किसानों को घटना का पता भी नहीं चल पाता。 ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग और पुलिस की लापरवाही से चोरों के हौसले बुलंद हैं। विभागीय प्रक्रियाएं धीमी होने से ट्रांसफॉर्मर बदलने में लंबा समय लग जाता है, जिसका सबसे बड़ा खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है。
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 08, 2025 10:34:26
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली। यह तस्वीरें किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि ज़मीन पर उतर आई सच्चाई हैं। जिले के बधौरा गांव की गौशाला से जो मंजर सामने आया, उसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। भूख और प्यास से दो दर्जन से ज्यादा गायों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, और सिस्टम खामोश तमाशबीन बना रहा। गौशाला के अंदर बिखरे पड़े दर्जनों शव अब सवाल बनकर प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति “नारायण-नारायण” कहते हुए दृश्य दिखा रहा है — लेकिन यह पूजा की आवाज नहीं, बल्कि मरती हुई गायों की पीड़ा की गूंज है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बधौरा की यह तथाकथित “गौशाला” नाम भर की है। चारों ओर सिर्फ फूलदार तार से घेराबंदी की गई है, जबकि अंदर किसी पक्की व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है। बस के आकार का एक बड़ा खुला शेड तो बनाया गया, लेकिन छत तक नहीं है — न बरसात से बचाव, न धूप से राहत. ऐसे हालात में गायों को बंधा रखा गया और फिर बिना चारा-पानी के छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला कई दिनों से बंद थी। न चारा पहुंचा, न पानी। बंधी हुई गायें भूख-प्यास से जूझती रहीं और एक-एक कर जान गंवाती चली गईं। पहले यहां 300 से 400 गायें थीं, जिनमें से कई अब मिट्टी में दफन हो चुकी हैं। कुछ शवों को जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबाया गया, तो कुछ को दूर फेंक दिया गया। ग्रामीणों की पीड़ा साफ झलकती है “सरकार करोड़ों खर्च दिखाती है, लेकिन हमारे यहां तो एक मुट्ठी भूसा तक नहीं पहुंचा। कई दिनों से गायें बंधी थीं, किसी ने खोलने तक की ज़हमत नहीं उठाई।” फिलहाल करीब 50 गायें ज़िंदा तो हैं, लेकिन हालात बेहद खराब हैं — न चारे की व्यवस्था है, न पानी की। इस पूरे मामले पर जिला पंचायत, पशुपालन विभाग और स्थानीय सरपंच — तीनों चुप्पी साधे हुए हैं। न जांच की पहल, न कार्रवाई का नामोनिशान। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक मीडिया नहीं पहुंचा, तब तक किसी ने इस गौशाला की सुध तक नहीं ली। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा,“घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन अब जांच करवाई जाएगी।मगर बड़ा सवाल वही हर बार जांच होती है, दोषी बच निकलते हैं, और बेजुबान जानवर फिर मर जाते हैं। बधौरा की यह गौशाला अब सिर्फ एक चारदीवारी नहीं, बल्कि सिस्टम की संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत बन चुकी है। यहां गऊ माता की सेवा के नाम पर लापरवाही और लूट का ऐसा खेल चला कि ज़िंदगी की कीमत भूख और प्यास ने वसूल ली।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 08, 2025 10:34:07
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने की कार्रवाई, रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 4.250 किलोग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद, पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार, राजसमन्द पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आमेट थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। आमेट पुलिस टीम ने आमेट क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे फाटक के पास से एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 4.250 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नारायण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top