Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Farooq Ahmad Shah ने Tumberhama–Reram बायपास का उद्घाटन किया, यातायात में राहत
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 22, 2025 09:03:55
Gulmarg,
MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah Inaugurates Tumberhama–Reram Bypass Road Project Tangmarg, North Kashmir: MLA Gulmarg, Farooq Ahmad Shah, on Tuesday inaugurated the long-awaited bypass road project from Tumberhama to Reram via Nallah Ferozpora, aimed at easing traffic congestion and facilitating the smooth movement of heavy-loaded vehicles in the Tangmarg area. The bypass project was a long-pending demand of residents of Chandil Block, as the existing road had been under immense pressure due to continuous traffic jams, particularly in Shrai village, causing significant inconvenience to commuters and locals. With the inauguration of the project, residents expressed major relief, stating that the new bypass will significantly reduce traffic congestion and improve connectivity in the area. The road is expected to become fully operational for heavy vehicles by 2026, which will further streamline transportation and reduce load on the main route. Speaking on the occasion, MLA Farooq Ahmad Shah said that fulfilling public demands remains his top priority. “This bypass road was a long-standing demand of the people, and today that demand has been fulfilled. Once operational, it will provide major relief to commuters and residents by diverting heavy traffic away from residential areas,” he said. Local residents welcomed the initiative and thanked the MLA for addressing a critical infrastructure issue that had affected daily life for years.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:23:18
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Dec 22, 2025 10:23:06
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Dec 22, 2025 10:22:58
Jehanabad, Bihar:बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं सहकारिता मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया कि देश में छोटी-छोटी घटनाओं पर मोमबत्ती जुलूस निकालने वाले सेकुलर लोग बांग्लादेश के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। दरअसल जहानाबाद दौरे पर पहुंचे मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने सर्किट हाउस में सहकारिता एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब देश में पत्ता भी खड़खड़ाता है तो कुछ लोग बेचैन होकर सड़कों पर उतर आते हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर न तो राहुल गांधी कुछ बोल रहे हैं और न ही इंडिया गठबंधन के नेता कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। उन्होंने पूछा कि सेकुलरिज़्म का दावा करने वाले लोग आखिर कहां चले गए हैं। वहीं, हम पार्टी के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा कमीशनखोरी से जुड़े दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल से प्रमोद चंद्रवंशी ने खुद को अलग रखते हुए कहा कि इस पर वही बेहतर जवाब दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसने, कैसे और कहां देखा,इसका जवाब वही देंगे, हम इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 22, 2025 10:22:33
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: आज, 22 दिसंबर का दिन खगोलीय दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। आज सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत है, जिसके चलते उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात दर्ज की जा रही है। धार्मिक और वैज्ञानिक नगरी उज्जैन में आज दिन की अवधि मात्र 10 घंटे 41 मिनट है, जबकि रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी। उज्जैन की ऐतिहासिक वेधशाला में इस घटना को शंकु यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से देखा जा रहा है। आज शंकु की परछाई सबसे लंबी है, जो पूरे दिन मकर रेखा पर गति करती दिखाई देगी। आज से सूर्य की 'साइन उत्तरायण' गति प्रारंभ हो रही है। अब सूर्य धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ना शुरू करेगा, जिससे आने वाले दिनों में परछाई छोटी होती जाएगी और दिन की अवधि बढ़ने लगेगी। यह क्रम 21 जून तक चलेगा, जो साल का सबसे बड़ा दिन होता है। खगोल शास्त्रियों के अनुसार, आज सूर्य की स्थिति 23 अंश, 26 कला और 15 विकला दक्षिण है। प्रकृति का यह संतुलन ही ऋतु परिवर्तन और जीवन चक्र का आधार है।
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 10:21:29
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 22, 2025 10:20:34
Pratapgarh, Rajasthan:जिला प्रतापगढ़, विधानसभा प्रतापगढ़, खबर की लोकेशन पीपलखूंट: पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेवापाड़ा के विद्यार्थियों ने ट्विनिंग्स ऑफ स्कूल एवं वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण किया। प्रथम दल ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल घाटोल का भ्रमण कर वहां की शैक्षणिक और सह-shैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया तथा शिक्षण पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की। द्वितीय दल के कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज, बांसवाड़ा का दौरा किया, जहां इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर संबंधी तकनीकी ज्ञान दिया गया। इस भ्रमण से विद्यार्थियों के ज्ञान और कौशल में वृद्धि हुई。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 22, 2025 10:20:14
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 22, 2025 10:19:54
Alwar, Rajasthan:Alwar में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार सुबह सख्त और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों पर तेज और अवैध आवाजें फैलाने वाली 7 मॉडिफाइड बुलेट बाइकों को जब्त किया है। इन बाइकों में ऐसे अवैध साइलेंसर लगे थे, जिनसे जानवरों जैसी तेज आवाजें निकल रही थीं और आमजन को भारी परेशानी हो रही थी। ट्रैफिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक मॉडिफाइड बुलेट बाइकों के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों में उत्पात मचाते हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भी गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान एक बुलेट बाइक पर आगे नंबर प्लेट की जगह “PWD विभाग” लिखा हुआ पाया गया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। पुलिस ने उस बाइक को भी जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी सरकारी विभाग का नाम लिखकर या फर्जी पहचान के साथ वाहन चलाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरण कांबले और ग्रामीण सीओ शिवानी के सुपरविजन में की गई। ट्रैफिक थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ही नहीं, बल्कि आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अवैध मॉडिफिकेशन न कराएं और यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 22, 2025 10:19:39
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ख्वाजा साहब के 814वें उर्स में चादर पेश करने का आधिकारिक कार्यक्रम तय。 रक्षा मंत्रालय के विशेष कार्य अधिकारी प्रभात कुमार त्रिपाठी ने पत्र जारी किया。 चादर श्री मुनव्वर खान, पूर्व उपाध्यक्ष, दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब द्वारा पेश की जाएगी。 प्रतिनिधि मंडल 23 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे जयपुर (त्रिपोलिया बाजार) से रवाना होगा。 दोपहर 01:30 बजे अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचेगा प्रतिनिधि मंडल。 वापसी में मंडल 03:00 बजे अजमेर सर्किट हाउस से रवाना होकर 05:00 बजे जयपुर पहुंचेगा。 कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश, संपर्क नंबर भी जारी।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 10:19:30
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- कांकाणी में अवैध खनन! एक दर्जन खनन पट्टों में रायोलाइट ka khaiन दिखावे की पैनल्टी, वसूली जीरो खान विभाग ने 2 खनन पट्टों पर लगाया जुर्माना लेकिन खान मालिकों से नहीं हुई कोई वसूली खान मालिकों को कोर्ट से स्थगन का दिया मौका पिछले करीब 39 साल से चल रहा खनन ओरण भूमि होने के बावजूद खनन जारी किसकी मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का खेल? एंकर जोधपुर की लूणी तहसील के ग्राम कांकाणी में पिछले 39 सालों से वैध खनन पट्टों में अवैध खनन का खेल चल रहा है। यहां गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि में खनन पट्टे जारी कर दिए गए। वहीं खान मालिकों ने पट्टों की जमीन से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर लिया है। सब कुछ देखते हुए भी खान विभाग के अधिकारी खान मालिकों पर दिखावे की पैनल्टी लगा रहे हैं, जिसकी अब तक वसूली नहीं हो सकी है। क्या है पूरा मामला, देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट- वीओ- 1 जोधपुर का कांकाणी गांव यूं तो सलमान खान हरिण शिकार के लिए चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब यह रायॉलाइट पत्थर के अवैध खनन के लिए चर्चाओं में है। यहां करीब 39 साल पहले खान विभाग ने गांव की गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि पर खान मालिकों को खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। कांकाणी गांव के खसरा संख्या 360 जो कि गैर मुमकिन मगरा क्षेत्र है और खसरा संख्या 587 जो कि गैर मुमकिन ओरण क्षेत्र है में स्थित हैं। खसरा संख्या 360 वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। वहीं खसरा संख्या 587, जो कि ओरण भूमि है, जहां किसी तरह की खनन गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। हालांकि खान विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इनके खनन पट्टे ओरण भूमि घोषित होने से पहले ही जारी किए गए हैं, इसलिए पहले से संचालित लीज वर्तमान में भी जारी रह सकती हैं। यहां खान विभाग ने 12 लोगों/फर्मों को रायोलाइट खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। इनमें साहू मिनरल्स, मदनराम मेघवाल, थानाराम, सुरजाराम भाटी की 2 लीज, भुवनेश्वरी, रामप्यारी, शारदा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवत कंवर, चेतनराम, मान सिंह पाल शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरवरी 2025 में खान विभाग की टीम ने खनन पट्टों की जांच की तो पाया कि पट्टाधारकों ने न केवल नियमों की अनदेखी की है, बल्कि आवंटित क्षेत्र से बाहर करोड़ों रुपए लागत के खनिज रायोलाइट का अवैध खनन किया है। Gfx In विभाग की जांच में खुद खुली अवैध खनन की परतें - 21 फरवरी 2025 को कांकाणी में खनन पट्टा 52/2007 की हुई जांच - AME जोधपुर और फोरमैन ने जांच में माना, हो रहा अवैध खनन - खनन पट्टे की सीमा रेखा से बाहर 2 जगह अवैध खनन पिट पाया गया - जांच में आया कि 30045 मैट्रिक टन रायोलाइट का अवैध खनन हुआ - पट्टाधारक सूरजाराम भाटी पर 1.05 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - इसी तरह खान मालिक मदनराम मेघवाल, पट्टा संख्या 87/2002 की जांच - खान मालिक को 24 फरवरी 2025 को दिया गया कारण बताओ नोटिस - विभाग ने 2 मई 2025 को अवैध खनन पर 4.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया - दोनों मामले न्यायालय अतिरिक्त निदेशक (खान), जोधपुर में विचाराधीन - विभाग ने कोई राशि वसूल नहीं की, अवैध खनन पर साधी चुप्पी Gfx Out बाइट- जगदीश बिश्नोई, RTI एक्टिविस्ट वीओ- 2 कांकाणी में जिस जगह पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह पाली हाईवे के पास स्थित है। यहां खनन कर्ताओं ने 200 फुट तक की गहराई में खनन कर दिया है। बरसात के दौरान यहां पानी भरने से कई बार गायों के गिरने से मौत हो चुकी है। 21 फरवरी 2025 को जब खान विभाग की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण किया था तो लगभग सभी खनन पट्टों में अनियमितताएं पाई गई थी। इस दौरान यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव, रिकॉर्ड में हेराफेरी, पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने सभी खान मालिकों को नोटिस तो दिए हुए हैं, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। Gfx In खान विभाग की दिखावे की कार्रवाई - एक दर्जन पट्टों में से मात्र एक पट्टे पर कार्रवाई की, पट्टा खंडित किया - अन्य 11 मामलों में से 4 पर जुर्माना लगाया, 2 में नाममात्र की वसूली - खनन पट्टा 156/2005 पर खान विभाग ने 27 मार्च 2015 को जुर्माना लगाया - 99.76 लाख जुर्माना लगाया, लेकिन वसूली नहीं की सकी - 20 जुलाई 2018 को जोधपुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद कार्रवाई नहीं - खनन पट्टा 42/1993 पर खान विभाग ने 27 फरवरी 2013 को जुर्माना लगाया - अवैध खनन पर 20 लाख जुर्माना लगाया, फिर पट्टा खंडित किया गया - खनन पट्टा 16/1986 पर 29 फरवरी 2016 को जुर्माना लगाया गया - अवैध खनन पर मात्र 1.51 लाख रुपए जुर्माना लगाया, जिसे पट्टाधारक ने जमा कराया - अन्य 7 खनन पट्टों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई Gfx Out वीओ- 3 इस पूरे मामले में अब आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश विश्नोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, खान विभाग और जिला कलक्टर जोधपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जी मीडिया ने इस पूरे मामले में खनि अभियंता जोधपुर भगवान सिंह से पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि 2 मामलों में जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जुर्माना राशि वसूल नहीं की जा सकी है। रोचक यह है कि खान विभाग अभी भी इन खनन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई करने में आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 22, 2025 10:18:48
Jaipur, Rajasthan:एमपी टू राजस्थान...खत्म हुआ इंतज़ार..आखिरकार एक महीने बाद बाघिन को लाया गया रामगढ़ विषधारी पहली बार किसी बाघिन को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शिफ्टिंग की गई.एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन को रामगढ़ विषधारी लाया गया.बाघ बाघिन के बिगड़े अनुपात को ठीक करने के लिए ये पहला प्रयास है,अभी और बाघिनों को रामगढ़ विषधारी या मुकुंदरा टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जाएगा. एमपी टू राजस्थान..इंतज़ार खत्म- एमपी टू राजस्थान..एक महीने के इतंजार के बाद आखिरकार बाघिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आ गई.3 साल की बाघिन प्रदेश के बाघों में आनुवंशिक विविधता के लिए पहले अंतरराज्यीय बाघ ट्रांसलोकेशन के तहत लाई गई है.पहले बाघिन को सीधे रामगढ़ ही ले आना था. महीनेभर की तैयारियों के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन शाम को ट्रेंकुलाइज हो पाई फिर सुरक्षा के लिहाज पिंजरे में रखना सही नहीं था और रात में हेलीकॉप्टर को रामगढ़ में उतारने की माकूल व्यवस्था नहीं हुई तो उसे सीधे जयपुर का प्लान बना. इसके बाद भोपाल से रात सवा 8 बजे हेलीकॉप्टर बाघिन को लेकर रवाना हुआ और करीब 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा,इसके बाद अब सड़क मार्ग से बाघिन को रवाना किया,जिसे सुबह 6.30 बजे पिंजरे से एनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया. कुछ दिन बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा वायुसेना के विमान से बाघिन आई जयपुर- रात साढ़े 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI 17 से पेंच से बाघिन सुरक्षित पहुंच गई.पूर्व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शिखा मेहरा ने एमपी अधिकारियों से शुरुआती प्लानिंग की. एसीएस आनंद कुमार,Chief Wildlife Warden अरुण प्रसाद सहित हॉफ अरिजीत बनर्जी ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिलाया. सीसीएफ सुगनाराम जाट करीब 2 सप्ताह एमपी रहे.इससे पहले बाघ प्रेमी और स्टेट Wildlife Board के पूर्व सदस्य सुनील मेहता ने भी एमपी के तत्कालीन वनमंत्री से मिलकर बाघ देने पर सहमति ली. बोर्ड के पूर्व सदस्य धीरेंद्र गोधा ने वाइल्ड लाइफ बोर्ड में इस मसले को रखा. 5 बाघिनों की मिली है मंजूरी- रामगढ़ विषधారి टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को लाने की मंजूरी मिली है.ये बाघिन दूसरे 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाएंगे.इन बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से लाया जाएगा.रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है.लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद विषधारी में संख्या बढ़कर 12 होगी.राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ,बाघिन,शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघों की संख्या सरिस्का ........... 49 रणथम्भौर ........... 82 मुकंदरा हिल्स ........ 3 करौली-धौलपुर ......... 9 रामगढ़ विषधारी ........ 7 रणथम्भौर से रामगढ़ आएंगे बाघ- रणथंभौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.रणथंभौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए.लेकिन वर्तमान में रणथंभौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है.वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथंभौर से शिफ्ट किया जा सकता है.रणथंभौर में 15 शावक,करीब 33-33 बाघ बाघिन है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top