Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामूला में 77वें गणतंत्र दिवस पर विकास और सुरक्षा बलों को सलाम
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 26, 2026 09:19:54
Gulmarg,
Minister for agriculture production and panchayati raj Javid Ahmad Dar said that the present government is committed to make development and ease the problems faced by the general public. He remembering the brave security forces who laid their lives for the people of the country said that we must be indebted to those who have played their role in nation building and remember them always. Javid Dar made these remarks today on the eve of 77th Republic Day celebrations organised at District Police Lines Baramulla where he hoisted the tricolor, inspected the parade and took salute at the march past presented by the contingents of J&K Police, CRPF, Home guards, Fire and Emergency services, NCC and students from different schools. MLAs from Sopore Irshad Kar, Javid Hassan Beigh Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, Officers of Army and Police besides a huge gathering of people and students also showed their enthusiastic participation on the occasion. Highlighting the importance of R- Day in the history of India, the Minister said that the Nation is today remembering the sacrifices of great freedom fighters because of whom we are living in a free atmosphere. During the function, a variety of cultural Programmes were presented which depicted cultural diversity and heritage of the region. At the conclusion of the function, prize distribution ceremony was held during which various functionaries were felicitated for showing exemplary and extraordinary services in their respective fields. Meanwhile, Likewise functions were also organized at Sub-division and Tehsil levels where the concerned authorities unfurled the tri-color.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 26, 2026 10:35:42
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 26, 2026 10:34:29
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Jan 26, 2026 10:34:07
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में मौसम का बड़ा उलटफेर! आंधी-बारिश, ओले और कोहरे का अलर्ट प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। सुबह से ठंडी हवाओं के दौर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज 26 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है... मौसम विभाग केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी भागों में आज दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। उन्होने पाली, अजमेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर सहित कई क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.... 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने की संभावना है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, पश्चिम के सीमावर्ती के कुछ इलाकों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, 27 जनवरी के बाद विक्षोभ के कमजोर पड़ने पर तापमान में फिर 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही 28 और 29 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के उत्तरी और पश्चिमी भागों में सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 10:34:01
Maudaha, Uttar Pradesh:मौदहा हमीरपुर- देशभर में आज 77वें गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह की पहली किरण के साथ ही पूरा क्षेत्र देशभक्ति के तरानों और नारों से गुंजायमान हो उठा। उत्सव का आगाज स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई भव्य प्रभात फेरियों से हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) सहित नगर के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर भ्रमण किया। ठंड के बावजूद बच्चों का उत्साह देखने लायक था। 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम' के उद्घोष से कस्बे की सड़कें और गलियां गूंज उठीं। सभी सरकारी संस्थानों और कार्यालयों में विधि-विधान के साथ ध्वजारोहण किया गया। झंडा रोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और अमर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने नाटक, गीत और नृत्य के माध्यम से देश की विविधता और एकता का संदेश दिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ न केवल ध्वजारोहण हुआ, बल्कि निकाय प्रशासन की ओर से एक सराहनीय पहल भी देखने को मिली। पालिका प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए अपने सभी कर्मचारियों को जैकेट वितरित की। अधिकारियों ने कहा कि सफाई मित्रों और कर्मचारियों का समर्पण ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाता है, इसलिए उनका सम्मान और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
1
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 26, 2026 10:33:52
Alwar, Rajasthan:अलवर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, विकास योजनाओं की दी जानकारी अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। पुलिस परेड की भव्यता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट-गाइड के दलों ने एकसाथ कदमताल करते हुए अनुशासन और समन्वय का परिचय दिया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, वहीं वीरांगनाओं को सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्रभक्ति से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। मंत्री ने अलवर में चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अलवर शहर में एनसीआर का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा और 2028 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। विज्ञान नगर में कन्या महाविद्यालय का कार्य शुरू हो चुका है। संशोधित डीपीआर के तहत चंबल का पानी अलवर शहर तक लाया जाएगा, जिससे करीब 20 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा। सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने और जल संरक्षण के लिए एनिकट व बांधों के निर्माण का कार्य भी किया गया है। नटनी बाड़ा से नहर के जरिए जयसमंद तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलवर में शिशु वार्ड को शिशु अस्पताल में उन्नत करने की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही 8 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनेगा। मातृ वन का निर्माण किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीटीएच का निर्धारण हो चुका है, जिसके बाद इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया जाएगा। सरिस्का में बाघों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो चुकी है। विज्ञान नगर में साइंस पार्क के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। 200 फुट रोड को 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन बनाया जाएगा। नया बस स्टैंड हनुमान सर्किल के आसपास 60 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सरस का नया प्लांट 350 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा। एनसीआर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन सहित कई आधुनिक मशीनें लगाकर स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। समारोह के अंत में मंत्री संजय शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाइट:संजय शर्मा, वन राज्यमंत्री
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 26, 2026 10:32:50
Jalgaon, Maharashtra:पाचोरा शहरात राष्ट्रपुरुषांच्या जयंतीच्या नावाखाली हॉटेलच्या मॅनेजरकडे खंडणी मागितल्यााची गंभीर घटना घडली. पैसे देण्यास नकार दिल्याने हॉटेलमध्ये तोडफोड व मॅनेजरला मारहाण करण्यात आली आहे. हाणामारीसह तोडफोडची संपूर्ण घटना सीसीटव्ही कॅमेरात कैदयाप्रकरणी परमिट रूमचे मॅनेजर हरिप्रसाद शामलाल जैस्वाल यांनी पाचोरा पोलिस ठाण्यात तक्रार दाखल केली असून, सचिन चौधरी व सचिन भोई या दोन संशयित आरोपींविरोधात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. २५ जानेवारी रोजी रात्री सचिन चौधरी व सचिन भोई हे आपल्या साथीदारांसह याने हॉटेलमध्ये आले व राष्ट्रपुरुषांच्या जयंतीनिमित्त पावती फाडण्याच्या नावाखाली पैसे मागितल्याचा आरोप करण्यात आला आहे. संशयित आरोपींनी फोनवर मालकाशी बोलताना थेट ५१ हजार रुपयांची पावती फाडण्याचा दबाव टाकला. मात्र पैसे देण्यास नकार मिळताच सचिन चौधरी याने हॉटेलमध्ये तोडफोड करण्यास सुरुवात केली. सचिन चौधरी याने काऊंटरवरील ३५ ते ४० विदेशी दारूच्या बाटल्या फोडून सुमारे २० हजार रुपयांचे नुकसान केले. ही घटना सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाली आहे. त्यानंतर सचिन चौधरी व सचिन भोई यांनी पाचोरा शहरातील आणखी एका हॉटेलमध्ये अशाच पद्धतीने 5100 रुपयांची पावती फाडल्यानंतर सुद्धा मॅनेजरला मारहाण करत धमकी दिल्याचे तक्रारीत नमूद आहे.
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 26, 2026 10:32:21
Bhiwani, Haryana:प्रदेश में पानी की हालत सुधरेगी स्वच्छ पानी के लिए सरकार का विशेष अभियान भिवानी। गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी में प्रदेश के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा पहुंचे थे। उन्होंने तिरंगा फहराया व देश के नाम अपना संबोधन भी दिया। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है। कांग्रेस केवल गुटों में बटीं हुई है। वही उन्होंने प्रदेश में इन दिनों हो रहे गंदे पानी की सप्लाई पर भी बोलते हुए कहा कि कहीं कहीं दिक्कत है जिसे जल्द ठीक किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रणवीर गंगवा से कांग्रेस के पूछे गए सवाल और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है,कांग्रेस गुट है। उनसे पानी के पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पानी के लिए सरकार ने विशेष तौर पर साढ़े 21 सौं करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है। लोगो को पानी स्वच्छ मिलेगा इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कई पानी के टैंक और ट्यूबवेल बारिश की वजह से ख़राब हुए है उन्हें भी ठीक किया जा रहा है। साथ ही कहीं कहीं नए ट्यूबवेल भी खुदवाये जा रहे है।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 26, 2026 10:32:01
Panchkula, Haryana:पंचकूला में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने जा रहे बच्चों की पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में करीब 15 बच्चें सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से 2 के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं। जिन्हें पंचकूला सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। रत्तेवाली गांव निवासी बच्चे कनौली गांव में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे। पिकअप गाड़ी में करीब 15 बच्चे सवार थे। गाड़ी जब गांव के बाहर सत्संग भवन के पास पहुंची तो साफ्ट टूट गई। साफ्ट टूटने के कारण गाड़ी पलट गई। जिसके कारण बच्चे दूर जाकर गिरे। हालांकि घटना के समय अधिकांश बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। लेकिन 2 बच्चों के चेहरे और सिर में चोटें आई हैं।पिकअप गाड़ी पलटने के चलते घायल हुए बच्चों में खुशी और सुरेंद्र शामिल हैं। खुशी तीसरी और सुरेंद्र 5वीं कक्षा का छात्र है। उन्हें उपचार के लिए कोट प्राइमरी हेल्थ सेंटर लेकर गए, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पंचकूला सेक्टर-6 के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। CCTV में कैद हुई घटना पंचकूला के रत्तेवाली गांव में हुए हादसे का CCTV भी सामने आया हैं। जिसमें गाड़ी अचानक से पलटते हुए दिखाई दे रहे है। घटना के कारण दूर जाकर गिरे बच्चे खुद से उठते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि हादसा टेक्निकल खामी के कारण हुआ है, जो सीसीटीवी में भी क्लियर हुआ है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Jan 26, 2026 10:31:14
Churu, Rajasthan:चूरू जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जिलास्तरीय समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ जिसमें जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने ध्वजारोहण किया। मुख्य समारोह में विधायक हरलाल सहारण और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी शामिल हुए। अतिरिक्त जिला कलक्टर अर्पिता सोनी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। जिला कलेक्टर, विधायक और भाजपा नेता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 58 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। बच्चों ने स्कूलों के प्रस्तुतियों में रंगारंग कार्यक्रम दिखाया।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 26, 2026 10:30:51
Sri Ganganagar, Rajasthan:आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर टिब्बी कस्बे में देशभक्ति और जन-आंदोलन का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। इथेनॉल फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर क्षेत्र के किसानों ने विशाल तिरंगा ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। यह मार्च कस्बे की धानमंडी से रवाना हुआ जहाँ सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर आए किसानों ने हाथों में तिरंगा थाम रखा था जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। ट्रैक्टरों का यह काफिला इतना विशाल था कि मुख्य बाजार से गुजरते समय इसकी लंबाई 5 किलोमीटर से भी अधिक दिखाई दे रही थी। संघर्ष समिति के नेतृत्व में निकाला गया यह मार्च ट Tibbi के मुख्य मार्गों से होते हुए सिलवाला खुर्द और बेहरवाला कलां से गुजरा जिसका समापन तलवाड़ा झील की धानमंडी में होगा। सैकड़ों ट्रैक्टरों की भारी भीड़ और मार्च की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे। किसानों का कहना है कि यह मार्च न केवल गणतंत्र का उत्सव है बल्कि उनके क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने के संकल्प का भी प्रतीक है।
0
comment0
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Jan 26, 2026 10:30:21
Pune, Maharashtra:संत तुकोबांच्या पावन भूमीत असलेल्या देहू येथील फोर-एस इंग्लिश मिडीयम शाळेत यंदा प्रजासत्ताक दिनाचे ध्वजारोहण एका अनोख्या आणि नाविन्यपूर्ण पद्धतीने साजरे करण्यात आले. शाळेत सुरू असलेल्या रोबोटिक्स आणि AI अभ्यासक्रमाच्या माध्यमातून पुस्तकज्ञान आणि तंत्रज्ञानाचा सुरेख मेळ साधत ऑटोमॅटिक रोबोटिक्स पद्धतीने ध्वजारोहण करण्यात आले.डिजिटल इंडिया या संकल्पनेतून विद्यार्थ्यांना आधुनिक तंत्रज्ञानाची ओळख करून देत नव्या, सक्षम आणि परिपूर्ण भारताच्या दिशेने ही वाटचाल असल्याचे चित्र पाहायला मिळाले. या अभिनव उपक्रमामुळे देशात प्रथमच अशा पद्धतीचे ध्वजारोहण पाहायला मिळाल्याचा दावा करण्यात येत असून शिक्षण आणि तंत्रज्ञानाचा संगम ठळकपणे समोर आला आहे.
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Jan 26, 2026 10:20:42
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top