Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर में गणतंत्र दिवस: वन राज्यमंत्री ने ध्वजारोहण के साथ आगे की विकास योजनाओं की जानकारी दी

JGJugal Gandhi
Jan 26, 2026 10:33:52
Alwar, Rajasthan
अलवर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने फहराया तिरंगा, विकास योजनाओं की दी जानकारी अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पहुंचकर वीर शहीदों को नमन किया। स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। पुलिस परेड की भव्यता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और स्काउट-गाइड के दलों ने एकसाथ कदमताल करते हुए अनुशासन और समन्वय का परिचय दिया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, वहीं वीरांगनाओं को सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्रभक्ति से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। मंत्री ने अलवर में चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अलवर शहर में एनसीआर का सबसे बड़ा बायोलॉजिकल पार्क बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास शीघ्र होगा और 2028 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है। विज्ञान नगर में कन्या महाविद्यालय का कार्य शुरू हो चुका है। संशोधित डीपीआर के तहत चंबल का पानी अलवर शहर तक लाया जाएगा, जिससे करीब 20 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा। सिलीसेढ़ से अलवर पानी लाने और जल संरक्षण के लिए एनिकट व बांधों के निर्माण का कार्य भी किया गया है। नटनी बाड़ा से नहर के जरिए जयसमंद तक पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलवर में शिशु वार्ड को शिशु अस्पताल में उन्नत करने की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही 8 करोड़ रुपये की लागत से नया भवन बनेगा। मातृ वन का निर्माण किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीटीएच का निर्धारण हो चुका है, जिसके बाद इको-सेंसिटिव जोन घोषित किया जाएगा। सरिस्का में बाघों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो चुकी है। विज्ञान नगर में साइंस पार्क के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। 200 फुट रोड को 50 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन बनाया जाएगा। नया बस स्टैंड हनुमान सर्किल के आसपास 60 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। सरस का नया प्लांट 350 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होगा। एनसीआर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन सहित कई आधुनिक मशीनें लगाकर स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जा रहा है। समारोह के अंत में मंत्री संजय शर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाइट:संजय शर्मा, वन राज्यमंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Jan 26, 2026 12:16:46
Motihari, Bihar:मोतिहारी में छात्रा पर एसिड अटैक, चेहरा गंभीर रूप से झुलसा; आरोपी गिरफ्तार; एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला। पूर्वी चंपारण जिले के पताही में हुए एक दिल दहला देने वाले तेजाब कांड में एक छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई है। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जब छात्रा अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे की लाइट बंद कर उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब हमले में छात्रा का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता ने किसी भी प्रकार के प्रेम-प्रसंग से इनकार किया है। हालांकि, पुलिस जांच में सामने आया है कि इस वारदात को उसके चचेरे चाचा के मामा के लड़के प्रियांशु कुमार ने अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्रा से एकतरफा प्रेम करता था। युवती द्वारा उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक किए जाने से वह नाराज था और जबरन शादी का दबाव बना रहा था. परिजनों के अनुसार मामला पारिवारिक होने के कारण पहले कभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Jan 26, 2026 12:16:18
Masanganj, Chhattisgarh:शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे 103 स्थित घुमारवीं के पट्टा के समीप एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें दो कारों व एक बाइक के बीच टक्कर हुई जिससे बाइक सवार घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया। एक कार HP24E 8060 धändernol (धधोल) से घुमारवीं की तरफ आ रही थी, दूसरी कार HR16O 3020 घुमारवीं से धधोल की तरफ़ जा रही थी; पट्टा के समीप बाइक HP22E 9395 टकरा गई, जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। वाहनों को भी काफी नुकसान पहुँचा। स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को उठाकर नागरिक अस्पताल घुमारवीं भर्ती कराया। थाना घुमारवीं पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है कि तेज रफ्तार या ओवरटेक किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Jan 26, 2026 12:15:48
Dantewada, Chhattisgarh:पद्मश्री गोड़बोले रामचंद्र दम्पप्ति एंकर- दंतेवाड़ा के बारसੂਰ वनवासी कल्याण आश्रम में रहकर पिछले 35 वर्षो से निस्वार्थ भाव से आदिवासियों के बीच रामचन्द्र गोड़बोले दम्पप्ति महाराष्ट्र से बारसूर पहुँचकर जनजातीय लोगों आदिवासियों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा रहे है। 90 के दशक में महाराष्ट्र के सतारा जिले से आकर लगातार जनजातीय समुदाय के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा का अलख जगा रहे है। नक्सलवाद जैसे विपरीत समस्या में भी इन्होंने अबूझमाड़ के अंदरूनी गांवों में जाकर पीलिया , मलेरिया , सिकलीन, टीबी जैसे बीमारियों का इलाज़ किया और अंदरूनी गांवों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाई। इन्ही सेवाओ का प्रतिफल भारत सरकार ने रामचन्द्र गोडबोले और सुनीत गोडबोले को संयुक्त से इस बार पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया। इन्हें अलावा दंतेवाड़ा के हीरानार की बुधरी ताती (बड़ी दीदी) को भी पद्मश्री सम्मान दिया गया है। Zee मीडिया से खास बातचीत。
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jan 26, 2026 12:15:21
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:08:21
Raebareli, Uttar Pradesh:जिसमें बच्चों ने राष्ट्रीय गीत साहित्यिक कार्यक्रम द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को की कुर्बानियों को याद किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इसराइल नदवी ने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बताया की आज का यह गणतंत्र दिवस हमें यह पैगाम देता है की जंगे आजादी मैं शरीक होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन का हम अध्ययन करें और इसी के साथ-साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान को भी पढ़ें ताकि हम अपने देश की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें और देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाएं इस मौके पर पूर्व प्रधान मोहम्मद यूसुफ जी और मसूद आलम नदवी एवं सुहेल साहब नदवी शमीम साहब नदवी और दीगर शिक्षक एवं अभिभावक गण की मौजू
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Jan 26, 2026 12:06:13
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के सरवाड़ शरीफ कस्बे में 6 शाबान के मौके पर हज़रत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि के उर्स कुल की रस्म अदा की गई। इस खुसूसी मौके पर मुल्क भर से कसीर तादाद में ज़ायरीन सरवाड़ शरीफ दरगाह पहुंचे। अजमेर दरगाह के ख़ुद्दामें ख्वाजा की अंजुमन की ज़ानिब से चादर पोषी के बाद दुआ ख़ैर हुई। दरगाह शरीफ में हर मज़हब ओ मिल्लत के अक़ीदत मंदो ने हाजिरी दी। उर्स की कुल की महफ़िल में सूफ़ियाना क़व्वाली हुई जिसमें कव्वालों ने रंग पढ़ा। इसी तरह मुल्क भर से सरवाड़ दरगाह पहुंचे,जहा मलंग और कलंदरों ने हैरतअंगेज कारनामे पेश किए और दागोल कि रस्म अदा की। छठी शरीफ के मौके पर चिश्तियाँ शजरा भी पढ़ा गया और अक़ीदत मंदो में लंगर भी तक़सीम किया गया। हज़रत बाबा फखरूद्दीन चिश्ती का ये उर्स अब 9 शाबान को बड़े कुल की रस्म के साथ इखत्ताम पज़ीर होगा जिसमें अक़ीदत मंद तमाम दरगाह आहता को गुलाब जल और केवड़े से महकाएँगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top