Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Tangmarg में Snowfall Response पर Baramulla DC की समीक्षा
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Jan 30, 2026 08:46:46
Gulmarg,
Ensuring Smooth Winter Services: DC Baramulla Reviews Snowfall Response Mechanism in Tangmarg Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, today chaired a review meeting at Tangmarg to assess preparedness and address issues related to snowfall and winter service delivery in the sub-division. The meeting was attended by the SDM Gulmarg, Chief Executive Officer, Gulmarg Development Authority (GDA), ARTO, ASP and officers from various engineering departments. A comprehensive review of snow clearance operations was undertaken. Officers discussed the challenges faced during recent snowfall episodes and deliberated on measures to overcome these issues more effectively in the future. During the meeting, DC stressed the need for improved coordination among departments to ensure timely and efficient snow clearance. Meanwhile, DC Baramulla directed the concerned departments to ensure adequate salting of roads to prevent the formation and accumulation of ice, particularly on critical and high-traffic routes. The meeting also reviewed the status of essential services, including the functioning of hospitals, power supply, and water services. The DC instructed the departments to remain alert and ensure restoration of essential services on a war footing in the event of snowfall. Issues related to parking management during winter and the mandatory chaining of vehicles during snowfall were also discussed, with emphasis on strict enforcement to ensure smooth traffic movement and public safety. Later, Minga Sherpa inspected the Snow Clearance Control Room at Tangmarg to assess its functioning and interacted with anti-skid chain vendors, issuing necessary directions to ensure uninterrupted availability of services and regulation of rates during winter time.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Jan 30, 2026 10:03:54
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति देखी। कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी कक्ष, दवा वितरण केंद्र सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के इलाज एवं सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को समय पर और बेहतर उपचार मिलना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षक के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से भी बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 30, 2026 10:03:39
Noida, Uttar Pradesh:भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके साथियों पर एक व्यवसायी से 11.50 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में व्यापारी हितेश कांतिलाल अजमेरा (52) ने पंतनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ और भारी आर्थिक ताकत वाले लोग बताया। अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने अंधेरी में फिल्म स्टूडियो और कलाकारों के ट्रेनिंग सेंटर का दावा किया। स्टूडियो के मालिकाना हक, शोहरत और 200 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त लोन का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने बिहार के एक गोदाम में उनके 300 करोड़ रूपये कॅश होने का दावा किया था जो कानूनी अड़चनों के कारण पैसा फंसा है और उसे छुड़ाने के लिए निवेश चाहिए। बदले में चार दिन में 200 करोड़ रुपये बिना ब्याज लौटाने का वादा किया गया। FIR के मुताबिक मार्च से जुलाई 2024 के बीच, पीड़ित के 11.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। भरोसा दिलाने के लिए पीड़ित को पटना ले जाया गया और कथित गोदाम से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए। बेतिया ले जाने की योजना भी बनाई गई। 5 जुलाई 2024 को बेतिया जाते समय विवेक कुमार मिठाई लेने के बहाने कार से उतरे और फिर वापस नहीं आए। बाद में उनका मोबाइल भी बंद हो गया। कुछ दिन तक आरोपी बहाने बनाकर संपर्क में रहे, लेकिन बाद में सभी गायब हो गए। पीड़ित का कहना है कि भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, जिस वजह से शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। आखिरकार 28 जनवरी 2026 को FIR दर्ज की गई। पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराओं में मामला दर्ज किया है। बैंक लेनदेन, कथित फिल्म स्टूडियो, दिखाए गए दस्तावेजों और सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है.
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Jan 30, 2026 10:03:29
Haldwani, Uttarakhand:उत्तराखण्ड में जारी नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में भारी असंतोष और आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई गंभीर आपत्तियाँ उठाते हुए कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा है और भर्ती को पूर्व की भांति वर्षवार प्रणाली के अनुसार आयोजित करने की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया से पारदर्शिता और न्यायसंगत व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो सकता है। उन्होंने मांग की है कि वर्तमान में जारी नर्सिंग अधिकारी भर्ती परीक्षा का पोर्टल तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और नई भर्ती प्रक्रिया वर्षवार आधार पर शुरू की जाए। ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने आईपीएचएस (IPHS) मानकों के आधार पर लगभग 2500 रिक्त पदों पर शिक्षा स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में एक साथ भर्ती निकालने की मांग भी रखी है। इसके साथ ही आयु सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को विशेष आयु छूट देने और उत्तराखण्ड के मूल निवासियों को प्राथमिकता देने की भी मांग की गई है, अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।खुले तौर पर प्रशासन द्वारा सकारात्मक निर्णय लिए जाने की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरना स्थगित किया जा सकता है। नर्सिंग भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब सभी की नजरें प्रशासन के निर्णय पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
JPJai Prakash
Jan 30, 2026 10:03:05
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद सिविल अस्पताल में लापरवाही से शव घर तक पहुंचाने के लिए जुगाड़ रिक्शा का इस्तेमाल किया गया और दाह संस्कार के लिए चंदा माँगा गया। कहानी में बताया गया कि बीमारी से पीड़ित 35 वर्षीय अनुराधा की मौत हो गई, और पति ने सही जानकारी नहीं मिलने के कारण निजी एंबुलेंस न मिल पाने पर शव को रिक्शा पर लादा और परिवार ने दाह संस्कार के लिए चंदा इकट्ठा किया। संबंधित अधिकारीयों ने कहा कि यदि अस्पताल स्टाफ सही जानकारी देता तो मुफ्त शव वहन उपलब्ध रहता और इसकी जांच कमेटी से कराई जाएगी। रेड क्रॉस के डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ने भी बताया कि अस्पताल के पास शव वहन के लिए एक गाड़ी है और ड्राइवर 24x7 उपलब्ध रहता है; मामले की जांच जारी है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jan 30, 2026 10:02:30
Bhiwani, Haryana:भिवानी जिले में शुक्रवार को पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय के सामने धरना देकर विरोध जताया। प्रमुख मुद्दा सस्पेंड किए गए छह पटवारियों की बहाली है। पटवारियों ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा छह पटवारियों को सस्पेंड किया गया था, यह कार्रवाई अक्टूबर माह में भारी बरसात के बाद किए गए फसल सर्वे को लेकर की गई। आरोप था कि पटवारियों ने बरसात से प्रभावित फसलों का सही तरीके से सर्वे नहीं किया और लगभग 100 एकड़ में पानी में डूबी फसल के फोटो एक ही स्थान पर खड़े होकर ले लिए गए। इसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई। इस मौके पर पटवारियों ने कहा कि बिना पूरी जांच के कार्रवाई की गई है, जो पूरी तरह अन्यायपूर्ण है। प्रदर्शन के दौरान पटवारी एकजुट होकर पहुंचे और सरकार से जल्द फैसला लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर आज या कल तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं तो प्रदेश भर में मीटिंग करके अनिश्चितकालीन हड़ताल व आंदोलन करेंगे। बाइट्स: पटवारी विक्रांत एवं सुमेर; सचिवालय के सामने दिया सांकेतिक धरना; मांगे नहीं माने जाने पर लंबी हड़ताल व आंदोलन के लिए दी चेतावनी; सस्पेंड किए गए पटवारियों को बहाल करने की मांग की
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jan 30, 2026 10:02:02
Ambernath, Maharashtra:उल्हासनगर महापालिकेत सत्तासमीकरण बदलले महापालिकेत अखेर महायुतीची सत्ता महापूर पद शिवसेनेकडे उपमहापौर भाजप कडे उल्हासनगर महापालिकेत शिवसेना और भाजप यांनी निवडणूक एकमेकांविरोधात लढवली असली तरी राज्यस्तरावरील घडामोडीनंतर दोन्ही पक्ष सत्तेसाठी एकत्र येत आले आहेत. दोन्ही पक्षाच्या वरिष्ठ नेत्यांनी घेतलेल्या निर्णयानुसार शिवसेनेचा महापौर तर भाजपचा उपमहापौर विराजमान होणार आहे. आज महापौर पदासाठी शिवसेनेच्या अश्विनी निकम यांनी आपला उमेदवारी अर्ज दाखल केला, तर भाजपकडून उपमहापौर पदासाठी अमर लुंड यांनी आपला उमेदवारी अर्ज भरला आहे.या दोघांचेच उमेदवारी अर्ज आल्याने आता उल्हासनगर महापालिकेवर महायुतीची सत्ता येणार आहे. 3 फेब्रुवारी रोजी होणारी महापौर पदाची निवडणूक फक्त एक औपचारिकता असणार आहे.दोन्ही पक्षात बहुमतासाठी सुरू असलेली स्पर्धा संपुष्टात आली आहे. आता महापालिकेत महायुतीची सत्ता आल्याने विरोधी पक्षाचे उरला नसल्याचा टोला खासदार श्रीकांत शिंदे यांनी लगावला आहे.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 30, 2026 10:00:48
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज माघ मेले में इस बार टूट रहा है कुंभ का रिकॉर्ड, लाखों श्रद्धालु हर दिन त्रिवेणी संगम में लगा रहे पुण्य की डुबकी, माघ मेले में स्नानार्थियों की संख्या ने इस बार 2013 के कुंभ का रिकॉर्ड दिया। माघ मेले में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए संगम के तट पर हर दिन लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 3 जनवरी पौष पूर्णिमा के पर्व से शुरू हुए माघ मेले में अभी तक 18 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। माना जा रहा है कि अगर श्रद्धालुओं के आने का क्रम ऐसे ही जारी रहा तो माघ मेला के समापन तक स्नानार्थियों की संख्या 20 करोड़ को पार कर जाएगा, जो कि माघ मेले के लिहाज से एक बड़ा एक नया रिकॉर्ड होगा। शुरुआत में मेला प्रशासन ने माघ मेलों में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन यह संख्या कई दिनों पहले ही पार हो गई। 23 जनवरी को वसंत पंचमी तक 15 करोड़ और अचला सप्तमी तक 17.10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। 26 जनवरी के बाद से संगम के तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का ऐसा समूह उमड़ रहा है जैसे कोई प्रमुख स्नान पर्व हो। बतायें दें कि साल 2013 में संगम की रेती पर कुंभ का आयोजन हुआ था, जिसमें 12 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। 2019 में हुए कुंभ में यह आंकड़ा 24 करोड़ पहुंच गया था। यानी 2025 का माघ मेला किसी कुंभ से कम नहीं है, क्योंकि अभी तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 2013 कुंभ को पार कर चुका है, जिस तरह से श्रद्धालु माघ मेले में संगम स्नान के लिए हर दिन पहुंच रहें हैं, उससे माना जा रहा है कि 2019 के कुंभ में स्नानार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड भी टूट सकता है, क्योंकि माघ मेला अभी अगले 16 दिनों तक चलने वाला है और इस बीजेच माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि का स्नान पर्व है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि साल 2013 और 2019 के कुंभ का रिकॉर्ड इस बार का माघ मेला तोड़ सकता है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Jan 30, 2026 10:00:25
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : स्वर्ण समाज का आक्रोश UGC विनियम 2026 के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी जमकर की नारेबाजी डीडवाना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी 'समता संवर्धन विनियम 2026' के विरोध में आज डीडवाना-कुचामन जिले का स्वर्ण समाज सड़कों पर उतर आया। राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज, जैन और बनिया समाज सहित विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री शिक्षा मंत्री के नाम जिलाकलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समाज के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि इस 'विभेदकारी' नियम को तुरंत वापस नहीं लिया गया, तो आगामी दिनों में चक्का जाम और राष्ट्रव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापनों में इस विनियम को सवर्ण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया गया है। संघों ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई है: राजपूत सभा के अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने ज्ञापन में बताया कि नए नियमों के तहत शिकायत होते ही सीधे कार्रवाई का प्रावधान है, जो 'दोष सिद्ध होने तक निर्दोष' मानने के कानूनी अधिकार का हनन है। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष भरत सिंह कुड़ली ने आरोप लगाया कि इन नियमों का उपयोग व्यक्तिगत रंजिश निकालने और मेधावी छात्रों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि जांच एजेंसियों और समितियों में सवर्ण वर्ग के सदस्यों को स्थान नहीं दिया गया है, जिससे निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि यह नियम संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 के विरुद्ध है और इससे शैक्षणिक संस्थानों का माहौल दूषित होगा。
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 09:59:44
Moradabad, Uttar Pradesh:नकली शराब बनाने की फेक्ट्री व नकली शराब बनाने के उपकरणों के साथ 05 अभियुक्तो को थाना डिलारी व आबकारी टीम द्वारा किया गिरफ्तार आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत मादक पदार्थ/अवैध शराब के निर्मीण,बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के नेतृत्व में थाना डिलारी पुलिस तथा आबकारी टीम द्वारा 05 अभियुक्तगण 1.संजय राघव पुत्र बीरपाल सिंह निवासी ग्राम पवासा थाना बहजोई जनपद सम्भल 2.चन्द्रशेखर पुत्र सतराम निवासी ग्राम पापडी थाना अमरोहा देहात जनपद अमरोह 3.सचिन पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बलदाना थाना गजरौला जिला अमरोहा 4.कैलाश पुत्र जगदीश शरण सैनी निवासी अम्बेडकर नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद 5.नरेश कुमार पुत्र नौबत सिहं निवासी कृष्णा कालौंनी गुलाबबाडी थाना कटघर जिला मुरादाबाद जिन्हें नकली शराब बनाने की फैक्ट्री व नकली शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर थाना डिलारी पर मु0अ0सं0- 14/2026 धारा 60/63/72 आवकारी अधिनियम व 318(4),111(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामदगी का विवरणः- 1. 02 अदद प्लास्टिक ड्रम, 02 अदद 50-50 लीटर क्षमता वाले जिसमें लगभग 100 बल्क लीटर स्प्रिट भरा हुआ है, 750 एम0एल0 क्षमता वाली शराब भरी बोतल बजीर ब्राण्ड चण्डीगढ मार्का 348 अदद, नैना ब्राण्ड चण्डीगढ मार्का 750 एम0एल0 वाली शराब भरी बोतल 120 अदद, 10 अदद क्वाटर 180एमएल क्षमता वाले शराब भरी बोतल काँच रायल स्टैग मार्का व 8 अदद क्वाटर 375एमएल क्षमता वाले शराब भरी बोतल काँच रायल स्टैग मार्का व 30 अदद 375 एमएल क्षमता वाली खाली बोतल काँच रायल स्टैग मार्का , 30 अदद 750 एमएल क्षमता वाली रायल स्टैग मार्का खाली बोतल काँच व 940 अदद ओल्ड माँक मार्का बोतल ढकक्न व 289 अदद बोतल ढकक्न रायल स्टैग मार्का व 1026 नकली क्यूआर कोड व 5-5 ली0 की प्लास्टिक दो अदद कैन में बनी शराब भरी कुल लगभग 8 वल्क लीटर व 1 अदद प्लास्टिक वाल्टी, 02 अदद प्लास्टिक डिव्वे ढक्कन वाले जिनमें बोतल ढक्कन भरे हैं । 15 वोरी प्लास्टिक खाली अलग-अलग रंग की । 2. एक मारूती सुजुकी कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद फर्जी नम्बर प्लेट लगी । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग मिलकर हरियाणा राज्य से कम दामों शराब खरीद कर अपनी कार में रखकर उ0प्र0 में आकर महंगे दामों में शराब विक्रय कर देते हैं । आरटीओ व पुलिस से बचने के लिये हम लोग कार पर फर्जी नम्बर प्लेट बदल बदल कर लगा लेते हैं , उ0प्र0 में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव होने के कारण शराब की अधिक मांग है जिसकी वजह से हम लोग शराब बेचकर अच्छा पैसा कमाते हैं । हम लोग उत्तराखण्ड से स्प्रिट भी क्रय करते हैं । उत्तराखण्ड से स्प्रिट उपलब्ध कराने की व्यवस्था मेरे साथी नासिर पुत्र मो0 अली निवासी परमानन्दपुर दभौरा मुस्तकम थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड द्वारा की जाती है तथा हरियाणा में शराब क्रय करने की जिम्मेदारी हमारे साथी अशोक पुत्र तुलाराम सैनी निवासी टिकली रोड ऊँची कोठी बहादुरपुर थाना बादशाहपुर जनपद गुडगांव हरियाणा की रहती है तथा यहां मुरादाबाद तथा हमारा साथी अनिल कुमार पुत्र जगदीश शरण सैनी निवासी अम्बेडकर नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद द्वारा शराब की बोतलों के नकली ढक्कन, फर्जी क्यूआर कोड उपलब्ध कराता है...
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 09:59:16
Bettiah, Bihar:मझौलिया के शुगर इंडस्ट्रीज में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों ने गुरुवार को डीटीओ एवं एमवीआई पर मनमानी और दबंगई का आरोप लगाते हुए जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि परिवहन विभाग की कथित सख्ती से वे भय और मानसिक तनाव में जीने को मजबूर हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।प्रदर्शन में शामिल रत्नमाला पंचायत की मुखिया निर्मला तिवारी, रोहित कुमार दास, एसेश कुमार, वहीद मियां, अमलेश साह, लालबाबू कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, राजीव कुमार एवं विजय प्रताप ने बताया कि वे छोटे व सीमांत किसान हैं और गन्ना की खेती कर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। एक ओर सरकार किसानों को गन्ना की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है, वहीं दूसरी ओर डीटीओ और एमवीआई की कार्रवाई किसानों की कमर तोड़ रही है।किसानों का आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मात्र 40 से 45 क्विंटल गन्ना लदा रहने पर,खाली वाहन होने की स्थिति में भी 30 से 40 हजार रुपये तक का चालान जबरन काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी कीमत में गन्ना बेचा जा रहा है, उससे अधिक राशि चालान के रूप में वसूली जा रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।आक्रोशित किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने डीटीओ एवं एमवीआई की कथित धांधली पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया तो वे गन्ना की खेती बंद कर देंगे और गन्ना की खेती छोड़ने को मजबूर होंगे। किसानों ने मांग की कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अविलंब न्यायोचित समाधान निकाला जाए, ताकि वे बिना भय के अपनी उपज बेच सकें।
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 09:54:15
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी शहर के पटेल तिराहे पर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक काली थार कार पर कार्रवाई की। यह कार राजनीतिक दल के झंडे के साथ हूटर बजाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर रही थी। बताया गया कि कार चालक मुंह में सिगरेट दबाए लापरवाही से वाहन चला रहा था और हूटर बजाकर आम लोगों में भ्रम पैदा कर रहा था। यातायात प्रभारी रामजतन ने वाहन को तत्काल रुकवाया। जांच के दौरान कार से हूटर निकलवाया गया और नियमों के उल्लंघन के आरोप में 10 हजार रुपये का चालान किया गया। पूछताछ में चालक ने वाहन पर विधायक सचिवालय का पास लगा होने का दावा किया। वाहन के स्वामित्व के बारे में पूछे जाने पर चालक ने पहले टालमटोल की, फिर इसे 'चाचा की गाड़ी' बताते हुए एक राजनीतिक काफिले की रील भी दिखाई। हालांकि, यातायात प्रभारी ने किसी भी दबाव को दरकिनार करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की। यातायात प्रभारी रामजतन ने बताया कि वाहन एक निजी व्यक्ति रिंकू लाल के नाम पंजीकृत था। उस पर राजनीतिक झंडा लगाकर हूटर बजाना पूरी तरह अवैध है। संदिग्ध स्थिति पाए जाने पर 10 हजार रुपये का चालान कर वाहन को छोड़ा गया। इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि सड़क पर कानून सभी के लिए बराबर है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 30, 2026 09:54:09
Kherli, Rajasthan:खेड़ली में बड़ा हादसा टला: भड़भूजा गजक की दुकान पर दो घरेलू गैस सिलेंडरों में लगी आग, आधा दर्जन लोग झुलसे खेड़ली (अलवर)। खेड़ली कस्बे के मुख्य हिंडोन रोड पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब भड़भूजा गजक की दुकान पर रखे दो घरेलू गैस सिलेंडरों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और भय के चलते लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जलते हुए सिलेंडरों को तत्काल दुकान से निकालकर मुख्य सड़क पर बाहर फेंका गया, जिससे एक बड़े हादसे को टाल लिया गया। आग बुझाने के प्रयास में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग हल्के रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही खेड़ली नगरपालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। साथ ही खेड़ली थानाधिकारी विजय सिंह चंदेल भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही घर मालिक के युवाओं ने साहस दिखाते हुए आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। बताया गया है कि जिस घर में आग लगी, वहां एक ही स्थान पर करीब 35 छोटे-बड़े, महिलाएं व बच्चे निवास करते हैं। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। बाइट: गैस सिलेंडर की आग में झुलसा युवक
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Jan 30, 2026 09:53:51
Jalore, Rajasthan:भीनमाल। सर्राफा एवं स्वर्णकला एसोसिएशन भीनमाल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कुछ ग्राहक लेन-देन पूरा होने के बाद पुराने सोने-चांदी के आभूषण वापस मांगते हैं और मना करने पर गाली-गलौज व झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकियां देते हैं, जिससे व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों ने असामाजिक तत्वों से सुरक्षा की मांग की। इस पर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने आश्वस्त किया कि पुलिस व्यापारी वर्ग के साथ है और ऐसी किसी भी घटना पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 30, 2026 09:53:37
Ajmer, Rajasthan:पिसांगन पुलिस ने खनन माफिया के विरुद्ध हैट्रिक लगाते हुए थाना क्षेत्र के दांतड़ा में बजरी से भरे 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और पत्थरों से भरे 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग अजमेर को सूचना भिजवाई। थानाधिकारी सरोज चौधरी के मुताबिक दौराने गश्त एएसआई सुरेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद शर्मा, कांस्टेबल सुखराम चोयल, सुखराम सेवदा, धर्मेंद्र रोज, धर्मासिंह रावत व दिनेश चौधरी थाना क्षेत्र के दांतड़ा गांव पहुंचे। जहां उन्हें सामने से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखे। उन्हें रोकने पर जाँच की गई तो इनमें से 1 ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर भरे हुए थे। चालकों से रवन्ना और परमिट मांगा गया, पर तीनों चालक परमिट रवन्ना पेश नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने में सुरक्षित खड़ा करवाते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग अजमेर को सूचना भेजी। कार्रवाई के दौरान तीनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top