Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
Handwara में 12 परिवार अचानक बेहोश, खाद्य विषाक्तता की आशंका
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 24, 2025 07:05:42
Gulmarg,
Handwara, Twelve members of a family from Nowgam village in Handwara fell unconscious during the night hours, due to suspected food poisoning, officials said on Monday. An official told all the affected individuals were first taken to NTPHC for initial treatment and were later referred to GMC Handwara for further medical care. He said that all 12 family members are stable and are receiving the necessary treatment.
144
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAVNISH SINGH
Nov 24, 2025 08:18:33
Fatehpur, Uttar Pradesh:फतेहपुर जिले के विजईपुर विकासखंड में घोटाले का बड़ा मामला आया सामने विकास खंड के कर्मचारियों ने जमकर किया बंदर-बांट पुराने निर्माण को नया बताकर कर लिया पेमेंट तत्कालीन ग्राम प्रधान प्रतिभा देवी ने कराया था निर्माण, प्रतिभा देवी का नहीं हुआ था भुगतान शिकायतकर्ता ने बीजेपी ब्लॉक प्रमुख नेहा त्रिवेदी और बीडीओ पर लगाए गंभीर आरोप साल 20-21 में मदद अली पुर के सामने ग्राम पंचायत रामपुर में हुआ था पुल का निर्माण 8.21 लाख की लागत का हुआ भुगतान, 43088 का कटा टैक्स, कुल ठेकेदार शिवशंकर मिश्रा के एक्सिस बैंक के खाते में गई 779098 की रकम पीड़ित ने डीएम से की मामले की शिकायत, डीएम ने सीडीओ को सौंपी जांच
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 24, 2025 08:17:57
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 24, 2025 08:17:41
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक में भालू का आतंक लगातार जारी है। बीते रविवार को भालू ने ग्राम नटिन पलारी नामक तोक में एक महिला भरत देवी पत्नी राजेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला घायल हो गई ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भर्ती करवाया है जहां पर महिला का इलाज चल रहा है। साथ ही भालू ने कल रात्रि को ग्राम क्यार्क में कैफरा नामें तोक में एक छान की छत को तोड़कर छान में बंधी गाय पर भालू ने हमला कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई इसके साथ ही भालू ने एक बैल पर हमला कर दिया जिससे बैल बुरी तरह जख्मी हो गया उक्त हमलों की सूचना राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग को दी गई है।
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Nov 24, 2025 08:17:23
Auraiya, Uttar Pradesh:औरैया में साइबर थाना पुलिस टीम ने ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। साइबर अपराधियों के कब्जे से 2 फर्जी आधार कार्ड, 2 मोबाइल फोन व तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपये नगद बरामद। घटना के संबंध में बताएं कि औरैया में 18-11-2025 को शिक्षिका ने साइबर थाने में अज्ञात के द्वारा वाट्सएप कॉल कर सोना व हीरा जवाहारात भेजने का लालच देकर पार्सल क्लियरेंस के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मैन्युअल साक्ष्यों के आधार पर मुखविर की सूचना पर दो अभियुक्तों को ग्रिफ्तार किया। पकड़े गये अभियुक्त के खाते में ट्रांसफर किये गये तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपये बरामद किये गये, दोनों आरोपियों को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इस ठगी में अन्य राज्यों में चल रहे खाते भी प्रयोग में लाये गये हैं, उनकी भी जाँच पड़ताल की जा रही है। शीघ्र ही अन्य पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक भारती ने एक बार फिर लोगों से साइबर अपराध से बचने को लेकर अपील की: साइबर अपराध से जुड़े किसी अधिकारी या कोर्ट अधिकारी के नाम से पैसे मांगे जाने सम्बन्धी कॉल आये तो सूचना साइबर क्राइम नंबर 1930 पर दें, ऐसी कॉल पर विश्वास न करें न ही पैसे ट्रांसफर करें।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 24, 2025 08:16:56
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:12:35
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 08:11:11
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Nov 24, 2025 08:07:42
20
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 24, 2025 08:07:28
Ranchi, Jharkhand:स्थानीय शहरी निकाय चुनाव कराने को लेकर रांची की निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो द्वारा दायर अवमानना याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने बताया कि सरकार की ओर चुनाव संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है और इससे संबंधित सारे निर्णयों की कॉपी राज्य निर्वाचन आयोग को दे दी गई है, जिसे राज्य निर्वाचन आयोग ने भी स्वीकार किया. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को बताया कि तैयारी में eight weeks का समय और 45 दिन चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में लगेंगे साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने कोर्ट में एक सीलबंद रिपोर्ट भी जमा की है. सीलबंद रिपोर्ट देखकर और सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 30 मार्च 2025 की तिथि निर्धारित की है. हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई.
79
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 24, 2025 08:06:45
Jaipur, Rajasthan:डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से खास बातचीत कहा, 7 डिजिट सीरीज गड़बड़ियों पर होगी FIR डिप्टी सीएम ने परिवहन अधिकारियों को दिए निर्देश दोषी कार्मिकों पर पुलिस में दर्ज कराएं मुकदमे अपर आयुक्त रेणु खंडेलवाल ने की थी जांच करीब 400 कार्मिकों पर दर्ज कराई जाएगी FIR परिवहन विभाग में पुरानी 7 डिजिट सीरीज की गड़बड़ियों के मामले में मुकदमे दर्ज कराए जांएगे। परिवहन विभाग ने जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई को लेकर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मार्गदर्शन मांगा था। मामले में डिप्टी सीएम ने गड़बड़ियों को लेकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग में करीब 8500 पुराने हैरिटेज नम्बरों के बैकलॉग में गड़बड़ियों को लेकर जांच शुरू की गई थी। इसकी जांच में विभाग की अपर परिवहन आयुक्त रेणु खंडेलवाल ने माना था कि करीब 400 कार्मिकों की नम्बर आवंटन में मिलीभगत रही है। जांच कमेटी ने करीब 500 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताएं मानी थी। ऐसे सभी दोषी अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है। डिप्टी सीएम ने पुराने वीआईपी नंबरों की नीलामी के लिए नीति बनाने के लिए कहा है। वहीं इस मौके पर डिप्टी सीएम ने राजस्थान रोडवेज की स्थिति और सड़क सुरक्षा को लेकर भी जी मीडिया संवाददाता काशीराम चौधरी से खुलकर बातचीत की। वन टू वन- डॉ. प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम, राजस्थान
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top