Back
सवाई माधोपुर में जीएसटी बचत उत्सव: 5% और 18% स्लैब से मध्यम वर्ग खुश
ASArvind Singh
Sept 22, 2025 14:30:49
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-जी.एस.टी. बचत उत्सव अभियान-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 22 सितंबर 2025
एंकर-जी.एस.टी. 2.0 बचत उत्सव अभियान’ के तहत आज सवाई माधोपुर में जिला कलक्टर काना राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विभिन्न व्यापार मंडलों, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के व्यापारियों, उद्योग संगठनों, टैक्स बार एसोसिएशन और कर विशेषज्ञों से संवाद किया ओर जिले में 22 से 29 सितम्बर तक ‘जीएसटी बचत उत्सव सप्ताह’ के दौरान कार्यशालाओं, पदयात्राओं, नुक्कड़ सभाओं, और आकाशवाणी प्रसारणों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2025 को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की थी जिसमें देश की आम जनता को दैनिक उपभोग में आने वाले 375 से अधिक सामान की कीमतों को कम करने का वादा किया था। इस क्रम में जीएसटी की दरों में कटौती कर देश की जनता को महंगाई से राहत देते हुये 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत जीएसटी के कर दर के दायरे में आ गई है। जीएसटी दरों मे किये गये सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपतियों सहित समाज के सभी वर्गो को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दैनिक उपभोग की वस्तुए हेयर ऑयल शैम्पू साबुन, टूथपेस्ट पर 18 प्रतिशत से घटाकर एवं मक्खन, घी, चीज, नमकीन भुजिया, बर्तन, बच्चों की बोतलें, डायपर सिलाई मशीन इत्यादि पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। 2500 रूपये तक के कपडें 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दर की श्रेणी में शामिल किये है, तथा 2500 रूपये तक जूतें 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की कर दर में शामिल किये गये है। निर्माण क्षेत्र में सीमेन्ट कर की दर 28 प्रतिशत से कम कर 18 प्रतिशत की गई है जिससे जनता को राहत मिल सके। मध्यम वर्ग हेतु इलैक्ट्रोनिक आईटम आईटम्स एसी, टीवी (32 इंच से उपर), मॉनिटर व प्रोजेक्टर, डिश वॉशिंग मशीन पर कर की दर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत किया गया है, आम जनता के लिए त्यौहारी सीजन में यह सामान सस्ता हुआ है। कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर, बायो पेस्टीसाईट, ड्रिप इरिगेशन, खेती मशीनें आदि पर कर की दर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कम कर अन्नदाता को राहत पहुंचाई गई है। शिक्षा क्षेत्र में मैप्स, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, कॉपी व नोटबुक, रबर (इरेजर), केयॉन्स पर कर की दर शून्य की गई है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हाइब्रिड कार, डीजल हाइब्रिड कार, 3 व्हीलर मोटरसाईकिल (350 सीसी तक), मालवाहक वाहन पर कर की दर 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत कर महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। हैल्थ इंश्योरेन्स एवं लाइफ इंशोरेन्स पर जीएसटी को समाप्त कर आमजन तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मैडिकल क्षेत्र में बडी राहत देते हुये 36 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी समाप्त की गई है, दवाईयां एवं चश्मा, थर्मामीटर मेडिकल ऑक्सीजन डायग्रोस्टिक किट ग्लूकोमीटर व स्ट्रिप्स पर कर की दर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया है जिससे कि आम जन के लिए स्वास्थ्य सेवाऐं सस्ती हो सकें। पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिये होटल एवं रेस्टोरेन्ट पर जीएसटी कर दर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की गई है। अब आम उपयोग की वस्तुएं और सेवाएं पहले से अधिक सस्ती होंगी, जिससे बुनियादी साधन सभी की पहुँच में और आसान हो जाएंगे।इस प्रकार नागरिक देवो भव: की भावना के साथ भारत में बचत उत्सव का शुभारम्भ के साथ आज 22 सितम्बर से लागू यह सुधार ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को नई दिशा देगा और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगा। जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से अपील है कि जी.एस.टी की दरों में कमी का लाभ नवरात्र के प्रथम दिवस 22 सितम्बर 2025 से ही आम जनता को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक और व्यापारी इसे “जीएसटी बचत उत्सव” के रूप में मनाएं और इसके लाभ जन-जन तक पहुँचाएं। बैठक में नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सामरिया, विभिन्न व्यापार मंडलों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीड़ी, तंबाकू और गुटखा जैसी हानिकारक वस्तुओं पर कर दर बढ़ाना नशामुक्त भारत की दिशा में स्वागत योग्य कदम है। सभापति जयप्रकाश सामरिया ने बताया कि जीएसटी परिषद ने चार स्लैब प्रणाली (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) को समाप्त कर केवल दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) लागू की हैं। इससे सबसे अधिक फायदा मध्यम वर्ग और आम उपभोक्ताओं को मिलेगा। बैठक में नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सामरिया, उपायुक्त एसजीएसटी वृत सवाई माधोपुर जगमोहन मीणा, अधीक्षक सीजीएसटी अभिषेक शर्मा, कर सेवा संघ सलाह के अध्यक्ष एवं सलाहकार रामकिशोर एडवोकेट, खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन सहित उद्योग संगठनों, टैक्स बार एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बाईट-1-जगमोहन मीणा,उपायुक्त एसजीएसटी वृत सवाई माधोपुर ( हल्की पिंक कलर की शर्ट में )
बाईट-2-कानाराम ,जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर चल रही श्री रामलीला महोत्सव में आज भगवान श्री राम की बारात निकल गई श

2
Report
HBHeeralal Bhati
FollowSept 22, 2025 16:31:150
Report
ASArvind Singh
FollowSept 22, 2025 16:30:340
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowSept 22, 2025 16:30:230
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowSept 22, 2025 16:30:130
Report
Lalitpur, Uttar Pradesh:ललितपुर - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कई गाड़ियों को कुचला ,लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान । कार के चपेट में आकर एक दंपति हुये घायल । पूरी घटना CCTV कैमरे में हुई कैद, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विदुआ कालौनी की घटना ।
5
Report
4
Report
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowSept 22, 2025 16:02:250
Report
KSKamal Solanki
FollowSept 22, 2025 16:02:170
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 22, 2025 16:01:400
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 22, 2025 16:01:310
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowSept 22, 2025 16:01:210
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 22, 2025 16:01:020
Report
SASAYED AMIR
FollowSept 22, 2025 16:00:510
Report