Back
जीएसटी कटौती से जनता-उद्योग पर बड़ा लाभ: पवार का दावा
RBRAKESH BHAYANA
Sept 28, 2025 11:07:53
Panipat, Haryana
4 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
जीएसटी में कटौती से आमजन और उद्योगों को मिलेगा लाभ : कृष्ण लाल पवार
पानीपत से दरियापुर मोड़ तक फोर लेन सड़क, जींद तक बनेगी 10 मीटर चौड़ी सड़क
हरियाणा के हर गांव में चमकेगी ज्ञान की रोशनी, 6225 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी की सौगात
पानीपत। केबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि देश में पहले हर वस्तु पर अलग-अलग जीएसटी दरें लागू थीं, जिससे आमजन और उद्योग दोनों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया कि "राष्ट्र एक है तो कर भी एक होना चाहिए।" इसी सोच के तहत देशभर में जीएसटी व्यवस्था लागू की गई।
मंत्री पवार ने बताया कि 3 सितंबर 2025 को हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर कृषि व औद्योगिक उपकरणों तक पर लागू जीएसटी दरों को घटाने का फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि आम जनता पर टैक्स का बोझ कम करने के लिए कई मदों में सेस को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। कृषि उपकरणों पर जीएसटी दरें घटाई गईं, जबकि पैकेज्ड दूध, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य कर दिया गया है।
मंत्री पवार ने विश्वास जताया कि इन फैसलों से न केवल किसानों और उद्योगपतियों को राहत मिलेगी बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी और अधिक मजबूत होगी।
हमने तय तारीख से ही शुरुआत की थी, लेकिन अधिक बारिश होने के कारण इसका असर दिल्ली तक भी पड़ा। लेकिन नमी अधिक होने के कारण फसल खरीदने में दिक्कत आ रही है जब तक फसल की नमी 17 नही हो जाती तब तक इसका प्रभाव रहेगा। सरकारी एजेंसियां भी इसमें जुड़ी हुई हैं। हमारे लिए किसान हमेशा सम्मानित हैं। लेकिन यह भी सच है कि कई बार डीलर किसानों को छुपाकर नुकसान पहुंचा देते हैं। आज स्थिति यह है कि जो फसल एमएसपी पर खरीदी जानी चाहिए, वही मार्केट में एमएसपी से 500-600 रुपये अधिक बिक रही है।"
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की सड़क व्यवस्था की हालत खराब थी। लंबे प्रयासों के बाद अब 184 करोड़ रुपये की परियोजना मंज़ूर हुई है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 92 करोड़ रुपये पानीपत से दरियापुर मोड़ तक खर्च किए जाएंगे, जहाँ फोर लेन सड़क का निर्माण होगा। कस्बों में नाले की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, 92 करोड़ रुपये दरियापुर से जींद तक की सड़क पर खर्च होंगे, जिसका खर्च दोनों जिलों का 50-50 प्रतिशत रहेगा।
पंवार ने बताया कि दरियापुर से जींद तक जमीन उपलब्ध न होने के कारण वहाँ फोर लेन सड़क संभव नहीं थी, इसलिए वहाँ 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना के टेंडर खुल चुके हैं और फिलहाल टेक्निकल बीड की जाँच चल रही है। इसके बाद फाइल चंडीगढ़ भेजी जाएगी और संभावना है कि दिसंबर तक काम शुरू हो जाएगा।
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश की 6225 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी शुरू की जाएंगी। हर गांव में लाइब्रेरी के लिए पंचायत विभाग और सरपंच भवन उपलब्ध कराएंगे, जबकि सरकार की ओर से पुस्तकें, फर्नीचर, एसी और कंप्यूटर मुहैया कराए जाएंगे।
रोज़गार पर तुलना करते हुए मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में 10 साल में 86,000 नौकरियां निकाली गई थीं, जो पर्ची और खर्ची से दी जाती थीं। लेकिन भाजपा सरकार ने पिछले 10-11 साल में 1 लाख 80 हजार नौकरियां बिना पर्ची और बिना खर्ची के प्रदान की हैं।
महिलाओं के लिए भी विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार ने अब तक 301 महिला सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन किया है, जिनमें इनडोर गेम्स की सुविधाएं भी शामिल हैं।
ग्रामीण विकास की योजनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि खेत-खलिहान के तीन करम और चार करम चौड़े रास्तों को पक्का किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सभी शमशान घाट और कब्रिस्तानों की चारदीवारी और उनके रास्ते भी पक्के किए जा रहे हैं।
बिजली सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने स्ट्रीट लाइट लगाने का अभियान भी शुरू किया है। पहले चरण में 550 गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में तिन्नी पोल पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम किया जाएगा।
बाइट कृष्ण लाल पवार पंचायत मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

0
Report
1
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 28, 2025 12:34:460
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 28, 2025 12:34:010
Report
RZRajnish zee
FollowSept 28, 2025 12:33:370
Report
RZRajnish zee
FollowSept 28, 2025 12:33:290
Report
PCPranay Chakraborty
FollowSept 28, 2025 12:32:440
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 28, 2025 12:32:34Chandigarh, Chandigarh:मोहाली एयरपोर्ट के बाहर शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की स्थापित प्रतिमा पर उनकी जयंती के मौके मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0
Report
KKKIRTIPAL KUMAR
FollowSept 28, 2025 12:31:340
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 28, 2025 12:30:580
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
FollowSept 28, 2025 12:30:270
Report
PMPARMAR MAHESHKUMAR AMRUTLAL
FollowSept 28, 2025 12:30:130
Report
4
Report
राष्ट्रीय महासचिव के साथ बैठक के बाद विश्व हिंदू रक्षा परिषद संगठन ने जागो हिन्दू जागो जागरूकता रैली

0
Report